10 मिनट में मेहंदी को निकालने का तरीका

  1. Hair Detox Benefits: इन 2 नेचुरल चीजों से करें हेयर डिटॉक्स, बालों की सारी गंदगी चुटकियों में होगी साफ
  2. Best Mehndi Design For Karwa Chauth How To Make Jaggery Mehndi Natural Gud Mehndi
  3. आसानी से हाथ से मेहंदी का रंग उतारना
  4. बालों के लिए हिना


Download: 10 मिनट में मेहंदी को निकालने का तरीका
Size: 43.6 MB

Hair Detox Benefits: इन 2 नेचुरल चीजों से करें हेयर डिटॉक्स, बालों की सारी गंदगी चुटकियों में होगी साफ

डीएनए हिंदी:लंबे-घने बालों के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है बालों को हेल्दी रखना. लेकिन किसी कारण से जब लोग अपने बालों की हेल्थ को मेंटेन (Hair Detox Benefits) नहीं रख पाते हैं, तो हमें बालों से जुड़ी कई तरह की समस्याएं होने लगती हैं. अक्सर बालों की जड़ों में जमी गंदगी सामान्य शैंपू आदि से निकल नहीं पाती है और इस कारण से धीरे-धीरे ये बालों को जड़ों से कमजोर (Hair Care Routine) करने लगती है. इसलिए हेयर डिटॉक्स बहुत जरूरी होता है, ताकि बालों में जमी गंदगी धूल व मिट्टी को निकाला जा सके. ऐसे में आज हम आपको हेयर डिटॉक्स करने के (Tips To Cleanse Hair) फायदे और करने के तरीके आदि के बारे में बताने वाले हैं. लिहाजा अगर आपको भी बालों से जुड़ी समस्याएं रहती हैं तो यह आसान टिप्स आपके काफी काम आ सकता है. क्या हैं हेयर डिटॉक्स के फयादे (Hair Detox Benefits) जब प्रदूषण के चलते स्कैल्प पर गंदगी जमा हो जाती है, तो इसकी वजह से बालों का ग्रोथ रुक जाता है. हेयर डिटॉक्स की मदद से स्कैल्प की सफाई होती है और स्कैल्प में ऑक्सीजन ठीक से पहुंचेगा और बाल लंबे और घने होंगे. यह भी पढ़ें- हेयर डिटॉक्स का तरीका (How ToCleanse Hair With NaturalHair Detox) मुल्तानी मिट्टी (Multani Mitti) इसके लिए एक कटोरे में चार से पांच चम्मच मुल्तानी मिट्टी लें और इसके बाद इसमें दो से तीन चम्मच ऐलोवेरा जेल मिलाएं. इसमें आप गुलाब जल भी मिल सकते हैं और फिर आप इससे पतला सा पेस्ट तैयार कर लीजिए. इसके बाद इस पेस्ट को स्कैल्प और बालों में लगे और अच्छे से मसाज करते हुए बाल धोएं. दरअसल, मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल बालों को नेचुरली सॉफ्ट बनाने के साथ ग्रोथ में मदद करती है और ये आपके स्कैल्प को ठंडा रखने में मदद करता है. ये स्कैल्प पर...

Best Mehndi Design For Karwa Chauth How To Make Jaggery Mehndi Natural Gud Mehndi

Mehndi Design: करवाचौथ पर मेहंदी लगवाने जाने का समय नहीं है तो सिर्फ 5 मिनट में इस तरह घर में लगाएं मेहंदी, जानिए गुड़ से मेहंदी कैसे बनाते हैं Mehndi Design: करवाचौथ पर बाहर जाकर मेहंदी लगवाने का समय नहीं है तो आप घर में गुड़ से बनी मेहंदी लगा सकते हैं. ये मेहंदी बहुत गहरी रचती है. ये पूरी तरह नेचुरल और सिर्फ 5 मिनट में रंग देती है. Jaggery Mehndi: करवाचौथ पर महिलाएं हाथ पैरों पर मेहंदी लगवाती हैं. मेहंदी सुहागिन महिलाओं के सोलह श्रृंगार में शामिल है. इस त्योहार पर मेहंदी लगवाने का विशेष चलन है. मेहंदी न सिर्फ एक महिला की खूबसूरती बढ़ाती है बल्कि इसे शुभ भी माना जाता है. हालांकि कई बार मेहंदी लगवाने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता है. ऐसे में कुछ लोगों के पास इतना समय नहीं होता कि मेहंदी लगवाने के लिए इंतजार करें. करवा चौथ पर आप चाहें तो सिर्फ 5 मिनट में खूबसूरत मेहंदी लगा सकती हैं. आप घर पर गुड़ से ऐसी मेहंदी तैयार कर सकती हैं जिसे न सुखाने की जरूरत होगी और न लगाकर रखने का झंझट होगा. आप इसे सिर्फ 5 मिनट के लिए हथेलियों पर लगाएं और मेहंदी का सुर्ख लाल रंग चढ़ जाएगा. इस मेहंदी को वो महिलाएं भी लगा सकती हैं जो हाथों में मेहंदी का रंग न चढ़ने पर निराश होती है. इसका रंग सभी के हाथों पर खूब गहरा रचता है. खास बात ये है कि ये मेहंदी एकदम नेचुरल है. इससे हाथों पर किसी तरह का कोई साइडइफेक्ट नहीं होगा. गुड़ से बनी इस मेहंदी को सिर्फ 5 मिनट लगाना होगा. इसके सामने हरी मेहंदी का रंग भी फीका लगता है. गुड़ की मेहंदी को आप आल्ता की तरह भी लगा सकती हैं. इससे कोई भी डिजाइन को आसानी से बनाया जा सकता है. गुड़ से मेहंदी बनाना भी आसान है. गुड़ से मेहंदी बनाने के लिए क्या चाहिए आपको इसके लिए करी...

आसानी से हाथ से मेहंदी का रंग उतारना

(और पढ़े – मेहंदी का रंग उतारने के टिप्‍स – Mehndi Ka Rang Utarne Ke Tips in Hindi यदि आप अपने हाथों से मेहंदी के रंग को दूर करना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ आसान से टिप्‍स यहां दिये गए हैं। ये उपाय बहुत ही आसान हैं और सामान्‍य रूप से आप इनका उपयोग अपने घर पर भी करते हैं। इस कारण से इन्‍हें आसानी से प्राप्‍त किया जा सकता है। आइए जाने किन उपायों को अपनाकर आप मेहंदी का रंग उतार सकते हैं। मेहंदी का रंग उतारने के उपाय नमक का पानी – Mehndi ka rang utarne ke upay namak ka pani in Hindi जो लोग मेहंदी का रंग उतारना चाहते हैं उनके लिए नमक वाला या समुद्री पानी बहुत ही उपयोगी होता है। नमक के पानी में एक्‍सफोलीएटिंग गुण होते हैं जिसके कारण यह मेहंदी के दाग हटाने में प्रभावी होता है। इसके लिए आप समुद्री पानी के साथ ही एप्‍सम नमक या आपके द्वारा खाये जाने वाले नमक का भी उपयोग कर सकते हैं। आप एक बर्तन में नमक को पानी में घोलें और मेहंदी लगे भाग को उसमें कुछ देर तक भिगोएं। नमक में मौजूद सोडियम क्‍लोराइड आपकी जीवित त्‍वचा कोशिकाओं को पोषण देने और मृत कोशिकाओं को दूर करने में मदद करता है। इस तरह से मेहंदी का रंग उतारना बहुत ही आसान हो जाता है। (और पढ़े – मेहंदी का रंग उतारने का तरीका ब्‍लीच – Mehndi Ka Rang Utarne Ka Tarika Bleach in Hindi मेंहदी का रंग उतारने के लिए ब्लीचिंग को प्रभावी तरीकों में से एक माना जाता है। यदि आप अपने हाथों से मेहंदी के दाग हटाना चाहते हैं तो नियमित रूप से ब्‍लीच लें। ऐसा करने से आप मेहंदी के रंग को आसानी से दूर कर सकते हैं। जिसके बाद आपनी मनपसंद मेहंदी को फिर से अपने हाथों में लगा सकते हैं। (और पढ़े – मेहंदी हटाने लिए बेकिंग सोडा और नींबू – Mehndi Hatane Ke Liye Bakin...

बालों के लिए हिना

मेहंदी डाई का एक प्राकृतिक पौधा है जिसका उपयोग बालों को कलर करने के लिए किया जाता है। मेहंदी के पाउडर को अन्य सामग्रियों के साथ मिलाकर बालों में लगाया जाता है। इससे बालों को बहुत सारे फायदे होते हैं, जैसे रूसी यानी डैंड्रफ खत्म हो जाता है, बालों को न्यूट्रिशन मिलता है और बाल बढ़ते हैं। मेहंदी लगाना थोड़ा सा कठिन होता है क्योंकि यदि शरीर में इसके दाग लग जाएं तो यह मुश्किल से निकलते हैं। हालंकि बालों में केमिकल वाले रंगों का उपयोग करने से ये बहुत खराब हो जाते हैं जिसकी तुलना में यह कुछ भी नहीं है। शुद्ध मेहंदी से सिर्फ लाल और नारंगी रंग ही आता है पर इसमें अन्य सामग्रियां मिलाने से आपके बालों का रंग अलग भी हो सकता है। बालों के लिए मेहंदी के 12 अद्भुत फायदे पिछले कई सालों से महिलाएं अपने बालों को खूबसूरत बनाने के लिए इस नेचुरल तरीके का उपयोग करती आ रही हैं। बालों में मेहंदी लगाने से पहले इस बात का ध्यान रखें कि आपके बाल ऑयली नहीं होने चाहिए। तेल लगे हुए सिर में मेहंदी लगाने से उचित परिणाम नहीं मिलते हैं। बालों में मेहंदी लगाने के कुछ फायदे निम्नलिखित हैं, आइए जानें; 1. बाल बढ़ते हैं मेहंदी में मौजूद उसकी प्राकृतिक क्षमता बालों की ग्रोथ बढ़ाती है। ज्यादातर लोग इस बात को जानने के लिए उत्सुक रहते हैं कि बालों के विकास के लिए मेहंदी का उपयोग कैसे करें। मेहंदी के पाउडर से एसेंशियल तेल का निर्माण किया जा सकता है जिससे बालों को विकसित होने में मदद मिलती है। तिल का तेल और मेहंदी के पाउडर को मिलाकर लगभग 10 मिनट तक उबालें और अच्छे परिणामों के लिए इस तेल को हफ्ते में लगभग 3 बार लगाएं। 3. बालों की कंडीशनिंग होती है मेहंदी बालों और सिर की गहराई में जाकर कंडीशन प्रदान करती है जिस कारण आपके बाल ...