आंगनवाड़ी न्यूज़ मध्य प्रदेश

  1. मध्य प्रदेश में 24 से शुरू होगा पंख अभियान, 435 आंगनवाड़ी व 12 वन स्टॉप सेंटर का लोकार्पण भी करेंगे सीएम
  2. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए CM शिवराज का बड़ा ऐलान, मानदेय बढ़ेगा और रिटायरमेंट पर मिलेगी एकमुश्त राशि
  3. MP Anganwadi Bharti 2023
  4. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए CM शिवराज की बड़ी घोषणा, ₹13 हजार मानदेय और रिटायरमेंट पर मिलेंगे सवा लाख रुपये
  5. मध्य प्रदेश में अब हर आंगनवाड़ी केन्द्र की होगी ग्रेडिंग


Download: आंगनवाड़ी न्यूज़ मध्य प्रदेश
Size: 24.14 MB

मध्य प्रदेश में 24 से शुरू होगा पंख अभियान, 435 आंगनवाड़ी व 12 वन स्टॉप सेंटर का लोकार्पण भी करेंगे सीएम

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 24 जनवरी 'अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस' पर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत 'पंख अभियान' का शुरू करेंगे। मुख्यमंत्री चौहान वर्चुअल माध्यम से 435 आंगनवाड़ी और 12 वन स्टॉप सेंटर का लोकार्पण भी करेंगे। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री लाडली लक्ष्मी योजना और मातृ वंदना योजना के लाभार्थियों को राशि का अंतरण करने के साथ लाड़ली लक्ष्मी योजना से लाभान्वित बालिकाओं से संवाद भी करें। पंख अभियान का उद्देश्य किशोरी बालिकाओं को सुरक्षा, जागरूकता, पोषण, जानकारी और स्वास्थ्य व स्वच्छता से जोड़ते हुए विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से उनका विकास सुनिश्चित करना है। साथ ही ग्राम स्तर पर सामुदायिक पहल एवं जिम्मेदारी के साथ किशोरियों के विकास के लिए जागरूक करना है। अभियान के तहत शिक्षा, सामाजिक कल्याण, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, विभाग द्वारा किशोरियों के स्वास्थ्य, शिक्षा और सुरक्षा को सुनिश्चित किया जाएगा। इसके तहत डाटाबेस तैयार कर उनके विकास की मॉनिटरिंग की जाएगी। पुलिस विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर किशोरियों को उनकी रुचि अनुसार आत्मरक्षा का प्रशिक्षण और पंचायत स्तर पर वोकेशनल ट्रेनिंग भी दी जाएगी। बता दें कि नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे के अनुसार प्रदेश में जन्म के समय लिंगानुपात एक हजार बालक पर 927 बालिका है, 15-49 वर्ष की महिलाओं में शिक्षा का स्तर 59.4 प्रतिशत एवं एनीमिया 52.5 प्रतिशत है। किशोरावस्था के समय यह जरूरी है कि उनकी जीवन-शैली एवं सपनों को सही ज्ञान एवं व्यवहारिक रूप दिया जाये। इसी तारतम्य में मध्यप्रदेश द्वारा नई पहल की शुरूआत की जा रही है, जो किशोरियों के बहुमुखी विकास के लिये पंख अभियान की परिकल्पना की गई है।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए CM शिवराज का बड़ा ऐलान, मानदेय बढ़ेगा और रिटायरमेंट पर मिलेगी एकमुश्त राशि

CM शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया कि अब आंगनबाड़ी और मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को क्रमशः ₹13 हजार व ₹6500 मानदेयऔर रिटायरमेंट के बाद ₹1.25 लाख और ₹1 लाख एकमुश्त दिया जाएगा. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बहनों का 5 लाख रुपए का स्वास्थ्य व दुर्घटना बीमा होगा. साथ ही आंगनबाड़ी सहायिका बहनों को पदोन्नति में आरक्षण अब 25% नहीं बल्कि 50% मिलेगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को भोपाल में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे हुए थे. यहां उन्हे मांगपत्र सौंपा गया. जिस पर मानदेय बढ़ाने समेत कई मांगें थीं. इस पर जवाब देते हुए सीएम शिवराज ने कहा, 'रिटायरमेंट के बाद आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 1 लाख 25 हज़ार रुपए और आंगनबाड़ी सहायिका को 1 लाख रुपए एकमुश्त दिए जाएंगे'. यही नहीं, सीएम शिवराज ने घोषणा करते हुए बताया कि आंगनबाड़ी की बहनें भी लाडली बहना होंगी और अब उनके खाते में भी एक हज़ार रुपए प्रतिमाह आएंगे. सीएम शिवराज ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं का मानदेय बढ़ाने की भी घोषणा की और कहा, 'आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय प्रतिमाह 10 हजार से बढ़ाकर 13 हजार रुपए और आंगनबाड़ी सहायिका का मानदेय पांच हजार से बढ़ाकर साढ़े छह हजार रुपए प्रतिमाह कर दिया गया है.' सीएम शिवराज ने मंच से बताया कि जब वह मुख्यमंत्री बने थे तो मानदेय 500 रुपए था. जिसे साल 2008 में बढ़ाकर 1500 रुपए किया था और फिर साल 2018 में मानदेय को बढ़ाकर 10 हज़ार रुपए तक कर दिया था.

MP Anganwadi Bharti 2023

मध्य प्रदेश आंगनवाड़ी भर्ती 2023 के तहत 294 पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती के लिए महिला आवेदकों को ऑफलाइन आवेदन फॉर्म 20 जनवरी 2023 तक जमा करना है। MP Anganwadi Bharti 2023 के द्वारा ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, और दतिया जिले में भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन स्वीकार किये जा रहे है। इस MP Anganwadi Bharti 2023 Details इस भर्ती के द्वारा ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, और दतिया जिले की विभिन्न परियोजनाओं में भर्ती निकली है। यह भर्ती फॉर्म सभी वर्ग के लिए निशुल्क है। पद का नाम पदों की संख्या 1. आंगनवाड़ी कार्यकर्ता 88 2. आंगनवाड़ी सहायिका 201 3. मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता 05 कुल पद 294 जिलेवार पदों की जानकारी जिले का नाम परियोजना का नाम आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आंगनवाड़ी सहायिका मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ग्वालियर शहरी क्रमांक 1 05 04 – ग्वालियर शहरी क्रमांक 2 01 04 – ग्वालियर शहरी क्रमांक 3 04 03 – ग्वालियर शहरी क्रमांक 4 02 07 – ग्वालियर शहरी क्रमांक 5 02 06 – ग्वालियर मुरार 03 02 – ग्वालियर डबरा – 01 05 09 – ग्वालियर डबरा – 02 01 02 – ग्वालियर गिर्द 04 04 – ग्वालियर भितरवार 05 13 – शिवपुरी शिवपुरी ग्रामीण – 14 – शिवपुरी पोहरी 05 09 01 शिवपुरी पिछोर 01 01 01 शिवपुरी करैरा 02 10 – शिवपुरी नरवर 03 03 01 शिवपुरी बदरबास 08 17 01 शिवपुरी खनियाधाना 1 01 – शिवपुरी शिवपुरी – 01 – शिवपुरी कोलारस 05 07 – गुना गुना शहरी 02 04 – गुना गुना ग्रामीण 03 01 – गुना बमौरी 03 04 – गुना आरोन – 02 – गुना राघौगढ़ 01 – – गुना चाचौड़ा 02 02 – अशोकनगर अशोकनगर शहरी 01 – – अशोकनगर ईशागढ़ 06 08 – अशोकनगर अशोकनगर ग्रामीण 02 11 – अशोकनगर चंदेरी 03 08 – अशोकनगर मुंगावली 01 03 – ...

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए CM शिवराज की बड़ी घोषणा, ₹13 हजार मानदेय और रिटायरमेंट पर मिलेंगे सवा लाख रुपये

To Start receiving timely alerts please follow the below steps: • Click on the Menu icon of the browser, it opens up a list of options. • Click on the “Options ”, it opens up the settings page, • Here click on the “Privacy & Security” options listed on the left hand side of the page. • Scroll down the page to the “Permission” section . • Here click on the “Settings” tab of the Notification option. • A pop up will open with all listed sites, select the option “ALLOW“, for the respective site under the status head to allow the notification. • Once the changes is done, click on the “Save Changes” option to save the changes. Anganwadi workers News: एमपी में चुनाव से पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को खुश करने के लिए बड़ी घोषणा कर दी है। दरअसल सीएम शिवराज ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय 10 से बढ़ाकर ₹13 हजार करने आई बात कही है। वही मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का मानदेय भी बढ़ाकर साढें ₹6500 कर दिया जाएगा। सीएम शिवराज ने भेल दशहरा मैदान में आयोजित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सम्मेलन में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बड़ी-बड़ी घोषणाएं की है। सीएम ने कहा कि आंगनबाड़ी सहायिका को पदोन्नति में आरक्षण 25% से बढ़ाकर 50% किया जाएगा। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं का 5 लाख तक का स्वास्थ्य और दुर्घटना बीमा कराया जाएगा। सीएम ने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय 10 हजार रुपए से बढ़ाकर 13 हजार रुपए किया जाएगा। इसके अलावा लाड़ली बहना योजना की 1 हजार रुपए की राशि अलग से मिलेगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सम...

मध्य प्रदेश में अब हर आंगनवाड़ी केन्द्र की होगी ग्रेडिंग

मध्यप्रदेश के हर आंगनवाड़ी केन्द्र की ग्रेडिंग होगी. ग्रेडिंग का कार्य केन्द्रों की स्वच्छता, कार्यकर्ता, सहायिका, सीडीओपी, जिला प्रोजेक्ट अधिकारी के बेहतर कार्य निष्‍पादन के आधार पर बाहरी संस्था करेगी. दरअसल, यह जानकारी महिला-बाल विकास मंत्री अर्चना चिटनीस ने दी. उन्होंने ने कहा कि इस अभियान में ऐसे बच्चों और धात्री माताओं को आंगनवाड़ी पहुंचाया जाएगा, जो अभी तक इसका लाभ नहीं उठा सके हैं. मंत्री चिटनीस ने कहा कि आंगनवाड़ी केन्द्र मात्र पोषण आहार वितरण केन्द्र नहीं है, अपितु यहां धात्री माताओं को लगने वाले टीकों की जानकारी, 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों को प्राथमिक शिक्षा का लाभ भी मिलेगा और इससे बच्चों को स्कूल निरंतर जाने की आदत भी निर्मित होगी. अर्चना चिटनीस ने कहा कि, भारतीय संस्कृति की शब्दावली में मात्र 'पोषण'' शब्द ही था, कुपोषण और सुपोषण हमारे बनाये हुए शब्द हैं. यदि हम परम्परागत तरीके अपनाएं तो हमें न तो 'कु' और न ही 'सु' की जरूरत होगी. कुपोषण को जड़ से समाप्त करने के लिये ही आंगनवाड़ी चलो अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने ने कहा कि, महिला-बाल विकास की तरफ से जल्द ही पोषण प्रशिक्षण की शुरुआत की जाएगी. साथ ही 'पंचवटी' से पोषण अभियान को भी व्यापक स्तर पर लागू किया जाएगा. महिला-बाल विकास मंत्री ने भीमनगर आंगनवाड़ी का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया. उन्होंने केन्द्र के बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर बात की और उन्हें बिस्किट और चाकलेट वितरित किए. महिला और बाल विकास मंत्री ने कहा: - - 12 हजार आंगनवाड़ी भवन स्वीकृत. - प्रदेश की हर आंगनवाड़ी होगी रोशन. -15 अगस्त तक सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में आंचल कक्ष बनेंगे. - पोषण-आहार की गुणवत्ता पर कोई समझौता नहीं. - अनियमितता पर कोताही नहीं बरती...