आज सूर्य ग्रहण कब से कब तक है

  1. vaishakh amavasya 2023 date solar eclipse 20 april know surya grahan sutak time shubh muhurat mahatva in hindi swt
  2. आज का पंचांग 12 जून 2023: जानें आज कब से कब तक है राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त का समय
  3. surya grahan kab hai 2023 date time sutak kaal
  4. सूर्य ग्रहण है आज, जानें महाराष्ट्र में किन जगहों पर कब से कब तक दिखेगा


Download: आज सूर्य ग्रहण कब से कब तक है
Size: 34.6 MB

vaishakh amavasya 2023 date solar eclipse 20 april know surya grahan sutak time shubh muhurat mahatva in hindi swt

Vaishakh Amavasya 2023: वैशाख अमावस्या और सूर्य ग्रहण आज, जानें शुभ मुहूर्त, डेट, सूतक समय और महत्व हिंदू धर्म में अमावस्या का खास महत्व है. वैशाख अमावस्या और साल का पहला सूर्य ग्रहण आज 20 अप्रैल दिन गुरुवार को है. ऐसे में वैशाख अमावस्या के डेट को लेकर भ्रमित होने की जरुरत नहीं है. आइए जानते हैं वैशाख अमावस्या डेट, सूर्य ग्रहण, शुभ मुहूर्त और महत्व के बारे में. Vaishakh Amavasya 2023: हिंदू धर्म में अमावस्या का खास महत्व है. मान्यता है कि इस दिन पवित्र नदी में स्नान और दान करने से जीवन के सभी कष्टों से मुक्ति मिलती हैं. वैशाख अमावस्या और साल का पहला सूर्य ग्रहण आज है. ऐसे में वैशाख अमावस्या के डेट को लेकर भ्रमित होने की जरुरत नहीं है. आइए जानते हैं वैशाख अमावस्या डेट, सूर्य ग्रहण, शुभ मुहूर्त और महत्व के बारे में. हिंदू धर्म में हर साल 12 अमावस्या आती हैं. पंडित जितेंद्र शास्त्री के अनुसार जो व्यक्ति अमावस्या के दिन तीर्थ स्नान और दान करते हैं उन्हें हर कष्ट से मुक्ति मिलती है. वैशाख अमावस्या 20 अप्रैल 2023 दिन गुरुवार को है. ऐसे में डेट को लेकर भ्रमित होने की जरुरत नहीं है. इसके साथ ही आज के दिन साल का पहला सूर्य ग्रहण भी लग रहा है. वैशाख अमावस्या (Vaishakh Amavasya 2023) के दिन साल का पहला सूर्य ग्रहण (Surya Grahan 2023) लग रहा है. यानी 20 अप्रैल को वैसा समस्या है, और 20 अप्रैल को ही सुबह 7:00 बजकर 4 मिनट पर साल का पहला सूर्य ग्रहण लग रहा है. दोपहर 12:00 बजकर 29 मिनट पर सूर्य ग्रहण समाप्त surya grahan 2023 sutak time हो जाएगा. बता दें साल का यह पहला सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा. इसलिए इसका सूतक भी मान्य नहीं होगा.

आज का पंचांग 12 जून 2023: जानें आज कब से कब तक है राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त का समय

आज का पंचांग 12 जून 2023: जानें आज कब से कब तक है राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त का समय By June 12, 2023 06:55 AM 2023-06-12T06:55:53+5:30 2023-06-12T06:55:53+5:30 आज का पंचांग, आज की तिथि, वार, नक्षत्र, करण, योग के साथ-साथ अभिजीत मुहुर्त, राहुकाल, सूर्योदय, सूर्यास्त, चंद्रोदय, चंद्रास्त, चंद्र राशि, सूर्य राशि के बारे में जानकारी देता है। तिथि नवमी, 10:36 तक नक्षत्र उत्तराभाद्रपद, 13:49 तक योग आयुष्मान, 07:51 तक करण प्रथम- कौलव, 10:36 तक द्वितीय- तैतिल, 22:00 तक वार सोमवार सूर्योदय 05:22 सूर्यास्त 19:19 चन्द्रोदय 25:21 चन्द्रास्त 25:52 अमांत ज्येष्ठ पूर्णिमांत आषाढ़ पक्ष कृष्ण ऋतु ग्रीष्म सूर्य राशि वृष चंद्र राशि मीन राहुकाल 07:07:09 से 08:51:43 तक अभिजीत मुहूर्त 11:52:58 से 12:48:44 तक विक्रमी संवत् 2080 शक संवत् 1945 शोभकृत हिन्दू शास्त्र के अनुसार, पंचांग पांच अंगों से मिलकर बना होता है। ये पांच अंग तिथि, नक्षत्र, योग, करण और वार हैं। हिन्दू धार्मिक परंपरा में किसी भी शुभ मुहूर्त को निकालने के लिए पंचांग का प्रयोग किया जाता है। भारतीय पंचांग ग्रह, नक्षत्र की चाल पर आधारित है, जिसकी गणना सटीक होती है। यही कारण है कि हिन्दू संस्कृति में शादी-मुंडन, गृह प्रवेश सहित सोलह संस्कार एवं महत्वपूर्ण कार्यक्रम, उद्घाटन समारोह, नया व्यवसाय या अन्य किसी तरह के शुभ कार्य के लिए पंचांग से शुभ मुहुर्त निकाला जाता है।

surya grahan kab hai 2023 date time sutak kaal

Surya Grahan Solar Eclipse 2023:सूर्य ग्रहण का बहुत अधिक वैज्ञानिक, धार्मिक और ज्योतिष महत्व होता है। इस साल का दूसरा और अंतिम सूर्य ग्रहण 14 अक्टूबरको लगने जा रहा है। जब चंद्रमा, सूर्य और पृथ्वी के बीच से गुजरता है और सूर्य व पृथ्वी के बीच में चंद्रमा आ जाता है तो चंद्रमा के पीछे सूर्य कुछ समय के लिए ढंक जाता है। यह घटना सूर्य ग्रहण कहलाती है। सूर्य ग्रहण को अशुभ घटना माना जाता है। सूर्य ग्रहण के दौरान शुभ व मांगलिक कार्यों की मनाही होती है। इस दौरान मंदिर के कपाट भी बंद कर दिए जाते हैं। सूतक काल- • सूर्य ग्रहण शुरू होने से 12 घंटे पहले ही सूतक काल प्रारंभ हो जाता है। 14 अक्टूबरको लगने वाला सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा। जिसके कारण भारत में सूतक काल मान्य नहीं होगा।सूतक काल न होने से इस दौरान सभी शुभ कार्य किए जा सकेंगे। 17 जून को कुंभ राशि में होगी बड़ी हलचल, इन 5 राशि वालों के जीवन में शुरू होगी उथल- पुथल ग्रहण के दौरान इन बातों का रखें ध्यान-ग्रहण के समय सोना नहीं चाहिए। कहते हैं ग्रहण के दौरान सोने से मनुष्य रोगी होता है। लेकिन गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों, बच्चों और रोगी को यह नियम मानने के जरूरत नहीं है। सूतक काल लगते ही तुलसी या कुश मिश्रित जल को खाने-पीने की चीजों में रखना चाहिए। ध्यान रहे कि तुलसी दल या कुश को ग्रहण के बाद निकाल देना चाहिए। कहते हैं ग्रहण का असर तुलस दल ले लेता है और आपकी चीजों को दूषित नहीं होने देता । इसलिए ग्रहण समाप्त होने के बाद इसे निकाल लेना चाहिए।

सूर्य ग्रहण है आज, जानें महाराष्ट्र में किन जगहों पर कब से कब तक दिखेगा

आज अश्विन अमावस्या के दिन (मंगलवार, 25 अक्टूबर) सूर्यग्रहण है. यह भारत में आखिरी सूर्यग्रहण है. जानकारों के मुताबिक जब सूर्य, चंद्रमा और पृथ्वी एक ही सरल रेखा पर आ जाते हैं तो सूर्य ग्रहण होता है. सूर्य और पृथ्वी के बीच अगर चंद्रमा आ जाए तो सूर्य ग्रहण होता है. ऐसे मे सूर्य के सामने चंद्रमा आकर उसे ढंक देता है. यानी जब सूर्य के कुछ भाग चंद्रमा के पीछे छुप जाते हैं तो उसे खंडग्रास सूर्यग्रहण करते हैं. भारत के विविध शहरों की तरह ही यह सूर्य ग्रहण मुंबईसमेत महाराष्ट्र के भी कई इलाकों में दिखाई देगा. भारत में यह सूर्यग्रहण 4 बजकर 22 मिनट से शुरू होगा और यह 5 बजकर 26 मिनट तक दिखाई देगा. अयोध्या में यह ग्रहण 4 बजकर 38 मिनट से दिखाई देगा और इसका मोक्षकाल 5 बजकर 23 मिनट तक रहेगा. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा समय तक पालघर में सूर्य ग्रहण दिखाई देगा. राज्य में मुंबई समेत अहम शहरों में सूर्यग्रहण कब दिखाई देगा और कितने समय तक दिखाई देगा? इस बारे में ए टू जेड जानकारियां यहां दी जा रही हैं. महाराष्ट्र के अलग-अलग शहरों में इस समय दिखेगा सूर्य ग्रहण मुंबई में सूर्यग्रहण 5 बजकर 49 मिनट से शाम 6 बजकर 6 मिनट तक दिखाई देगा. 25 अक्टूबर 2022 की बड़ी खबरें: ऋषि सुनक ब्रिटेन के पीएम नियुक्त, भारत के कई शहरों में दिखा सूर्य ग्रहण ठाणे में सूर्यग्रहण 5 बजकर 49 मिनट से शाम 6 बजकर 6 मिनट तक दिखाई देगा पुणे में सूर्यग्रहण 4 बजकर 51 मिनट शाम 6 बजकर 3 मिनट तक दिखाई देगा. नासिक में सूर्यग्रहण 4 बजकर 47 मिनट से शाम 6 बजकर 2 मिनट तक दिखाई देगा. जलगांव में सूर्यग्रहण 4 बजकर 46 मिनट से शाम 5 बजकर 54 मिनट तक दिखाई देगा. कोल्हापुर में सूर्यग्रहण 4 बजकर 47 मिनट से शाम 6 बजकर 5 मिनट तक दिखाई देगा. नागपुर में सूर्...