आजतक लाइव न्यूज़

  1. The Kapil Sharma Show Fame Tirthanand Rao Health Update Girlfriend Said Let him die
  2. पढ़ें 15 जून के मुख्य और ताजा समाचार
  3. कोलकता एयरपोर्ट पर लगी भीषण आग, उठती दिखीं तेज लपटें


Download: आजतक लाइव न्यूज़
Size: 29.25 MB

The Kapil Sharma Show Fame Tirthanand Rao Health Update Girlfriend Said Let him die

कॉमेडियन तीर्थानंद राव की तबीयत अब ठीक है। बता दें, द कपिल शर्मा शो में दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर की मिमिक्री करने वाले तीर्थानंद ने बीते दिन फेसबुक लाइव के दौरान जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी। इतना ही नहीं, उन्होंने लाइव आकर अपनी लिव-इन पार्टनर पर गंभीर आरोप भी लगाए थे। उन्होंने कहा था कि यदि उन्हें कुछ भी होता है तो उसकी जिम्मेदार उनकी लिव-इन पार्टनर होगी। ऐसे में जब पुलिस ने उनकी गर्लफ्रेंड को फोन किया तब उन्होंने यह कहकर फोन काट दिया कि 'मरने दो, मैं तो वैसे भी उसे छोड़ने वाली थी'। वहीं तीर्थानंद ने आजतक को बताया कि उनकी गर्लफ्रेंड ने उनपर झूठा आरोप लगाया है। तीर्थानंद बोले, "मैं उस महिला की वजह से अपने ही घर से बेघर हो गया हूं। मैं पिछले 10 से 12 दिन से फुटपाथ पर सो रहा हूं। उसने मुझे झूठे केस में फंसा दिया है। मैं कबसे उससे कह रहा हूं कि केस वापस ले ले लेकिन, वह मान नहीं रही है। वह चाहती है कि मैं अपने घर का कुछ हिस्सा उसके नाम कर दूं। इतना ही नहीं, वह चाहती है कि मैं उसे कुछ पैसे भी दूं। मैंनेहाल ही में उसे एक लाख रुपये का फोन खरीदकर दिया लेकिन, फिर भी वह मेरा पीछा नहीं छोड़ रही है।" इतना ही नहीं, तीर्थानंद ने आगे कहा, "मैं अब सच में जीना नहीं चाहता हूं। मैं उस महिला के टॉर्चर से परेशान हो गया हूं। अगर कल पुलिस समय पर नहीं आती, तो शायद आजमैं जिंदा नहीं होता। हां, मैं अपनी हरकतों पर शर्मिंदा हूं। लेकिन, मैं क्या करता? मेरे पास कोई और ऑप्शन ही नहीं था। मैं बस ये चाहता हूं कि वह महिला केस वापस ले ले। इन सब चीजों की वजह से मैं अपने काम पर भी फोकस नहीं कर पा रहा हूं। मेरे पास जितने पैसे थे वो भी खत्म हो गए हैं।"

पढ़ें 15 जून के मुख्य और ताजा समाचार

पढ़ें 15 जून के मुख्य और ताजा समाचार - लाइव ब्रेकिंग न्यूज़ बृजभूषण शरण सिंह और पहलवानों के मामले में जो कुछ चल रहा है, उसका कुश्ती पर क्या असर होगा? खासतौर पर हरियाणा की महिला पहलवानों की सोच कितनी बदली है? हरियाणा के कुश्ती-अखाड़े या अकादमी में महिला पहलवानों की संख्या कम हो रही है या बढ़ी है? वीरेंद्र दलाल से ऐसे ही कई सवाल किए गए। उन्होंने बहुत खुलकर और सटीक जवाब दिए।

कोलकता एयरपोर्ट पर लगी भीषण आग, उठती दिखीं तेज लपटें

जानकारी के मुताबिक आग डिपार्चर सेक्शन में चेक-इन काउंटर के पास लगी. इसके बाद सेक्शन 3 डिपार्चर के लिए बंद कर दिया गया. आग शार्ट सर्किट के कारण लगने की संभावना है, लेकिन सही कारण जांच के बाद स्पष्ट होगा. इसके लिए टीम जांच कर रही है. इस घटना में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है. डिपार्चर लाउंज के डी पोर्टल एरिया में रात 9.10 बजे आग लग गई थी. डी पोर्टल वह जगह होती है, जहां यात्रियों को बोर्डिंग पास मिलते हैं. इसके बाद सिक्योरिटी चेक चौकी का एक हिस्सा भी आग की चपेट में आ गया. शुरुआत में एयरपोर्ट के अंदर इनबिल्ट फायर फाइटिंग सिस्टम का इस्तेमाल आग बुझाने के लिए किया गया, लेकिन फिर फायर ब्रिगेड को बुलाया गया. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि कोलकाता एयरपोर्ट पर एक चेक-इन काउंटर के पास मामूली आग लग गई थी. मैं एयरपोर्ट डायरेक्टर के संपर्क में हूं, स्थिति नियंत्रण में है. सभी यात्रियों और कर्मचारियों को इलाके से निकाल लिया गया है. सभी सुरक्षित हैं और किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. चेक-इन प्रक्रिया रात 10:25 बजे फिर से शुरू हुई. आग लगने के कारणों का जल्द से जल्द पता लगाया जाएगा.