आसाराम बापू केस अपडेट

  1. Manoj bajpayee Sirf Ek Bandaa Kafi Hai is not completely based on asaram bapu says writer deepak kingraniआसाराम बापू पर आधारित नहीं है फिल्म की कहानी?
  2. Asaram Bapu Verdict: जब आसाराम के सत्‍संग में पहुंचे थे नरेंद्र मोदी, वीडियो में देखिए क्‍या कहा था
  3. Asumal Sirumalani Alias Asaram Bapu S Story Life Imprisonment In Rape Case Used To Drive A Tonga!
  4. asaram bapu rape case convicted his 5 controversial statements
  5. Rajasthan HC ने रेप केस में सजायाफ्ता आसाराम बापू की जमानत याचिका खारिज की
  6. Manoj Bajpayee film sirf ek banda kafi hai gets legal notice from Asaram Bapu Trust


Download: आसाराम बापू केस अपडेट
Size: 70.61 MB

Manoj bajpayee Sirf Ek Bandaa Kafi Hai is not completely based on asaram bapu says writer deepak kingraniआसाराम बापू पर आधारित नहीं है फिल्म की कहानी?

मनोज बाजपेयी स्टारर फिल्म ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ OTT के (जी 5) प्लेटफॉर्म पर धमाल मचाने के बाद सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। वहीं दूसरी तरफ इसे लेकर कई विवाद भी खड़े हुए। इसे आसाराम बापू की कहानी पर आधारित बताया गया है। इसके लिए फिल्म के मेकर्स को आसाराम बापू के ट्रस्ट की ओर से नोटिस भी भेजा गया था। बाबा पर नहीं बनी है फिल्म अब फिल्म के राइटर दीपक किंगरानी ने दैनिक भास्कर के साथ बातचीत में फिल्म की कहानी को लेकर बात की है। दीपक का कहना है कि फिल्म की कहानी आसाराम बापू नहीं, बल्कि वकील और जोधपुर व दिल्ली पुलिस के अच्छे काम को ध्यान में रखकर बनाई गई है। राइटर ने कहा कि वह लोग फिल्म को पॉजिटिव रखने चाहते थे। फिल्म में किसी की छवि को खराब करने की कोशिश नहीं की गई है। फिल्म की कहानी उस वकील के बारे में है जिसने बाबा की जमानत न होने देने के लिए पूरी मेहनत की। दीपक ने कहा कि वह फिल्म में कहानी का पॉजिटिव पहलू दिखाना चाहते थे। इसलिए फिल्म के नायक वकील पीसी सोलंकी हैं। पूरी फिल्म उन्हीं के इर्द गिर्द घूमती है। उनसे सवाल किया गया कि क्योंकि बड़े से बड़ा वकील भी बाबा को नहीं बचा पाया, क्या इसका कारण उन्हें राजनीतिक सपोर्ट न मिलना था? इसपर जवाब देते हुए दीपक ने कहा कि हर फिल्म में किसी तरह का राजनीतिक एंगल नहीं दिखाया गया है। वह इसे लाना ही नहीं चाहते थे। केवल जिन लोगों ने अच्छा काम किया है, उन्हीं को दिखाना फिल्म का मकसद था। पीड़िता से लेकर वकील और जजों की कहानी दीपक ने कहा कि फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे नाबालिग लड़की ने नामी बाबा की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने केस दर्ज किया और कोर्ट के जजों ने ईमानदारी से काम किया। दीपक ने कहा,”...

Asaram Bapu Verdict: जब आसाराम के सत्‍संग में पहुंचे थे नरेंद्र मोदी, वीडियो में देखिए क्‍या कहा था

Asaram Bapu Verdict: नाबालिग से बलात्कार मामले में दोषी साबित हो चुके आसाराम और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने लगा है। वायरल हो रहे पुराने वीडियो में पीएम मोदी आसाराम के साथ नजर आ रहे हैं। वीडियो में आसाराम कहता नजर आ रहा है कि उसका सपना जो अब साकार हो गया है। वह मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहता था। वीडियो में पीएम मोदी आसाराम को माला पहना रहे हैं। उसके पैर छू रहे हैं। इसमें तब गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी कह रहे हैं जब कोई नहीं जानता था उस समय से उन्हें आसाराम के आशीर्वाद मिलते रहे हैं। स्नेह मिलता रहा है। नरेंद्र मोदी कह रहे हैं, ‘मैं बापू (आसाराम) को प्रणाम करता हूं। वह मुझे नई शक्ति देंगे। उसी विश्वास के साथ सत्संग में आने का अवसर मिला। मैं अपने आप को भाग्यवान मानता हूं। पूज्य बापू के श्री चरणों में नमन।’ बता दें कि नाबालिग से रेप के मामले में आसाराम को उम्र कैद की सजा सुनाई गई है। न्यूज चैनल ने कोर्ट के आदेश के हवाले से बताया कि आसाराम जब तक जिंदा रहेगा तब तक उसे जेल में ही रहना होगा। इसके साथ ही कोर्ट ने एक लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है। इससे पहले उम्र का हवावा देकर उसके वकीलों ने कम सजा की मांग की थी लेकिन कोर्ट ने उसका अपराध देखते हुए सभी दलीलों को खारिज कर दिया। दूसरी तरफ आसाराम को दोषी करार दिए जाने के बाद पीड़िता के पिता ने कहा कि, ‘आसाराम दोषी करार दिए गए। हमें इंसाफ मिला है। इस लड़ाई में हमारा साथ देने वाले सभी लोगों को हम धन्यवाद करते हैं।’ वहीं आसाराम की प्रवक्ता ने कहा कि हम आगे की कार्रवाई के लिए अपने लीगल टीम से चर्चा कर रहे हैं, हमें अपनी न्याय व्यवस्था पर पूरा विश्वास है।

Asumal Sirumalani Alias Asaram Bapu S Story Life Imprisonment In Rape Case Used To Drive A Tonga!

A Tonga Driver To Asaram Bapu: हजारों लोग जब आपके आगे नतमस्तक हों और आपको इतना सम्मान दें कि आपकी चरण रज को अपने मस्तक से लगा लें तो किसी को भी खुदा होने का गुमान होना लाजिमी है. कुछ ऐसा ही किस्सा आसाराम बापू का भी है. कभी तांगे की डोर संभाले लोगों का इंतजार करने वाला एक शख्स भगवान के दर्जे तक आखिर कैसे पहुंचा? स्वयंभू संत से बलात्कारी तक... आसाराम बापू एक ऐसा स्वयंभू संत है जिसके देश भर में हजारों अनुयायी हैं. लेकिन ये बात भी हैरान करने वाली है कि उस पर बलात्कार के कई मामले दर्ज हैं. उसे उत्तर प्रदेश की 16 साल की एक लड़की के बलात्कार के मामले में सजा सुनाई गई थी. इस मामले में वो जोधपुर में उम्रकैद की सजा काट रहे थे. इंदौर से अगस्त 2013 में उसकी गिरफ्तारी हुई थी. मंगलवार 31 जनवरी को गांधीनगर की अदालत ने दो बहनों से रेप केस में आसाराम को उम्रकैद सजा सुनाई है. हजारों करोड़ों रुपये का साम्राज्य चलाने से लेकर पॉक्सो एक्ट के तहत आरोपों का सामना करने वाले कैदी से ये अब जेल यात्रा पर हैं. आपको नहीं लगता आसाराम बापू की जिंदगी का सफर खासा दिलचस्प रहा है. दरअसल 1941 में पाकिस्तान के बेरानी गांव में मेंहगीबा और थाउमल सिरुमलानी के घर एक बच्चा पैदा हुआ. नाम रखा गया आसुमल सिरुमलानी. बंटवारे के बाद इस बच्चे का परिवार अहमदाबाद चला आया. पिता कोयले और लकड़ी के कारोबारी थे तो पिता की मौत के बाद आसुमल सिरुमलानी ने उनका पुश्तैनी कारोबार संभाल लिया. लेकिन जल्द ही आसुमल का परिवार गुजरात के मेहसाणा जिले के वीजापुर चला आया. इस दौरान किशोर आसुमल घर से अक्सर दूर रहता और आध्यात्मिकता की तरफ जाने की अपनी कोशिशों में रमा रहता. परिवार को लगा कि शादी के बंधन में बांध देंगे तो लड़के के पैर घर में टिकेंगे....

asaram bapu rape case convicted his 5 controversial statements

आसाराम बापू को यौन उत्पीड़न मामले में जोधपुर की एक अदालत ने दोषी करार दिया है. आसाराम जितना इस मामले को लेकर सुर्खियों में रहे, उतना ही वे अपने विवादित बयानों को लेकर भी चर्चा में बने रहें. https://zeenews.india.com/hindi/photo-gallery/asaram-bapu-rape-case-convicted-his-5-controversial-statements/394686 आसाराम बापू को यौन उत्पीड़न मामले में जोधपुर की एक अदालत ने दोषी करार दिया है. आसाराम जितना इस मामले को लेकर सुर्खियों में रहे, उतना ही वे अपने विवादित बयानों को लेकर भी चर्चा में बने रहें. चाहे देश को हिला देने वाला दिल्ली का निर्भया कांड हो, या फिर राहुल गांधी हो, आसाराम ने ऐसे बयान दिए कि वे विवाद का हिस्सा बन गए. निर्भया केस में पीड़ित युवती भी दोषी- निर्भया कांड को लेकर जहां पूरा देश एक सुर में होकर विरोध जताते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहा था, वहीं दूसरी ओर आसाराम बापू पीड़िता को भी इस घटना के लिए दोषी बता रहे थे. आसाराम ने इस घटना पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि, 'केवल 5-6 लोग ही दोषी और अपराधी नहीं है. पीड़िता बेटी भी उतनी ही दोषी है, जितना कि उसके साथ रेप करने वाले. उसे अपराधियों (रेपिस्‍टों) को भाई कहना चाहिए था और ऐसा करने से रोकने के लिए उसे याचना करनी चाहिए थी. ऐसा करने से उसकी मर्यादा और जिंदगी बच जाती. क्‍या एक हाथ से ताली बजती है? मैं ऐसा नहीं सोचता हूं.' आसाराम बापू ने यह भी कहा था कि वह दोषियों को कड़ी सजा दिए जाने के खिलाफ हैं. राहुल गांधी को बोला बबलू- आसाराम बापू यौन उत्पीड़न मामले में खुद को फंसाए जाने की बात कहते रहे हैं. इसके लिए वे कई बार नाम लिए बगैर सोनिया गांधी और राहुल गांधी को जिम्मेदार ठहरा चुके थे. इसी तरह उन्होंने साल 201...

Rajasthan HC ने रेप केस में सजायाफ्ता आसाराम बापू की जमानत याचिका खारिज की

आसाराम बापू COVID से संक्रमित होने के बाद बाद एम्स में भर्ती कराया गया था और उन्‍होंने क्‍वारंटीन अवधि पूरी कर ली है. राजस्थान हाईकोर्ट (Rajasthan HC) ने रेप के एक मामले में आजीवन कारावास (life imprisonment) की सजा काट रहे आसाराम बापू (Asaram Bapu) की अंतरिम जमानत याचिका (interim bail plea) खारिज कर दी. वह स्वास्थ्य के आधार पर अंतरिम जमानत की मांग कर रहे थे. बता दें कि बीते 6 मई को जोधपुर जेल में बंद आशाराम बापू की तबियत खराब होने के कारण आसाराम को एम्‍स के ICU में भर्ती कराया गया था. आसाराम कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. ऐसे में आसाराम की हालत खराब होने के बाद उसे अस्पताल में ICU वार्ड में भर्ती कराए जाने के फैसला लिया गया था. आसाराम को जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. Rajasthan HC rejects interim bail plea of Asaram Bapu, serving life imprisonment in a rape case. He was seeking interim bail on health grounds He was admitted to AIIMS after contracting COVID & as per his health bulletin he has completed his quarantine period & can be discharged — ANI (@ANI) गौरतलब है कि इससे पहले आसाराम बापू को इससे पहले फरवरी महीने में सीने में दर्द की शिकायत के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बता दें कि आसाराम बापू नाबालिग के साथ रेप की सजा काट रहा है. कोर्ट ने आसारम को IPC की धारा 370 (4), धारा 342, 354 A, 376, 506, 120B, POSCO के तहत दोषी पाया गया था.

Manoj Bajpayee film sirf ek banda kafi hai gets legal notice from Asaram Bapu Trust

मनोज बाजपेयी की आने वाली फिल्म ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। जिसपर विवाद खड़ा हो गया है। फिल्म के खिलाफ लीगल नोटिस जारी हो गया है और इसे आसाराम बापू ट्रस्ट ने भेजा है। दरअसल फिल्म की कहानी एक गॉडमैन पर आधारित है जिसपर एक नाबालिग लड़की के साथ रेप करने का आरोप है। मनोज बाजपेयी को फिल्म में वकील दिखाया है जो उस गॉडमैन के खिलाफ केस लड़ रहा है। किरदार का नाम पीसी सोलंकी है, इसी के कारण सारा विवाद खड़ा हुआ है। दरअसल आसाराम बापू के खिलाफ जो वकील केस लड़ रहा है उसका नाम भी पीसी सोलंकी है। कहा जा रहा है कि फिल्म को आसाराम बापू की कहानी पर बनाया गया है, इसलिए सारा विवाद खड़ा हो रहा है। आसाराम बापू के ट्रस्ट ने लीगल नोटिस भेजते हुए कोर्ट से फिल्म की रिलीज और प्रमोशन पर रोक लगाने की मांग की है।