आसाराम बापू रिहाई

  1. …तो पहले आसाराम बापू की रिहाई हो
  2. Asaram's supporters heavy violence in Delhi, broke cars and threw stones at the police station


Download: आसाराम बापू रिहाई
Size: 14.59 MB

…तो पहले आसाराम बापू की रिहाई हो

India Lockdown: देश में लोगों के अंदर अभी कोरोना वायरस का खौफ है। इस बीच जेल में भीड़ को कम करने के लिए कुछ कैदियों को पैरोल पर रिहा करने की कवायद चल रही है। लेकिन भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यन स्वामी ने नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म के आरोपी आसाराम को भी जेल से रिहा करने की मांग उठा दी है। भाजपा सांसद ने ट्वीट कर कहा है कि ‘अगर सजा काट रहे कैदियों को छोड़ा जा रहा है तो सरकार को सबसे पहले गलत तरीके से दोषी करार दिए गए 85 साल के बुजुर्ग और बीमार आसाराम बापू को रिहा करना चाहिए।’ यहां आपको यह भी जानकारी दे दें कि इससे पहले आसाराम के कई समर्थक भी सोशल मीडिया पर आसाराम की रिहाई की अपील कर चुके हैं। दरअसल आसाराम पर उन्हीं की एक छात्रा ने अपने साथ दुष्कर्म करने का आऱोप लगाया था। यह मामला साल 2012 में उजागर हुआ था। इसके बाद साल 2013 में इंदौर से आसाराम की गिरफ्तारी हुई थी। जोधपुर की एक अदालत ने आसाराम को दुष्कर्म का दोषी माना था। आसाराम को उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी और उसी वक्त से वो जेल में बंद हैं। इस मामले में अदालत ने आसाराम के 2 अन्य सहयोगियों को 20-20 साल की सजा भी सुनाई थी। देश में इस वक्त कोरोना वायरस की वजह से विकट स्थिति उत्पन्न हो गई है। केंद्र तथा राज्य सरकारें लोगों से सोशल डिस्टेसिंग को सख्ती से फॉलो करने के लिए कह रही है। इसी के मद्देनजर देश में लॉकडाउन का ऐलान भी किया गया है। जिसके बाद जेल में कैदियों की भीड़ को भी कम करने पर विचार किया जा रहा है। आपको बता दें कि जेल से उन्हीं कैदियों की रिहाई हो पाती है जिनका जेल में आचरण अच्छा हो। • मुखपृष्ठ • चुनाव 2023 • भारत न्यूज़ • ब्रेकिंग न्यूज़ • वीडियो • अंतरराष्ट्रीय • व्यापार • बजट • खेल • क्रिकेट •...

Asaram's supporters heavy violence in Delhi, broke cars and threw stones at the police station

Asaram's supporters heavy violence in Delhi, broke cars and threw stones at the police station | आसाराम बापू के समर्थकों का दिल्ली में भारी उत्पात, गाड़ियां तोडी़ं किया पुलिस स्टेशन पर पथराव | Hindi News, दिल्‍ली एवं हरियाणा आसाराम बापू के समर्थकों का दिल्ली में भारी उत्पात, गाड़ियां तोडी़ं किया पुलिस स्टेशन पर पथराव पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे आसाराम समर्थकों पर हल्का लाठीचार्ज भी किया. समर्थकों से भिड़ंत में 7 पुलिसकर्मी जख्मी हुए, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया. पुलिस ने उत्पात मचाने वाले कई लोगों को हिरासत में ले लिया।एक नाबालिग लड़की ने आसाराम के खिलाफ लगभग तीन साल पहले यौन शोषण का मामला दर्ज कराया था और जोधपुर पुलिस ने 31 अगस्त 2013 को उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। तब से वह जेल में हैं। तीन दिन पहले सुनवाई के लिए जोधपुर कोर्ट आए आससाम ने कहा था, ‘कानून अंधा है. यहां किसी को भी जेल भेजा जा सकता है। एक लड़की ने कुछ कह दिया इसलिए इतने लोगों को परेशान किया जा रहा है।’ उन्होंने दावा किया कि वह दर्जनों बीमारियों से पीड़ित हैं और इसके लिए खास इलाज की जरूरत है। बता दें कि आसाराम यौन शोषण के आरोप में करीब ढाई साल से ज्यादा समय से जोधपुर जेल में बंद है। 2 दिन पहले जोधपुर में जेल से लाकर कोर्ट में पेश किए जाने के दौरान लम्बे अरसे बाद अपनी चुप्पी तोड़ते हुए आसाराम ने कहा था कि अब कानून अंधा हो गया है। न्यायिक व्यवस्था पर बरसते हुए आसाराम ने कहा था कि कानून अंधा हो गया है। एक लड़की के चलते मेरे लाखों समर्थक परेशान हो रहे है।