आशुतोष तुम अवढर दानी

  1. अवढर
  2. शिवालयों में जयकारे संग पहुंचे शिव भक्त


Download: आशुतोष तुम अवढर दानी
Size: 18.3 MB

अवढर

Do you want to go to hell? 'Ogle'. A- (a) Asootosh is your best friend. Aarti Harahu Din janu jani .- Manas, 2 .44 (B) Smooth multi-colored dancers Shillon-Sur 0,2012 अवढर पु वि० [सं० अब+ हिं० ढरना] दे०'ओढर' । उ०—(क)आसुतोष तुम्ह अवढर दानी । आरति हरहु दीन जनु जानी ।—मानस, २ ।४४ । (ख) लच्छ सौं बहु लच्छ दीन्हौं दान अवढरढरन ।—सुर०, १ ।२०२ ।

शिवालयों में जयकारे संग पहुंचे शिव भक्त

औरैया, जागरण संवाददाता : आशुतोष तुम अवढर दानी ..आस्था से जुड़े हाथों और श्रद्धा से नत मस्तक लिए शिव भक्त भोले बाबा के दरबार में पहुंचे तो उनके मन में श्रीरामचरित मानस की यही चौपाई थी। भक्त जयकारे लगाते हुए आस्था के महासागर में डुबकियां लगा रहे थे। कोई सुंदर घर संसार मांग रहा था तो कोई अचानक आई आपदा से मुक्ति की प्रार्थना करते हुए आंसुओं का अ‌र्घ्य चढ़ा रहा था। बुजुर्ग अपने बच्चों की खुशहाली मांग रहे थे, तो किशोरियां अपने भविष्य पर भोले नाथ की कृपा की आकांक्षा करती दिखीं। गृहणियां अपने सुहाग को अक्षुण्ण रखने की गुहार लगा रही थीं तो विद्यार्थी सुंदर कॅरियर की याचना कर जलाभिषेक कर रहे थे। महाशिवरात्रि के पर्व पर जिले भर में शिव भक्तों की आस्था चरम पर नजर आई। तड़के से ही शिवालयों में भोले नाथ का जलाभिषेक करने को कतारें लग गई। मंदिरों में पूरे दिन ॐ नम: शिवाय की जयकार गूंजती रही। देर शाम तक मंदिरों में मेले जैसा माहौल रहा। शहर में यमुना तट स्थित ऐतिहासिक देवकली मंदिर में तड़के से ही भक्तों की कतार लग गई। यहां आसपास के कई जनपदों के श्रद्धालु पूजन करने पहुंचे। देर शाम तक करीब एक लाख श्रद्धालुओं ने यहां भोले बाबा का जलाभिषेक कर परिवार की सुख शांति की कामना की। यहां भक्तों को संभालने में पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी। पहली बार मंदिर के मुख्य द्वार पर मैटल डिटेक्टर भी लगाया गया। वहीं परिसर में ही महिला थाना की ओर से हेल्प लाइन शिविर भी लगा। एसडीएम सदर जितेंद्र श्रीवास्तव, डिप्टी कलक्टर प्रदीप वर्मा, सीओ सदर शिवराज, कोतवाल विक्रमाजीत सिंह मंदिर पर व्यवस्थाएं संभालते नजर आए। शहर स्थित भूतेश्वर मंदिर, संकट मोचन मंदिर, सत्तेश्वर मंदिर, भोलेश्वर मंदिर, काली माता मंदिर पर भी आस्था हिलोरें भर...