अदानी टोटल गैस शेयर प्राइस

  1. Stock market continues to be bright Sensex Nifty surge Adani Ports Nifty top loser
  2. MSCI May Review: कौन से भारतीय शेयर हुए शामिल, कौन हुए बाहर, देखिए पूरी लिस्ट
  3. Adani Group Stocks Trading In Green Today 5 June 2023 Adani Transmission, Adani Total , Adani Green, Adani Port And Other Shares Gains


Download: अदानी टोटल गैस शेयर प्राइस
Size: 57.76 MB

Stock market continues to be bright Sensex Nifty surge Adani Ports Nifty top loser

Share Market Update: सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली है।सेंसेक्स 418.45 अंक की छलांग के साथ 63,143.16 अंक पर; निफ्टी 114.65 अंक की बढ़त के साथ 18,716.15 अंक पर पहुंचकर बंद हुआ है। निफ्टी बैंक, निफ्टी इंडेक्सेस में तेजी देखने को मिली है। जबकि इसी दौरान निफ्टी ऑटो 0.11 प्रतिशत तक टूट चुका है। सुबह का हाल 9: 55 बजे: शेयर बाजार में रौनक और बढ़ गई है। सेंसेक्स 361 अंक उछल कर 63086 के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं, निफ्टी 18701 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। चौतरफा तेजी की बदौलत सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान पर हैं। निफ्टी एफएमसीजी में सबसे अधिक 1.47 फीसद की तेजी है। इसके अलावा बैंक निफ्टी, निफ्टी ऑटो, निफ्टी पीएसयू बैंक, मेटल, आईटी समेत सभी इंडेक्स हरे निशान पर हैं। 9:15 बजे:शेयर बाजार की शुरुआत आज अच्छी रही। सोमवार की तेजी के बाद बाजार आज भीतेजी के ट्रैक परहै।बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स मंगलवार को 54 अंकों की बढ़त के साथ 62779 के स्तर पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 18631 के स्तर से आज के दिन के कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार सेंसेक्स 255 अंकों की बढ़त के साथ 62980 के स्तर पर था, जबकि निफ्टी भी 74 अंक ऊपर 18675 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था। यह भी पढ़ें: शेयर बाजार से जल्दी पैसा कमाने का यह तरीका 10 में से नौ को करा रहा नुकसान, सेबी की यह रिपोर्ट खोल देगी आंखें आज अडानी ग्रुप के 10 शेयरों में से 8 में तेजी थी। अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी ग्रीन, एनडीटीवी हरे निशान पर थे। एसीसी , अडानी ट्रांसमिशन, अंबुजा सीमेंट, अडानी पावर, अडानी विल्मर और एनडीटीवी हरे निशान पर ट्रेड कर रहे थे। जबकि, अडानी पोर्ट्स अैर अडानी...

MSCI May Review: कौन से भारतीय शेयर हुए शामिल, कौन हुए बाहर, देखिए पूरी लिस्ट

इंडेक्स प्रोवाइडर MSCI ने मई रिव्यू में अपने इमर्जिंग मार्केट्स इंडेक्स में भारत के तीन शेयरों को जोड़ा है. इसमें डिफेंस मैन्युफैक्चरर हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL), हॉस्पिटल चेन ऑपरेटर मैक्स हेल्थकेयर (Max Healthcare Institute Ltd) और ऑटो कंपोनेंट निर्माता सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिजन फोर्जिंग्स (Sona BLW Precision Forgings) शामिल हैं, जिन्हें इंडेक्स में बदलावों के तहत जोड़ा गया था. मैक्स हेल्थकेयर को स्मॉल-कैप से मिड-कैप इंडेक्स में अपग्रेड किया गया है, ये बदलाव 31 मई के आखिर से लागू हो जाएंगे MSCI इंडिया डोमेस्टिक इंडेक्स (India Domestic Index) MSCI इंडिया डोमेस्टिक इंडेक्स में मई बदलावों के तहत दो शेयर जोड़े गए हैं और तीन को बाहर किया गया है. MSCI ने कहा कि ओवरऑल वन-वे इंडेक्स टर्नओवर 19 पर है. घरेलू इन्क्लूजन फैक्टर्स में 29 अपडेट और शेयरों की संख्या में 55 अपडेट होंगे. जोड़ने के साथ घरेलू इंडेक्स में इनका वेटेज भी सबसे ज्यादा बढ़ा गया है, जिसमें - लार्सन एंड टुब्रो, एक्सिस बैंक, मारुति सुजुकी इंडिया, अल्ट्राटेक सीमेंट, ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन, NTPC, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया और इंटरग्लोब एविएशन शामिल हैं. देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का MSCI इंडिया डोमेस्टिक इंडेक्स में सबसे बड़ा वेटेज बना हुआ है. इसके बाद इंडेक्स वेट की सूची में HDFC बैंक, ICICI बैंक, हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन, इंफोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक, लार्सन एंड टुब्रो और ITC शामिल हैं.

Adani Group Stocks Trading In Green Today 5 June 2023 Adani Transmission, Adani Total , Adani Green, Adani Port And Other Shares Gains

आज कारोबार के अंत में सबसे ज्यादा बढ़त दर्ज करते हुए अदाणी ट्रांसमिशन (Adani Transmission Ltd) 30.35 अंक यानी 3.82फीसदी की शानदार तेजी के साथ825.00 रुपये पर बंद हुआ. वहीं,अदाणी टोटल गैस (Adani Total Gas Ltd) के शेयर 1.23फीसदी की तेजी के साथ682.70 पर, अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy Ltd) 0.37 फीसदी की तेजी के साथ987.20 पर,अदाणी पावर (Adani Power Ltd) करीब 1.74 फीसदी की तेजी के साथ260.10 पर औरअदाणी पोर्ट्स (Adani Ports and Special Economic Zone Ld) 0.15 फीसदी की तेजी के साथ737.70 पर कारोबार का अंत किया. पिछले कारोबारी सत्र मेंनेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बेस्टॉक एक्सचेंज (BSE) ने अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises)कोशार्ट टर्म एडिश्नल सर्विलांस मेजर्स (ASM) फ्रेमवर्क से बाहर करने का फैसला किया. जिसके बाद आज फिर अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर बढ़त के साथ 2,463.20 के लेवल पर खुले. सुबह 9 बजकर 37 मिनट परअदाणी एंटरप्राइजेज0.82% यानी 19.95 अंकों की बढ़त के साथ2,465.00 पर कारोबार करता नजर आया. इसके साथ ही अदाणी एंटरप्राइजेज का मार्केट कैप 2.80 लाख करोड़ रुपये हो गया . अगर अन्य शेयरों की बात करें तो 9 बजकर 37 मिनट पर अदाणी ट्रांसमिशन24.35 अंक यानी 3.06फीसदी की शानदार तेजी के साथ819.00 रुपये पर कारोबार कर रहा था. अदाणी टोटल गैस के शेयर 2.02फीसदी की तेजी के साथ688.00 पर, अदाणी पावर करीब 0.65 फीसदी की तेजी के साथ257.30 पर,अदाणी ग्रीन एनर्जी 0.71फीसदी की तेजी के साथ990.50 पर, औरअदाणी पोर्ट्स 0.075 फीसदी की तेजी के साथ737.15 पर कारोबार करता दिखा. वहीं,अदाणी विल्मर0.046% की बढ़त के साथ437.75 रुपये पर और एनडीटीवी 0.95%की बढ़त के साथ244.30 पर कारोबा...