Agra chaupati

  1. Agra News: Musical program every weekend at Agra Chaupati, liked by Agraites…#agranews – Agraleaks
  2. Agra Weekend : 47000 tourist Visit Taj Mahal, Agra Chaupati & Roof Top House Full #agra – Agraleaks
  3. Reddit
  4. Uttar pradesh first chaupati starts in agra delicious dishes from all over the country will be available under one roof
  5. Agra News : How to reach Agra Chaupati, Map, All Four routes #agra – Agraleaks


Download: Agra chaupati
Size: 5.53 MB

Agra News: Musical program every weekend at Agra Chaupati, liked by Agraites…#agranews – Agraleaks

आगरालीक्स…आगरा में चौपाटी पर म्यूजिकल नाइट्स. हर वीकेंड पर डांस और म्यूजिक पर झूम रहे कपल. कल से दो दिन का वीकेंड, फैमिली, बच्चों और यूथ का फेवरेट स्पॉट आगरा में दो दिन का फुल वीकेंड है. शनिवार को जहां ईद की छुट्टी है तो वहीं रविवार को वीकली आफ. ऐसे में फैमिली और दोस्तों के लिए दो दिन फुल एंज्वॉय के हैं. आगरा में जब से चौपाटी खुली है तब से लोगों का वीकेंड पर प्लान केवल चौपाटी ही बन रहा है. दयालबाग के रहने वाले हों या फिर कमला नगर के, शास्त्रीपुरम के रहने वाले हों या फिर सिकंदरा के, फैमिली और दोस्तों के साथ लोग शनिवार और रविवार को आगरा चौपाटी ही घूमने जा रहे हैं. वीकेंड पर चौपाटी पर उमड़ रही भीड़ इसकी पुष्टि भी कर रही है. आगराइट्स की इस पसंद के कारण अन्य बाजारों में इसका असर देखने को मिल रहा है. कभी फैमिली और दोस्तों के साथ सदर, संजय प्लेस, कमला नगर, कारगिल जैसे बाजारों में जाने वाले आगराइट्स अब आगरा चौपाटी ही जा रहे हैं. अब तो आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा चौपाटी पर हर वीकेंड पर म्यूजिकल प्रोग्राम आयोजित किए जा रहे हैं. बैंड्स द्वारा यहां प्रस्तुति दी जा रही है जिस पर आगराइट्स झूम रहे हैं. कपल्स के साथ फैमिली भी यहां एंज्वॉय कर रही है. चौपाटी की सुंदरता भा रही आगराइट्स को चौपाटी की सुदंरता भा रही है. पेड एंट्री के बाजवूद लोग यहां खूब जा रहे हैं. यही नहीं जाने के बाद लोग अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर यहां एंज्वॉय करने वाले पोस्ट भी अपलोड कर रहे हैं. एक ही जगह सारे फूड्स का टेस्ट यहां मौजूद है. बच्चों की फरमाईश भी संडे को अपने पेरेंट्स के साथ चौपाटी की ही हो रही है. चौपाटी के अलावा जोनल पार्क भी लोगों को भा रहा है. ताजमहल पर भी उमड़ सकती है भीड़ आगरा में शनिवार और रविवार को छुट...

Agra Weekend : 47000 tourist Visit Taj Mahal, Agra Chaupati & Roof Top House Full #agra – Agraleaks

आगरालीक्स…. आगरा में वीकएंड हाउसफुल, ताजमहल पर रिकाॅर्ड 47 हजार पर्यटक पहुंचे तो आगरा चौपाटी और रूफ टाॅप में रात तक भीड़। आगराचौपाटी कैसे पहुंचे, जानें। आगरा में वीकएंड पर जबरदस्त भीड़ रही, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि ताजमहल पर 47 हजार से अधिक पर्यटक पहुंचे। शनिवार के बाद रविवार को भी सुबह से ताजमहल पर भीड़ है। सुबह से ही लंबी लाइन लगी हुई है। आगरा चौपाटी , रूफ टाॅप में रात तक मस्ती शुक्रवार के बाद शनिवार और रविवार की छुटटी होने से स्थानीय लोग भी वीकएंड पर शनिवार को परिवार के साथ निकले। आगरा चैपाटी में खूब भीड़ रही, इसके साथ ही शहर के होटल, रेस्टोरेंट और रूफ टाॅप में भी भीड़ रही। इस तरह पहुंच सकते हैं आगरा चौपाटी पहला रास्ता आगरा चौपाटी जोनल पार्क ताजनगरी फेज टू में हैं। इसके लिए कई रास्तों से जा सकते हैं, हम आपको सीधा रास्ता बताते हैं। आगरा चौपाटी के लिए आप फतेहाबाद रोड की तरफ से जा रहे हैं तो टीडीआई मॉल से आगे चलने पर होटल ट्राइडेंट पर पहुंच जाएंगे, इससे और आगे चलने पर आगरा सेल्फी प्वाइंट है। जहां जी 20 की तैयारियों के दौरान छतरी लगाई गई हैं। इसके सामने से ताजनगरी फेज टू के लिए रास्ता गया है। इसी रास्ते पर आगे चलना है, करीब 500 मीटर आगे चलने के बाद सीधे हाथ यानी राइट टर्न लेना है। होटल कार्टियार्ड बाई मैरिएट की तरफ पहुंच जाएंगे, यहां आपको दोबारा राइट टर्न लेना है और जोनल पार्क, आगरा चौपाटी पर पहुंच जाएंगे। दूसरा रास्ता होटल मुगल से आगे चलने पर चौराहा क्रॉस कर बसई मंडी रोड पर पहुंच जाएंगे, होटल डबल ट्री बाई हिल्टन पर पहुंचने के बाद राइट टर्न लेना है, इससे आप सीधे जोनल पार्क आगरा चौपाटी तक पहुंच जाएंगे। तीसरा रास्ता होटल जेपी से आगे चलने पर तोरा चौकी पर पहुंच जाएंगे।...

Reddit

Reddit and its partners use cookies and similar technologies to provide you with a better experience. By accepting all cookies, you agree to our use of cookies to deliver and maintain our services and site, improve the quality of Reddit, personalize Reddit content and advertising, and measure the effectiveness of advertising. By rejecting non-essential cookies, Reddit may still use certain cookies to ensure the proper functionality of our platform. For more information, please see our

Uttar pradesh first chaupati starts in agra delicious dishes from all over the country will be available under one roof

रिपोर्ट: हरिकांत शर्मा आगरा: शहर आगरा में उत्तर प्रदेश की पहली चौपाटी का शुभारंभ हो गया है. मेट्रो सिटीज की तर्ज पर अब आगरा को भी अब अपनी खुद की चौपाटी मिल गई है. ताजगंज फेस-2 जोनल पार्क में चौपाटी का शुभारंभ आगरा के सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल ने किया. यहां एक ही छत के नीचे आपको देश-विदेश के लजीज व्यंजनों का स्वाद मिल सकेगा. चौपाटी को बेहद खूबसूरत तरीके से डिजाइन किया गया है. चौपाटी के शुरू होने के बाद कहा जा सकता है कि अब पर्यटकों को आगरा के स्मारकों के अलावा एक और जगह मिल गई है, जहां पर वे समय बिता सकते हैं. साथ ही, चौपाटी से रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे. आगरा विकास प्राधिकरण (ADA) द्वारा चौपाटी का निर्माण करवाया गया है. चौपाटी ताजगंज जोनल पार्क में स्थित है. इस चौपाटी में फिलहाल 30 दुकानों की शुरुआत हुई है. सभी दुकानों पर आगरा के जायके के अलावा देश-विदेश के व्यंजन शामिल किए गए हैं. रात 11 बजे तक खुली रहेगी चौपाटी में आपको एक ही छत के नीचे आगरा की लजीज बिरयानी, कचौड़ी, पेठा, परांठा, इटालियन फूड, नॉर्थ इंडियन फूड, चाइनीज फूड, साउथ इंडियन फूड मिल जाएगा. चौपाटी को सुबह 12:00 बजे से रात्रि 11 तक खोला जाएगा. यहां एंट्री के लिए ₹100 टिकट लेना होगा, जिसमें आप चौपाटी में ₹80 तक की सुविधा ले सकते हैं. टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा आगरा के सांसद एसपी सिंह बघेल ने बताया कि इस चौपाटी से आगरा के टूरिज्म को बेहद बढ़ावा मिलेगा. अब पर्यटन स्मारकों का दीदार करने के बाद चौपाटी का आनंद उठा सकते हैं. साथ ही, शहरवासियों को भी बैठने की एक सुंदर जगह मिलेगी, जहां पर वे व्यंजनों का लुत्फ उठा सकते हैं. उन्होंने सुरक्षा को लेकर भी कड़े इंतजाम की बात कही है. कहा है कि चौपाटी का माहौल सुर...

Agra News : How to reach Agra Chaupati, Map, All Four routes #agra – Agraleaks

आगरालीक्स ……आगरा चौपाटी में भीड़ उमड़ने लगी है लेकिन चौपाटी है कहां, चौपाटी जाने में लोग घंटों ताजनगरी फेज टू में भटक रहे हैं, गूगल करने पर रास्तों में उलझ रहे हैं। जानें किस तरह चौपाटी तक पहुंच सकते हैं। मैप देखें। ताजनगरी फेज टू जोनल पार्क में एडीए द्वारा आगरा चौपाटी विकसित की गई है। आगरा चौपाटी में 30 दुकानें आवंटित की गई हैं। इसमें इंडियन कांटिनेंटल, चाइनीज के साथ ही आगरा का पेठा, आलू चाट सहित अन्य व्यंजन का आनंद लोग लेने के लिए परिवार के साथ पहुंच रहे हैं। मगर, आगरा चौपाटी तक पहुंचने में लोगों को समस्या आ रही है। आगरा चौपाटी तक पहुंचने में लोग ताजनगरी फेज टू में भटक रहे हैं। इस तरह पहुंच सकते हैं आगरा चौपाटी पहला रास्ता आगरा चौपाटी जोनल पार्क ताजनगरी फेज टू में हैं। इसके लिए कई रास्तों से जा सकते हैं, हम आपको सीधा रास्ता बताते हैं। आगरा चौपाटी के लिए आप फतेहाबाद रोड की तरफ से जा रहे हैं तो टीडीआई मॉल से आगे चलने पर होटल ट्राइडेंट पर पहुंच जाएंगे, इससे और आगे चलने पर आगरा सेल्फी प्वाइंट है। जहां जी 20 की तैयारियों के दौरान छतरी लगाई गई हैं। इसके सामने से ताजनगरी फेज टू के लिए रास्ता गया है। इसी रास्ते पर आगे चलना है, करीब 500 मीटर आगे चलने के बाद सीधे हाथ यानी राइट टर्न लेना है। होटल कार्टियार्ड बाई मैरिएट की तरफ पहुंच जाएंगे, यहां आपको दोबारा राइट टर्न लेना है और जोनल पार्क, आगरा चौपाटी पर पहुंच जाएंगे। दू सरा रास्ता होटल मुगल से आगे चलने पर चौराहा क्रॉस कर बसई मंडी रोड पर पहुंच जाएंगे, होटल डबल ट्री बाई हिल्टन पर पहुंचने के बाद राइट टर्न लेना है, इससे आप सीधे जोनल पार्क आगरा चौपाटी तक पहुंच जाएंगे। तीसरा रास्ता होटल जेपी से आगे चलने पर तोरा चौकी पर पहुंच जाएंगे। इसके स...