अजमेर विद्युत विभाग शिकायत नंबर

  1. ट्रांसफार्मर जला तो मोबाइल पर दें सूचना, नंबर जारी
  2. Electricity Customer Services: टोल फ्री नंबर पर कॉल करके होगा तुरंत समाधान
  3. अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (AVVNL) बद्दल सर्व काही
  4. कम वोल्टेज के लिए विद्युत विभाग को शिकायत पत्र
  5. अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (एवीवीएनएल) के बारे में
  6. बिजली सम्बंधित शिकायत के लिए इस नम्बर पर करें कॉल
  7. (AVVNL Bill) Ajmer Vidyut Vitran Nigam Ltd Bill Status Check


Download: अजमेर विद्युत विभाग शिकायत नंबर
Size: 19.39 MB

ट्रांसफार्मर जला तो मोबाइल पर दें सूचना, नंबर जारी

अजमेर (AJMER MUSKAN)।जले व खराब ट्रांसफार्मरों को तुरंत बदलने एवं आम उपभोक्ता की शिकायतों के निस्तारण के लिए अजमेर विद्युत वितरण निगम ने मोबाईल नम्बर 9414046708 जारी किया हैं। उपभोक्ता इस नम्बर पर शिकायत करें तो तुरंत कार्रवायी शुरू की जाएगी। प्रबंध निदेशक एन.एस. निर्वाण ने बताया कि सुबह देखा गया है कि ट्रांसफार्मर के जलने की सूचना विलम्ब से डिस्कॉम कार्यालय या संबंधित अधिकारी तक पहुंचती है। इससे ट्रांसफार्मरों की व्यवस्था करने व बदलने में अधिक समय लग रहा था। प्रबन्ध निदेशक निर्वाण ने अधिकारियों को संवेदनशीलता के साथ इस समस्या के निराकरण के लिए दिशा-निर्देश दिए है। इस क्रम में विभाग के आई.टी विंग के माध्यम से एक समर्पित मोबाइल नम्बर 94140-46708 चालू किया गया हैं। इसके द्वारा सिर्फ ट्रांसफार्मर जलने की शिकायतें दर्ज की जाएगी। संबंधित अधिकारी को इसकी सूचना दी जाएगी एवं ट्रांसफार्मर बदलने की कार्यवाही को ट्रैक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ट्रांसफार्मर जलने की सूचना प्रत्येक सब-डिवीजन पर एवं सेन्ट्रल काल सेन्टर स्थित हैल्प-डेस्क पर भी इन्द्राज की जाएगी। जो इस मोबाइल नम्बर 94140-46708 से जुडे रहेंगें। सभी कनिष्ठ अभियंताओ को निर्देश दिए गए हैं कि प्रत्येक ट्रांसफार्मर जलने की सूचना अनिवार्य रुप से सब-डिवीजन हेल्प-डेस्क पर इन्द्राज कराएं एवं ट्रांसफार्मर बदलने की कार्यवाही प्राथमिकता से सम्पादित कराएं जिससे उपभोक्ताओं को राहत मिल सके। इस व्यवस्था का किसानो को फसली सीजन में विशेष लाभ मिलेगा। इस व्यवस्था के क्रियान्वयन के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

Electricity Customer Services: टोल फ्री नंबर पर कॉल करके होगा तुरंत समाधान

अगर आपके शहर या गांव में भी बिजली को लेकर समस्या आती है, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है l बिजली विभाग की तरफ से ग्राहकों को काफी अच्छी सुविधाएं दी जा रही है, जिनमें यदि किसी शहर है या गांव या क्षेत्र में बिजली को लेकर कोई समस्या आती है तो उसका समाधान टोल फ्री नंबर पर कॉल करके किया जाएगा l मतलब कि अब ग्राहकों को बिजली विभाग जाने की जरूरत नहीं होगी ; टोल फ्री नंबर पर कॉल करके ग्राहकों की बिजली की समस्या को दूर किया जाएगा l Table of Contents • • • • Electricity customer services आज के दौर में भी भी तरह की परेशानी का निराकरण के लिए कंपनियां एवं विद्युत विभाग एक टोल फ्री नंबर जारी करती है, जिसमें कॉल करके ग्राहक अपनी समस्या बताता है और उसके बाद तुरंत उस पर एक्शन लिया जाता है l यदि आपको बिजली के बिल में किसी भी प्रकार का संशोधन कराना हो, तो उसके लिए अब आपको विद्युत विभाग जाने की जरूरत नहीं है l इसका हल आपको टोल फ्री कॉल करके भी मिल जाएगा l तो अगर आप भी बिजली या बिजली के बिल से परेशान हैं और इसका निराकरण चाहते हैं, तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें l इस पोस्ट में हम आपको • MP school update 2022 • • • • • • • • Electricity customer care number उपभोक्ता जिन्हें बिजली के मामले में किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है तो वह विद्युत विभाग के हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते हैं और अपनी समस्या भी बता सकते हैं l हेल्प लाइन अथवा कंप्लेन करने के लिए टोल फ्री नंबर 1912 है l इस नंबर पर केवल आपको कॉल करना है और अपने बिल का IVRS नंबर बताना है, उसके बाद आपकी समस्या का समाधान किया जाएगा l Electricity Customer Services कितने दिनों में होगा समस्या का समाधान जैसे ही आप अपनी शिकायत हेल्प लाइन न...

अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (AVVNL) बद्दल सर्व काही

अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (AVVNL) ही राजस्थानमधील प्रमुख वीज पुरवठादारांपैकी एक आहे. ही फर्म राजस्थानमधील 11 जिल्ह्यांमध्ये वीज वितरण आणि पुरवठ्यासाठी जबाबदार आहे. या जिल्ह्यांमध्ये नागौर, सीकर, अजमेर, भिलवाडा, झुंझुनू, राजसमंद, डुंगरपूर, उदयपूर, बांसवाडा चित्तोडगड आणि प्रतापगड यांचा समावेश आहे. • वेब सेल्फ सर्व्हिस • सिंगल विंडो क्लीयरन्ससाठी सिस्टम • उर्जा सारथी पोर्टल • वेब सेल्फ सेवेद्वारे AVVNL अजमेर बिल पेमेंट • ऑनलाइन वीज बिल प्राप्त करणे • तुमच्या युटिलिटी बिलावर ऑनलाइन प्रवेश • उर्जा सारथी अॅपद्वारे तुमचे सर्वात अलीकडील बिल डाउनलोड करा • नवीन वीज जोडणीसाठी अर्ज करा ऑनलाइन • अनेक फॉर्म डाउनलोड करा • पेमेंट सूचना डाउनलोड करा (नवीन कनेक्शनसाठी) • NEFT/RTGS पेमेंटसाठी सूचना AVVNL अजमेर वीज बिल भरण्याची प्रक्रिया AVVNL अजमेर वीज बिल कंपनीच्या वेबसाइटवर ऑनलाइन भरले जाऊ शकते. AVVNL अजमेरच्या ग्राहकांसाठी, त्यांनी त्यांच्या अधिकृत वेबसाइटवर खालील पेमेंट पर्याय स्थापित केले आहेत: • वेब सेल्फ-सर्व्हिसद्वारे AVVNL बिलांचे पेमेंट • प्रीपेड मीटर रिचार्ज करणे • पेटीएम वापरून जलद पेमेंट • बिलडेस्कसह जलद पेमेंट • NEFT/RTGS द्वारे बिले भरणे • भारत बिल पे द्वारे बिले भरणे • NEFT/RTGS बिल पेमेंट AVVNL अजमेर बिल पेमेंट AVVNL बिल डेस्क मार्गे ज्यांना कंपनीच्या अधिकृत वेबसाइटद्वारे AVVNL अजमेर बिल डेस्कवर ऑनलाइन पेमेंट करायचे आहे, त्यांच्यासाठी पायऱ्या खाली दिल्या आहेत. • अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेडच्या वेबसाइटवर जा . • मुख्य पृष्ठावर, तुम्हाला "ऊर्जा बिल/एनईएफटी/आरटीजीएस पेमेंट/मागणी/प्री-पेड रिचार्जसाठी त्वरित पैसे द्या" असा पर्याय दिसेल. या पर्यायात प्रवेश करण्यासाठी, कृ...

कम वोल्टेज के लिए विद्युत विभाग को शिकायत पत्र

सेवा में, ________ (रिसीवर का नाम), ________ (बिजली विभाग), ________ (पता) दिनांक: __/__/____ (तारीख) से, ________ (प्रेषक का नाम), ________ (प्रेषक का पता) विषय : लो वोल्टेज सप्लाई के संबंध में शिकायत आदरणीय महोदय/महोदया, मैं __________ (पता) का निवासी हूं और मेरा नाम _________ (नाम) है। मैं यह पत्र हमारे स्थान यानी ________ (स्थान) पर कम वोल्टेज बिजली आपूर्ति के बारे में शिकायत करने के लिए लिख रहा हूं। हम पिछले _______ (अवधि – दिन / सप्ताह) के लिए इस मुद्दे का सामना कर रहे हैं, जो एक समस्या पैदा कर रहा है क्योंकि हम _________ (उपकरणों के विवरण- एयर कंडीशनर, रेफ्रिजरेटर, एयर कूलर, आदि) का उपयोग करने में असमर्थ हैं। इस मामले की शिकायत हम पहले भी कर चुके हैं लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। मेरा आपसे अनुरोध है कि कृपया इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान करने की कृपा करें। मैं आपकी तरह के समर्थन के लिए अत्यधिक आभारी रहूंगा। धन्यवाद, ___________ (हस्ताक्षर), ___________ (नाम), ___________ (पता), ___________ (संपर्क नंबर)

अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (एवीवीएनएल) के बारे में

अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (एवीवीएनएल) राजस्थान के प्रमुख बिजली आपूर्तिकर्ताओं में से एक है। यह फर्म राजस्थान के 11 जिलों में बिजली के वितरण और आपूर्ति के लिए जिम्मेदार है। इन जिलों में नागौर, सीकर, अजमेर, भीलवाड़ा, झुंझुनू, राजसमंद, डूंगरपुर, उदयपुर, बांसवाड़ा चित्तौड़गढ़ और प्रतापगढ़ शामिल हैं। • वेब स्वयं सेवा • सिंगल विंडो क्लीयरेंस के लिए सिस्टम • ऊर्जा सारथी पोर्टल • एवीवीएनएल अजमेर बिल भुगतान वेब सेल्फ सर्विस के माध्यम से • ऑनलाइन बिजली बिल प्राप्त करना • आपके उपयोगिता बिल तक ऑनलाइन पहुंच • ऊर्जा सारथी ऐप के माध्यम से अपना नवीनतम बिल डाउनलोड करें • नए बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन करें ऑनलाइन • कई फॉर्म डाउनलोड करें • भुगतान अधिसूचना डाउनलोड करें (नए कनेक्शन के लिए) • एनईएफटी/आरटीजीएस भुगतान के लिए निर्देश एवीवीएनएल अजमेर बिजली बिल भुगतान प्रक्रिया एवीवीएनएल अजमेर बिजली बिल का भुगतान कंपनी की वेबसाइट पर ऑनलाइन किया जा सकता है। एवीवीएनएल अजमेर ग्राहकों के लिए, इसने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर निम्नलिखित भुगतान विकल्प स्थापित किए हैं: • वेब सेल्फ सर्विस के माध्यम से एवीवीएनएल बिलों का भुगतान • प्रीपेड मीटर रिचार्ज • पेटीएम का उपयोग करके त्वरित भुगतान • बिलडेस्क के साथ त्वरित भुगतान • एनईएफटी/आरटीजीएस के माध्यम से बिलों का भुगतान • भारत बिल भुगतान के माध्यम से बिलों का भुगतान • एनईएफटी/आरटीजीएस बिल भुगतान एवीवीएनएल अजमेर बिल भुगतान एवीवीएनएल बिल डेस्क के माध्यम से उन लोगों के लिए जो कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से एवीवीएनएल अजमेर बिल डेस्क को ऑनलाइन भुगतान करना चाहते हैं, नीचे दिए गए चरणों की रूपरेखा दी गई है। • अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की वेबसाइट पर जाए...

बिजली सम्बंधित शिकायत के लिए इस नम्बर पर करें कॉल

बिजली विभाग टोल फ्री नम्बर मानसून के कारण अचानक आने वाली काल – सेंटर का टोल फ्री नंबर 1912 है | सेंटर में उपभोगता द्वारा शिकायत दर्ज कराने से निराकरण तक हर स्तर पर सतत मानिटरिंग की जा रही है | काल – सेंटर के लेंडलाइन नंबर पर भी शिकायत दर्ज होगी टोल फ्री नंबर 1912 व्यस्त मिलने पर मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विधुत वितरण कंपनी के जबलपुर, सागर, रीवा, शहडोल कमिश्नरी कार्यक्षेत्र के उपभोगता काल – सेंटर के नंबर 0761 – 2972020, 18002331266, मध्य क्षेत्र कंपनी के भोपाल, ग्वालियर, नर्मदापुरम, चंबल कमिश्नरी कार्य क्षेत्र के उपभोगता काल – सेंटर के नंबर 0755 – 2551222, 18002331912 तथा पश्चिम क्षेत्र कंपनी के इंदौर एवं उज्जैन कमिश्नरी कार्य – क्षेत्र के बीजली उपभोगता काल – सेंटर के नंबर 0731 – 6700000, 18004191912 पर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं | यह भी पढ़ें 3 लाख से अधिक नए किसानों को दिया जायेगा ब्याज मुक्त फसली ऋण शिकायत निराकरण की प्रक्रिया इस प्रकार है उपभोगता द्वारा 1912 पर शिकायत दर्ज करवाने पर उसे एसएमएस के जरिये शिकायत क्रमांक प्राप्त होगा | शिकायत एसएमएस के जरिए संबंधित बिजली सुधरने के विशेष वाहन चालक, लाइनमेन को भेजी जाती है | शिकायत प्राप्त होते ही विशेष वाहन, लाइन स्टाफ शिकायतों के क्रमानुसार उपभोगता परिसर में तत्परता से पहुँचता है | जैसे ही उपभोगता की शिकायत हल होती है, लाईनमेन द्वारा शिकायत निराकरण की सुचना काल – सेंटर को भेजी जाती है, फिर काल – सेंटर द्वारा उपभोगता को एसएमएस भेजकर शिकायत निराकरण की जानकारी डी जाती है, फिर काल – सेंटर के कर्मचारी सीधे शिकायतकर्ता उपभोगता के मोबाईल पर बात कर शिकायत निराकरण का फीडबेक भी लेते हैं | शिकायतकर्ता के काल करने पर यदि काल व्यस्त आता है ...

(AVVNL Bill) Ajmer Vidyut Vitran Nigam Ltd Bill Status Check

AVVNL (Ajmer Vidyut Vitran Nigam Limited)डिजिटल भारत का सपना साकार करने के लिए प्रत्येक राज्य द्वारा अपने स्तर पर प्रयाश किया जा रहा है। नागरिकों को राज्य सरकार ऑनलाइन सुविधाएँ उपलब्ध करा रही हैं। इसी प्रकार से राजस्थान राज्य के अजमेर विद्युत् वितरण निगम लिमिटेड विभाग द्वारा भी अपने उपभोक्ताओं के लिए बिजली से सम्बन्धित कई प्रकार की जानकारियों को ऑनलाइन उपलब्ध कराया जाता है। Ajmer Vidyut Vitran Nigam Ltd के उपभोक्त AVVNL Bill Status Check,Bill Payment आदि को ऑनलइन कर सकेंगे। एवीएनएल बिजली बिल स्तिथि को आप अजमेर विद्युत् वितरण निगम लिमिटेड विभाग के बिजली उपयोगकर्ता हैं, तो आपके लिए यह आर्टिकल बड़े ही काम का हो सकता है। आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको AVVNLबिजली विभाग के कार्य, AVVNL Bill Status Check, बिजली भुगतान,बिल देखना आदि से सम्बन्धित जानकारी को साझा करेंगे। Ajmer Vidyut Vitran Nigam Ltd Bill Status Check,Bill Payment आदि के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ें। (AVVNL Bill) Ajmer Vidyut Vitran Nigam Ltd आर्टिकल सम्बंधित विवरण आर्टिकल का नाम Ajmer Vidyut Vitran Nigam Ltd Bill Status Check,Bill Payment कैसे करें AVVNL पोर्टल wss.rajdiscoms.com कंपनी का नाम (Company Name) Ajmer Vidyut Vitran Nigam Limited (AVVNL) राज्य राजस्थान सेवा ( Service) बिजली वितरण कंपनी (Electricity Provider Company) Distribution Circles No. 12 Circles सप्लाई 11 जिले में avvnl कस्टमर केयर नंबर 1800 180 6565, 1800-180-6127 Phone No (office) 0145-2671860 पता ( Address) Vidyut Bhawan, Makarwali Road, Panchsheel Nagar, – 305004 (Rajasthan) AVVNL क्या है? (What is AVVNL) राजस्थान राज्य में तीन प्रमुख कम्पनिय...