Akhilesh chaurasia ips

  1. IPS akhilesh chaurasia stuck in controversies with wife may return to UP cadre
  2. ips officer akhilesh kumar chaurasia wife worte letter to home minister amit shah


Download: Akhilesh chaurasia ips
Size: 40.18 MB

IPS akhilesh chaurasia stuck in controversies with wife may return to UP cadre

पत्नी के साथ विवादों में फंसे आईपीएस अफसर अखिलेश चौरसिया की यूपी कैडर में वापसी हो सकती है। केंद्रीय प्रति नियुक्ति पर सीबीआई में तैनात अखिलेश चौरसिया को चंडीगढ़ से हटाकर सीबीआई मुख्यालय नई दिल्ली में पहले ही स्थानान्तरित किया जा चुका है।सूत्रों के अनुसार वर्ष 2009 बैच के आईपीएस अखिलेश चौरसिया को केंद्र सरकार तय समय से पहले ही प्रति नियुक्ति से वापस करने जा रही है। प्रति नियुक्ति पर भी उनका एक वर्ष पूरा नहीं हुआ है। केंद्र सरकार की ही सेवा में कार्यरत उनकी पत्नी ने गृह मंत्रालय से उनके विरुद्ध कार्रवाई की मांग की थी। साथ ही राष्ट्रीय महिला आयोग को भी शिकायती पत्र भेजा था। अखिलेश मूल रूप से लखनऊ के ही रहने वाले हैं। प्रदेश में अपनी तैनाती के दौरान वह कई जिलों में बतौर पुलिस कप्तान कार्यरत रहे। पत्नी ने उन पर अवैध संबंधों को लेकर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। पत्नी की शिकायत के आधार पर सोशल एक्टिविस्ट भी उनके खिलाफ मुखर हो गए हैं। उनका कहना है कि आईपीएस की पत्नी के आरोप अत्यंत गंभीर प्रकृति के हैं, जिसमें आईपीएस द्वारा लंबे समय से अनैतिक आचरण किए जाने के आरोप भी हैं। यह आचरण अखिल भारतीय सेवा आचरण नियमावली 1968 के नियम 3 के सर्वथा विपरीत है।

ips officer akhilesh kumar chaurasia wife worte letter to home minister amit shah

लखनऊ: यूपी कैडर के एक आईपीएस अफसर की अहलिया (पत्नि) ने मुल्क के वज़ीरे दाखिला अमित शाह (Home Minister Amit Shah) को खत लिखा है. खास बात ये है कि इस खत में मुल्क या समाज से जुड़ा कोई मसला नहीं है बल्कि घरेलू मसले की चर्चा की गई है. जिस अफसर को लेकर खत लिखा गया है, वो हाल में मरकज़ी डेपुटेशन पर तैनात हैं. ऑफिसर पर इल्ज़ाम लगाने वाली उनकी अहलिया भी कस्टम डिपार्टमेंट में अफसर हैं. UP कैडर के IPS अफसर अखिलेश कुमार चौरसिया की अहलिया स्फूर्ति मिश्रा ने उन पर इल्ज़ाम लगाया है कि उनके कई ख्वातीन से तअल्लुक हैं. मुल्ज़िम अफसर केंद्रीय डेपुटेशन पर तैनात हैं. अहलिया ने उनके एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स के इस तअल्लुक में मरकज़ी वज़ीरे दाखिला अमित शाह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, चीफ सेक्रेटरी आरके तिवारी समेत कई मेहकमों को खत लिखा है और अफसर के खिलाफ ऐक्शन लिए जाने की मांग की है. IPS अखिलेश कुमार चौरसिया के खिलाफ पत्नी स्फूर्ति मिश्रा खुद भी सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडाइरेक्ट टैक्सेज एंड कस्टम में सुपरिटेंडेंट है. वज़ीरे दाखिला अमित को लिखे गए खत में स्फूर्ति मिश्रा ने पति के खिलाफ कुछ सबूत भी दिए हैं. आईपीएस अखिलेश चौरसिया की अहलिया का दावा है कि शादी के बाद भी उनके अलग-अलग ख्वातीन से तअल्लुक हैं. Zee Salaam LIVE TV