अक्षय कुमार की फिल्म गब्बर

  1. बॉक्स ऑफिस पर 'गब्बर..' ने की शानदार कमाई
  2. अक्षय कुमार और श्रुति हासन की फिल्म गब्बर इस बैक का फिल्म रिव्यू
  3. गब्बर पूरी तरह से अक्षय कुमार की फिल्म
  4. भंसाली ने बनाया अक्षय कुमार को ‘गब्बर’
  5. साल की सबसे अच्‍छी शुरुआत पाकर गब्‍बर खुश हुआ !
  6. Gabbar is Back Trailer: Akshay Kumar to fight against corruption AGAIN


Download: अक्षय कुमार की फिल्म गब्बर
Size: 38.71 MB

बॉक्स ऑफिस पर 'गब्बर..' ने की शानदार कमाई

मुंबई । बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार की हालिया प्रदर्शित फिल्म 'गब्बर इज बैक' दो दिन में करीब 25 करोड़ रुपये की कमाई करने में सफल हो गई है। 'गब्बर इज बैक' शुक्रवार को रिलीज हुई। फिल्म व्यापार विश्लेषक तरण आदर्श के अनुसार, रिलीज के पहले दिन फिल्म 'गब्बर इज बैक' ने 13.05 करोड़ रुपये की कमाई की। हालांकि दूसरे दिन फिल्म की कमाई में कुछ गिरावट भी देखी गई। 'गब्बर इज बैक' ने शनिवार को 11.35 करोड़ रुपये की कमाई की। एक बयान के अनुसार, शुक्रवार शाम और रात के शो में बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की अच्छी कमाई देखी गई। क्रिश निर्देशित इस फिल्म में अक्षय के अलावा श्रुति हासन, सुनील ग्रोवर, सुमन तलवार और करीना कपूर भी हैं। . Tags: ,

अक्षय कुमार और श्रुति हासन की फिल्म गब्बर इस बैक का फिल्म रिव्यू

डायरेक्टर: कृष स्टार कास्ट: अवधि: 131 मिनट सर्टिफिकेट:U/A रेटिंग: 2 स्टार हिंदी फिल्मों में रीमेक का चलन जोरों पर है, कभी हॉलीवुड की प्रेरणा से फिल्में बनती हैं तो कभी साउथ की फिल्मों का रीमेक. पिछले दिनों वांटेड और राउडी राठौर जैसी हिट रीमेक के साथ साथ कई असफल हिंदी रीमेक फिल्में भी परदे पर आईं. ऐसी ही एक और तमिल फिल्म रमन्ना (2002 में रिलीज हुई, निर्देशक ए आर मुर्गदौस की फिल्म), जिसके तेलुगु और कन्नड़ रीमेक के बाद अब उसी फिल्म का हिंदी रीमेक 'गब्बर इज बैक' के रूप में बनाया गया है. बाकी भाषाओं में तो फिल्म सुपर हिट थी लेकिन क्या इसे हिंदी में सफलता मिलेगी? आइये पता करते हैं, सबसे पहले कहानी- गब्बर (अक्षय कुमार) समाज के मुद्दों को खत्म करने का जिम्मा उठाते हैं, सबसे बड़ा मुद्दा है भ्रष्टाचार जिसके लिए आम आदमी के रूप में एक टीम का गठन करते हुए गब्बर कभी तहसीलदारों को सबक सिखाता है तो कभी हॉस्पिटल की लूट की कहानी को सबके सामने लाता है और अंत में अपने अतीत में हुई घटनाओं का खात्मा करते हुए सबको सीख देता है. इस पूरे घटनाक्रम में उसका सामना CBI प्रमुख (जयदीप अहलावत), उद्योगपति पाटिल (सुमन तलवार), साधु (सुनील ग्रोवर) और वकील के रूप में श्रुति (श्रुति हासन) से भी होता है. अक्षय कुमार की मौजूदगी फिल्म में एक्शन की पूर्ति करती है, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है जो आपको अक्षय की तरफ से नया मिल रहा हो, एक आम आदमी के किरदार को निभाते हुए अक्षय कुमार पूरी तरह से सुपरहीरो की तरह कभी भी और किसी को भी सबक सीखाने में सक्षम रहते हैं. राउडी राठौर के बाद ये अटकलें थी की इस फिल्म के द्वारा भी कई सारे डायलॉग सुनने और याद करने को मिलेंगे, लेकिन एक भी संवाद उस स्तर का नहीं है जो आपको याद रह जाए. कहानी का...

गब्बर पूरी तरह से अक्षय कुमार की फिल्म

PR गब्बर 2014 में रिलीज होने वाली उन फिल्मों में से है जिनका सिने प्रेमी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार लीड रोल में हैं। इस फिल्म के निर्देशक कृष का कहना है कि यह पूरी तरह से अक्षय कुमार की फिल्म है। हाल ही में अफवाह फैली थी कि स्टेंड अप कॉमेडियन सुनील ग्रोवर इसमें अक्षय के समानांतर रोल में हैं। इस पर फिल्म के निर्देशक कृष कहते हैं 'सुनील का सपोर्टिंग रोल है, जो कि बेहद महत्वपूर्ण है, लेकिन 'गब्बर' पूरी तरह से अक्षय कुमार की फिल्म है। यह फिल्म कॉमेडी और ड्रामा का मिला-जुला रूप है। फिलहाल फिल्म के बारे में ज्यादा बात करना जल्दबाजी होगी।'

भंसाली ने बनाया अक्षय कुमार को ‘गब्बर’

PR अक्षय कुमार को लेकर संजय लीला भंसाली ने ‘राउडी राठौर’ बनाई थी जो उनके करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हुई। मसाला फिल्मों को कोसने वाले भंसाली इस फिल्म के निर्माता थे और प्रभुदेवा निर्देशक। गुजारिश, सांवरिया जैसी फिल्मों के पिटने के बाद अपने प्रोडक्शन हाउस को बचाने के लिए भंसाली को भी मसाला फिल्मों की शरण लेनी पड़ी। भंसाली इस समय राम लीला नामक फिल्म बना रहे हैं जिसमें रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण लीड रोल में हैं। अब उन्होंने अपनी अगली फिल्म बनाने की घोषणा भी कर दी है जिसका नाम है ‘गब्बर’। गब्बर में एक बार फिर अक्षय कुमार नजर आएंगे और यह फिल्म तमिल ब्लॉकबस्टर ‘रमन्ना’ (2002) का हिंदी रिमेक होगी। दक्षिण भारत के निर्देशक क्रिश इसे निर्देशित करेंगे। भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने की कहानी इस फिल्म में कही गई है। वर्ष के अंत में फ्लोर पर जाने वाली इस फिल्म का नाम भंसाली के दिमाग की उपज है। फिलहाल हीरोइन की घोषणा नहीं की गई है।

साल की सबसे अच्‍छी शुरुआत पाकर गब्‍बर खुश हुआ !

जानिए, क्यों रणबीर-अनुष्का की 'बॉम्बे वेलवेट' सेंसर बोर्ड में अटकी! इस एक्शन ड्रामा फिल्म का कलेक्शन दूसरे दिन कुछ ही कम हुआ था। यह आंकड़ा 11.35 करोड़ रुपए का रहा। ट्रेड एक्सपर्ट अमोद मेहरा ने कहा, 'रविवार को स्थिति बहुत अच्छी थी। प्रोड्यूसर्स अब अच्छी स्थिति में हैं, मगर फिल्म को अभी भी और कमाई करना होगी। कारण देशभर के डिस्ट्रीब्यूटर्स को भी लाभ कमाने के लिए यह बात जरूरी है, उन्होंने भी अच्छी कीमत चुकाई है।' वहीं हॉलीवुड भी बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा निर्भर दिखाई दे रहा है। 'द एवेंजर्स..' ने अपने दूसरे सप्ताह में 10 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। शाहरुख खान की ऐसी सेक्सी बॉडी देख आप भी शर्मा जाएंगे! ट्रेड से जुड़े सूत्र बताते हैं, 'यह फिल्म 'फ्यूरियस 7' से कुछ पीछे रह गई है, क्योंकि इसने दूसरे सप्ताह में 10.5 करोड़ रुपए कमाए थे। हां, मगर अभी भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बनी हुई है।' बॉक्स ऑफिस गब्बर इज बैक- 39.5 करोड़ रुपए ( ओपनिंग वीकेंड) द एवेंजर्स : एज ऑफ अल्ट्रॉन- 10 करोड़ रुपए ( सेकंड वीकेंड, ओवरऑल - 63 करोड़ रुपए)

Gabbar is Back Trailer: Akshay Kumar to fight against corruption AGAIN

• • Videos Hindi • Gabbar is Back Trailer: Akshay Kumar to fight against corruption AGAIN Gabbar is Back Trailer: अक्षय कुमार फिर लड़ेंगे भ्रष्टाचार से ट्रेलर में अक्षय कुमार शोले के गब्बर यानि अमजद खान के फेमस डायलॉग को हटके अंदाज़ में बोलते नज़र आते हैं, ट्रेलर ख़तम भी शोले के डायलॉग ‘तेरा क्या होगा कालिया’ से होता है। Also Read: • • • बॉलीवुड खिलाडी अक्षय कुमार कीउस फिल्म का ट्रेलर आखिरकार रिलीज़ ही हो गया जिसका इंतज़ार फैन्स को बेसब्री से था। जी हाँ हम बात कर रहे हैं संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गब्बर इस बैक’ की। गब्बर इस बैक का ट्रेलर मुंबई में एक ग्रैंड इवेंट में रिलीज़ किया गया। जहाँ खिलाडी कुमार ने एक धमाकेदार एंट्री मारी और मीडिया से रूबरू हुए। बात करें अगर ट्रेलर की तो इस में अक्षय के लुक के अलावा कुछ नयापन नहीं देखने को मिला है। ‘गब्बर इस बैक’ अक्षय कुमार की पिछली कुछ फिल्में जैसे की ‘बेबी’ और ‘स्पेशल २६’ का मिक्सचर लग रहा है। ट्रेलर में अक्षय कुमार शोले के गब्बर यानि अमजद खान के फेमस डायलॉग को हटके अंदाज़ में बोलते नज़र आते हैं, ट्रेलर ख़तम भी शोले के डायलॉग ‘तेरा क्या होगा कालिया’ से होता है। अक्षय का लुक काफी दमदार लग रहा है। अक्षय के अपोजिट फिल्म में श्रुति हासन दिखाई दे रहीं हैं जो उनके साथ रोमांस करती नज़र आयेंगी। अक्षय और श्रुति की जोड़ी बिलकुल भी अच्छी नहीं लग रही है। श्रुति अक्षय की गर्लफ्रेंड से ज्यादा उनकी बेटी लग रहीं है। ‘गब्बर इस बैक’ १ मई को देश भर में रिलीज़ की जाएगी। ये फिल्म २००२ में आई तमिल फिल्म ‘रमना’ की रीमेक है जिसको डायरेक्ट कर रहें है क्रिश।