अमरिया पीलीभीत मौसम का हाल

  1. Paddy crop damaged due to rain in Amaria
  2. पीलीभीत: महीने भर से दहशत बना तेंदुआ, CCTV फुटेज में दिखा गांव में चहलकदमी करते
  3. आंधी की वजह से हाथरस, पीलीभीत, सहारनपुर में 3 मौत; पूर्वी यूपी के 24 शहरों में भीषण गर्मी की संभावना
  4. CM Yogi asked the MLA how far Amaria is from Pilibhit
  5. गर्मी शुरू होते ही कटौती से परेशान हो रहे लोग, स्थानीय लोग बोले


Download: अमरिया पीलीभीत मौसम का हाल
Size: 49.3 MB

Paddy crop damaged due to rain in Amaria

अमरिया क्षेत्र में हुई जोरदार बारिश के बाद खेत में खड़ी धान की फसल बिछ गई। इससे किसानों के चेहरे मायूस हुए हैं। वहीं तहसील में जलभराव होने से आवाजाही में दिक्कतें रहीं। बाकी जिले में भी सुबह से छाए बादलों की वजह से बारिश होने की उम्मीद की जा रही थी पर बादलों ने गच्चा दे दिया। पूरनपुर में इंद्रधनुष की छठा देखने को मिली। मौसम विभाग के अनुमान के बाद से पीलीभीत में जोरदार बारिश की उम्मीद जताई जा रही थी। इसी क्रम में सुबह से ही बादल छाए रहे और मौसम खुशगवार रहा। पर पानी नहीं बरसा। इधर, अमरिया तहसील क्षेत्र के गांवों में जोरदार बारिश से धान की फसल खेत में बिछ गई और फसल को नुकसान होने का अंदेशा जताया जा रहा है। अमरिया प्रतिनिधि के मुताबिक धान जहां जहां गिरा है वहां खेत में पानी भरा है और बाली पानी में भीग गई है। इससे नुकसान होने से इंकार नहीं किया जा सकता। वहीं पूरनपुर में सुबह के वक्त कुछ बूंदाबांदी हुई। अपराहन के वक्त इंद्रधनुष की मनोहारी छठा बच्चों और बुजुर्गों को उत्साहित करती रही। बाकी जिला बारिश की एक बूंद को तरसता रहा। कृषि विज्ञान केंद्र के डा.एसएस ढाका ने बताया कि जो फसल गिर गई है। उसमें कोई परेशानी की बात नहीं है। दो से तीन दिन धूप लगेगी और वह ठीक हो जाएगी। फिलहाल आज रात से गुरुवार तक बारिश के आसार बन रहे हैं।

पीलीभीत: महीने भर से दहशत बना तेंदुआ, CCTV फुटेज में दिखा गांव में चहलकदमी करते

पीलीभीत. उत्तर प्रदेश के पीलीभीत (Pilibhit) में अमरिया तहसील में पड़ने वाले गांव कटमटी में ग्रामीण दहशत में हैं. दरअसल गांव के ही किसान इंद्रजीत सिंह के घर पर लगे सीसीटीवी (CCTV) में सोमवार रात एक तेंदुआ (Leopard) चहलकदमी करता रिकॉर्ड हो गया. वह आराम से रात के अंधेरे में शिकार की तलाश में गांव में घूम रहा था. बताया जा रहा है कि ये वही तेंदुआ है, जो पिछले एक महीने से वन विभाग के कर्मचारियों को छकाए हुए है. उसे पकड़ने के लिए तमाम कोशिशें नाकाम हहो चुकी हैं. कई दिनों से लोगों का घर से निकलना दूभर अमरिया थाना क्षेत्र के इस आबादी वाले इलाके में तेंदुए की चहलकदमी काफी दिनों से देखी जा रही है. लोग इससे दहशत में है. उनका घर से निकलना, खुले में रहना दूभर हो गया है. दरअसल यह तेंदुआ जंगल से निकलकर आबादी वाले इलाके में रहने लगा है. कभी ये घूमता हुआ उत्तराखंड चला जाता है तो कभी इस इलाके में आ जाता है. इस दौरान ये कई दूसरे पालतू जानवरों पर भी हमला कर चुका है. लोगों का कहना है कि आसान शिकार के चलते ये बार-बार गांव के चक्कर लगा रहा है. " isDesktop="true" id="3213748"> वन विभाग का दावा, जल्द रेस्क्यू कर लेंगे लोगों के अनुसार कुछ गांववालों पर हमले की घटनाएं भी हुई हैं. इसके बाद से वन विभाग ने इसे पकड़ने के प्रयास तेज कर दिए हैं लेकिन अभी तक ये पकड़ में नहीं आ सका है. अब किसान इंद्रजीत सिंह के मकान में सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि ये कभी ट्रैक्टर ट्राली के इर्द-गिर्द घूमता है, तो कभी सड़क पार कर दूसरी तरफ रखी मशीन की जांच करता है. गांववालों ने इस फुटेज की जानकारी वन विभाग को दे दी है. डीएफओ का कहना है कि जल्द ही इस तेंदुए को रेस्क्यू कर लिया जाएगा. इनपुट: परवेज . Tags: , , , , ,

आंधी की वजह से हाथरस, पीलीभीत, सहारनपुर में 3 मौत; पूर्वी यूपी के 24 शहरों में भीषण गर्मी की संभावना

यूपी में मौसमी उतार चढ़ाव का सिलसिला जारी है। प्रदेश में नम हवाएं आने से प्री-मानसून बारिश के आसार बढ़ गए हैं। मौसम विभाग ने आज वेस्ट यूपी के 27 जिलों में बारिश-आंधी की संभावना जताई है। वहीं, पूर्वी यूपी के 24 जिलों में अगले 3 दिनों तक भीषण गर्मी के आसार हैं। इससे पारा 3 डिग्री तक बढ़ सकता है। यानी, गुरुवार को प्रदेश में मौसम के दो पहलू देखने को मिल सकते हैं। मथुरा में गुरुवार को आंधी के चलते टीन शेड उड़ गई। इसके नीचे दबकर 6 बच्चे घायल हो गए। इनमें 2 की हालत गंभीर है। हादसा गोवर्धन के सकरावा गांव में हुआ है। लखनऊ में गुरुवार सुबह काले बादल छाए रहे। तेज हवाएं चल रहीं हैं। वहीं, अयोध्या में भी बादल छाए हैं। इससे पहले, बुधवार शाम को आगरा और झांसी में बारिश हुई। आगरा में करीब 10 मिनट तक ओले गिरे। बुधवार को लखनऊ का अधिकतम पारा 41.7°C और न्यूनतम 25.2°C रिकॉर्ड किया गया। जबकि 44.2°C के साथ प्रयागराज सबसे गर्म शहर रहा। वहीं तेज हवाओं की वजह से पीलीभीत, हाथरस और सहारनपुर में अलग-अलग हादसों में 3 लोगों की जान चली गई, जबकि 3 अन्य लोग घायल हो गए। 26 मई तक रुक-रुककर बारिश का अनुमान कानपुर की CSA यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएन सुनील पांडेय के मुताबिक, अरब सागर, बंगाल की खाड़ी से नम हवाएं यूपी में आ रही हैं। ऐसे में 26 मई यानी अगले 8 दिनों तक कई इलाकों में बारिश होने का अनुमान है। इस दौरान 30 से 35 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। यानी मई महीने की शुरुआत भी बारिश के साथ हुई है और खत्म भी बारिश के साथ होने का अनुमान है। • 18 और 20 मई को पश्चिमी, मध्य व बुंदेलखंड क्षेत्र में आसमान साफ रहेगा। वेस्ट यूपी में आंधी-बारिश के आसार हैं। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में पहले 3 दिनों के दौरान ...

CM Yogi asked the MLA how far Amaria is from Pilibhit

उन्नाव पर भारी पड़ा पीलीभीत का प्रस्ताव, सीएम योगी ने विधायक से पूछा पीलीभीत से अमरिया कितना दूर है अमरिया में भरापचपेड़ा की जमीन पर फार्मा पार्क और औद्योगिक हब बनाए जाने के चल रहे बहुउद्देशीय प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने सदर विधायक संजय गंगवार से जानकारी ली। सदर विधायक ने अमरिया के इस... अमरिया में भरापचपेड़ा की जमीन पर फार्मा पार्क और औद्योगिक हब बनाए जाने के चल रहे बहुउद्देशीय प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने सदर विधायक संजय गंगवार से जानकारी ली। सदर विधायक ने अमरिया के इस खास प्रस्ताव को लेकर दस्तावेजी फाइल भी मुख्यमंत्री को सौंपी है। सदर विधायक का दावा है कि फार्मा पार्क की दौड़ में पीलीभीत का प्रस्ताव उन्नाव पर फिलहाल भारी है। गत एक माह से अचानक उप्र का पीलीभीत और यहां उत्तराखंड से सटी भरा पचपेड़ा की जमीन चर्चा में आ गई है। यहां यूपीएसआईडीसी की टीम ने सर्वे भी किया। चर्चा चली कि यहां औद्योगिक पार्क बनाया जा सकता है। मामले में मंत्री सतीश महाना ने भी पिछले दिनों पत्र भेज कर रिपोर्ट मांग ली थी। इधर हाल ही में गैर राज्यों व जिलों से लौटे प्रवासियों को जिले में रोजगार दिलाने के लिए सदर विधायक ने इस खास प्रोजेक्ट पर मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट किया। मुख्यमंत्री से हुई मुलाकात के बाद विधायक ने बताया कि उन्नाव का बाहरी क्षेत्र चूंकि पहले से ही कई इंडस्ट्री के लिए जाना जाता है। इसलिए तराई के पीलीभीत में उम्मीदें अधिक हैं और यह क्षेत्र उत्तराखंड से सटा हुआ भी है। विधायक ने बताया कि जल्द निर्णय होगा। यही नहीं मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कराने का भी आग्रह किया ताकि निर्माण शुरू होने से प्रवासी मजदूरों को अपने ही क्षेत्र में काम मिल सक...

गर्मी शुरू होते ही कटौती से परेशान हो रहे लोग, स्थानीय लोग बोले

अमरिया तहसील क्षेत्र में गर्मी ने असर दिखाना शुरू कर रही है । बिजली की कटौती होना शुरू हो गई। कुछ दिनों से सुबह और दिन में अक्सर बिजली गायब हो जाती है। इसके अलावा भी दिन में कटौती की जाती है। हालांकि पावर कॉरपोरेशन के अधिकारियों का यही दावा है कि गर्मी में कटौती नहीं होगी जो कुछ थोड़ी बहुत देर को बिजली कटी जाती है, वह लोकल फाल्ट की वजह से होती है। अब मौसम में अच्छी खासी गर्मी पड़ने लगी है। सुबह आठ बजे के बाद से तापमान काफी ज्यादा हो जाता है। जाहिर है कि गर्मी से बचने को लोग बिजली का सहारा लेते हैं। पंखों के नीचे या सामने बैठकर गर्मी से राहत लेते हैं, लेकिन गर्मी बढ़ने के साथ ही देहात क्षेत्रों में रोस्टरिंग की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। उपभोक्ताओं का कहना है कि सुबह सात बजे के आसपास अक्सर बिजली गायब हो जाती है। यह समय ऐसा होता है जब बिजली की खास जरूरत होती है। दिन में भी लगातार घंटों घंटों कटौती होती है। हालांकि रात को सप्लाई कट जाती है जिसकी वजह से उपभोक्ता चैन की नींद नहीं सो पाते हैं, लेकिन दिन में होने वाली लगातार कटौती से ज्यादा परेशानी महसूस कर रहे हैं। उपभोक्ताओं का कहना है कि गर्मी में कटौती नहीं होनी चाहिए। इस पर बिजली विभाग टाइम टेबल के हिसाब से बिजली की सप्लाई सुचारू रूप से संचालित करना चाहिए। बिजली के लो वोल्टेज और तारों में फाल्ट से राहत मिले। जिसके बाद बिजली उपभोक्ताओं को बिजली समस्याओं परेशानी से निजात मिल सके।