अफगानिस्तान वर्सेस आयरलैंड

  1. T20 World Cup 2022 Afghanistan Vs Ireland Match Abandoned Rain In AFG Vs IRE
  2. AFG vs IRE: अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच होने वाला मैच बारिश के कारण बिना टॉस के रद्द हुआ
  3. afghanistan vs ireland live score icc men's t20 world cup 2022 live cricket match score update in hindi
  4. Afg Vs Ire T20:आयरलैंड और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला बारिश के कारण रद्द, मेलबर्न में नहीं हुआ टॉस
  5. अफगानिस्तान से आयरलैंड; पैदल चला, पार्क में सोया, पार किए 8 देश... रुला देगी दुनिया के 'टॉप गेंदबाज' की कहानी
  6. AFG vs IRE, T20 World Cup 2022 Highlights: बारिश ने धोया अफगानिस्तान


Download: अफगानिस्तान वर्सेस आयरलैंड
Size: 34.26 MB

T20 World Cup 2022 Afghanistan Vs Ireland Match Abandoned Rain In AFG Vs IRE

AFG vs IRE: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 WC 2022) में एक और मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया. गुरुवार सुबह अफगानिस्तान (Afghanistan) और आयरलैंड (Ireland) के बीच होने वाले मुकाबले में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी. लगातार बारिश के कारण यहां टॉस तक नहीं हो सका. ऐसे में दोनों टीमों को एक-एक अंक बांट दिए गए हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2022 में यह तीसरा मुकाबला है, जो बेनतीजा रहा है. इससे पहले दक्षिण अफ्रीका-जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड-अफगानिस्तान मैच में भी बारिश के कारण नतीजा नहीं निकल पाया था. इन टीमों को भी एक-एक अंक से संतोष करना पड़ा था. Group 1 clash between Afghanistan and Ireland has been abandoned due to persistent rain in Melbourne 🌧 क्या बोले आयरिश कप्तान? बारिश के कारण मैच नहीं हो पाने से आयरलैंड के कप्तान एंडी बालबर्नी बेहद निराश दिखाई दिए. उनका कहना था कि उनकी टीम अच्छा क्रिकेट खेल रही है, ऐसे में इस मैच का इस तरह अंत होना उनकी टीम के लिए निराशाजनक है. बता दें कि आयरलैंड ने अपने पिछले मैच में ही इंग्लैंड को पटकनी दी थी. यह टीम फर्स्ट राउंड में वेस्टइंडीज को भी शिकस्त दे चुकी है. मोहम्मद नबी भी हुए निराश अफगानिस्तान का खेमे भी यहां निराश दिखाई दिया. टीम के दोनों मैच बारिश से धुले हैं. कप्तान मोहम्मद नबी ने कहा, 'इस शानदार ग्राउंड पर मैच नहीं खेल पाने से बहुत से खिलाड़ी निराश हैं. राशिद और मैंने यहां मैच खेला है लेकिन बाकी खिलाड़ी यहां कभी मैदान पर नहीं उतरे. लेकिन मौसम हमारे नियंत्रण में नहीं है. हम अब आगे के मैचों पर फोकस करेंगे. उम्मीद हैं हम जीतेंगे' यह भी पढ़ें... Published at : 28 Oct 2022 11:55 AM (IST) Tags: हिंदी समाचार,

AFG vs IRE: अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच होने वाला मैच बारिश के कारण बिना टॉस के रद्द हुआ

Image Source: Afghanistan Cricket Board Twitter/ Rashid Khan AFG vs IRE match canceled due to rain Afghanistan vs Ireland match called off without toss due to rain, टी20 विश्व कप 2022 सुपर-12, ग्रुप 1 में शुक्रवार को अफगानिस्तान और आयरलैंड (AFG vs IRE) के बीच खेला जाने वाला मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया। यह मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारतीय समयानुसार 28 अक्टूबर की सुबह 9:30 बजे खेला जाना था, लेकिन बारिश के चलते टॉस भी नहीं हो सका। आयरलैंड (AFG vs IRE) ने अपने पिछले मैच में इंग्लैंड को 5 रन से हराकर बड़ा उलटफेर किया था। वहीं अफगानिस्तान अपनी पहली जीत के लिए मैदान में उतरता। आयरलैंड और अगफानिस्तान के होने वाले मुकाबले को महत्वपूर्ण मना जा रहा था। एक्सपर्ट्स का मानना था कि दोनों टीमें बड़ा उलटफेर करने का मद्दा रखती हैं और अन्य टीमों के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों में रोड़ा साबित हो सकती हैं। Also Read: Image Source: T20 World Cup Twitter आयरलैंड ने हराया था इंग्लैंड को आयरलैंड (IRE) के कप्तान एंड्रयू बालबर्नी बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने बेहतरीन पारी खेली थी। आयरलैंड (IRE) के पास अंकतालिका में आगे बढ़ने का सुनहरा मौका था। आयरलैंड (IRE) सुपर-12 का पहला मैच श्रीलंका से हार चुका है। वहीं डकवर्थ लुईस नियम के तहत इंग्लैंड को 5 रन से हरा चुका है। वहीं अफगानिस्तान (AFG) भी मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में अपना पहला मैच जीतने के लिए अपनी पूरी क्षमता के साथ उतरता, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। टी20 के प्रारूप में अच्छे प्रदर्शन के बाद विश्व कप में आने के बाद अफगानिस्तान (AFG) को अपनी पहली जीत की तलाश है। अफगानिस्तान पहला मैच भी हारा था बता दें कि टी20 वर...

afghanistan vs ireland live score icc men's t20 world cup 2022 live cricket match score update in hindi

T20 World Cup, Afghanistan vs Ireland T20 WC 2022 Score: आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 का 25वां मुकाबला (सुपर-12, ग्रुप 1) बारिश में धुल गया। यह मैच मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 28 अक्टूबर 2022 को भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे शुरू होना था, लेकिन बारिश के कारण टॉस तक नहीं हो पाया। मैच शुरू होने की कोई संभावना नहीं दिखती देख अंपायर्स ने भारतीय समयानुसार 11:05 बजे मुकाबला रद्द करने का फैसला लिया। मैच रद्द होने से दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला। अफगानिस्तान का यह तीसरा मैच था। उसे अब तक एक भी मैच में जीत नहीं मिली है, लेकिन उसके 2 अंक हो गए हैं। दोनों अंक उसे बारिश के कारण रद्द हुए मैच के कारण ही मिले हैं। वह पॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर पहुंच गया है। आयरलैंड के 3 मैच में 3 अंक हो गए हैं। वह सुपर-12 ग्रुप 1 की पॉइंट्स टेबल में अब दूसरे नंबर पर पहुंच गया है। मैच से जुड़े ये थे रोचक तथ्य • अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच अब तक 23 • भले ही आयरलैंड और अफगानिस्तान एक-दूसरे के खिलाफ अब तक 23 बार खेल चुके हों, लेकिन यह पहली बार होता जब वे विश्व कप में एक-दूसरे का आमना-सामना करते। • आयरलैंड के खिलाफ राशिद खान के 37 विकेट टी20 इंटरनेशनल में किसी विपक्षी टीम के खिलाफ किसी एक गेंदबाज द्वारा लिए गए सबसे ज्यादा विकेट हैं। • जोशुआ लिटिल 2022 में टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं। Group 1 clash between Afghanistan and Ireland has been abandoned due to persistent rain in Melbourne ? इस मैच में दोनों टीमें इन खिलाड़ियों के साथ उतर सकती थीं। ये थी अफगानिस्तान और आयरलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन अफगानिस्तान की संभावित एकादश: हजरतुल्लाह जजाई, रहमानुल्ला गुरबाज...

Afg Vs Ire T20:आयरलैंड और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला बारिश के कारण रद्द, मेलबर्न में नहीं हुआ टॉस

AFG vs IRE T20: आयरलैंड और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला बारिश के कारण रद्द, मेलबर्न में नहीं हुआ टॉस खास बातें Live Cricket Score (AFG vs IRE) Afghanistan vs Ireland T20 World Cup: नमस्कार, अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। टी20 वर्ल्ड कप 25वां मुकाबला मेलबर्न में आयरलैंड और अफगानिस्तान के बीच खेला जाना था, लेकिन यह बारिश के कारण नहीं हो सका। मेलबर्न में लगातार बारिश के कारण टॉस भी नहीं हुआ। दोनों टीमों को एक-एक अंक दे दिए गए। 11:13 AM, 28-Oct-2022 AFG vs IRE T20 Live: अंपायर ने मैच रद्द करने की घोषणा की मेलबर्न में लगातार बारिश के कारण अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच मैच को रद्द कर दिया गया है। इस मुकाबले में टॉस भी नहीं हुआ। दोनों टीमों को एक-एक अंक दे दिए गए हैं। आयरलैंड और अफगानिस्तान का सुपर-12 में यह तीसरा मैच था। अफगानिस्तान एक मैच हारा है। उसके अब दो मैच रद्द हो चुके हैं। इससे उसके खाते में तीन मैचों में दो अंक हैं। वहीं, आयरलैंड एक मैच जीता है और एक हारा है। इस मैच के रद्द होने से उसे भी एक अंक मिले हैं। अब उसके तीन मैचों में तीन अंक हैं। 09:04 AM, 28-Oct-2022 AFG vs IRE T20: आयरलैंड और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला बारिश के कारण रद्द, मेलबर्न में नहीं हुआ टॉस नमस्कार, अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। टी20 वर्ल्ड कप 25वां मुकाबला मेलबर्न में आयरलैंड और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा। बारिश के कारण टॉस अब तक नहीं हो पाया है। दोनों टीमों का सुपर-12 में यह तीसरा मैच है। अफगानिस्तान एक मैच हारा है और एक रद्द हुआ है। वहीं, आयरलैंड एक मैच जीता है और एक हारा है। Disclaimer हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपक...

अफगानिस्तान से आयरलैंड; पैदल चला, पार्क में सोया, पार किए 8 देश... रुला देगी दुनिया के 'टॉप गेंदबाज' की कहानी

नई दिल्ली. आयरलैंड के ऑफ स्पिनर मुजामिल शेरजाद (Muzamil Sherzad) का अंडर-19 वर्ल्ड कप (U-19 World Cup) तक का सफर आम नहीं है. अफगानिस्तान (Afghanistan) के जलालाबाद की गलियों में टेप बॉल से क्रिकेट खेलते हुए मुजामिल अब क्रिकेट की दुनिया में सर्वश्रेष्ठ जूनियर खिलाड़ियों में से एक हैं. उनके संघर्ष भरे सफर पर आराम से कोई फिल्म या वेब सीरीज बन सकती है. पांच साल पहले शेरजाद जब 14 साल के थे तो उनकी मां ने उन्हें आयरलैंड (Ireland) ले जाने के लिए एक दलाल को भुगतान किया. वहां उनके चाचा फास्ट फूड आउटलेट में काम करते थे. जब शेरजाद जलालाबाद से निकले तो उनके पास केवल घर का बना कुछ खाना और करीब 3400 रुपये थे. इसके बाद अगले 8-9 महीने शेरजाद ने अन्य अप्रवासियों के साथ पाकिस्तान, ईरान, तुर्की, बुल्गारिया, सर्बिया, क्रोएशिया, इटली और फ्रांस की सीमाओं को पार किया. इस दौरान उन्हें चलना, दौड़ना, जंगलों में छिपना, पार्कों में सोना पड़ा. अपने चाचा के पास बेहतर जीवन की तलाश के लिए शेरजाद ने करीब 8300 किमी लंबी यात्रा की. गुयाना के जॉर्ज टाउन से अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए शेरजाद ने कहा,” मैंने अपने पिता को 5 साल की उम्र में खो दिया था. पारिवारिक संपत्ति विवाद के बाद मेरी मां एक एजेंट के संपर्क में आई और मुझे पैक कर दिया. मेरी जान को खतरा था.” अभी शेरजाद वेस्टइंडीज के आलीशान होटल में हैं लेकिन एक समय ऐसा भी था जब वह क्रोएशिया पार करने के दौरान शिविर मे रहे. वहां से मिलान (इटली) जाने के लिए तीन-चार दिनों तक ट्रक में यात्रा की. फ्रांस के चेरबर्ग में वह नौका पर सवार हुए. इस दौरान काफी ठंड और अंधेरा था. शेरजाद कहते हैं कि सौभाग्य से वह अंत में आयरलैंड पहुंच गए लेकिन मुश्किलें खत्म न...

AFG vs IRE, T20 World Cup 2022 Highlights: बारिश ने धोया अफगानिस्तान

अफगानिस्तान vs आयरलैंड LIVE स्कोर LIVE Afghanistan vs Ireland, 25th Match, Super 12 Group 2: T20 वर्ल्ड कप में आज अफगानिस्तान की टीम आयरलैंड से भिड़ रही है. यह मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर खेला जाएगा. आयरलैंड ने अपने पिछले मैच में इंग्लैंड को हराकर सनसनी मचाई है और वह यहां आज भी अपनी जीत की लय को बरकरार रखने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. Also Read: • • • दूसरी ओर अफगानिस्तान को इस टूर्नामेंट में अब तक अपनी पहली जीत का इंतजार है. टूर्नामेंट के पहले ही मैच में उसे इंग्लैंड से शिकस्त झेलनी पड़ी थी, जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ उसका दूसरा मैच बारिश के कारण रद्द हो गया. इस मैच में अफगानिस्तान की टीम भी अपनी जीता का खाता खोलने का प्रयास करेगी. T20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान और आयरलैंड की टीमें अफगानिस्तान: हजरतुल्लाह जजई, रहमानुल्ला गुरबाज (WK), इब्राहिम जादरान, उस्मान गनी, नजीबुल्लाह ज़दरान, मोहम्मद नबी (C), अजमतुल्लाह ओमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, फरीद अहमद मलिक, फजलहक फारूक़ी, मोहम्मद सलीम सफी, दरवेश, नवीन-उल-हक, कैस अहमद. आयरलैंड: पॉल स्टर्लिंग, एंड्रयू बलबर्नी (C), लोर्कन टकर (WK), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर, बैरी मैककार्थी, फिओन हैंड, जोशुआ लिटिल, सिमी सिंह, कॉनर ओलफर्ट, ग्राहम ह्यूम, स्टीफन डोहेनी.