अरेबिक मेहंदी के डिजाइन

  1. Arabic Mehndi Designs
  2. खूबसूरत अरेबिक मेहंदी के डिजाइन…हाथों की लुक ही बदल देंगे – tezzkhabren


Download: अरेबिक मेहंदी के डिजाइन
Size: 76.76 MB

Arabic Mehndi Designs

मेहंदी लगाने से हाथ बेहद सुंदर लगते हैं। हालांकि, हर बार यह संभव नहीं होता है कि बाजार जाकर ही मेहंदी लगवाई जाए। ऐसे में क्या आप भी निराश हो जाती हैं कि अब आपके हाथ खाली रहेंगे। अब आपको ऐसा सोचने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि आज हम आपके लिए बेहद आसान अरेबिक मेहंदी के डिजाइंस लेकर आए हैं, जिसे आप नए वर्ष के फेस्टिवल पर लगा सकती हैं। वैसे तो आपको कई तरह के मेहंदी के डिजाइन मिल जाएंगे, लेकिन अगर आप कुछ डिफरेंट तलाश रही हैं तो यकीनन मुगल वास्तुकला से प्रेरित अरेबिक डिजाइन सेलेक्ट कर सकती हैं। यह डिजाइन बेल, जाल और मंडला आर्ट के साथ हाथों पर लगाया जाता है जैसे- अपने हाथों की उंगलियों पर जाल और बीच में बेल और मंडला आर्ट को मुगलाई वास्तुकला यानि बारीक शैली में डिजाइन किया जाता है। इसे ज़रूर पढ़ें- Year Beginner 2023: आने वाले वर्ष के तीज-त्‍यौहारों पर आप भी लगा सकती हैं मेहंदी की ये डिजाइंस अगर आप पहली बार अपने हाथों पर खुद से मेहंदी लगा रही हैं तो आपके लिए यह डिजाइन काफी आसान होगा। उगंली पर या पूरे हाथ पर आधे में पत्ती बना लें। फिर बीच में छोटा-सा फूल बना लें। इस डिजाइन को आप बैक और फ्रंट दोनों तरफ लगा सकती हैं। इसके लिए आपको कीप को मोटा काटना होगा,क्योंकि पतली पत्तियां अच्छी नहीं लगेगी। अरेबिक चेन मेहंदी डिजाइन अरेबिक चेन मेंहदी डिजाइन भी आपके हाथों को खूबसूरत लुक देती है और यह काफी ट्रेंडी भी नजर आती है। अगर आपको हाथों में बहुत भरी-भरी मेहंदी डिजाइन नहीं लगानी है, तो आपको चेन मेहंदी डिजाइंस का चुनाव करना चाहिए। पहली बात तो यह है कि यह बहुत जल्‍दी लग जाती हैं और चेन के साथ-साथ आप झूमर बनाकर इसे ट्रेडिशलनल लुक भी दे सकते हैं। साथ ही, आप इसमें अरेबिक ब्रेसलेट पैटर्न को भी फॉलो कर ...

खूबसूरत अरेबिक मेहंदी के डिजाइन…हाथों की लुक ही बदल देंगे – tezzkhabren

आप देख सकते हैं कि यह मेहंदी का डिजाइन काफी ज्यादा खूबसूरत है और बहुत ही ज्यादा हैवी आप ऐसे मेहंदी डिजाइन शादियों में लगा सकते हैं जिससे आपके हाथों की खूबसूरती और ज्यादा बढ़ जाएगी और आप देख सकते हैं हिंदुस्तानी महिलाओं को हाथों में मेहंदी लगाने का बहुत शौक होता है। वह हर खुशी के मौके पर हाथों पर मेहंदी लगाती हैं। दुल्हन के हाथों में लगी मेहंदी शगुन की निशानी मानी जाती है। अरेबिक मेहंदी के डिजाइन 1 अरेबिक मेहंदी के डिजाइन 2 अरेबिक मेहंदी के डिजाइन 3 अरेबिक मेहंदी के डिजाइन 4यह डिजाइन बहुत ही ज्यादा अलग और बहुत ही ज्यादा यूनी क्या आप ऐसे डिजाइनलगाकर अपने हाथों को और भी ज्यादा स्टाइलिश लुक दे सकते हैं।जो शादी के दिन आपके हाथों की शोभा बढ़ा दे? इन मेहंदी डिजाइन में पैरों, हाथों, बेक व फिंगर मेहंदी के भी कुछ यूनिक डिजाइन्स है जो आपको भी पसंद आएंगे।मेंहदी डिजाइन्स के बीच थोड़ी स्पेस छोड़ी अच्छी लगती है,ताकि यह आपके हाथों को बिना कंप्लीट फिलिंग के ही खूबसूरत दिखा सकें।