अर्जुन तलवार क्रिकेटर

  1. BCCI Training Camp: Arjun Tendulkar gets a call from BCCI will take special training for 3 weeks
  2. Arjun Tendulkar का बेड़ा पार लगाएंगे वीवीएस लक्ष्मण, सचिन के लाडले की खास मदद करेंगे पुराने दोस्त
  3. Sachin Tendulkar Son Arjun Tendulkar and 20 youngsters got BCCI call for NCA camp
  4. BCCI ने होनहार 20 युवाओं को बुलाया, लिस्ट में अर्जुन तेंदुलकर का नाम शामिल
  5. Arjun Talwar Cricketer


Download: अर्जुन तलवार क्रिकेटर
Size: 63.72 MB

BCCI Training Camp: Arjun Tendulkar gets a call from BCCI will take special training for 3 weeks

Arjun Tendulkar on NCA Training: सचिन तेंडुलकरचा पूत्र अर्जुन याला मुंबई इंडियन्सने पदार्पणाची संधी दिली होती. लवकरच सर्वोच्च स्तरावर खेळण्यासाठी तयार होत असलेल्या अष्टपैलू खेळाडूंच्या यादीत त्याचा समावेश करण्यात आला आहे. भारतीय क्रिकेट नियामक मंडळाने (BCCI) २० आश्वासक अष्टपैलू खेळाडूंना बंगळुरू येथील राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) येथे तीन आठवड्यांच्या शिबिरासाठी बोलावले आहे. यामध्ये मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकरचा मुलगा अर्जुन तेंडुलकरचा समावेश आहे, जो गोव्यासाठी प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेळला होता, ज्याने इंडियन प्रीमियर लीग २०२३ मध्ये मुंबई इंडियन्स साठी पदार्पण केले होते. बोर्डाच्या एका वरिष्ठ सूत्राने पीटीआयला सांगितले की, “इमर्जिंग आशिया कप (२३ वर्षांखालील) या वर्षाच्या शेवटी होणार आहे आणि बीसीसीआय तरुण खेळाडूंचा शोध घेत आहे. अष्टपैलू खेळाडूंचे शिबिर NCA चे क्रिकेट प्रमुख व्हीव्हीएस लक्ष्मण यांनी सुचवले होते, जेणेकरून आम्हाला सर्व प्रकारातील अष्टपैलू क्रिकेटपटू शोधता येतील. मसाबा गुप्ताशी घटस्फोटानंतर मधू मंटेनाने केलं दुसरं लग्न, पत्नीबरोबरचे फोटो पाहून नीना गुप्तांची कमेंट, म्हणाल्या… चेतन साकारिया आणि अभिषेक शर्मा या खेळाडूंचा देखील समावेश पीटीआयच्या म्हणण्यानुसार, शिव सुंदर दास यांच्या अध्यक्षतेखालील वरिष्ठ राष्ट्रीय निवड समितीने कामगिरी आणि क्षमतेच्या आधारे खेळाडूंची निवड केली. सूत्राने सांगितले की, “शिबिरात सहभागी प्रत्येक खेळाडू पूर्ण अष्टपैलू नाही. काही गोलंदाजी अष्टपैलू असतात तर काही फलंदाजी अष्टपैलू असतात. त्यांचा उद्देश त्यांच्यातील प्रतिभा वाढवणे आणि त्यांना टीम इंडियात खेळण्यासाठी तयार करणे हा आहे.” यामध्ये चेतन साकारिया, अभिषेक शर्मा, मोहित रेडकर, मानव सुत...

Arjun Tendulkar का बेड़ा पार लगाएंगे वीवीएस लक्ष्मण, सचिन के लाडले की खास मदद करेंगे पुराने दोस्त

डीएनए हिंदी: अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) अब वीवीएस लक्ष्मण की शरण में पहुंच गए हैं. सचिन तेंदुलकर के लाडले की ट्रेनिंग एनसीए में होने वाली है जहां के मौजूदा डायरेक्टर उनके खास दोस्त वीवीएस ही हैं. अर्जुन के साथ 20 और ऑलराउंडर का चयन हुआ है जिन्हें एनसीए के कैंप में भविष्य के लिए तैयार किया जाएगा. बीसीसीआई घरेलू प्रतिभाओं को पहचानकर एनसीए में उनकी ट्रेनिंग और फिटनेस के लिए काम कर रही है ताकि जरूरत के मुताबिक बेंच स्ट्रेंथ हमेशा तैयार रहे. आईपीएल 2023 में अर्जुन का डेब्यू का मौका मिला लेकिन उन्हें बहुत कम मैच ही खेलने मिले थे. अगस्त में होगा ट्रेनिंग कैंप, देश के 20 क्रिकेटरों का चयन IPL और घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन कर चुके 20 खिलाड़ियों का चयन इस कैंप के लिए सौराष्ट्र के बाएं हाथ के सीमर और निचले क्रम के बल्लेबाज चेतन साकरिया, पंजाब के बाएं हाथ के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा, अर्जुन तेंदुलकर, गोवा के ऑफ स्पिन ऑलराउंडर मोहित रेडकर, राजस्थान के मानव सुथार, दिल्ली के तेज गेंदबाज हर्षित राणा और मीडियम पेसर दिविज मेहरा जैसे नामों को चुना गया है. अभिषेक सनराइजर्स हैदराबाद के लिए, सकारिया दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल चुके हैं. वीवीएस लक्ष्मण ने इस ट्रेनिंग कैंप के लिए कहा कि इस टैलेंट पूल से युवाओं को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा जबकि हम भविष्य के लिए अच्छे खिलाड़ी तैयार कर सकेंगे.

Sachin Tendulkar Son Arjun Tendulkar and 20 youngsters got BCCI call for NCA camp

शीर्ष स्तर पर शीघ्र खेलने को तैयार बहुमुखी प्रतिभा के धनी खिलाड़ियों की तलाश में जुटे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 20 होनहार ऑलराउंडर्स को बेंगलुरू स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में तीन सप्ताह के शिविर के लिये बुलाया है। इनमें गोवा के लिये प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर भी शामिल है, जिन्होंने इंंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में मुंबई इंडियंस (MI) के लिये डेब्यू किया था। बोर्ड के एक सीनियर सूत्र ने पीटीआई के बताया ,‘‘ इस साल के आखिर में एमर्जिंग एशिया कप (अंडर 23) होना है और बीसीसीआई को युवाओं की तलाश है। हरफनमौलाओं का शिविर एनसीए के क्रिकेट प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण का सुझाव था, ताकि हम हर प्रारूप में बहुमुखी प्रतिभा के धनी क्रिकेटर तलाश सकें।’’ चेतन सकारिया और अभिषेक शर्मा जैसे खिलाड़ी शामिल पीटीआई के अनुसार शिव सुंदर दास की अगुआई वाली सीनियर राष्ट्रीय चयन समिति ने प्रदर्शन और क्षमता के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया है। सूत्र ने कहा ,‘‘शिविर में शामिल हर खिलाड़ी प्योर ऑलराउंडर नहीं है। कुछ बॉलिंग ऑलराउंडर हैं तो कुछ बैटिंग ऑलराउंर हैं। इसका मकसद उनकी प्रतिभा को निखारकर शीर्ष पर खेलने के लिये तैयार करना है।’’ इनमें चेतन सकारिया,अभिषेक शर्मा, मोहित रेडकर, मानव सुतार, हर्षित राणा, दिविज मेहरा जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। चयन केवल आंकड़ों के आधार पर नहीं हुआ सूत्र ने आगे कहा, ” चयन केवल आंकड़ों के आधार पर नहीं बल्कि क्षमता के आधार पर भी हुआ है। अर्जुन 23 साल के हैं और उनके पास डेवलप होन का समय है, जो इस समिति को लगता है। ऐसा नहीं उन्होंने उन्हें नहीं चुना होता। उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सात मैच में क...

BCCI ने होनहार 20 युवाओं को बुलाया, लिस्ट में अर्जुन तेंदुलकर का नाम शामिल

नई दिल्ली : एलीट स्तर पर शीघ्र खेलने को तैयार बहुमुखी प्रतिभा के धनी खिलाड़ियों की तलाश में जुटे बीसीसीआई ने 20 होनहार हरफनमौलाओं को बेंगलुरू स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में तीन सप्ताह के शिविर के लिए बुलाया है। इनमें गोवा के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलने वाले अर्जुन तेंदुलकर भी शामिल हैं, जिन्होंने पिछले सत्र में मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में डेब्यू किया। बोर्ड के एक सीनियर सूत्र ने बताया, ‘‘इस साल के आखिर में एमर्जिंग एशिया कप (अंडर 23) होना है और बीसीसीआई को युवाओं की तलाश है। हरफनमौलाओं का शिविर एनसीए के क्रिकेट प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण का सुझाव था ताकि हम हर प्रारूप में बहुमुखी प्रतिभा के धनी क्रिकेटर तलाश सकें।'' समझा जाता है कि शिव सुंदर दास की अगुवाई वाली सीनियर राष्ट्रीय चयन समिति ने प्रदर्शन और क्षमता के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया है। सूत्र ने कहा, ‘‘शिविर में शामिल हर खिलाड़ी खालिस हरफनमौला नहीं है। कुछ गेंदबाजी हरफनमौला और कुछ बल्लेबाजी हरफनमौला हैं। इसका मकसद उनकी प्रतिभा को निखारकर शीर्ष पर खेलने के लिए तैयार करना है।'' इनमें चेतन सकारिया , अभिषेक शर्मा, मोहित रेडकर, मानव सुतार , हर्षित राणा, दिविज मेहरा जैसे खिलाड़ी शामिल हैं ।

Arjun Talwar Cricketer

Arjun Talwar Cricketer Biography In Hindi अर्जुन तलवार एक भारतीय क्रिकेटर हैं , जो अपनी बॉलिंग के लिए जाने जाते हैं । उन्होंने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में भारतीय टीम के लिए एक टेस्ट मैच खेला था । अर्जुन तलवार का जन्म 17 मई 1999 को इंदौर , मध्य प्रदेश में हुआ था । वह अपने बचपन से ही क्रिकेट के शौकीन थे और उन्होंने अपनी प्रथम क्रिकेट टीम के साथ खेला था जब उनकी उम्र 9 साल थी । अर्जुन तलवार एक अभिनय और गतिशील बॉलर हैं । वह एक अच्छी स्पीड के साथ दक्ष और समझदार बॉलिंग करते हैं । उनका राइट आर्म फास्ट मेडियम बॉलिंग के लिए प्रसिद्ध है । अर्जुन तलवार ने अपनी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत भारत और इंग्लैंड के बीच 2018 में खेले गए दो मैचों के दौरान की थी । उन्होंने तब एक विकेट लिया था । अर्जुन तलवार का सपना है कि वह भारतीय क्रिकेट टीम के साथ विश्व कप जीतें । वह अपनी बॉलिंग कौशल को सुधारते रहते हैं और अगली पीरियडमेंड के लिए भी तैयार रहते हैं । अर्जुन तलवार के पिता , सचिन तलवार , भी पूर्व भारतीय क्रिकेटर हैं । अर्जुन ने अपने पिता को अपने बॉलिंग करियर में अपना सहयोगी माना है और उनसे उनके खेल से संबंधित सलाह ली है । अर्जुन तलवार को अपने दम पर प्रतिष्ठा हासिल करने के लिए क्रिकेट के इतिहास में कुछ उपलब्धियों की आवश्यकता होगी । वह एक उभरते हुए क्रिकेटर हैं जो दक्ष बॉलिंग कौशल के साथ अपनी कौशल को सुधारने के लिए लगातार प्रयासरत रहते हैं । उन्होंने अभी तक अपनी राष्ट्रीय करियर में सिर्फ एक टेस्ट मैच खेला है लेकिन उन्होंने अपने बॉलिंग के साथ - साथ अच्छी फील्डिंग कौशल को भी दिखाया है ।