बंजार वेदर 10-दिन

  1. 10 दिन में चालू हो बंजार अस्पताल में जेनरेटर
  2. mausam weather system active again in MP after a break of 10 days heavy rain alert bhopal aaj ka mausam ssmp
  3. 10 दिन से स्वांला में बंद है ऑल वेदर रोड... पिथौरागढ़ और चंपावत में जनजीवन प्रभावित, सब्ज़ियां 30% महंगी


Download: बंजार वेदर 10-दिन
Size: 77.51 MB

10 दिन में चालू हो बंजार अस्पताल में जेनरेटर

संवाद सूत्र, बंजार : बंजार अस्पताल में शनिवार को रोगी कल्याण समिति की बैठक हुई। विधायक सुरेंद्र शौरी भी बैठक में मौजूद रहे। बैठक में इस साल अस्पताल में होने वाले काम और खरीदे जाने वाली मशीनों के बजट का ब्योरा पेश किया। विधायक सुरेंद्र शौरी ने बंजार अस्पताल में बंद जेनरेटर को दस दिन के भीतर चालू करने के आदेश दिए। साथ ही अस्पताल के बाहर मरीजों और तीमारदारों को बैठने के लिए लोक निर्माण विभाग को जल्द वर्षाशालिक बनाने का आदेश दिया। विधायक ने बंजार अस्पताल के नए भवन निर्माण के लिए ठेकेदार को तेजी लाने को कहा। बैठक में रोगी कल्याण समिति के चेयरमैन उपमंडल अधिकारी एमआर भारद्वाज, जिला परिषद सदस्य दुष्यंत ठाकुर आदि मौजूद रहे।

mausam weather system active again in MP after a break of 10 days heavy rain alert bhopal aaj ka mausam ssmp

आकाश द्विवेदी/भोपाल: मध्‍य प्रदेश में बार‍िश का दौर एक बार फ‍िर शुरू हो गया है. करीब 10 दिन के ब्रेक के बाद एमपी में फिर वेदर सिस्टम एक्टिव हो गया है. भोपाल समेत प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना जताई जा रही है. भोपाल में बुधवार से बारिश का सिलसिला जारी है. वहां देर रात तेज बारिश हुई. दमोह, छतरपुर, देवास, राजगढ़ में तेज बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. इन ज‍िलों में हो रही बार‍िश सीधी, रीवा, शहडोल, डिंडोरी, कटनी, सागर, सिवनी, जबलपुर, छतरपुर, पन्ना जिलों में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी क‍िया है. 8 अक्टूबर तक एमपी में बारिश की संभावना है. भोपाल में शुरू हुआ बार‍िश का दौर राजधानी भोपाल में भी बुधवार दोपहर के बाद से ही झमाझम बारिश हो रही है. इस वजह से कई जगह दशहरा के कार्यक्रमों पर भी असर पड़ा. बारिश में भीगते हुए मंत्री बोलते रहे एमपी के सागर में बुधवार को बार‍िश हुई तो एक अलग ही नजारा देखने को म‍िला. मंत्री गोपाल भार्गव अपने विधानसभा क्षेत्र रहली के दशहरा कार्यक्रम का शुभारंभ करने कॉलेज ग्राउंड पहुंचे थे तभी बारिश आ गई. आयोजकों के द्वारा बारिश से बचने के उपाय नहीं किए गए थे जिसके चलते अव्यवस्था इतनी थी कि मंत्री भार्गव पानी में भीगते हुए ही अपना संबोधन देते रहे. मंत्री ने गीले कपड़ों में ही जहां कार्यक्रम का उद्घाटन किया तो वही अखाड़ों को सम्मानित भी किया. इस दौरान मंत्री ने अपने कपड़े भी नहीं बदले. गौरतलब है कि सागर जिले के कई हिस्सों में कल से रुक रुक कर तेज बारिश हो रही है. बता दें कि इस बार MP में जोरदार बारिश हुई है. प्रदेश के लगभग सभी जिलों में इस बार औसत से ज्यादा बारिश हुई है जिससे नदी-नाले भी पूरी तरह से उफान पर बने रहे जबकि अब जाते-जाते भी बारिश हो रह...

10 दिन से स्वांला में बंद है ऑल वेदर रोड... पिथौरागढ़ और चंपावत में जनजीवन प्रभावित, सब्ज़ियां 30% महंगी

10 दिन से स्वांला में बंद है ऑल वेदर रोड... पिथौरागढ़ और चंपावत में जनजीवन प्रभावित, सब्ज़ियां 30% महंगी... 10 दिन से स्वांला में बंद है ऑल वेदर रोड... पिथौरागढ़ और चंपावत में जनजीवन प्रभावित, सब्ज़ियां 30% महंगी राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारी जल्द ही सड़क खुलने की बात तो कर रहे हैं लेकिन जबकि मौके की तस्वीर कुछ और ही कहानी बयां कर रही है. • Last Updated :December 20, 2019, 13:43 IST 01 चंपावत. ज़िले (Champawat) के स्वांला (Swanla) में पहाड़ी कटिंग (Hill Cutting for road) के चलते पूरी तरह से खाई में समा गई है. इसकी वजह से टनकपुर से पिथौरागढ़ (Tanakpur to Pithoragarh) ऑल वेदर सड़क (All Weather Road) पिछले 10 दिन से बन्द है. इसके चलते अब दो सीमांत ज़िलों चंपावत (Champawat) और पिथौरागढ़ (Pithoragarh) का जनजीवपन प्रभावित होने लगा है. सड़क बन्द होने से दोनों ज़िलों में सब्ज़ी (Vegetables) के दाम 30 फ़ीसदी बढ़ गए हैं. इसके अलावा खाद्य सामग्री और बिल्डिंग मैटीरियल के दाम भी आसमान छूने लगे हैं. एनएच के अधिकारी लगातार मौके पर मौजूद हैं लेकिन इस सड़क पर आवाजाही जल्दी शुरु होती नज़र नहीं आ रही. 10 दिन से स्वांला में बंद है ऑल वेदर रोड... पिथौरागढ़ और चंपावत में जनजीवन प्रभावित, सब्ज़ियां 30% महंगी चंपावत. ज़िले (Champawat) के स्वांला (Swanla) में पहाड़ी कटिंग (Hill Cutting for road) के चलते पूरी तरह से खाई में समा गई है. इसकी वजह से टनकपुर से पिथौरागढ़ (Tanakpur to Pithoragarh) ऑल वेदर सड़क (All Weather Road) पिछले 10 दिन से बन्द है. इसके चलते अब दो सीमांत ज़िलों चंपावत (Champawat) और पिथौरागढ़ (Pithoragarh) का जनजीवपन प्रभावित होने लगा है. सड़क बन्द होने से दोनों ज़िलों में सब्ज़ी (V...