बांग्लादेश इंडिया का मैच

  1. india vs bangladesh 1st odi match Mirpur match highlights ind vs ban 1st odi at mirpur stadium
  2. इंडिया बांग्लादेश मैच कौन जीता
  3. Ind Vs Ban Live Score T20 WC: बारिश थमी, अगर ओवर घटे तो बांग्लादेश को कितने रन बनाने होंगे?


Download: बांग्लादेश इंडिया का मैच
Size: 4.73 MB

india vs bangladesh 1st odi match Mirpur match highlights ind vs ban 1st odi at mirpur stadium

India vs Bangladesh, 1st ODI Match: शेरे बांग्ला स्टेडियम में रविवार को खेले गए पहले वनडे मैच में टीम इंडिया को बांग्लादेश के हाथों 1 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है. इसी के साथ ही मेजबान टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. इस रोमांचक मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया 41.2 ओवर में 186 रनों पर ढेर हो गई थी और बांग्लादेश को जीत के लिए 187 रनों का लक्ष्य मिल गया. जवाब में बांग्लादेश की टीम ने 46 ओवर में 187 रन बनाते हुए ये मैच अपने नाम कर लिया है. बांग्लादेश ने आखिरी विकेट के लिए 51 रनों की पार्टनरशिप करते हुए मैच का पासा पलट दिया. बांग्लादेश के ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज ने 39 गेंदों पर 38 रन ठोकते हुए टीम इंडिया के मुंह से जीत छीन ली. भारत और बांग्लादेश के बीच अब दूसरा वनडे मैच बुधवार 7 दिसंबर को सुबह 11:30 बजे से खेला जाएगा. शाकिब अल हसन (36 रन पर पांच विकेट) के पांच विकेट से बांग्लादेश ने लोकेश राहुल (73) के जुझारू अर्धशतक के बावजूद भारत को पहले वनडे मैच में 186 रन पर ढेर कर दिया. राहुल ने 70 गेंद में पांच चौकों और चार छक्कों की मदद से 73 रन की पारी खेली लेकिन भारत के अन्य बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए जूझना पड़ा. उनके अलावा कप्तान रोहित शर्मा (27) और श्रेयस अय्यर (24) ही 20 रन के आंकड़े को पार कर पाए. शाकिब के अलावा इबादत हुसैन ने भी 47 रन देकर चार विकेट चटकाए जिससे भारतीय टीम 41.2 ओवर में पवेलियन लौट गई. रोहित ने भारत का बाउंड्री का खाता खोला टॉस जीतकर बांग्लादेश ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद मुस्ताफिजुर रहमान ने पहला ओवर मेडन फेंका. रोहित ने हसन महमूद पर चौके के साथ भारत का बाउंड्री का खाता खोला. बांग्लादेश के कप्तान लिटन ...

इंडिया बांग्लादेश मैच कौन जीता

इंडिया बांग्लादेश का मैच कौन जीता इंडिया बांग्लादेश का मैच बांग्लादेश ने 1 विकेट से जीत लिया हैं, यह इस श्रृंखला का पहला वनडे मैच था. विजेता बांग्लादेश, 1 विकेट से भारत का स्कोर 186/10 बांग्लादेश का स्कोर 187/9 इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी किया और 186 रन बनाकर आलआउट हो गए. जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेशी टीम ने 9 विकेट पर 46 ओवर में 187 रन बना इस तरह से बांग्लादेश इस वनडे श्रृंखला में 1-0 से आगे हैं. आज मैच में मैन ऑफ़ द मैच – • मेहदी हसन मिराज • रन – 38 इस पहले वनडे मैच में मैन ऑफ द मैन मेहदी हसन मिराज को मिला, मेहदी ने 39 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्के लगाकर 38 रन बनाए. भारतीय टीम का अगला मैच – तारीख 7 दिसंबर, बुधवार समय सुबह 11:30 बजे मैदान ढाका भारत बांग्लादेश का अगला मैच 7 दिसंबर को बुधवार के दिन होगा.

Ind Vs Ban Live Score T20 WC: बारिश थमी, अगर ओवर घटे तो बांग्लादेश को कितने रन बनाने होंगे?

Ind Vs Ban Live Score T20 WC: बांग्लादेश से आखिरी ओवर में जीता भारत, अर्शदीप सिंह बने हीरो टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में बुधवार को खेले गए मैच में भारत की बांग्लादेश के खिलाफ शानदार जीत हुई है. बारिश से बाधित इस मैच में भारत ने जबरदस्त वापसी की और उसके बाद मैच को 5 रन से जीत लिया. इस जीत के साथ भारत का सेमीफाइनल में टिकट पक्का हो गया है. भारत का सेमीफाइनल का टिकट पक्का हुआ! Posted by :- Mohit Grover टीम इंडिया ने इस मैच में जीत के साथ अपने ग्रुप को टॉप कर लिया है. भारत के अब 4 मैच में 3 जीत के साथ 6 प्वाइंट हो गए हैं. भारत को अभी एक मैच और खेलना है, जो जिम्बाब्वे के खिलाफ है. ऐसे में अगर टीम इंडिया यह मैच जीत जाती है तो 8 प्वाइंट के साथ वह सेमीफाइनल में होगी. भारत की नज़र बेहतर प्वाइंट और नेटरनरेट के साथ ग्रुप टॉप करने पर होगी. टीम इंडिया के लिए खास हुई जीत Posted by :- Mohit Grover बारिश से प्रभावित इस मैच में टीम इंडिया का पांच रनों से जीत हुई है. भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 184 का स्कोर बनाया था. बांग्लादेश ने जब बल्लेबाजी शुरू की, तब वह 7 ओवर में बिना विकेट खोए 66 रन बना चुका था. लेकिन बारिश ने आकर खेल बिगाड़ दिया, बारिश के बाद बांग्लादेश पूरी तरह बैकफुट पर आ गया. अंत में उसकी पांच रनों से हार हुई. भारत के लिए इन बॉलर्स ने किया कमाल अर्शदीप सिंह- 4 ओवर 38 रन, 2 विकेट हार्दिक पंड्या- 3 ओवर 28 रन, 2 विकेट मोहम्मद शमी- 3 ओवर 25 रन, 1 विकेट पांच रनों से जीता भारत, अर्शदीप सिंह बने स्टार Posted by :- Mohit Grover टीम इंडिया के लिए इस जीत के स्टार अर्शदीप सिंह रहे जिन्होंने बांग्लादेश को आखिरी ओवर में 20 रन नहीं बनाने दिए. अर्शदीप सिंह की दमदार बॉलिंग की वजह से भारत ने बांग्लादे...