बाघ क्या खाता है

  1. बाघ के बारे में जानकारी
  2. बाघ संरक्षण क्या है? – ElegantAnswer.com
  3. VTR News : जंगल में अब आसानी से ट्रैक हो सकेगी बाघ की लोकेशन, इस खास उपकरण का किया जा रहा इस्तेमाल
  4. Information About Tiger in Hindi
  5. बाघ की पूरी जानकारी Tiger Information In Hindi — Hindi Varsa
  6. बाघ एक है क्योंकि यह केवल मांस खाता है? – ElegantAnswer.com
  7. बाघ (टाइगर) के बारे मे । About Tiger in Hindi


Download: बाघ क्या खाता है
Size: 33.3 MB

बाघ के बारे में जानकारी

सूची • • • • • • • • • • • • बाघ एक अद्भुत जीव !! बाघ एक ऐसा जीव है जो देखने में सुंदर तो होता है मगर बहुत ही खतरनाक होता है। इसकी एक वार से किसी की भी जान जा सकती है, प्रकृति ने तो इन्हीं कई गुण दी है मगर यह कई गुणो से वंचित भी हैं। लगतार शिकार होने की वजह की वजह से उनकी जनसंख्या में भारी मात्रा में कमी आ गई है। आज यह हाल है कि ने बचाने के लिए कई प्रोजेक्ट्स चल रहे हैं और इन्हें सुरक्षा दी जा रही है। इनके खाल का उपयोग होने के कारण ही मार दिया जाता था और सकॆस का सॉन्ग में उपयोग किया जाता था पर इन सभी पर प्रतिबंध लगा दिया गया है और बहुत ही कडा कानून बनाया गया है। भारत एक ऐसा देश है जो बाघो के लिए प्रचलित है यहां पर कई तरह के बाघ पाए जाते हैं खासकर बंगाल के बाघों के लिए। कहां पाए जाते हैं बाघ / सबसे ज्यादा बाघ किस राज्य में है !! वैसे तो यह दुनिया के हर कोने में पाए जाने वाले जानवर है मगर एशिया की हम बात करें तो यह भारत नेपाल भूटान चाइना और म्यांमार में पाए जाते हैं। भारत में कई सारे नेशनल पार्क है जहां यह मौजूद हैं और यह उन्हीं के लिए बनाए गए हैं जहां इनकी बड़ी जनसंख्या मौजूद है। इससे उनकी सुरक्षा भी हो जाती है यह खास्कर मध्यप्रदेश राजस्थान महाराष्ट्र उत्तराखंड पश्चिम बंगाल कर्नाटका और केरला में मौजूद है।। बाघ संरक्षण के उपाय !! बाघ एक ऐसा जीव है जिसे बचाने की हमें सख्त जरूरत है, अगर हम कुछ उपाय करें तो हम इन्हें आसानी से बचा सकते हैं। यह कुछ उपाय हैं जिनसे हम उन्हें बचा सकते हैं | इनके एरिया में इंसानों पर प्रतिबंध लगाना, इनके प्रजाति को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाना, इनके ऊपर हमेशा नजर बनाए रखना और उनका खयाल रखना, यह बोल तो नहीं सकते इसीलिए इनके लिए आवाज उठाना और उनकी जरूरतों क...

बाघ संरक्षण क्या है? – ElegantAnswer.com

इसे सुनेंरोकेंवर्तमान में, बाघों की घटती संख्या लगातार प्राकृतिक अस्थायित्व के खतरे की ओर इशारा कर रही है । बाघ हमारे देश की राष्ट्रीय सम्पत्ति है तथा भारत सरकार ने इसे राष्ट्रीय जन्तु घोषित किया है । बीसवीं शताब्दी के आरम्भ में भारत में हजारों की संख्या में बाघ मौजूद थे जो कि वर्तमान में लगातार कम होते जा रहे है । बाघों की सुरक्षा के लिए क्या किया जा रहा है? इसे सुनेंरोकेंस्‍मार्ट पेट्रोलिंग तथा बाघ निगरानी के लिए अनेक प्रोटोकॉल विकसित किए गए हैं। बाघों की सुरक्षा निगरानी के लिए रेडियो टेलीमिट्री को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। राष्‍ट्रीय स्‍तर पर बाघों की सुरक्षा पर नजर रखने वाले कैमरों के फोटो का डाटाबेस भंडार तैयार किए जा रहा है। इस वर्ष बाघ संरक्षण के आवंटन को दोगुना कर दिया गया है। बाघ परियोजना से आप क्या समझते हैं? इसे सुनेंरोकेंबाघ परियोजना महत्त्व भारत में बाघों की घटती संख्या को बढ़ाने के लिए बाघ संरक्षण परियोजना 1973 में प्रारम्भ की गई थी। इसका मुख्य उद्देश्य भारत में बाघों की जनसंख्या का स्तर बनाए रखना है जिससे वैज्ञानिक, सौन्दर्यात्मक, सांस्कृतिक और पारिस्थितिक मूल्य बनाए रखे जा सकें। बाघ का वैज्ञानिक नाम क्या है? Panthera tigris बाघ/वैज्ञानिक नाम सुंदरवन में बाघों की संख्या कितनी है? इसे सुनेंरोकेंखास बात है कि पिछली गिनती के अनुसार यहां 96 बाघ हैं. सुंदरबन के 4,200 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में बाघ 3,700 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में रहते हैं. बाघ की उप प्रजातियों के बीच कौन सा आकार में सबसे बड़ा है? इसे सुनेंरोकेंदुनिया में अब चार हजार से कम ही बाघ बचे हैं. इनमें बंगाल टाइगर, अमूर टाइगर, साउथ चाइना टाइगर, सुमात्रन टाइगर, इंडोनिश टाइगर और मलायन टाइगर नाम की छह उपजातिया...

VTR News : जंगल में अब आसानी से ट्रैक हो सकेगी बाघ की लोकेशन, इस खास उपकरण का किया जा रहा इस्तेमाल

आशीष कुमार/पश्चिम चम्पारण. मैन-एनिमल कनफ्लिक्ट हो या एनिमल टू एनिमल’ कनफ्लिक्ट, अब वीटीआर में इनपर पूरी तरह से निगरानी रखी जा सकेगी. वीटीआर प्रशासन को अब हिंसक पशुओं के रिहायशी इलाके में पहुंचने तथा भटके हुए बाघ एवं अन्य पशुओं के लोकेशन की जानकारी पलक झपकते ही लग जाएगी. अब बिना किसी देरी के यह पता चल सकेगा कि जंगली जानवर अथवा पशु वीटीआर के किस जंगल क्षेत्र में मौजूद हैं. इसके लिए ‘थर्मल इमेजिंग सिस्टम’ और ‘विट क्लॉथ’ प्रणाली का वीटीआर प्रशासन द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा है. किया जा रहा थर्मल इमेजिंग का इस्तेमाल वीटीआर डिवीजन-वन के डीएफओ प्रद्युम्न गौरव ने बताया कि वीटीआर प्रशासन द्वारा आधुनिकतम ‘थर्मल इमेजिंग’ सिस्टम का इस्तेमाल किया जा रहा है. खास बात यह है कि हाल के कुछ मामलों में बाघ के लिए सही लोकेशन का पता लगाने के लिए इसका इतेमल किया गया है. इससे ‘एनिमल टू एनिमल’ कॉनफ्लिक्ट्स अथवा ‘मैन टू एनिमल’ कॉनफ्लिक्ट्स के समय बाघ के आक्रमण को रोकने के लिए उसके लोकेशन का बड़ी आसानी से थर्मल इमेजिंग सिस्टम के द्वारा पता लगाया जा सकता है. बता दें कि इसको संचालित करने के लिए ‘मैविक थ्रीटी ड्रोन’ का इस्तेमाल किया जाता है. इसके सहारे घने जंगलों में भी बाघ सहित अन्य पशुओं के विचरण करने का एग्जैक्ट लोकेशन प्राप्त हो जाता है. साथ ही बड़ी सहजता से भटके हुए पशुओं का रेस्क्यू करने के लिए वीटीआर के वनकर्मी अविलंब उस लोकेशन पर पहुंच सकते हैं. अहमदाबाद से मंगाया गया घेराबंदी के लिए ‘विट क्लॉथ बता दें कि इस थर्मल इमेजिंग सिस्टम के द्वारा जब टाइगर सहित अन्य पशुओं के लोकेशन का पता चलता है, तब ‘विट क्लॉथ’ के द्वारा लोकेशन के चारों ओर की घेराबंदी कर दी जाती है और एक कोने पर केज अथवा पिंजरा लगा दिय...

Information About Tiger in Hindi

दोस्तों आज हम आपके लिए हमारी पोस्ट “ about tiger in hindi“ लाये है दोस्तों इस पोस्ट में आप को हमारे “राष्ट्रीय पशु” बाघ के बारे में कुछ रोचक और अनसुनी बाते जानने को मिलेगी काफी ‘students” बाघ के बारे में जानने को उत्सुक रहते है उन्हों की इसी मुश्किल को हल करने के लिए वे उन्हों की सहायता के लिए आज हम ये पोस्ट लाये है इस पोस्ट में आप को बाघ के बारे सम्पूर्ण जानकारी दी जाएगी आप का समय बर्बाद किये बिना हम अपनी पोस्ट की और चलते है हम उम्मीद करते है की हमारी पोस्ट आप को पसंद आएगी। • 1 बाघ पर निबंध – Essay About Tiger in Hindi • 1.1 Types of Tiger in Hindi – बाघों की प्रजातियां • 1.1.1 1. Bengol Tiger • 1.1.2 2. Siberian tiger • 1.1.3 3. Indo – chinese tiger • 1.1.4 4. South china tiger • 1.2 बाघ की शारीरिक रचनाएँ • 1.3 बाघ खाने में क्या खाते हैं? • 1.4 बाघ की जन्मभूमि बाघ पर निबंध – Essay About Tiger in Hindi दोस्तों बाघ एक राष्ट्रीय पशु है जो की एक बड़ी बिल्ली की प्रजाति में से एक जिव है| बाघ एक स्तनधारी मांसाहारी जानवर है ये अपना भोजन अन्य जिव जन्तुओ के माध्यम से प्राप्त करता है| दोस्तों टाइगर में काफी तरह की नसल हुआ करती थी लेकिन इन्होका अन्दाधुंद शिकार होने की वजह से इन्हो की जाती में काफी गिरावट आई| ये ज्यादातर थाईलैंड मलेशिया फ़्लिपि आदि देशो में पाए जाते है टाइगर ज्यादातर सफ़ेद धारी वे काली धारी के होते है इन्हो की स्किन काफि मुलायम होती है ये अपने शरीर के अनुकूल जगह पर चुप कर ही शिकार करते है ये अपनी रफ़्तार के लिए वे शिकार करने के लिए काफी मशहूर है टाइगर ज्यादातर रात के समय अपना शिकार करते है इन्होको अकेला रहना काफी पसंद होता है फिर चाहे वो नर हो या मादा| ये कभी किसी दूसरे ...

बाघ की पूरी जानकारी Tiger Information In Hindi — Hindi Varsa

बाघ यह भारत का राष्ट्रीय प्राणी हैं । बाघ को अंग्रेजी में टायगर कहते हैं । बाघ बहोत ही शक्तीशाली प्राणी होता हैं। बाघ का रंग पिला होता हैं और उसके शरीर पर काले रंग के पट्टे होते हैं । बाघ को चार पाय , दो आंखे और एक पुंछ होती है। बाघ मांसाहारी प्राणी हैं। बाघ भारत में और आशिया में बहोत ज्यादा प्रमाण में होते हैं । और मलेशिया , इंडोनेशिया , थायलंड , बांग्लादेश , रशिया , नेपाल और भुतान में भी होते हैं । भारत के साथ साथ ही बाघ बांग्लादेश , दक्षिण कोरिया और मलेशिया का भी राष्ट्रीय प्राणी हैं । • बाघ को देखकर छोटे बच्चों से लेकर बड़े लोग भी डरते हैं । जंगल में भी बाघ को देखकर सभी प्राणी डरते हैं । बाघ शिकार करता हैं । बाघ सभीं प्राणियोंमे शिकार करने में आगे हैं । शिकार दिखतेही बाघ उसको अपने मजबुत दांतों में पकड़कर रखता हैं । बाघ बहोत ही चपळ‌ प्राणी है वो बहोत तेजी से भागकर शिकार पकड़ता हैं । बाघ 50 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा तेजी से दौड़ता हैं । बाघ अब बहोत ही कम प्रमाण में दिखने लगा हैं । कब बाघों की कत्तल की जा रही हैं । बाहर देशों में अमीर लोग बाघ को पालना पसंद करते हैं । बाघ का आवज बहोत डरावना होता हैं । बाघ का आवाज सुनकर लोग डर जाते हैं । • कभी कभी बाघ मनुष्यों पर भी हल्ला करता हैं । अगर मनुष्य जंगलों में घुमने के लिये गये तो बाघ उनपर भी हल्ला करते हैं । पेहेले समय में राजा महाराजा बाघों की शिकार करने के लिये जंगल में जाते थे । भारत में बहोत प्राणी संग्रहालयों में बाघ दिखाई देते‌ हैं । बाघों को प्राणी संग्रहालयों में अन्न , पाणी , निवारा मिलता हैं । बाघ के रहने की जगह – बाघ ज्यादा करके जंगल , दलदली , शिखरों पर और गुफाओं मे रहते हैं , उनको ज्यादा करके अकेले रहना पसंद हैं । उनक...

बाघ एक है क्योंकि यह केवल मांस खाता है? – ElegantAnswer.com

बाघ एक है क्योंकि यह केवल मांस खाता है? इसे सुनेंरोकेंउत्तर: (a) बाघ एक मांसाहारी है क्योंकि यह केवल मांस खाता है। (b) हिरन केवल पादप-उत्पाद खाता है और इसलिये इसे शाकाहारी कहते हैं। गाय बकरी तथा पेड़ से हमें क्या क्या चीजें प्राप्त होती है? इसे सुनेंरोकेंअंडे तथा अन्य जातव उत्पाद प्राप्त होते हैं। गाय, पौधे विभिन्न खाद्य संघटकों जैसे कि अन्न, सब्जी बकरी तथा भैंस दूध देने वाले कुछ सामान्य पशु हैं। जंतुओं से हमें कौन कौन से खाद प्रधान होते हैं? इसे सुनेंरोकेंकॉलम 1 कॉलम 2 दूध, दही, पनीर, घी पालक, फूलगोभी, गाजर दूसरे जंतुओं को खाते हैं। पादप एवं पादप-उत्पाद खाते हैं। शाकाहारी सभी जंतु-उत्पाद है। 4. कौन सा जानवर मांस खाता है? इसे सुनेंरोकें1. शेर (सिंह) Lion. शेर एक मांसाहारी जानवर है। एक वयस्क शेर हर दिन 5-10 किलो मांस खाता है। क्या सभी जीवो को एक ही तरह के भोजन की आवश्यकता होती है? इसे सुनेंरोकेंउत्तर: सभी जीवों को एक ही तरह के भोजन की जरूरत नहीं होती है। अलग-अलग तरह के जीवों को अलग-अलग तरह के भोजन की जरूरत होती है। कुछ जीव सिर्फ पौधे खाते हैं, कुछ जीव सिर्फ जानवर खाते हैं। कुछ जीव पौधों और जानवर दोनों को खाते हैं। कौनसी औषधि जंतु या जंतु उत्पाद से तैयार की जाती है? इसे सुनेंरोकेंप्रारंभ में औषधियाँ पेड़-पौधों, जीव जंतुओं से आयुर्वेद के अनुसार प्राप्त की जातीं थीं, लेकिन जैसे-जैसे रसायन विज्ञान का विस्तार होता गया, नए-नए तत्वों की खोज हुई तथा उनसे नई-नई औषधियाँ कृत्रिम विधि से तैयार की गईं। 5 पौधों के नाम लिखिए तथा बताइए इनके कौन से भाग का उपयोग खाद्य पदार्थ में होता है? पाँच पौधों के नाम लिखिए तथा बताइए इनके कौन-से भाग का उपयोग खाद्य पदार्थ के रूप में होता है। • पाँच पौधों ...

बाघ (टाइगर) के बारे मे । About Tiger in Hindi

बाघ की अद्भुद जानकारी जाने-Info About Tiger in Hindi बाघ जंगल में रहने वाला एक मांसाहारी जानवर है। यह ज्यादातर भारत, नेपाल, भूटान, व इंडोनेशिया के देशों मे अधिक पाया जाता है, यह जंगल का सबसे ताकतवर व तंदुरुस्त जानवर होता है, इसकी लम्बाई 13 फ़ीट से अधिक और वजन 300 किलोग्राम से अधिक हो सकता है। ज्यादातर ये दलदली मैदानों व घने घास के क्षेत्रों मे रहना पसंद करते है। ये शेरो की तरह झुण्ड मे रहने के बजाय, अकेला रहना अधिक पसंद करते है। बाघ को भारत का राष्ट्रिया पशु का दर्जा दिया गया है। About Tiger in Hindi Source: Pixabay बाघ की पहचान:बाघ बिल्ली के प्रजाति से सम्बंध रखता है, इसलिये ये देखने मे बिल्ली जैसा होता है लेकिन आकार मे बहुत बडा होता है, एक बाघ की लम्बाई 13 फीट और वजन 300 Kg से अधिक हो सकता है, बाघ का शरीर काला व हल्का पीले रंग का होता है, इसके शरीर पर काले रंग की धारदार पट्टिया पायी जाती है और मुह पर बिल्लीयो के जैसा मूछ होती है, इनके जबडो मे अन्य दांतो के अलावा 4 बडे व नुकीले दांत पाये जाते है। About Tiger in Hindi बाघ का के रहने का स्थान: वैसे तो बाघ श्रीलंका, तिब्बत, अंडमान-निकोबार को छोडकर एशिया के सभी भागो मे पाये जाते है, बाघ घने जंगलो के साथ-साथ दलदली व घने घासो के मैदानो मे रहना पसंद करते है, ये अच्छे तैराक भी होते है, इसलिये इन्हे पानी मे भी रहना पसंद रहता है, ज्यादातर ये पानी के समीप वाले स्थानो पर रहना पसंद करते है। बाघो की संख्या: बाघ की प्रजाति धीरे-धीरे तुप्त होती जा रही है, इसलिये सरकार द्वारा किये गये प्रयासो से बहुत अच्छा प्रभाव पडा है। वर्ल्ड वाइल्ड लाइफ फंड (World Wildlife Fund) और ग्लोबल टाइगर फोरम (Global Tiger Forum) के मुताबिक पूरे विश्व मे 70% बाघ...