बाल लंबे करने की विधि घरेलू उपाय

  1. बालों को बढ़ाने के आसान तरीके
  2. बाल लंबे करने के तरीके
  3. लेटे लेटे बाल लंबे करने का तरीका
  4. How Can We Stop Hair Fall Naturally
  5. बाल बढ़ाना हुआ अब और भी आसान
  6. बालों को तेजी से बढ़ाने के लिए आजमाएं ये 17 बेहतरीन घरेलू उपाय
  7. बालों को जल्दी लंबा और घना करने के उपाय
  8. बालों को सिल्की और लंबा करने के आसान घरेलू तरीके


Download: बाल लंबे करने की विधि घरेलू उपाय
Size: 78.49 MB

बालों को बढ़ाने के आसान तरीके

बाल खूबसूरत हों तो अपने आप चेहरे और पूरी पर्सनालिटी में चार चांद लग जाते हैं। बाल हमारी पर्सनालिटी के लिए इतने ज़रूरी हैं कि ये चाहें लंबे हों या छोटे, इनके बिना पर्सनालिटी अधूरी सी लगती है। यही वजह है कि काले लंबे बालों की चाहत सबको होती है। महिलाएं इस मामले में थोड़ी आगे होती हैं क्योंकि अधिकतर को लंबे बड़े बाल चाहिए होते हैं। वहीं कोई भी पुरुष यह नहीं चाहता कि उसके बाल झड़े। लेकिन कई दफ़ा खराब हेयर प्रोडक्ट्स, खान- पान में कमी, मानसिक स्थिति का ठीक न होना और दिनोंदिन बढ़ता प्रदूषण जैसे कई कारणों की वजह से बालों का बढ़ना रुक जाता है और बाल गिरने लगते हैं। इसलिए, हमें अपने बालों की अलग से देखभाल की ज़रूरत होती है, और हमारे पास कई ऐसी प्राकृतिक चीजें उपलब्ध हैं जिनकी मदद से हम घर पर ही अपने बालों को तेजी से बढ़ा सकते हैं। Highlights: • • • • • • • • • • बाल लंबे न होने के मुख्य कारण – Common Causes/Factors Your Hair Stops Growing In Hindi सभी चाहते हैं कि उनके बाल बढ़ें और गिरे नहीं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि बालों के नहीं बढ़ने के क्या कारण हैं। वे क्या कारण हैं जिनकी वजह से हमारे बाल बढ़ते नहीं हैं। जब तक हम इन कारणों को सही तरह से नहीं जानेंगे, तब तक हम बाल बढ़ाने के उपाय भी नहीं ढूंढ पाएंगे। बाल लंबे न होने के कई कारण हैं, इनमें से मुख्य हैं – • आनुवंशिकता यानी कि अगर आपके परिवार में किसी को भी बालों से संबंधित यह समस्या है तो संभव है कि आपके बाल भी लंबे न हों। • अगर आपकी उम्र बढ़ रही है तो भी बाल लंबे होना बंद हो सकते हैं। • इन दिनों मिलने वाले जंक फ़ूड के अत्यधिक सेवन से भी बालों पर नकारात्मक असर पड़ता है और बालों का लंबा होना बंद हो जाता है। • कई बार बालों में होने वाले इन्फेक...

बाल लंबे करने के तरीके

लम्बे बाल लड़कियों के लिए वरदान होते हैं। लड़कियों की सुंदरता को और ज्यादा निखारने में बालों का सबसे बड़ा योगदान होता हे। लड़किया ही नहीं बल्कि कुछ लड़कों को भी लम्बे बालों का शोक होता हे। कुछ लड़कियों के बाल नेचुरल ही कल्बे घने होते हैं पर कुछ लड़कियों के बाल छोटे ही रहते हैं। यह बालों में पोषण की कमी की वजह से भी हो सकता हे। लड़कियों को बहुत ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता हे जब उनके बाल छोटे रह जाते हैं औरबढ़ नहीं पाते। कुछ लड़कियों की तो चोटी भी बहुत छोटी बनती है। इस समस्या को देखते हुए ayurved guruji आपके लिए लेकर आये हैं एक ऐसा घरेलू उपाय जिसे करते ही आपके बाल कुछ ही दिनों में घने और लम्बे हो जायेंगे। जी हाँ दोस्तों अगर आप अपने बालों में नहाते समय बहुत अधिक गर्म पानी डालते हैं तो इससे बालों में से तेल और भी जरूरी पदार्थ जो बालों की सेहत के लिए जरूरी होते हैं वो हैट जाते हैं। जिसकी वजह से आपके बालों की जड़ें सूखजाती हैं। इसकी वजह से बाललम्बे नहीं हो पाते। तो अगर आपको अपने बाल लम्बे करनेहैं तो गर्म पानी डायरेक्ट अपने बालों में न डालें। अगर आप बहुत ज्यादा टेंशन में रहते हैं या हर छोटी-छोटी बातें का स्ट्रेस ले लेते हैं तो आपके बालों किऊ सेहत पे बहुत बुरा असर पड़ता हे। स्ट्रेस लेने से शरीर में और भी बहुत सरे विकार पैदा हो जाते हैं और बाल लम्बे ना होनेके लिए यह भी एक कारण हो सकता है। स्ट्रेस को कम करने के लिए आप योग व प्राणायाम को अपना सकते हैं। सबसे पहले थोड़ा अरंडी का तेल ले लें और जितना अरंडी का तेल है उतना ही एलोवेरा का जेल ले लें। अब इन दोनों को अच्छी तरह मिक्स करलें। इसे रात को सोने से पहले अपने बालों में अच्छे से लगा लें। और इसके ऊपर आप चाहें तो कोई कपड़ा बांध करसो जाएँ। सुबह आ...

लेटे लेटे बाल लंबे करने का तरीका

हम सभी ने सुना है कि एक अच्छी रात का आराम महत्वपूर्ण है, लेकिन वास्तव में पूरे ८ घंटे, कम या ज्यादा, आपके लिए अच्छा क्यों हो रहा है? यदि आप अच्छी तरह से सो नहीं रहे हैं, तो आप देख सकते हैं कि आपके बाल चमकदार या उछालभरे दिखाई नहीं देते हैं। और सिर्फ अछि तरह नींद ही नहीं, आप सिर्फ लेट कर भी अपने बाल अचे और घने कर सकते हैं। यहाँ आप देख सकते हैं लेटे लेटे बाल लंबे करने का तरीका। लेटे लेटे बाल लंबे करने का तरीका जब नींद और बालों की देखभाल के बीच संबंध पर अक्सर बहस होती है, तो ऐसे अध्ययन किए गए हैं जो यह पता लगाते हैं कि नींद की कमी बालों के विकास को प्रभावित करती है या नहीं। हम आपको नींद और बालों पर अंतिम मार्गदर्शिका देने के लिए यहां हैं। अपने "व्युत्क्रमण" विधि का प्रयास करें (लेटे लेटे बाल लंबे करने का तरीका) आपको दिन में ४ से ५ मिनट के लिए इस स्थिति में रहने की कोशिश करनी चाहिए। हालांकि इस बात का कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है कि यह विधि काम करती है, यह एक हानिरहित विधि है जिसे आप बालों के विकास को प्रोत्साहित करने की कोशिश कर सकते हैं। इसका सही तरीका आप यहाँ पढ़ सकते हैं - • आप नीचे की ओर कुत्ते, कंधे के स्टैंड, या सिर स्टैंड जैसे योग मुद्राएं भी कर सकते हैं। विचार यह है कि आपका सिर आपके दिल के नीचे है, जिससे आपके सिर में रक्त का प्रवाह होता है। • बालों के विकास को प्रोत्साहित करने के लिए दिन में ४ मिनट के लिए उलटा करने से पहले आप नारियल के तेल से अपनी खोपड़ी की मालिश कर सकते हैं। • आप सप्ताह की शुरुआत में अपने बालों की लंबाई को भी मापना चाह सकते हैं ताकि आप अपनी प्रगति को चार्ट कर सकें। • धीरे-धीरे उलटा से बाहर निकलें ताकि आप बेहोश या चक्कर महसूस न करें। सप्ताह के अंत में, अ...

How Can We Stop Hair Fall Naturally

Hair Growth Oils: बालों लंबा, घना और मजबूत बनाएंगा ये घरेलू नुस्खा, बाल झड़ने और डेंड्रफ जैसी समस्याएं होंगी दूर बाल लंबे करने की विधि या बाल बढ़ाने का तरीका हर कोई जानना चाहता है. अक्सर लोग बाल लंबे करने के लिए बाजार से शैम्पू लेते हैं. लेकिन जब यह भी बेअसर साबित होते हैं तो बाल बढ़ाने का घरेलू उपाय या बाल बढ़ाने का आसान तरीका तलाशा जाता है. बाल लंबे करने की विधि या बाल बढ़ाने का तरीका हर कोई जानना चाहता है. अक्सर लोग बाल लंबे करने के लिए बाजार से शैम्पू लेते हैं. लेकिन जब यह भी बेअसर साबित होते हैं तो बाल बढ़ाने का घरेलू उपाय या बाल बढ़ाने का आसान तरीका तलाशा जाता है. तो अगर आप भी जल्दी बाल बढ़ाने के तरीके (How do you get longer hair fast) जानना चाहते हैं और इस बात को लेकर असमंजस में हैं कि बाल लंबे कैसे करें तो चलिए आज हम आपको बताते हैं बाल बढ़ाने का तरीका या नुस्खा जो बालों को लंबा करने या उन्हें झड़ने (Hair Fall)से रोकने में मददगार साबित हो सकता है.बालों का झड़ना पुरुषों और महिलाओं दोनों को समान रूप से प्रभावित कर रहा है. अनियंत्रित बाल गिरना (Uncontrolled hair fall) बेहद तनावपूर्ण हो सकता है. आप बालों के झड़ने से रोकने का सबसे अच्छा तरीका (Best way to fight hair fall) ढूंढ रहे होंगे. लेकिन बालों के झड़ने से रोकने के लिए कई तरीके और घरेलू उपचार मौजूद हैं. यह भी पढ़ें • रात में सिर पर लगाकर छोड़ दें ये होममेड तेल, तेजी से उगने लगेंगे नए बाल, घर पर इस आसान तरीके से बनाएं • 20-30 की उम्र में बालों का झड़ना रोकने के लिए अंडे और प्याज को इस तरीके से करें इस्तेमाल, जड़ से मजबूत हो जाएंगे बाल • इन 4 चीजों को लगा लीजिए बालों में, क्राउन एरिया के गायब हेयर आ जाएंगे वापस जब भी ...

बाल बढ़ाना हुआ अब और भी आसान

दोस्तों, अकसर हमने पाया की हर दिन जब हम सो कर उठते है तो सिर के झड़े हुए बालों का एक गुच्छा हमें बैचेन कर देता है। और आज के समय में यह समस्या हर आयु वर्ग की हो चुकी है। अब चाहे वह पुरुष हो या महिला ! पर दोस्तों, अब आपको बैचेन और घबराने की बिल्कुल भी ज़रूरत नहीं क्योंकि आज इस लेख में हम बाल बढ़ाने का तरीका ( baal badhane ka tarika) के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे | जो आपकी बाल झड़ने की समस्या का निदान करने में सहायता करेगी | तो, आईए शुरू करते है। विषय सूची :- (a). (b). • बाल बढ़ाने का घरेलू उपाय (hair growth tips in hindi) • बाल लंबे करने का शैम्पू (baal lambe karne ka shampoo) • बालों को घना करने का आयल (baal badhane wala tel) • बाल उगाने की होम्योपैथिक दवा • नये बाल उगाने के लिए हेयर ट्रांसप्लांट (hair transplant in hindi) बाल क्यों झड़ते हैं ? (hair fall reasons in hindi) • पुरूषों में DHT (dihydrotestosterone) हार्मोन की अधिकता से बालों की जड़े (रोम) छोटी और कमजोर होती है। जिससे बाल पतले होकर झड़ने लगते है। DHT, टेस्टोस्टेरोन हार्मोन का बिगड़ा हुआ रूप है। • महिलाओं के बाल भी कमजोर और पतले शरीर के कुछ एंड्रोजन हार्मोन का DHT में परिवर्तित होने के कारण होता है। • टाइट कंगी का उपयोग भी बाल झड़ने का प्रमुख कारण है। • भोजन में पोषक तत्वों जैसे विटामिन,आयरन,जिंक,कॉपर आदि की कमी बालों का झड़ने की प्रमुख वजह है। • थाइरोइड समस्या की वजह से भी बालों का झड़ना लगातार बढ़ता है। • अत्यधिक तनाव भी बालों की जड़ो को कमजोर करता है। • महिलाओं के बाल माइग्रेन ,PCOD & PCOS बिमारी की वजह से भी सबसे ज्यादा झड़ते है। और नये बाल नहीं बनते है। • वंशानुगत समस्या भी बालों के झड़ने का कारण है। • बालों की अत...

बालों को तेजी से बढ़ाने के लिए आजमाएं ये 17 बेहतरीन घरेलू उपाय

बालों को तेजी से बढ़ाने के उपाय (Home Remedies for Long Hair in Hindi) 1. अमरबेल : 250 ग्राम अमरबेल को लगभग 3 लीटर पानी में उबालें। जब पानी आधा रह जाये तो इसे उतार लें। सुबह इससे बालों को धोयें। इससे बाल लंबे होते हैं। 2. त्रिफला : त्रिफला के 2 से 6 ग्राम चूर्ण में लगभग 1 ग्राम का चौथा भाग लौह भस्म मिलाकर सुबह-शाम सेवन करने से बालों का झड़ना बन्द हो जाता है। 3. कलौंजी : 50 ग्राम कलौंजी 1 लीटर पानी में उबाल लें। इस उबले हुए पानी से बालों को धोएं। इससे बाल 1 महीने में ही काफी लंबे हो जाते हैं। 4. नीम : नीम और बेर के पत्तों को पानी के साथ पीसकर सिर पर लगा लें और इसके 2-3 घण्टों के बाद बालों को धो डालें। इससे बालों का झड़ना कम हो जाता है और बाल लंबे भी होते हैं। 5. लहसुन : लहसुन का रस निकालकर सिर में लगाने से बाल उग आते हैं। 6. सीताफल : सीताफल के बीज और बेर के बीज के पत्ते बराबर मात्रा में लेकर पीसकर बालों की जड़ों में लगाएं। ऐसा करने से बाल लंबे हो जाते हैं। 7. आम : 10 ग्राम आम की गिरी को आंवले के रस में पीसकर बालों में लगाना चाहिए। इससे बाल लंबे और घुंघराले हो जाते हैं। 8. शिकाकाई : शिकाकाई और सूखे आंवले को 25-25 ग्राम लेकर थोड़ा-सा कूटकर इसके टुकड़े कर लें। इन टुकड़ों को 500 मिलीलीटर पानी में रात को डालकर भिगो दें। सुबह इस पानी को कपड़े के साथ मसलकर छान लें और इससे सिर की मालिश करें। 10-20 मिनट बाद नहा लें। इस तरह शिकाकाई और आंवलों के पानी से सिर को धोकर और बालों के सूखने पर नारियल का तेल लगाने से बाल लंबे, मुलायम और चमकदार बन जाते हैं। गर्मियों में यह प्रयोग सही रहता है। इससे बाल सफेद नहीं होते अगर बाल सफेद हो भी जाते हैं तो वह काले हो जाते हैं। 9. मूली : आधी से 1 मूली रोजाना दोप...

बालों को जल्दी लंबा और घना करने के उपाय

पतले बालों को घना और लंबा बनाने के घरेलू उपाय बालों को जल्दी लंबा और घना करने के उपाय हॅलो फ्रेंड कैसे हो आप? 😜 मैं आपको हमेशा पूछता रहुंगा जब तक आप मुझे बताओ गे नहीं आप कैसे हो तब तक मैं आपको ये पूछके परेशान करता रहुंगा 😪 आप तो बताने से रहे कैसे हो तो मैं ही बता देता हूँ मैं ठीक हूँ 🤭 तो चलिये हालचाल पूछना बोहत हुवा आज हम आपके लिए बालों को जल्दी लंबा और घना करने के उपायऔर लंबे बालों के लिए क्या करना चाहिए? आपके इस सवाल का जवाब लेके आये है। क्या आप इस लेख को पढणे के लिए तैयार बैठे है? हा तो चलिये शुरु करते है हमारा आज का Balo Ko Jaldi Lamba Aur Ghana Karne Ke Upayलेख पढना। बालों को जल्दी लंबा और घना करने के उपाय आपने तो जरूर सुना होगा की मेहंदी क्या-क्या काम करती है और आपने मेहंदी का उपयोग भी हर तरह से किया होगा, मगर आपको ये भी पता होणा चाहिए की मेहंदी बालो को पर्याप्त पोषण देती है। मेहंदी को Week में 1 दिन सर पर लगाये, ये बालो को कलरिंग भी देगी और मुलायम भी करेगी। (बाल घने करने की आयुर्वेदिक दवा)आप ऐसा भी कर सकते हो मेहंदी में अंडा और चाय की पत्ती का पाणी मिलाकर रात भर काळी कढई में रखकर सुबह उठणे के बाद कहो या आपके घर के सारे काम होने के बाद सिर पर लगाये, और सबमे लास्ट अच्छे से सुखने के बाद इसे साफ पाणी से धो लिजिए। हमने आपको उपर दिए थे आसान बाल लंबे करने की विधि घरेलू उपायअब हम बात करते है बालों को जल्दी लंबा और घना करने के उपाय से बालो को लंबा करने के लिए हेल्‍दी फूड्स कोनसे है? 1. बालों को जल्दी लंबा और घना करने केविटामीन-C के फायदे विटामीन-C कोलेजन उत्पादन में मदत करता है, विटामीन-C के लिए आप आवला, किवी, शंकरकंद, स्ट्रॉबेरी, अमरुद, संत्रा, ब्‍लैक बेरीज, पपीता और मिर्च...

बालों को सिल्की और लंबा करने के आसान घरेलू तरीके

हर किसी को अपने बालों से प्यार होता है। बाल अगर लंबे, घने और सिल्की हों, तो व्यक्तित्व में निखार आना भी लाजमी है। इसके कोई दो राय नहीं कि सभी अपने बालों की देखभाल के लिए तरह-तरह के शैंपू, कंडीशनर और ऑयल का इस्तेमाल करते हैं। बेशक, इन सभी उत्पादों को इस्तेमाल करने में बुराई नहीं है, लेकिन इनके अधिक इस्तेमाल से बालों की चमक खोने लगती है। बाल रूखे और बेजान होकर टूटने लगते हैं। इससे बचने के लिए कुछ लोग हेयर प्रोडक्ट बदल देते हैं, तो कुछ बालों की सेहत के लिए दवा खाना शुरू कर देते हैं, लेकिन हम आपको घरेलू नुस्खे आजमाने की सलाह देंगे। स्टाइलक्रेज के इस लेख में हम ऐसे ही 10 घरेलू नुस्खों की बात करेंगे। साथ ही बालों को मुलायम, चमकदार व लंबा बनाने के लिए जरूरी टिप्स भी देंगे। 1. नारियल/जैतून तेल से मालिश सामग्री : • दो-तीन चम्मच नारियल या जैतून का तेल • तौलिया प्रयोग की विधि : • पसंद के अनुसार नारियल या जैतून में से कोई भी तेल लिया जा सकता है। • तेल को हल्का गुनगुना गर्म कर लें और स्कैल्प व बालों पर लगाएं। • इसके बाद करीब 15 मिनट तक सिर की और बालों की हल्के हाथों से मालिश करें। • मालिश के बाद तौलिये को गर्म पानी में डालकर निचोड़ लें और उससे बालों को ढक दें। • इसके आधे घंटे बाद बालों को अच्छे शैंपू से धो लें और फिर कंडीशनर करना न भूलें। कितनी बार करें प्रयोग : • हफ्ते में कम से कम दो बार इस घरेलू नुस्खे को आजमाएं। इस प्रकार है लाभदायक : गर्म तेल से सिर व बालों की मालिश करने से बालों के रोम छिद्रों को पर्याप्त पोषण मिलता है, जिससे बालों को बढ़ने में मदद मिलती है। साथ ही मालिश के जरिए रक्त का संचार भी बेहतर होता है। मालिश के जरिए तेल बालों की गहराई तक जाकर उन्हें कंडीशन करते हैं, जिससे...