बारिश कब होगी अगले हफ़्ते का

  1. हिमाचल में फिर बिगड़ा मौसम,शिमला में झमाझम बारिश, जानें कब होगी मॉनसून की विदाई
  2. जानिए कैसे होती है बारिश और क्यों होता इसका अलग
  3. यूपी में बारिश कब होगी – UP Me Barish Kab Hogi 2023
  4. Cyclone Biparjoy heavy rain forecast in Rajasthan today IMD told the latest condition of Biparjoy
  5. बारिश कब होगी 2023?
  6. IMD UP Weather Update: यूपी में दिखेगा चक्रवात बिपरजॉय का असर, इस दिन से तेज हवाओं के साथ होगी बारिश
  7. Weather Forecast: दिल्ली
  8. यूपी में बारिश कब होगी – UP Me Barish Kab Hogi 2023
  9. जानिए कैसे होती है बारिश और क्यों होता इसका अलग


Download: बारिश कब होगी अगले हफ़्ते का
Size: 49.21 MB

हिमाचल में फिर बिगड़ा मौसम,शिमला में झमाझम बारिश, जानें कब होगी मॉनसून की विदाई

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, प्रदेश में अगले 2 दिनों तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है. हालांकि, कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है. शिमला में मौसम विभाग के पूर्वानुमान का असर देखने को मिला है. शुक्रवार देर रात से ही बादल छाए हुए थे और शनिवार सुबह बारिश भी शुरू हो गई. इस महीने के तीसरे हफ्ते में ही मानसून की विदाई होनी है. ऐसे में 16-17 को भी बारिश की संभावना है. इस वर्ष मानसून के दौरान शिमला में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई है, जबकि लाहौल स्पीति में सबसे कम बारिश दर्ज की गई है. मॉनसून जल्दी जाने की वजह से प्रदेश में पिछले साल के मुकाबले इस साल जल्दी ठंड पड़ना शुरू हो जाएगी. मौसम वैज्ञानिक बुई लाल ने बताया कि आगामी दिनों में ज्यादा बारिश होने की संभावना नहीं है, लेकिन दो दिन 10 और 11 सितम्बर को मौसम खराब बना रहेगा. उसके बाद मौसम साफ रहेगा. 16-17 सितम्बर को फिर से एक बार मौसम बिगड़ेगा, जिसका पूर्वानुमान लगाया जा रहा है, उन्होंने ये भी कहा कि इस वर्ष सितम्बर माह में ही मानसून हिमाचल से रुखसत हो जाएगा. पिछले वर्ष 10 अक्टूबर को मॉनसून की विदाई हुई थी, लेकिन इस वर्ष 24 सितम्बर को विदा होने की उम्मीद है. ऐसे में प्रदेश में ठंड का प्रकोप समय से पहले देखने को मिलेगा. गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में अब तक मॉनसून सीजन के दौरान 322 लोगों की मौत हो चुकी है. साथ ही 2000 करोड़ रुपये की संपत्ति को नुकसान पहुंचा है. मौतों के आंकड़ें में सड़क हादसे भी शामिल हैं. लगातार बारिश से सूबे में जमकर कहर बरपा है. हाल ही में केंद्रीय टीम भी नुकसान के आंकलन के लिए हिमाचल पहुंची थी. . Tags: , ,

जानिए कैसे होती है बारिश और क्यों होता इसका अलग

बारिश (Rainfall) के बारे में सभी लोग जानते हैं. बादल (Clouds) कैसे बनते हैं और कब उससे बारिश होती है. ऐसे सवालों का जवाब आमतौर पर सभी को मालूम तो होता है, लेकिन अगर इस पूरी प्रक्रिया (process) का बताने को कहा जाए तो क्या बहुत ही कम लोग इस बता पाएंगे. इस तरह के सवाल जब बच्चे पूछते हैं और हम वास्तव में ही उनकी जिज्ञासा शांत करना चाहते हैं तो मुश्किल होती है. पहले समझें पानी को पृथ्वी पर पानी के तीन रूप हैं. भाप, तरल पानी और ठोस बर्फ. जब पानी गर्म होता है तो वह भाप बनकर या गैस बनकर हवा में ऊपर उठता है. जब ऐसी भाप बहुत अधिक मात्रा में ऊपर जमा होती जाती है तो वह बादलों का रूप ले लेती है. इस पूरी प्रक्रिया को वाष्पीकरण ( कहते हैं. क्या केवल पानी ठंडा होने पर होने लगती है बारिश जब बादल ठंडे होते हैं तो गैसीय भाप तरल पानी में बदलने लगती है और ज्यादा ठंडक होने पर बर्फ में भी बदलने लगती है. वाष्प के सघन होने की प्रक्रिया को संघनन कहते हैं. लेकिन बारिश होने के लिए केवल यही काफी नहीं है. पहले तरल बूंदें जमा होती हैं और बड़ी बूंदों में बदलती हैं. जब ये बूंदें भारी हो जाती हैं तब कहीं जा कर बारिश होती है. पानी के आसमान से नीचे आने की प्रक्रिया को वर्षण (precipitation) कहते हैं. अनेक रूप में वर्षण वर्षण के कई रूप होते हैं. यह बारिश (Rainfall), ओले गिरना, हिमपात आदि के रूप में हो सकता है. जब पानी तरल रूप में न गिर कर ठोस रूप में गिरता है तो उसे हिमपात कहेंगे. वहीं बारिश के साथ बर्फ के टुकड़े गिरना ओलों (Hailstones) का गिरना कहलाता है. इसके अलावा कई जगह सर्दियों में पानी की छोटी छोटी बूंदें भी गिरती हैं जिन्हें हम ओस (Dew) कहते हैं. जानिए खगोलविद कैसे ढूंढते हैं बाह्यग्रहों को ब्रह्माण्ड म...

यूपी में बारिश कब होगी – UP Me Barish Kab Hogi 2023

Contents • 1यूपीमेंबारिशकबहोगी • 1.1कलयूपीमेंमौसमकैसारहेगा? • 1.2उत्तरप्रदेशमेंआजकामौसमकैसारहेगा? यूपीमेंबारिशकबहोगी उत्तरप्रदेशमेंआजबारिशहोगीयानहींइसकीताजाअपडेटनिचेदिएगएग्राफमेंदेखसकतेहै. जिसदिनवर्षाहोगीउसदिनबादलछायेहुएदिखाईदेंगेऔरबारिशकापानीबादलोंसेनिचेगिरतेहुएदिखाईदेगाइससेआपकोपताचलजायेगाकीआजबारिशहोगीयानहींइसकेअलावामौसमसेजुड़ीअन्यजानकारीभीदीगईहै. इनशहरोंकोभीदेखें: • आंध्रप्रदेशमेंबारिशकबहोगी– Andhra Pradesh Me Barish… • अरुणाचलप्रदेशमेंबारिशकबहोगी– Arunachal Pradesh Me… • असममेंबारिशकबहोगी– Assam Me Barish Kab Hogi 2023 • बिहारमेंबारिशकबहोगी– Bihar Me Barish Kab Hogi 2023 • छत्तीसगढ़मेंबारिशकबहोगी– Chhattisgarh Me Barish Kab… • गोवामेंबारिशकबहोगी– Goa Me Barish Kab Hogi 2023 • गुजरातमेंबारिशकबहोगी– Gujarat Me Barish Kab Hogi 2023 • हरियाणामेंबारिशकबहोगी– Haryana Me Barish Kab Hogi 2023 • हिमाचलप्रदेशमेंबारिशकबहोगी– Himachal Pradesh Me Barish… • झारखंडमेंबारिशकबहोगी– Jharkhand Me Barish Kab Hogi 2023 • कर्नाटकमेंबारिशकबहोगी– Karnataka Me Barish Kab Hogi… • केरलमेंबारिशकबहोगी– Kerala Me Barish Kab Hogi 2023 Latest Posts • उत्तरकाशीमेंबारिशकबहोगी– Uttarkashi Me Barish Kab Hogi 2023 • टिहरीमेंबारिशकबहोगी– Tehri Me Barish Kab Hogi 2023 • रुद्रप्रयागमेंबारिशकबहोगी– Rudraprayag Me Barish Kab Hogi 2023 • पिथौरागढ़मेंबारिशकबहोगी– Pithoragarh Me Barish Kab Hogi 2023 • पौड़ीमेंबारिशकबहोगी– Pauri Me Barish Kab Hogi 2023 • नैनीतालमेंबारिशकबहोगी– Nainital Me Barish Kab Hogi 2023 • हरिद्वारमेंबारिशकबहोगी– Haridwar Me Barish Kab Hogi 2023 • देहरादूनमेंबारिशकबहोगी– Dehradun Me Barish Kab...

Cyclone Biparjoy heavy rain forecast in Rajasthan today IMD told the latest condition of Biparjoy

Cyclone Biparjoy: भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने आज तड़के कहा कि चक्रवात 'बिपरजॉय' के शुक्रवार सुबह तक और कमजोर पड़ने की संभावना है। इसे शाम तक एक 'दबाव' में बदलने का भी अनुमान है। आईएमडी के अधिकारियों ने कहा कि 'गंभीर' चक्रवाती तूफान बिपरजोय सौराष्ट्र-कच्छ क्षेत्र पर केंद्रित है। इसके उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ने की उम्मीद है। इसके कारण शुक्रवार को राजस्थान में भारी बारिश की उम्मीद है। आईएमडी ने एक ट्वीट में कहा, "भयंकर चक्रवाती तूफान बिपरजॉय दोपहर ढाई बजे तक नलिया से 30 किमी उत्तर में सौराष्ट्र-कच्छ क्षेत्र पर केंद्रित था।" इसके उत्तर पूर्व की ओर बढ़ने और 16 जून की सुबह तक एक चक्रवाती तूफान में कमजोर पड़ने और उसी शाम तक दक्षिण राजस्थान में एक अवसाद में आने की उम्मीद है। महापात्र ने बताया, "चक्रवात बिपरजॉय उत्तर पूर्व की ओर चला गया। जखाऊ बंदरगाह और गुजरात के करीब पाकिस्तान के तट से सटे सौराष्ट्र-कच्छ को पार कर गया। चक्रवात अब समुद्र से जमीन की ओर बढ़ गया है। चक्रवात की तीव्रता 105-115 किमी प्रति घंटे तक कम हो गई है। बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान (वीएससीएस) से गंभीर चक्रवाती तूफान (एससीएस) में बदल गई है। इसके कारण 16 जून को राजस्थान में भारी बारिश हो सकती है।" आईएमडी ने गुरुवार शाम कहा था, "बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान सौराष्ट्र और कच्छ तट के करीब है। लैंडफॉल प्रक्रिया जारी है और आधी रात तक यह पूरी तरह से जमीन पर हो जाएगा।" कई दिनों से अरब सागर के ऊपर बना चक्रवात बिपरजॉय गुजरात के तटीय इलाके में दस्तक दे चुका है और इससे ट्रेन सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं। पश्चिम रेलवे ने कहा कि इसके कारण लगभग 99 ट्रेनें रद्द या शॉर्ट-टर्मिनेटेड रहेंगी। गुजरात के मुख्यमंत्री

दिल्ली

डीएनए हिंदी: दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलने वाली है. अगले कुछ दिन में हल्की बारिश और गरज के साथ बूंदाबांदी होने पर भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने कहा है कि दिल्ली में आने वाले कुछ दिनों में गर्मी से राहत मिलेगी. स्काईमेट वेदर ने इस सप्ताह की शुरुआत में कहा था कि अरब सागर में सक्रिय चक्रवात ‘बिपारजॉय’ के प्रभाव के कारण राष्ट्रीय राजधानी में हल्की बारिश होने की उम्मीद है. दिल्ली में बृहस्पतिवार को न्यूनतम तापमान 29.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री कम है. इसे भी पढ़ें- मौसम विभाग (IMD) ने कहा कि शहर में 18 और 19 जून को हल्की बारिश या गरज के साथ बूंदाबांदी हो सकती है. इससे पहले बुधवार को बारिश का कोई अनुमान नहीं जताए जाने के बावजूद, द्वारका सहित दिल्ली के कुछ हिस्सों में बारिश हुई. 20 जून तक अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है. (इनपुट: भाषा) देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में

बारिश कब होगी 2023?

बारिश कब होगी (Barish Kab Hogi) इसके बारे मे जानने के लिए आप इस लेख को जरूर पूरा पढे क्यू की इस लेख मे आपको यूपी सहित भारत मे कहा-कहा और कब बारिश होती हे इस प्रकार की सभी जानकारी आपको इस लेख मे मिलने वाली हे और आप इन सभी जानकारी को जानके आपके सवाल का जवाब बड़े ही आसानी से जान पाएगे और इस प्रकार की जानकारी को पढ़ ने के बाद आप मोसम विभाग के बारे मे और भी अच्छे से जान पाएगे और अभी तो कई लोग स्मार्ट तरीके से ही जान लेते हे की आने वाला मोसम केसा होने वाला है। और यूपी मे बारिश होगी तो कब होगी इस प्रकार की सभी प्रकार की जानकारी आप जान पाएगे। तो चलिये अब जानते हे की कैसे पता करे की बारिश कब होने वाली हे यूपी मे। निष्कर्ष पूरे भारत में बारिश कब होगी? 2023 मे यूपी में बारिश कब होगी जानिए यूपी में बारिश कब होगी-Barish Kab Hogi इसका जवाब बड़ा ही आसान हे दोस्तो यूपी मे बारिश मानसून महीने मे होती है। दोस्तो अभी यूपी मे बारिश जरूर हो रही होगी क्यू की ये समय और मौसम बारिश का ही हे मे समय-समय पर ये लेख को अपडेट करता ही रहेता हु और अभी जुलाई का महिना चल रहा है। और मे आपको बताना चाहुगा की मानसून के महीनो मे पूरे भारत मे बारिश होती हे और मे आपको श्पष्ट रूप से अगर महीनो की बात करू तो यूपी मे और पूरे भारत मे जून महीने से सितंबर महीने के अंदर काफी ज्यादा मात्रा मे बारिश होती हे और दोस्तो काई राज्यो मे और शाहेरो मे तो बारिश के बजेसे काफी खराब माहोल हो जाता हे और वाहा पर बाड़ भी आ जाती हे और फिर उन शाहेरो मे मदद भी भेजी जाती है। और राजस्थान में बारिश कब होगी? हिमाचल प्रदेश में बारिश कब होगी? मध्य प्रदेश में बारिश कब होगी? उत्तराखंड में बारिश कब होगी? हरयाणा में बारिश कब होगी? बिहार में बारिश कब होगी? ...

IMD UP Weather Update: यूपी में दिखेगा चक्रवात बिपरजॉय का असर, इस दिन से तेज हवाओं के साथ होगी बारिश

Uttar Pradesh Weather Update: गुजरात में आए चक्रवात बिपरजॉय का असर यूपी में 18 जून से 3 दिन तक दिखेगा. इसके असर से 18 जून को पश्चिमी उत्तर प्रदेश और 19 जून से पूरे यूपी में तेज़ हवाएं चलेंगी. साथ ही, मध्यम से तेज़ बारिश की भी संभावना है. इस चक्रवाती तूफान से तीन दिन तक यूपी के मौसम में बदलाव की संभावना है. बता दें, इन दिनों यूपी में भीषण गर्मी देखने को मिल रही है. बारिश से लोगों को थोड़ी राहत मिल सकती है. तापमान में दर्ज की जाएगी गिरावट मौसम विज्ञान केंद्र के अध्ययन के अनुसार, चक्रवाती तूफान बिपरजॉय गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ होते हुए पूर्वी राजस्थान के रास्ते यूपी में दाखिल होगा. इससे पूरे यूपी में 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से तेज़ हवाएं चलेंगी. इसका एक और असर ये भी है कि पछुआ हवा में थोड़ी नमी आएगी जिससे तापमान गिरेगा. शुक्रवार से तापमान में गिरावट का सिलसिला शुरू हो रहा है. हालांकि, अभी बहुत ज्यादा फर्क नहीं दिखाई पड़ रहा है. 18 जून के बाद यूपी और उत्तर भारत के मैदानी इलाकों पर इसका असर दिखाई पड़ेगा. चक्रवाती तूफान की वजह से उत्तर भारत के मौसम में बदलाव अभी से देखा जा रहा है. बुधवार के तापमान के मुकाबले कल तापमान में थोड़ी कमी आई है. शुक्रवार को तापमान में थोड़ी और कमी आने की उम्मीद है जिससे दिन के साथ ही रात के तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी. अगले पांच दिनों में दिन के तापमान में चार से पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी जबकि न्यूनतम तापमान में भी दो से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी. वहीं, उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में चक्रवाती तूफान का वास्तविक असर दो दिन बाद यानि 18-19 को दिखना शुरू होगा. मॉनसून का इंतजार इस बीच पूर्वी हवा और दक्षिणी पश्चिमी म...

Weather Forecast: दिल्ली

• • India Hindi • Weather Forecast: दिल्ली-मुंबई में मानसून फिर हुआ सक्रिय, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट-जानिए कब-कहां होगी बारिश Weather Forecast: दिल्ली-मुंबई में मानसून फिर हुआ सक्रिय, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट-जानिए कब-कहां होगी बारिश Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर में मानसून फिर सक्रिय हुआ, मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए दिल्ली-एनसीआर, यूपी, उत्तराखंड, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश सहित कई राज्यों में बारिश की संभावना जताई है. जानिए कब-कहां होगी बारिश weather forecast Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह से कई इलाकों में बारिश हो रही है. कल की उमस के बाद मौसम विभाग (IMD) ने आज के लिए दिल्ली समेत कुछ इलाकों में बारिश की संभावना जताई थी. मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर के लिए आज येलो अलर्ट और रविवार के लिए ग्रीन अलर्ट जारी किया है. वहीं अगले सप्ताह में सोमवार से गुरुवार तक के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. महाराष्ट्र के कई इलाकों में भी बारिश की संभावना है. मुंबई में आज सुबह से बारिश हो रही है. Also Read: • • • विभाग के अनुसार सोहना, अलीगढ़, बुलंदशहर, खुर्जा, शिकारपुर, एटा में भी बारिश हो सकती है और इस बीच ओडिशा में भी 6 सितंबर के बाद उत्तर-पश्चिम और इसके पास मध्य बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बन सकता है और इसके प्रभाव में ओडिशा के ज़्यादातर हिस्सों में 6 और 7 सितंबर को बारिश हो सकती है.’ Gannaur, Sonipat (Haryana) Kandhla, Khatauli, Sakoti Tanda, Baraut, Daurala, Bagpat, Meerut, Khekra, Modinagar, Kithor, Amroha, Garhmukteshwar, Pilakhua, Hapur, Gulaoti, Siyana, Sikandrabad, Bulandshahar, — India Meteorological Department (@Indiametdept) मुंबई में आज स...

यूपी में बारिश कब होगी – UP Me Barish Kab Hogi 2023

Contents • 1यूपीमेंबारिशकबहोगी • 1.1कलयूपीमेंमौसमकैसारहेगा? • 1.2उत्तरप्रदेशमेंआजकामौसमकैसारहेगा? यूपीमेंबारिशकबहोगी उत्तरप्रदेशमेंआजबारिशहोगीयानहींइसकीताजाअपडेटनिचेदिएगएग्राफमेंदेखसकतेहै. जिसदिनवर्षाहोगीउसदिनबादलछायेहुएदिखाईदेंगेऔरबारिशकापानीबादलोंसेनिचेगिरतेहुएदिखाईदेगाइससेआपकोपताचलजायेगाकीआजबारिशहोगीयानहींइसकेअलावामौसमसेजुड़ीअन्यजानकारीभीदीगईहै. इनशहरोंकोभीदेखें: • आंध्रप्रदेशमेंबारिशकबहोगी– Andhra Pradesh Me Barish… • अरुणाचलप्रदेशमेंबारिशकबहोगी– Arunachal Pradesh Me… • असममेंबारिशकबहोगी– Assam Me Barish Kab Hogi 2023 • बिहारमेंबारिशकबहोगी– Bihar Me Barish Kab Hogi 2023 • छत्तीसगढ़मेंबारिशकबहोगी– Chhattisgarh Me Barish Kab… • गोवामेंबारिशकबहोगी– Goa Me Barish Kab Hogi 2023 • गुजरातमेंबारिशकबहोगी– Gujarat Me Barish Kab Hogi 2023 • हरियाणामेंबारिशकबहोगी– Haryana Me Barish Kab Hogi 2023 • हिमाचलप्रदेशमेंबारिशकबहोगी– Himachal Pradesh Me Barish… • झारखंडमेंबारिशकबहोगी– Jharkhand Me Barish Kab Hogi 2023 • कर्नाटकमेंबारिशकबहोगी– Karnataka Me Barish Kab Hogi… • केरलमेंबारिशकबहोगी– Kerala Me Barish Kab Hogi 2023 Latest Posts • उत्तरकाशीमेंबारिशकबहोगी– Uttarkashi Me Barish Kab Hogi 2023 • टिहरीमेंबारिशकबहोगी– Tehri Me Barish Kab Hogi 2023 • रुद्रप्रयागमेंबारिशकबहोगी– Rudraprayag Me Barish Kab Hogi 2023 • पिथौरागढ़मेंबारिशकबहोगी– Pithoragarh Me Barish Kab Hogi 2023 • पौड़ीमेंबारिशकबहोगी– Pauri Me Barish Kab Hogi 2023 • नैनीतालमेंबारिशकबहोगी– Nainital Me Barish Kab Hogi 2023 • हरिद्वारमेंबारिशकबहोगी– Haridwar Me Barish Kab Hogi 2023 • देहरादूनमेंबारिशकबहोगी– Dehradun Me Barish Kab...

जानिए कैसे होती है बारिश और क्यों होता इसका अलग

बारिश (Rainfall) के बारे में सभी लोग जानते हैं. बादल (Clouds) कैसे बनते हैं और कब उससे बारिश होती है. ऐसे सवालों का जवाब आमतौर पर सभी को मालूम तो होता है, लेकिन अगर इस पूरी प्रक्रिया (process) का बताने को कहा जाए तो क्या बहुत ही कम लोग इस बता पाएंगे. इस तरह के सवाल जब बच्चे पूछते हैं और हम वास्तव में ही उनकी जिज्ञासा शांत करना चाहते हैं तो मुश्किल होती है. पहले समझें पानी को पृथ्वी पर पानी के तीन रूप हैं. भाप, तरल पानी और ठोस बर्फ. जब पानी गर्म होता है तो वह भाप बनकर या गैस बनकर हवा में ऊपर उठता है. जब ऐसी भाप बहुत अधिक मात्रा में ऊपर जमा होती जाती है तो वह बादलों का रूप ले लेती है. इस पूरी प्रक्रिया को वाष्पीकरण ( कहते हैं. क्या केवल पानी ठंडा होने पर होने लगती है बारिश जब बादल ठंडे होते हैं तो गैसीय भाप तरल पानी में बदलने लगती है और ज्यादा ठंडक होने पर बर्फ में भी बदलने लगती है. वाष्प के सघन होने की प्रक्रिया को संघनन कहते हैं. लेकिन बारिश होने के लिए केवल यही काफी नहीं है. पहले तरल बूंदें जमा होती हैं और बड़ी बूंदों में बदलती हैं. जब ये बूंदें भारी हो जाती हैं तब कहीं जा कर बारिश होती है. पानी के आसमान से नीचे आने की प्रक्रिया को वर्षण (precipitation) कहते हैं. अनेक रूप में वर्षण वर्षण के कई रूप होते हैं. यह बारिश (Rainfall), ओले गिरना, हिमपात आदि के रूप में हो सकता है. जब पानी तरल रूप में न गिर कर ठोस रूप में गिरता है तो उसे हिमपात कहेंगे. वहीं बारिश के साथ बर्फ के टुकड़े गिरना ओलों (Hailstones) का गिरना कहलाता है. इसके अलावा कई जगह सर्दियों में पानी की छोटी छोटी बूंदें भी गिरती हैं जिन्हें हम ओस (Dew) कहते हैं. जानिए खगोलविद कैसे ढूंढते हैं बाह्यग्रहों को ब्रह्माण्ड म...