Baccho ko khasi ho to kya kare

  1. शिशुओं और बच्चों में खांसी और सर्दी का घरेलू उपाय bachon mein khansi aur sardi upay
  2. बच्चों की खांसी के घरेलू उपाय
  3. बच्चों की लंबाई (हाइट) बढ़ाने के लिए 15 सुपर फूड्स
  4. खांसी के लक्षण, कारण और घरेलू उपाय : Home remedies for Cough


Download: Baccho ko khasi ho to kya kare
Size: 44.69 MB

शिशुओं और बच्चों में खांसी और सर्दी का घरेलू उपाय bachon mein khansi aur sardi upay

आर्गेनिक . एफ़एसएसएआई सर्टिफाइड . एनएबीएल लैब सर्टिफाइड यह तो आप जानती ही होंगी की पुराने समय की महिलाएं छोटी – मोटी बीमारी तो अपने घरेलू नुसख़ों से ही ठीक कर लेतीं थीं। (Bachon mein Khansi aur Sardi upay) इसी प्रकार दादी नानी के घरेलू नुसख़ों में छोटे बच्चों की खांसी और सर्दी को दूर करने के नुस्खे भी शामिल हैं। आपकी सुविधा के लिए कुछ छोटे और नवजात बच्चों की सर्दी – खांसी ठीक करने के घरेलू नुस्खे यहाँ दिये जा रहे हैं : चेतावनी : इन नुसख़ों को अपनाने से पूर्व आपको यह सलाह देते हैं की : • यहाँ बताए गए नुसख़ों को एक ही बार में न आजमाएँ , ये नुस्खे केवल आपकी जानकारी के लिए हैं। • हमेशा यह याद रखें की हर बच्चा अपने आप में अलग प्रकृति का होता है इसलिए जो इलाज एक बच्चे के लिए सही है , दूसरे बच्चे को वह नुकसान भी कर सकता है। इसलिए इन नुसख़ों को अपनाते समय पूरी सावधानी बरतें। • कोई भी नुस्खा अपनाते समय अपने बच्चे की उम्र का भी ध्यान रखें क्यूंकी हो सकता है इनमें से कुछ नवजात शिशु के लिए बिलकुल ठीक न हो। • कुछ भी नया करने से पहले अगर संभव हो तो अपने बच्चों के डॉक्टर की सलाह भी ले लें। अगर आपके बच्चे को नीचे बताई गयी परेशानी में से कुछ भी तकलीफ है तो आप इन बच्चों की सर्दी खांसी ठीक करने के लिए घरेलू नुसख़ों का प्रयोग कर सकतीं हैं : • हल्की सी नाक बह रही हो ( पानी आ रहा हो ) • हल्की लेकिन लगातार खांसी हो रही हो ; • हल्का गला खराब हो ; • नाक बंद हो ; 1. कपूर थोड़े से नारियल के तेल में बहुत थोड़ा सा कपूर का पाउडर लेकर गरम कर लें। इस तेल को ठंडा करके इसके चार से पाँच बूंदें अपनी हथेली पर लें और इस इससे अपने छोटे बच्चे की छाती पर मालिश जैसा कर दें। यहाँ यह बात ध्यान रखें की कपूर की मात्रा बहुत ज्य...

बच्चों की खांसी के घरेलू उपाय

Bachon Ki Khansi Ka Gharelu Upay बच्चों की खांसी के घरेलू उपाय एक अच्छा माध्यम होता हैं। छोटे बच्चों में शीत और खांसी होना आम बात हैं, खांसी रोगाणुओं से लड़ने और बच्चों की प्रतिरक्षा प्रणाली को विकसित करने में मदद करती हैं। खांसी आमतौर पर श्वास नली में जलन के कारण होता हैं। जब बच्चा बीमारी से लड़ रहा होता हैं या सर्दी से परेशान रहता तब श्वास नली श्लेष्म के कारण बंद होने लगती हैं। तब खांसी उस श्लेष्म को धक्का देके श्वास नली के मार्ग को खोलने का प्रयास करती हैं, इससे बच्चे को आराम मिल सकता हैं। • • • • • • • • • • • बच्चों की खांसी के प्रकार – Types of Cough in Hindi बच्चों की खांसी कई प्रकार की होती हैं आइये इसे विस्तार से जानते हैं- गीली खांसी – Wet Cough in Hindi गीली खांसी को कफ वाली खांसी के नाम से भी जाना जाता हैं, गीली खांसी वह खांसी होती हैं जिसमे श्लेष्म आपकी श्वास नाली के मार्ग में जम जाता हैं जो आपके छाती में शीत प्रभाव को छोड़ सकता हैं, जिसके कारण (और पढ़े – सूखी खांसी – Dry Cough in Hindi इस प्रकार की खांसी आमतौर पर सामान्य फ्लू और ठंड के कारण होती हैं, अस्थमा जैसे श्वसन नाली में संक्रमण के कारण सुखी खांसी होती हैं। यह धूल और धुंए के कारण भी हो सकती हैं। सुखी खांसी में किसी भी प्रकार का कफ और श्लेष्म उत्पन्न नहीं होता हैं। (और पढ़े – काली खांसी – Whooping Cough in Hindi काली खांसी एक संक्रमण हैं जो की जीवाणु के संक्रमण के कारण होता हैं इसे पर्टुसिस के नाम से भी जाना जाता हैं। काली खांसी की विशेषताएं शुष्क खांसी के सामान होती हैं, पर यह खांसी लम्बे समय तक चल सकती हैं और यह आपके गले को कष्ट दे सकती हैं। (और पढ़े – घरघराहट वाली खांसी – Wheezing Cough in Hindi जब आपकी श्व...

बच्चों की लंबाई (हाइट) बढ़ाने के लिए 15 सुपर फूड्स

Image: Shutterstock बच्चों को पर्याप्त पोषण न मिलने की वजह से कई शारीरिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, जिसमें हाइट न बढ़ना भी शामिल हैं। इस समस्या के पीछे कई और भी कारण हो सकते हैं, लेकिन पोषण की कमी को मुख्य कारणों में गिना जाता है। ऐसे में शुरुआत से ही सही पोषण का ध्यान रख हाइट न बढ़ने के जोखिम को कम किया जा सकता है। मॉमजंक्शन के इस लेख में जानिए, पोषक तत्वों से भरपूर उन खाद्य पदार्थों के बारे में, जो बच्चे की हाइट बढ़ाने में मददगार साबित हो सकते हैं। 4. मीट बच्चों की लंबाई बढ़ाने के लिए मीट भी उपयोगी साबित हो सकता है। दरअसल, प्रोटीन शरीर की हड्डियों और मांसपेशियों के निर्माण व उन्हें स्वस्थ बनाए रखने का काम करता है, जिसका लाभकारी प्रभाव हाइट को बढ़ाने में भी मदद कर सकता है। वहीं, मीट प्रोटीन का अच्छा स्रोत होता है, इसलिए, ऐसा कहा जा सकता है कि मीट के सेवन से हाइट बढ़ने में मदद मिल सकती है। फिलहाल, इस पर अभी और शोध की आवश्यकता है 5. बीन्स एनसीबीआई की वेबसाइट पर प्रकाशित एक वैज्ञानिक रिसर्च से यह पता चलता है कि बच्चों की लंबाई और वजन बढ़ाने में प्रोटीन की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। वहीं, जिन खाद्य पदार्थ में प्रोटीन की मात्रा पाई जाती है, उनमें बीन्स भी शामिल है। ऐसे में माना जा सकता है कि बच्चों की हाइट बढ़ाने के लिए बीन्स का सेवन मददगार हो सकता है 8. सीड्स नट्स की तरह ही सीड्स भी कैल्शियम और प्रोटीन के अच्छे स्रोत होते हैं, जैसा कि हमने ऊपर जानकारी दी है कि बच्चे के शारीरिक विकास में कैल्शियम और प्रोटीन दोनों ही मददगार होते हैं। एनसीबीआई (National Center for Biotechnology Information) की वेबसाइट पर प्रकाशित एक शोध में इस बात का जिक्र मिलता है कि किशोरावस्था के दौरान क...

खांसी के लक्षण, कारण और घरेलू उपाय : Home remedies for Cough

खांसी होना बहुत ही आम बात है। खांसी बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक को हो सकती है। मौसम में जरा से भी बदलाव, या फिर अन्य कारणों से लोगों को बराबर खांसी हो जाती है। खांसी होने पर गले में खराश और दर्द भी होने लगता है। किसी व्यक्ति को जब भी खांसी होती है, तो यही देखा जाता है कि वह दवा दुकान से खांसी की दवा खरीदकर खा लेता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि खांसी का इलाज घर पर ही असरदार घरेलू नुस्खों (Home Remedy for Cough) से कर सकते हैं। दरअसल खांसी होने पर शरीर के वायु मार्ग से धूल, धुएं या बलगम आदि बाहर आने लगते हैं। यदि जल्दी खांसी का उपचार न किया जाए तो खांसते-खांसते सीने में दर्द होने लगता है। आइए खांसी के घरेलू इलाज के बारे में जानते हैं। Contents • 1 खांसी क्या है? (What is Cough in Hindi?) • 2 खांसी के प्रकार (Cough Types in Hindi) • 3 खांसी के कारण (Cough Causes in Hindi) • 4 खांसी के लक्षण (Cough Symptoms in Hindi) • 4.1 असंक्रामक खांसी के लक्षण • 4.2 गीली खांसी के लक्षण • 4.3 कुक्कुर खांसी के लक्षण • 5 खांसी का घरेलू इलाज करने के उपाय (Home Remedies for Cough Treatment in Hindi) • 5.1 शहद के सेवन से सूखी खांसी का इलाज (Honey: Home Remedies for Dry Cough in Hindi) • 5.2 तुलसी के प्रयोग से खांसी का उपचार (Tulsi: Home Remedy for Cough in Hindi) • 5.3 सूखी खांसी का घरेलू इलाज अदरक से (Ginger: Home Remedies to Treat Cough in Hindi) • 5.4 सूखी खांसी का घरेलू उपचार नमक से (Salt: Home Remedy in Cough Disease in Hindi) • 5.5 प्याज से खांसी की बीमारी का उपचार (Onion: Home Remedies to Cure Cough in Hindi) • 5.6 मुलेठी के उपयोग कर खांसी का इलाज (Mulethi : Home Remedies for Cough Treat...