Badi elaichi benefits in hindi

  1. Badi Elaichi Ke Fayde: पुरुषों का स्टेमिना बढ़ाती है बड़ी इलायची, कैंसर जैसी बीमारी को रखती है दूर
  2. बड़ी इलायची के फायदे और नुकसान
  3. Badi Elaichi in Hindi (बड़ी इलायची : जानकारी, खाने के फायदे और नुकसान)
  4. रात को 2 इलायची खाकर गर्म पानी पीने के फायदे जानकर पैरों तले जमीन खिसक जाएगी , इलायची के फायदे


Download: Badi elaichi benefits in hindi
Size: 9.11 MB

Badi Elaichi Ke Fayde: पुरुषों का स्टेमिना बढ़ाती है बड़ी इलायची, कैंसर जैसी बीमारी को रखती है दूर

डीएनए हिंदी : Badi ElaichiKe Fayde in Hindi-हमारे किचन की कई ऐसी चीजें हैं जो हमारे स्वास्थ्य के लिए रामबाण है. गरम मसालों की अगर बात करें तो डायबिटीज (Diabetes) लेकर कोलेस्ट्रॉल, (High Cholesterol) बीपी (BP) और मोटापा (Obesity) कम करने में काफी मददगार हैं. आयुर्वेद के अनुसार बड़ी इलायची पित्त शांत करने वाली,नींद लाने वाली, भोजन में रूचि पैदा करने का काम करती है. पुरुषों की सेहत (Mens Health) के लिए बहुत ही काम की चीज है बड़ी इलायची (Health Benefits of Black Cardamom) आईए जानते हैं क्या हैं बड़ी इलायची के फायदे और कैसे करें सेवन भूख बढ़ाने, पाचनशक्ति बढ़ाने में मदद करती है (Better Digestion) पाचनशक्ति बढ़ाने के लिए बड़ी इलायची का सेवन फायदेमंद माना जाता है.इसके लिए दो ग्राम सौंफ में बड़ी इलायची के 8-10 बीजों को मिलाकर सेवन करने से फायदा मिलता है.बड़ी इलायची के बीज और सोंठ को बराबर मात्रा में मिलाकर चूर्ण का सेवन करनें से भी पाचन शक्ति बढ़ती है. बड़ी इलायची को चबाने से भूख बढ़ती है और खाना अच्छे से हजम होता है. यह भी पढ़ें- दांत दर्द में (Teeth Pain and Breathing Problem) दांत दर्द में बड़ी इलायची का सेवन करने से लाभ मिलता है.बड़ी इलायची और लौंग तेल को बराबर-बराबर मात्रा में मिला कर दांत पर मलने से दांत दर्द में आराम मिलता है.आप 4-5 बड़ी इलायची को पानी में उबालकर,उस पानी से कुल्ला भी कर सकते हैं.इसके साथ ही सांस की बदबू भी दूर होती है. कैंसर के इलाज में (Cancer Remedy) बड़ी इलायची में एंटी कैंसर और इम्यूनोसप्परेसर प्रतिरक्षा क्षमता बढ़ाने वाले गुण पाए जाते हैं,जिसकी वजह से कैंसर के लक्षणों को कम करने में मदद मिलती है.साथ ही इसके नियमित सेवन से कैंसर के खतरे को कम करने में मद...

बड़ी इलायची के फायदे और नुकसान

Badi elaichi (Black Cardamom) in Hindi औषधीय गुणों के कारण सभी को बड़ी इलायची के फायदे और नुकसान पता होना चाहिए। बड़ी इलायची का उपयोग बहुत से व्‍यंजनों को स्‍वादिष्‍ट बनाने के लिए किया जाता है। लेकिन बड़ी इलायची खाने के फायदे विभिन्‍न स्‍वास्‍थ्‍य लाभ के लिए भी जाने जाते हैं। इसके अलावा बड़ी इलायची के बीजों से निकाले गये तेल का उपयोग स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं और कई प्रकार के सौंदर्य उत्‍पादों में किया जाता है। बड़ी इलायची के बीज हृदय रोग, रक्‍तचाप, त्‍वचा समस्‍याओं, बालों की समस्‍याओं, कैंसर को रोकने, मूत्र संबंधी समस्‍याओं आदि के लिए फायदेमंद होते हैं। आइए जाने बड़ी इलायची के फायदे और नुकसान क्‍या हैं। 1. 2. 3. 4. • • • • • • • • • • • 5. 6. बड़ी इलायची क्या है – What Is Black Cardamom in Hindi बड़ी इलायची को अक्‍सर ‘’ मसालों की रानी ‘’ के नाम से जाना जाता है। इसे मसाले के रूप में उपयोग किया जाता है क्‍योंकि यह एक लोकप्रिय मसाला है। बड़ी इलायची के पौधों से इसे फलीयों के रूप में प्राप्‍त किया जाता है। बड़ी इलायची जि़ंगिबेरिया परिवार से संबंधित प्रजाति है। भारत में इसे बड़ी इलायची या काली इलायची के नाम से भी जाना जाता है। प्राचीन समय से ही काली इलायची का उपयोग विभिन्‍न प्रकार के पकवानों के साथ किया जा रहा है। साथ ही अपने औषधीय गुणों के कारण काली इलायची का उपयोग आयुर्वेद में विभिन्‍न स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं को दूर करने के लिए उपयोग किया जाता है। आइए जाने बड़ी इलायची के पौधे के बारे में। काली इलायची का पौधा – Cardamom Plant Description in Hindi यह एक बारहमासी जड़ी-बूटी है जो व्‍यापारिक और औषधीय उद्देश्‍य के लिए उगाई जाती है। यह एक क्लंपिंग प्‍लांट (clumping plant) है जिसमें राइज़...

Badi Elaichi in Hindi (बड़ी इलायची : जानकारी, खाने के फायदे और नुकसान)

Badi Elaichi in Hindi Badi Elaichi in Hindi / बड़ी इलायची खाने के आश्चर्यजनक फायदे और नुकसान इलायची को मसालों की रानी कहा जाता है। वास्तव में यह एक सुगंधित मसाला है. इलाइची मुख्यत: दो प्रकार की होती है बडी इलायची यानि काली इलाइची और छोटी इलाइची यानि हरी इलाइची. बडी इलायची (Badi Elaichi in Hindi) आकार में बड़ी तथा काली होती है इसलिए इसे काली इलाइची भी कहा जाता है जबकि छोटी इलाइची आकार में छोटी तथा हरी होती है इसलिए इसे हरी इलाइची भी कहा जाता है. बडी इलायची का ज्यादातर इस्तेमाल अपने विशिष्ट स्वाद और जबर्दस्त सुगंध के कारण खाना बनाने में किया जाता है। बड़ी इलायची को काली इलायची, भूरी इलायची, लाल इलायची, नेपाली इलायची या बंगाल इलायची भी कहते हैं। इलायची की बीज से निकलने वाले तेल की गिनती सबसे प्रभवशाली सुगंधित तेलों में होती है और सुगंध-चिकित्सा (अरोमाथेरेपी) में इसका बहुत ज्यादा इस्तेमाल होता है। इलायची का इस्तेमाल औषधि के रूप में बेहतर स्वास्थ्य के लिए किया जा सकता है. इस आर्टिकल में हम देखेंगे कि बडी इलायची स्वास्थ, त्वचा और बालों के लिए किस तरह से फायदेमंद है। आुयर्वेद के अनुसार, बड़ी इलायची (Badi Elaichi in Hindi) पित्त शांत करने वाली, नींद लाने वाली, तथा भोजन में रूचि पैदा करने काम करती है। यह हृदय एवं लीवर को स्वस्थ बनाती है। बड़ी इलायची भूख बढ़ाती है, भोजन को पचाती है, मुँह के बदबू को दूर करती है। यह पेट की गैस को खत्म करती है, उल्टी बंद करती है, तथा घावों को भरती है। इसके प्रयोग से पेशाब खुल कर आता है, और बुखार उतर जाता है। बड़ी इलायची क्या है (What is Badi Elaichi?) आयुर्वेद के अनुसार, बड़ी इलायची की तासीर गर्म (Badi Elaichi in Hindi) होती है। बड़ी इलायची की मुख्य प्र...

रात को 2 इलायची खाकर गर्म पानी पीने के फायदे जानकर पैरों तले जमीन खिसक जाएगी , इलायची के फायदे

रात को सोने से पहले इलाइची खाने के फायदे इन हिंदी हर घर में इलायची का प्रयोग किसी ना किसी रूप में अवश्य किया जाता है, कोई इसे एक मसाले की तरह इस्तेमाल करता है तो कोई चाय में इलायची प्रयोग करते है, वहीँ अनेक अनेक ऐसे है जो स्वाद के रूप में और एक माउथफ्रेशनर के रूप में इलायची खाते है. लेकिन इलायची के गुण और प्रयोग सिर्फ यही खत्म नहीं होते बल्कि यहाँ से तो इलायची की विशेषता शुरु होती है और अगर आप रात के समय इलायची खाकर गर्म पानी पीते है तब तो आपको इलायची के असंख्य लाभ प्राप्त होते है. तो आइये जानते है कि रात को इलायची के ऊपर गर्म पानी जरुर क्यों पियें. आइये जानें इलायची के फायदे, इलायची इन इंग्लिश, इलायची की तासीर, badi elaichi benefits in hindi, elaichi aur garam pani, badi elaichi health benefits. रात को इलायची के ऊपर गर्म पानी पीने के फायदे Amazing Health Benefits Of Cardamom With Warm Water In Hindi अतिरिक्त चर्बी दूर करे (Cardamom For Weight Loss) अगर आप अपने निकले तोंद, कमर के आसपास जमा अतिरिक्त चर्बी, बेडौल शरीर और बढ़ते वजन से परेशान है तो आपको बता दें कि आप भी रात को सोने से पहले 1 इलायची खाकर गर्म पानी जरुर पियें क्योकि इलायची में मौजूद, पोटैशियम, मैग्नीशियम, विटामिन बी1, बी6 और सी अतिरिक्त चर्बी को पिंघला देते है, वहीं इसमें मौदुर फाइबर और कैल्शियम आपके वजन को नियंत्रित रखते है. बालों का झड़ना रोके (Cardamom For Hair Fall) आजकल बदलते खानपान और लाइफस्टाइल के कारण बालों के झड़ने टूटने की समस्या तेजी से बढती जा रही है. वहीँ कुछ मौसम व जगह के बदलने के कारण भी इस समस्या का शिकार हो जाते है. ऐसे में 1 इलायची खाकर उसके ऊपर पानी पीने से बालों की जड़ों को मजबूती मिलती है, डैड्र...