Bajrang baan padhne ke fayde

  1. Bajrang Baan Path in Hindi
  2. बजरंग बाण सिद्ध करने की विधि और इसके फायदे
  3. हर मंगलवार करें बजरंग बाण का पाठ, होंगे अनेक फायदे
  4. बहुत चमत्कारिक होता है बजरंग बाण का पाठ, लेकिन पहले जान लें विधि और नियम
  5. Bajrang Baan Path Sankalp,fayde


Download: Bajrang baan padhne ke fayde
Size: 47.62 MB

Bajrang Baan Path in Hindi

हनुमान जी की कृपा पाने हेतु सभी भक्तजन भिन्न -भिन्न प्रकार से हनुमान जी की पूजा करते है जिनमें नियमित रूप से हनमान चालीसा और बजरंग बाण Bajrang Baan का पाठ करना हनुमान जी को अति प्रिय है | हनुमान चालीसा और बजरंग बाण के पाठ हमेशा बोलकर करने चाहिए जबकि मंत्र द्वारा आराधना में मंत्र को मन ही मन उच्चारण करना चाहिए | हनुमान जी के बजरंग बाण की महिमा अपार है | ऐसी मान्यता है कि जो भक्त नियमित रूप से बजरंग बाण का पाठ करते है उनके लिए यह अचूक बाण का कार्य करता है | किसी भी कार्य की सिद्धि के लिए Bajrang Baan का प्रयोग करने से कार्य अवश्य ही सिद्ध होता है | Bajrang Baan | श्री बजरंग बाण तेहि के कारज सकल सुभ, सिद्ध करैं हनुमान || Bajrang Baan बजरंग बाण पाठ करने के लाभ : – नियमित रूप से बजरंग बाण का पाठ करने से सभी प्रकार से भय आदि से मुक्ति मिलती है और आत्मविश्वास बढ़ता है | यदि आप अपने शत्रुओं से परेशान है तो बजरंग बाण Bajrang Baan का नियमित 7 बार पाठ करें और मात्र 21 दिन में ही आपके शत्रु परास्त होने लगेंगे | अपने व्यापार और कारोबार में वृद्धि के लिए अपने ऑफिस (कार्य स्थल ) पर पाँच मंगलवार तक 7 बार बजरंग बाण का पाठ करें | जिन व्यक्तियों के बने -बनाये कार्य बिगड़ जाते हो उन्हें अपनी दैनिक पूजा में बजरंग बाण का पाठ अवश्य करना चाहिए | नियमित रूप से बजरंग बाण Bajrang Baan का पाठ व्यक्ति में साहस बढ़ाने के साथ -साथ सकारात्मक उर्जा का संचार करता है | श्री बजरंग बाण को सिद्ध करने की विधि : – हनुमान चालीसा और बजरंग बाण/ Bajrang baan दोनों को एक ही विधि से सिद्ध किया जा सकता है व इसका प्रयोग जनहित में किया जा सकता है | मंगलवार की सुबह 7 बजे से पहले इस साधना को शुरू करें | सबसे पहले पूर्व दिशा क...

बजरंग बाण सिद्ध करने की विधि और इसके फायदे

‌‌‌ बजरंग बाण सिद्ध करने की विधि ‌‌‌बजरंग बाण के फायदे bajrang baan ke fayde दोस्तों हिंदु धर्म के अंदर बजरंग बाण की बहुत अधिक मान्यता है और यह हनुमानजी से जुड़ा हुआ है। हनुमानजी को कलयुग के देवता माना गया है। ऐसा माना जाता है कि वे आज भी मौजूद हैं। जो हनुमानजी की पूजा अर्चना करता है वे उसके सारे दुख हर लेते हैं और सुख प्रदान करते हैं। ‌‌‌असल मे जो हनुमानजी के भगत होते हैं वे हनुमान चालिसा का तो पाठ करते ही हैं । इसके साथ ही वे पाठ करते हैं बजरंग बाण का इसके कई सारे फायदे होते हैं। इन सभी के बारे मे हम आपको नीचे बताने वाले हैं। ‌‌‌अक्सर अपने देखा होगा कि जब हम कष्ट मे होते हैं तो कई बार हमको हनुमानजी के मंदिर मे दिया जलाने और हनुमान चालिसा का पाठ करने के लिए कहा जाता है यह हमारे कष्ठों को हरने के लिए ही होता है। Table of Contents • • • • • • • • • • • • • • • • • • बजरंग बाण सिद्ध करने की विधि bajrang baan ‌‌‌दोस्तों बजरंगबाण को सिद्ध करना बहुत ही आसान है।और यदि आप हनुमानजी के भगत हैं तो आपके लिए यह काफी आसान हो ही जाएगा । ‌‌‌बजरंगबाण को सिद्ध करने का समय मंगलवार रात 12 बजे से होता है।मंगलवार को रात 12 बजे से पहले पूरी तैयारी कर लेनी चाहिए । इसके लिए पूर्व दिशा के अंदर एक चौकी लगाएं और उसके उपर लाल रंग का कपड़ा बिछा देना चाहिए । ऊं हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट् मंत्र को एक कागज पर पेनसिल से लिख देना है और फिर उस चौकी पर रख देना होगा । उसके बाद चौकी के दांयी ओर एक घी का दिया जलाएं । दिया प्रयोग के दौरान चलता रहना चाहिए । इसके लिए आप एक बड़ा दिया भी ले सकते हैं। ‌‌‌उसके बाद ‌‌‌उसके बाद वहीं पर बैठे बैठे हनुमान चालिसा का 5 बार पाठ करें । उसके बाद कागज को मंदिर मे रखदें और पू...

हर मंगलवार करें बजरंग बाण का पाठ, होंगे अनेक फायदे

Bajrang Baan Ke Fayde : हिंदू धर्म में सप्ताह के सभी दिन किसी न किसी देवी या देवता को समर्पित किए गए हैं. इसी क्रम में मंगलवार का दिन पवन पुत्र हनुमान को समर्पित है. भगवान शिव के रुद्रावतार और श्रीराम के अनन्य भक्त भगवान हनुमान की मंगलवार के दिन पूजा करने से व्यक्ति का सदैव मंगल होता है. यदि कोई व्यक्ति अपने जीवन में किसी प्रकार के संकटों में फंस जाता है या फिर अपने जीवन में किसी विशेष लक्ष्य की प्राप्ति करनी होती है, तो भोपाल के रहने वाले पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा, ज्योतिषी बताते हैं कि ऐसे में हनुमान जी के बजरंग बाण का पाठ करना चाहिए. बजरंग बाण का पाठ करने के फायदे -धर्म ग्रंथों के अनुसार बजरंगबली के बजरंग बाण का पाठ करने से व्यक्ति को कभी गंभीर रोग नहीं होते. साथ ही वह हर प्रकार के रोग और अन्य दोषों से मुक्ति पाता है. यह भी पढ़ें – -ऐसा माना जाता है कि यदि आप किसी कार्य में निश्चित सफलता चाहते हैं, तो इसके लिए आपको मंगलवार के दिन बजरंग बाण का पाठ करना चाहिए. इस पाठ को करने वाले व्यक्ति को कार्य में सफलता अवश्य प्राप्त होती है. -यदि किसी व्यक्ति के शत्रु उस पर हावी हो रहे हैं तो ऐसे में व्यक्ति को बजरंग बाण का पाठ मंगलवार के दिन करना चाहिए. बजरंग बाण का पाठ करने से शत्रु पर विजय प्राप्त करने का आशीर्वाद प्राप्त होता है. -इसके अलावा मंगलवार के दिन बजरंग बाण का पाठ करने से अज्ञात भय दूर होता है और कार्यों में लम्बे समय से आ रही बाधाएं भी दूर होती हैं. साथ ही काफी दिनों से अटके हुए कार्य पूर्ण होते हैं. -बजरंग बाण का हर मंगलवार के दिन नियमित पाठ करने से घर में सुख-समृद्धि और उन्नति भी आती है. बजरंग बाण दोहा निश्चय प्रेम प्रतीति ते, विनय करैं सनमान। तेहि के कारज सकल शुभ, सि...

बहुत चमत्कारिक होता है बजरंग बाण का पाठ, लेकिन पहले जान लें विधि और नियम

हनुमान जी (Hanuman Ji) एक ऐसे देवता है जो कलयुग में भी पृथ्वी पर विराजमान हैं. भगवान हनुमान की पूजा आराधना करने से मनुष्य हर प्रकार के भय से मुक्त हो जाता है. इनकी पूजा करने से आत्मविश्वास में वृद्धि होती है. ज्यादातर लोग हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) का पाठ करते हैं. यह तो फायदेमंद होता ही है साथ ही अगर बजरंग बाण (Bajrang Baan) का पाठ किया जाए तो इससे भक्तों को बजरंगबली की असीम कृपा प्राप्त होती है. इस पाठ को करने से आप कई तरह की समस्याओं से निजात पा सकते हैं, लेकिन बजरंग बाण का पाठ करते समय आपको इसकी विधि, नियम और सावधानियों के बारे में पूरी जानकारी होना आवश्यक होता है. आइए जानते हैं बजरंग बाण का पाठ करने की विधि और नियम के बारे में. बजरंग बाण के पाठ की विधि -भगवान हनुमान प्रभु श्री राम के परम् भक्त हैं, इसलिए बजरंग बाण में मुख्य रूप से भगवान् राम की भी सौगंध के लिए कुछ पंक्तियां दी गई है. ऐसा माना जाता है कि जब भी आप श्री राम का सौगंध लेंगें, तो हनुमान जी आपकी मदद जरूर करेंगे. इसलिए पाठ में इन पक्तियों के जरूर पढ़ना चाहिए. इस प्रकार हैं प्रभु श्रीराम की सौंगध की पंक्तियां भूत प्रेत पिशाच निसाचर। अगिन बेताल काल मारी मर इन्हें मारु,तोहिं सपथ राम की। राखु नाथ मर्याद नाम की। जनक सुता हरि दास कहावौ। ताकी सपथ विलम्ब न लावौ। उठु उठु चलु तोहिं राम दोहाई। पांय परौं कर जोरि मनाई।। इसे भी पढ़ेंः -बजरंग बाण पाठ मंगलवार से शुरू करना चाहिए. -मंगलवार के दिन सूर्योदय से पूर्व उठकर स्नान करके स्वच्छ वस्त्र धारण करें. -पूजा स्थान पर भगवान हनुमान की मूर्ति स्थापित करें. -भगवान गणेश सभी देवों में प्रथम पूजनीय हैं. इसलिए बजरंग बाण का आरंभ करते समय सर्वप्रथम गणेश जी की आराधना करें. -इसके ब...

Bajrang Baan Path Sankalp,fayde

Rate this post बजरंग बाण पाठ संकल्प, फायदे -१२| Bajrang Baan Path Sankalp- राम भक्त हनुमान भगवान शिव के ११ बा रुद्रावतार है। Bajrang Baan Path Sankalp,fayde इस दिन प्रात: स्नान के बाद सूर्य को जल अर्पित करें। उसके बाद हनुमान जी की पूजा करें। हनुमान जी को लाल पुष्प, चंदन, धूप, अक्षत्, लड्डू , फल आदि अर्पित करें। अब बिशेष मनोकामना पूर्ति के लिए बजरंग बाण पाठ संकल्प (Bajrang Baan Path Sankalp) करें तो हनुमान जी अपने भक्तों की हर संकट दूर करते हैं। सच्चे मन से हनुमान जी की पूजा करें। अगर बिधिपूर्बक Bajrang Baan Path Sankalp करते हैं तो हनुमान जी बहुत ही जल्द प्रसन्न होते हैं । आज इस लेख मैं जानेंगे बजरंग बाण पाठ संकल्प, फायदे -१२ | Bajrang Baan Path Sankalp अगर आप हनुमान चालीसा डाउनलोड करना चाहते हैं तो क्लिक करें इस लिंक पर तो चलिए पहले भगवान श्री राम और श्री हनुमान जी की जय घोष करके बजरंग बाण पाठ शुरू करते हैं। Table of Contents • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • Bajrang Baan|बजरंग बाण ||दोहा|| निश्चय प्रेम प्रतीत ते, विनय करें सनमान ॥ तेहि के कारज सकल शुभ, सिद्ध करैं हनुमान ॥ ||चौपाई|| जय हनुमंत संत हितकारी ॥ सुन लीजै प्रभु अरज हमारी ॥1॥ जन के काज विलम्ब न कीजै ॥ आतुर दौरि महा सुख दीजै ॥2॥ जैसे कूदि सुन्धु वहि पारा ॥ सुरसा बद पैठि विस्तारा ॥3॥ आगे जाई लंकिनी रोका ॥ मारेहु लात गई सुर लोका ॥4॥ जाय विभीषण को सुख दीन्हा ॥ सीता निरखि परम पद लीन्हा ॥5॥ बाग उजारी सिंधु महं बोरा ॥ अति आतुर जमकातर तोरा ॥6॥ अक्षय कुमार मारि संहारा ॥ लूम लपेट लंक को जारा ॥7॥ लाह समान लंक जरि गई ॥ जय जय धुनि सुरपुर में भई ॥8॥ अब विलम्ब केहि कारण स्वामी ॥ कृपा करहु उन अन्तर्यामी ॥9॥ जय जय लक्ष्मण...