Bal diwas speech in hindi

  1. बाल दिवस पर हिंदी में भाषण (Children’s Day Speech in Hindi)
  2. बाल दिवस का महत्व
  3. Children’s Day 2020 Speech, Quotes: ‘आता है हर वर्ष ये दिन…’ इन कविताओं को करें शेयर और दें बाल दिवस की बधाई
  4. बाल दिवस
  5. बाल दिवस भाषण
  6. बाल दिवस पर भाषण 2021: Bal Diwas Speech in Hindi
  7. बाल दिवस पर भाषण व निबंध Childrens Day Speech & Essay in Hindi
  8. बाल दिवस पर भाषण (बच्चों के लिए)


Download: Bal diwas speech in hindi
Size: 20.42 MB

बाल दिवस पर हिंदी में भाषण (Children’s Day Speech in Hindi)

बाल दिवस पर हिंदी में भाषण - भारत में बाल दिवस 14 नवंबर को मनाया जाता है। यह दिन पूरी तरह से हमारे प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को समर्पित है क्योंकि 14 नवंबर उनका जन्मदिन है। नेहरू जी बच्चों से विशेष स्नेह रखते थे और उनको देश का भविष्य मानते थे इसलिए उनके जन्मदिन को देश में बाल दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया। बाल दिवस के अवसर पर देशभर में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित होते हैं, जिसमें बाल दिवस पर भाषण (Children's Day Speech In Hindi) के जरिए वक्तागण अपने विचार व्यक्त करते हैं। असली आयोजन तो स्कूलों में होते हैं जहाँ बाल दिवस पर हिंदी में भाषण, बाल दिवस पर हिंदी निबंध à¤...

बाल दिवस का महत्व

बाल दिवस ( Children’s day | Bal diwas hindi speech ) का दिन हमारे देश के भविष्य यानी छोटे बच्चों को समर्पित है। भारत में बाल दिवस 14 नवंबर को मनाया जाता है,जो कि भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु की जन्म तिथि है। ऐसा उनके बच्चों के प्रति असीम प्रेम को देखते हुए किया जाता है। बाल दिवस को मनाने का मुख्य मकसद लोगों के अंदर बाल अधिकारों और बच्चों के शिक्षा के प्रति जागरुकता लाना है। यही कारण है कि भारत जैसे विकासशील देशों में बाल शोषण और बाल मजदूरी की घटनाओं को देखते हुए, इसका महत्व और भी ज्यादा बढ़ जाता है। बाल दिवस का दिन पूरे विश्व भर में अलग-अलग दिन मानाया जाता है पर हर जगह इसका मकसद एक ही होता है, यानी बच्चों के अधिकारों के रक्षा करना और उन्हें बुनायदी सुविधाएं मुहैया करवाना। विश्व में पहली बार बाल दिवस का कार्यक्रम जून 1857 में अमेरिका के मैसाच्युसेट्स शहर में पादरी डॉ चार्ल्सलेनर्ड द्वारा आयोजित किया गया था. हालांकि जून के दूसरे रविवार को आयोजन के कारण इसे पहले इसे फ्लावर संडे का नाम दिया पर बाद में इसके नाम को बदलकर बाल दिवस (चिलड्रेन्स डे) कर दिया गया। इसी तरह विश्व के विभिन्न देशों में अपनी महत्ता और मान्यताओं के अनुसार इसे अलग-अलग दिन मनाया जाता है और कई सारे देशों में इस दिन राष्ट्रीय अवकाश का दिन भी होता है पर हर जगह इसके आयोजन का अर्थ एक ही होता है. वह है बाल अधिकारों की रक्षा करने के लिए आगे आना और लोगों में इस विषय के प्रति जागरुकता लाना। यही कारण है कि बाल दिवस का यह कार्यक्रम विश्व भर में इतना लोकप्रिय है और हर देश में काफी उत्साह और जोश के साथ मनाया जाता है। भारत में बाल दिवस हर वर्ष 14 नवंबर के दिन मनाया जाता है। यह दिन भारत के पहले प्रधानमंत्...

Children’s Day 2020 Speech, Quotes: ‘आता है हर वर्ष ये दिन…’ इन कविताओं को करें शेयर और दें बाल दिवस की बधाई

Children’s Day (Bal Diwas) 2020 Speech, Essay, Quotes, Nibandh: देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती के उपलक्ष्य में हर साल 14 नवंबर को बाल दिवस मनाया जाता है। वैश्विक रूप से बाल दिवस मनाने की तिथि संयुक्त राष्ट्र द्वारा 20 नवंबर को निर्धारित किया गया है। बाल दिवस के लिए पंडित नेहरू के जन्मदिन को ही इसलिए चुना गया नेहरू जी का बच्चों के प्रति विशेष स्नेह था। नेहरू जी बच्चों को देश के भविष्य की तरह देखते थे। उनके मुताबिक बच्चे ही भविष्य के निर्माता होते हैं। IIT और IIM जैसे कई जाने-माने संस्थानों की स्थापना नेहरू जी ने ही की थी। न केवल उन्हें बल्कि बच्चों को भी उनसे बेहद लगाव था। बच्चे प्रेम से उन्हें चाचा नेहरू कहकर पुकारते थे। 1. आता है हर वर्ष ये दिन झूमे नाचे बच्चे संग-संग देते चाचा नेहरू को श्रद्धांजलि हम थे यह देश के पहले प्रधानमंत्री करते थे बच्चों से प्यार हर जयंती पर होता बच्चों का सत्कार कच्ची मिट्टी है बच्चों का आकार सच्चे साँचे में ढले यही है दरकार ना हो अन्याय से भरा इनका जीवन प्रतिज्ञा करो न करोगे बाल शोषण 2. कितनी प्यारी दुनिया इनकी, कितनी मृदु मुस्कान। बच्चों के मन में बसते हैं, सदा, स्वयं भगवान। एक बार नेहरू चाचा ने, बच्चों को दुलराया। किलकारी भर हंसा जोर से, जैसे हाथ उठाया। नेहरूजी भी उसी तरह, बच्चे-सा बन करके। रहे खिलाते बड़ी देर तक जैसे खुद खो करके। 3. देखो बाल दिवस का दिन आया है, बच्चों के लिए खुशियां लाया है। आओ मिलकर सब इसे मनाये, लोगो को बाल अधिकारों की बात बताएं। सब तक यह संदेश पहुचाकर, देश को और भी खुशहाल बनाएं। 14 नवंबर को आता है यह दिन, जो है चाचा नेहरू का जन्मदिन • मुखपृष्ठ • चुनाव 2023 • भारत न्यूज़ • ब्रेकिंग न्यूज़ • वीडियो •...

बाल दिवस

दुनिया भर में बाल दिवस अलग अलग तिथियों को मनाया जाता है। भारत में प्रथम प्रधानमंत्री तिथीयां [ ] दिनांक देश / प्रदेश जनवरी का पहला शुक्रवार 11 जनवरी जनवरी का दूसरा शनिवार फरवरी का दूसरा रविवार 13 फरवरी मार्च का पहला रविवार 17 मार्च 4 अप्रैल 5 अप्रैल 12 अप्रैल अप्रैल का आखरी शनिवार 23 अप्रैल 30 अप्रैल 5 मई मई का दुसरा रविवार 10 मई 17 मई 27 मई मई का आखरी रविवार 1 जून जून का दुसरा रविवार 1 जुलाई जुलाई का तिसरा रविवार 23 जुलाई 29 जुलाई अगस्त का पहला रविवार 16 अगस्त अगस्त का तिसरा रविवार 9 सितंबर 10 सितंबर 14 सितंबर / 15 सितंबर ( 20 सितंबर 25 सितंबर 1 अक्टूबर अक्टूबर का पहला शुक्रवार अक्टूबर का पहला बुधवार 8 अक्टूबर 12 अक्टूबर अक्टूबर का चौथा शनिवार अक्टूबर का चौथा रविवार नवंबर का पहला शनिवार 11 नवंबर 14 नवंबर 20 नवंबर 4 दिसंबर 23 दिसंबर 25 दिसंबर सन्दर्भ [ ] • The Times of India. मूल से 15 नवंबर 2014 को . अभिगमन तिथि 15 November 2014. • . अभिगमन तिथि 15 November 2014. • Bollywood Country. IANS Live. मूल से 24 सितंबर 2015 को . अभिगमन तिथि 15 November 2014. • . अभिगमन तिथि 15 November 2014. • 'Bal diwas — a day to celebrate hair? '". The Times of India. मूल से 15 नवंबर 2014 को . अभिगमन तिथि 15 November 2014. • . अभिगमन तिथि 4 अक्टूबर 2017. यह लेख एक • العربية • অসমীয়া • Asturianu • Azərbaycanca • تۆرکجه • Беларуская • Беларуская (тарашкевіца) • Български • भोजपुरी • বাংলা • Bosanski • Català • کوردی • Čeština • Dansk • Deutsch • Ελληνικά • English • Esperanto • Español • Eesti • فارسی • Suomi • Føroyskt • Français • Gagauz • Galego • Avañe'ẽ • עברית • Magyar • Հայերեն • Արեւմտա...

बाल दिवस भाषण

Table of Contents • • • • बाल दिवस पर भाषण bal diwas in hindi बाल दिवस पर प्यारे भाइयो, बहनों और साथियों स्वागत आज का दिन बहुत विशेष है, आज बच्चों का दिन है. आज के दिन हमारे देश के प्रथम प्रधानमंत्री श्री जवाहर लाल नेहरू का जन्म हुआ था. श्री जवाहर लाल नेहरू का जन्म 14 नवम्बर 1889 को तत्कालीन इलाहाबाद में हुआ था, जिसे आज हम प्रयागराज के नाम से जानते हैं. बाल दिवस कब मनाया जाता है bal diwas kab manaya jata hai श्री जवाहर लाल नेहरू को बच्चों से बहुत प्यार था, बच्चे उन्हें प्यार से चाचा नेहरू कहा करते थे. इसलिए उनके जन्मदिवस के अवसर पर 14 नवम्बर को पूरे देश में बाल दिवस का आयोजन किया जाता है। बाल दिवस को बाल अधिकारों के प्रति जागरूकता और देश भर में बच्चों के साथ होने वाले दुर्व्यवहार को रोकने के लिए कदम उठाने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य के साथ भी मनाया जाता है। हमारे प्रथम प्रधानमंत्री और स्वतंत्रता सेनानी जवाहर लाल नेहरू के विचारों से नई पीढ़ी को अवगत करवाने के लिए यह दिन बहुत उपयोगी है। भारत को आजादी दिलवाने में उनके योगदान और उनके प्रेम तथा भाईचारे के संदेश को जन—जन तक पहुंचाने के लिए भी बाल दिवस का सदुपयोग किया जाता है। बाल दिवस का महत्व bal diwas ka mahatva बाल दिवस का महत्व इसलिए भी बढ़ जाता है क्योंकि बच्चों को छोटी उम्र से ही संस्कारित और देश प्रेम की भावनाओं से ओत—प्रोत करने की प्रेरणा इस दिवस के माध्यम से ​हमें मिलती है। महापुरूषों की जीवनी सभी के लिए प्रेरणादायी हाती है इसी वजह से जवाहर लाल नेहरू के गुणों से बच्चों को परिचित करवाने के लिए बाल दिवस का आयोजन हरेक स्कूल और कॉलेज में किया जाता है। भारत के पहले प्रधानमंत्री श्री जवाहर लाल नेहरू एक स्वतंत्रता सेनानी भ...

बाल दिवस पर भाषण 2021: Bal Diwas Speech in Hindi

भारत देश में विभिन्न प्रकार के त्योहार मनाए जाते है जैसे विद्यालयों कॉलेजों आदि में बाल दिवस पर भाषण दिये जाते हैं, बाल दिवस पर भाषण आप चाहे बच्चे हों या बच्चों से बड़े सभी को सुनना पसंद है खास तौर से विद्यालय के अध्यापकों को 14 नवम्बर पर भाषण सुनना बहुत पसंद है और यदि आप भी विद्यार्थी है तो बाल दिवस पर स्पीच सुना कर अपने से बड़ों का दिल जीत सकते हैं. हमने सभी प्यारें बच्चों के लिए बाल दिवस पर भाषण लिखा है जिनको आप नीचे लेख में पड़ोगे. दोस्तों, बाल दिवस आपको जैसा भी लगे निचे कमेंट द्वारा जरूर बताए| अगर आप हमारी गलतियाँ नहीं खोजेंगे तो कौन खोजेगा| 🙂 आपकी जरूरतों को समझता हूँ मै इसलिए बाल दिवस पर भाषण कम शब्दों में और बाल दिवस भाषण 350 शब्दों में आपकी इच्छानुसार लेकर आया हूँ उम्मीद करता हूँ की आपको मेरा लिखा लेख पसंद आयेगा. इसे भी पढ़े » बाल दिवस पर भाषण 2021 हिंदी में 100 शब्द नमस्कार, मेरे सभी आदरनीय अध्यापकगण, मेरे सभी मित्र, मै आज आप के सामने बाल दिवस पर कुछ पंक्तियाँ रखने जा रहा हूँ| जो आपको सुनने में अच्छे लेगेंगे| भारत वर्ष में ऐसे तो कई त्योहार मनाए जाते हैं और ऐसे ही बाल दिवस का अपना महत्व है| बाल दिवस भारत में कुछ राज्यों में अलग अलग तिथि में बनाए जाते है. बाल दिवस बच्चों के लिए और सभी माता पिता के लिए खास होता है| सभी माता पिता के लिए उनके बच्चे सबसे खास होते हैं| माता पिता के लिए बच्चे उनकी बुढ़ापे की लाठी होते हैं. प्रत्येक बच्चा भारत का अपने देश का आने वाले समय का महत्वपूर्ण भाग होता है| बच्चे भगवान की देन होते हैं बच्चो पर ही पूरा देश का भविष्य निर्भर है| सभी बच्चों को पढ़ाओ क्योंकि बच्चे पढ़ेंगे तभी तो देश आगे बढेगा. जैसे की आप सभी जानते है की आज बाल दिवस है| बाल दि...

बाल दिवस पर भाषण व निबंध Childrens Day Speech & Essay in Hindi

इस लेख में हमने 14 नवम्बर बाल दिवस पर भाषण और निबंध (Childrens Day Speech Essay in Hindi) स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए हिन्दी में लिखा हुआ है। इसमें हमने 3-4 भाषण के नमूने और उदाहरण दिए हैं जो 400, 700, 1000, 1200 शब्दों में लिखा गया है। बाल दिवस (Children’s Day) को 14 नवम्बर को प्रतिवर्ष मनाया जाता है। यह उत्सव पुरे भारत में धूम-धाम से मनाया जाता है। बच्चों के शिक्षा के अधिकार के विषय में हर व्यक्ति को जागरूक करने की यह एक बेहतरीन मुहीम है। नेहरु जी के मृत्यु से पूर्व भारत में लोग बाल दिवस, पूरी दुनिया के साथ 20 नवम्बर को मनाया करते थे। बाल दिवस पर भाषण – विडियो बाल दिवस पर लघु निबंध Children’s Day Essay in Hindi (500 Words) बाल दिवस (Children’s Day) प्रतिवर्ष 14 नवम्बर को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु जी के जन्म दिवस पर बहुत ही उत्साह के साथ मनाया जाता है। इस दिन को उत्सव के रूप में मनाने का मुख्य कारण चाचा नेहरु को श्रद्धांजलि देने और देश भर के बच्चों की स्तिथि में सुधर लाना है। बच्चे जवाहरलाल नेहरु जी को बहुत प्यार करते थे इसलिए उन्हें चाचा नेहरु कह कर बुलाते थे और नेहरु जी भी बच्चों से बहुत प्रेम करते थे। चाचा नेहरु एक बड़े व्यक्ति और नेता होने के बाद भी बच्चों से मिलते थे और उनसे बातें करते थे। उसी भाव के कारण उनके इस दिन को राष्ट्रीय तौर पर लगभग सभी स्कूलों और कॉलेजों में धूम-धाम से बाल दिवस मनाया जाता है। इस दिन सभी स्कूलों को सुन्दर से सजाया जाता है, बच्चों का सम्मान किया जाता है और ऐसे आयोजन किये जाते हैं जिनसे बच्चे बहुत खुश हों। इस दिन सभी स्कूल खुले रहते हैं और स्कूलों में कई प्रकार के आयोजन और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होते हैं। यह सभ...

बाल दिवस पर भाषण (बच्चों के लिए)

• बाल दिवस पर भाषण – 1 (150 शब्द) • Happy Children’s Day Speech in Hindi – 2 (250 शब्द) • 14 November Bal Diwas Speech in Hindi For Teachers – 3 (350 शब्द) • 14 November 2020 Speech in Hindi – 4 (500 शब्द) • 14 November Children’s Day 2020 Speech in Hindi – 5 (700 शब्द) आप आने वाले बाल दिवस पर अपने उम्र के अनुसार यदि आप या आपका कोई छोटा भाई बहन पहली या दूसरी कक्षा में है तो आप उसको 150 या 200 शब्दों वाला बाल दिवस पर भाषण याद करा सकते हैं. यदि आप आठवी से दसवीं कक्षा के बीच के छात्र हैं तो आप 500 शब्द वाला Bal Diwas Par Nibandh पढ़िए और याद कर के बाल दिवस के उपलक्ष पर अपने विद्यालय में स्टेज पर सुनाए। तो चलिए अब Bal Diwas Par Bhashan पढ़ना शुरू करते हैं- जरूर पढ़े » → Free Hollywood Bollywood Tamil Movies Download ← बाल दिवस पर भाषण हिंदी में लिखा हुआ (150 शब्द) प्रधानाध्यापक, सर, मैडम और मेरे प्यारे साथियों को सर्वप्रथम मेरा नमस्कार..! हम सभी आज बहुत खुशी के साथ यहाँ बाल दिवस मनाने के लिए एकत्रित हुए हैं। मैं बाल दिवस के इस अवसर पर अपने विचार कुछ इस प्रकार रखना चाहता/चाहती हूँ- बच्चे परिवार में, घर में, समाज में खुशी का कारण होने के साथ ही देश का उज्जवल भविष्य भी होते हैं, हम पूरे जीवन भर माता-पिता, शिक्षकों और अन्य संबंधियों के जीवन में बच्चों की भागीदारी और योगदान को नजअंदाज नहीं कर सकते. बच्चे सभी इंसानों के द्वारा पसंद किए जाते हैं और बिना बच्चों के हम सभी का जीवन बहुत ही नीरस हो जाता है। कहा जाता है कि बच्चे भगवान का आशीर्वाद होते हैं और अपनी सुन्दर आँखों, मासूम गतिविधियों और मुस्कान से हमारे दिल को जीत लेते हैं. → Happy Children’s Day 2020 Wishes Quotes & Messages ← Spee...