Barish kab hogi

  1. monsoon updates cyclone biparjoy current status imd rain forecast barish kab hogi
  2. Monsoon Updates: केरल में 4 साल में सबसे लेट पहुंचा मानसून, आपके शहर में कब बरसेगा पानी, पढ़ें रिपोर्ट
  3. बारिश कब होगी 2023?


Download: Barish kab hogi
Size: 40.68 MB

monsoon updates cyclone biparjoy current status imd rain forecast barish kab hogi

Monsoon 2023 Updates: 'बिपरजॉय' की हवा में खोया मॉनसून, अब तक पहुंचाया इतना नुकसान; आगे क्या अनुमान मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश में 15-20 जून, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ में 15 जून तक पहुंच सकता है। खास बात है कि महाराष्ट्र के अधिकांश हिस्सों, राजस्थान, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश में देरी हुई है। मॉनसून के इंतजार के बीच गुजरात समेत देश के कुछ हिस्सों में चक्रवाती तूफान 'बिपरजॉय' के कहर से बचने की तैयारियां जारी हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग पहले ही 'तबाही' की आशंका जता चुका है। संभावनाएं जताई जा रही हैं कि बिपरजॉय 15 जून को गुजरात के मांडवी और पाकिस्तान के कराची के बीच लैंडफॉल कर सकता है। अब खास बात है कि इन मौसमी गतिविधियों के बीच पहले राहत की बात IMD ने मंगलवार को कहा कि चक्रवात 'बिपरजॉय' मॉनसून के प्रवाह से पूरी तरह अलग हो चुका है और वह वर्षा करने वाली इस प्रणाली या उसके प्रदर्शन पर कोई बुरा असर नहीं डालेगा। IMD प्रमुख मृत्युंजय महापात्रा ने कहा, 'अब यह मानूसन प्रवाह से बिल्कुल अलग हो गया है। हमें मॉनसून के आगे बढ़ने या उसके प्रदर्शन पर चक्रवात द्वारा बड़े पैमाने पर असर डालने की उम्मीद नहीं है।' कैसे मॉनसून पर असर डाल रहा था बिपरजॉय मौसम के जानकार बताते हैं कि साइक्लोनिक सिस्टम सारी नमी खींच रहा है और इसलिए नमी अरब सागर से केरल, कर्नाटक और अन्य तटीय इलाकों में नहीं पहुंच रही है। IMD के पूर्व उपमहानिदेशक बीपी यादव कहते हैं, 'आमतौर पर केरल में मॉनसून मजबूती के साथ आता है। अब जहां मॉनसून पहुंच चुका है, वहां भी मॉनसून का पैटर्न गायब है। मॉनसून के आने पर बादलों की संख्या, हवा की दिशा भी बदलते हैं, जिसे बड़े क्षेत्र में नहीं देखा जा सकता।' मॉनसून केरल में पहले ही करीब एक सप...

Monsoon Updates: केरल में 4 साल में सबसे लेट पहुंचा मानसून, आपके शहर में कब बरसेगा पानी, पढ़ें रिपोर्ट

Monsoon Updates: केरल में 4 साल में सबसे लेट पहुंचा मानसून, आपके शहर में कब बरसेगा पानी, पढ़ें रिपोर्ट Weather Forecast: केरल में सामान्य तौर पर 1 जून को मानसून पहुंचता है, लेकिन इस बार बिपरजॉय चक्रवात के कारण यह करीब 8 दिन देरी से आया है. उत्तर भारत में मानसून के पूरी तरह सक्रिय होने में 7 से 14 दिन का समय लगने के आसार हैं. डीएनए हिंदी: Rain Forecast- पहले से ही कमजोर रहने के अनुमान के बीच आखिरकार गुरुवार को मानसून ने भारतीय धरती पर कदम रख दिया. यह केरल में मानसून की पिछले 4 साल के दौरान सबसे ज्यादा देरी से हुई आमद है. केरल में मानसूनी बारिश शुरू हो गई है. इस बार मानसून करीब 8 दिन की देरी से केरल पहुंचा है. हालांकि भारतीय मौसम विभाग (IMD) का मानना है कि इस सप्ताह मानसून थोड़ा कमजोर रहेगा, लेकिन अगले सप्ताह तक मानसूनी हवाएं पूरी रफ्तार पकड़ लेंगी. इसके बाद यह तेजी से देश में आगे बढ़ेगा. उत्तर भारत यानी दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पंजाब आदि राज्यों में मानसून का असर अगले 7 दिन में दिखाई दे जाने की संभावना है. Southwest Monsoon has set in over Kerala today, the 08th June, 2023 against the normal date of 01st June. चक्रवात ने कर दिया 4 दिन लेट मानसून अमूमन 1 जून को केरल के जरिये भारत में एंट्री करता है. इस बार मौसम विभाग ने पहले ही इसके 4 जून को आने का अनुमान जताया था, लेकिन इसी बीच अरब सागर में बने बिपरजॉय चक्रवात ने मानसूनी हवाओं का रास्ता रोक लिया. इस चक्रवात के कारण मानसूनी हवाएं तकरीबन 8 दिन बाद केरल पहुंची हैं. गुरुवार को 95 फीसदी केरल में बारिश शुरू हो गई है. IMD महानिदेशक मृत्युंजय मोहपात्रा के मुताबिक, चक्रवात अब पाकिस्तान की ओर बढ़ गया है, जिससे मानसूनी हवाएं धीर...

बारिश कब होगी 2023?

बारिश कब होगी (Barish Kab Hogi) इसके बारे मे जानने के लिए आप इस लेख को जरूर पूरा पढे क्यू की इस लेख मे आपको यूपी सहित भारत मे कहा-कहा और कब बारिश होती हे इस प्रकार की सभी जानकारी आपको इस लेख मे मिलने वाली हे और आप इन सभी जानकारी को जानके आपके सवाल का जवाब बड़े ही आसानी से जान पाएगे और इस प्रकार की जानकारी को पढ़ ने के बाद आप मोसम विभाग के बारे मे और भी अच्छे से जान पाएगे और अभी तो कई लोग स्मार्ट तरीके से ही जान लेते हे की आने वाला मोसम केसा होने वाला है। और यूपी मे बारिश होगी तो कब होगी इस प्रकार की सभी प्रकार की जानकारी आप जान पाएगे। तो चलिये अब जानते हे की कैसे पता करे की बारिश कब होने वाली हे यूपी मे। निष्कर्ष पूरे भारत में बारिश कब होगी? 2023 मे यूपी में बारिश कब होगी जानिए यूपी में बारिश कब होगी-Barish Kab Hogi इसका जवाब बड़ा ही आसान हे दोस्तो यूपी मे बारिश मानसून महीने मे होती है। दोस्तो अभी यूपी मे बारिश जरूर हो रही होगी क्यू की ये समय और मौसम बारिश का ही हे मे समय-समय पर ये लेख को अपडेट करता ही रहेता हु और अभी जुलाई का महिना चल रहा है। और मे आपको बताना चाहुगा की मानसून के महीनो मे पूरे भारत मे बारिश होती हे और मे आपको श्पष्ट रूप से अगर महीनो की बात करू तो यूपी मे और पूरे भारत मे जून महीने से सितंबर महीने के अंदर काफी ज्यादा मात्रा मे बारिश होती हे और दोस्तो काई राज्यो मे और शाहेरो मे तो बारिश के बजेसे काफी खराब माहोल हो जाता हे और वाहा पर बाड़ भी आ जाती हे और फिर उन शाहेरो मे मदद भी भेजी जाती है। और राजस्थान में बारिश कब होगी? हिमाचल प्रदेश में बारिश कब होगी? मध्य प्रदेश में बारिश कब होगी? उत्तराखंड में बारिश कब होगी? हरयाणा में बारिश कब होगी? बिहार में बारिश कब होगी? ...