भारत बांग्लादेश का लाइव स्कोर

  1. Ind Vs Ban 1st Test Day 2:दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश का स्कोर 133/8, भारत के पास 271 रन की बढ़त
  2. Bangladesh Vs India Live Score Over 2nd ODI ODI 46 50 Updates
  3. Ind vs Ban Day 1 Test Highlights: पुजारा शतक चूके, श्रेयस सेंचुरी के करीब, पहले दिन स्टंप्स तक भारत 278/6


Download: भारत बांग्लादेश का लाइव स्कोर
Size: 78.10 MB

Ind Vs Ban 1st Test Day 2:दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश का स्कोर 133/8, भारत के पास 271 रन की बढ़त

IND vs BAN 1st Test Day 2: दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश का स्कोर 133/8, भारत के पास 271 रन की बढ़त खास बातें India vs Bangladesh (IND vs BAN) 1st Test Day 2: भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चटग्राम में खेला जा रहा है। दूसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है। इस मैच में भारत ने पहली पारी में 404 रन बनाए। भारत के लिए चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर और अश्विन ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 133 रन पर आठ विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही है। भारत के पास 271 रन की बढ़त है। मैच में तीन दिन का खेल बचा हुआ है। 04:49 PM, 15-Dec-2022 दूसरे दिन क्या हुआ दूसरे दिन भारत ने 278/6 के स्कोर से अपनी पारी को आगे बढ़ाया, लेकिन श्रेयस अय्यर जल्द ही आउट हो गए। पहले दिन उन्हें दो जीवनदान मिले थे और दूसरे दिन भी उन्हें एक जीवनदान मिला, लेकिन अय्यर अपना शतक नहीं पूरा कर सके। उन्होंने 86 रन बनाए। इसके बाद कुलदीप यादव और अश्विन ने आठवें विकेट के लिए 92 रन की साझेदारी कर भारत का स्कोर 385 रन तक पहुंचा दिया। अश्विन 58 और कुलदीप 40 रन बनाकर आउट हुए। अंत में उमेश ने दो छक्कों की मदद से भारत ने पहली पारी में 404 रन का स्कोर खड़ा किया। बांग्लादेश के लिए तैजुल इस्लाम और मेहदी हसन मिराज ने चार-चार विकेट लिए। खालेद अहमद और इबादत हसन के नाम एक सफलता लगी। बांग्लादेश की पारी की पहली गेंद में ही सिराज ने नजमुल हसन शान्तो को पवेलियन भेज दिया। चौथे ओवर में उमेश ने यासिर अली को बोल्ड किया। यहीं से बांग्लादेश की पारी पटरी से उतर गई। सिराज ने कुल तीन विकेट लिए और बांग्लादेश के शीर्ष क्रम को झकझोर दिया। इसके बाद कुलदीप यादव ने अपना स्पिन का जलवा दिखाया। उन्होंने छह ओवर क...

Bangladesh Vs India Live Score Over 2nd ODI ODI 46 50 Updates

मुकाबला जीतकर बात करने आए बांग्लादेश टीम के कप्तान लिटन दास ने बताया कि मुझे काफ़ी ख़ुशी हो रही है कि मैं पहली बार अपनी टीम की कप्तानी करवा रहा हूँ और मैंने भारत जैसी टीम को सीरीज़ में शिकस्त दी है| आगे लिटन दास ने कहा कि हमने काफी कम रनों पर अपने 6 बल्लेबाजों को गंवा दिया था लेकिन उसके बाद मेहदी ने महमूदुल्लाह के साथ जिस तरह से साझेदारी की वो काबिले तारीफ बात है| जाते-जाते दास ने बताया कि हम अपने अंतिम मुकाबले में भी पूरी कोशिश करेंगे कि जीत के साथ सीरीज़ की समाप्ति की जाए| प्लेयर ऑफ़ द मैच का पुरस्कार मेहदी हसन को दिया गया जिसे हासिल करने के बाद वो बात करते हुए काफी खुश नज़र आये| मेहदी ने सबसे पहले ऊपर वाले का शुक्रिया अदा किया| इसके बाद उन्होंने बात करते हुए कहा कि मेरे इस प्रदर्शन के पीछे मेरे कप्तान और कोच की एक अहम भूमिका है| आगे कहा कि जब मैं महमुदुल्लाह के साथ खेल रहा था तो हमने बात की थी कि हम छोटे-छोटे रन्स बनाने को देखेंगे, खुश हूँ कि अंत में हम एक बड़े स्कोर तक जा सके| इसके बाद उन्होंने बांग्ला भाषा में अपने फैन्स को धन्यवाद दिया| मैच गंवाकर बात करने आए भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि मेरी अंगूठे की चोट थोड़ा अधिक है| हाँ कुछ टाँके पड़े हैं| आगे रोहित शर्मा ने कहा कि हमने शुरुआत में तो बांग्लादेश के विकटों को हासिल कर लिया था लेकिन मिराज और महमूदुल्लाह ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी की और एक बड़े स्कोर तक अपनी टीम को ले गए| रन चेज़ में हमें ज्यादा साझेदारियां नहीं मिली जिसकी वजह से हम पीछे रह गए| जाते-जाते रोहित ने बताया कि हम अपने अगले मुकाबले में आज हुई कुछ गलतियों को सही करने की कोशिश करेंगे| शुरुआत में उन्होंने कुछ गेंदे ज़रूर ली लेकिन फिर एक बार जब वो सेट हुए तो अप...

Ind vs Ban Day 1 Test Highlights: पुजारा शतक चूके, श्रेयस सेंचुरी के करीब, पहले दिन स्टंप्स तक भारत 278/6

Ind vs Ban Day 1 Test Highlights: पुजारा शतक चूके, श्रेयस सेंचुरी के करीब, पहले दिन स्टंप्स तक भारत 278/6 India vs Bangladesh 1st Test Day 1 Live Cricket Scohttp://cms.ibnkhabar.com/wp-admin/post-new.phpre Updates: भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच के पहले दिन बुधवार को अपनी पहली पारी में 6 विकेट पर 278 रन बनाए. स्टंम्प्स के समय श्रेयस अय्यर 82 रन पर नाबाद लौटे. अक्षर पटेल दिन के आखिरी गेंद पर आउट हुए. इससे पहले चेतेश्वर पुजारा 10 रन से टेस्ट करियर का 19वां शतक चूके गए. यह मुकाबला चटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इससे पहले टीम इंडिया के कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया. • • | December 14, 2022, 16:14 IST • • • • • • 14 Dec 2022 15:50 (IST) भारत बनाम बांग्लादेश लाइव स्कोर: चेतेश्वर पुजारा 10 रन से शतक चूके भारत बनाम बांग्लादेश पहला टेस्ट लाइव स्कोर अपडेट: बांग्लादेश को जिस विकेट की तलाश थी वो, उन्हें मिल गई है. ताइजुल इस्लाम ने चेतेश्वर पुजारा को 90 के निजी स्कोर पर बोल्ड किया. भारत ने पुजारा के रूप में अपना पांचवां विकेट गंवाया. भारत ने जब पुजारा का विकेट खोया उस समय उसका कुल स्कोर 261 रन था. पुजारा ने अपनी पारी में 203 गेंदों पर 11 चौके लगाए. 14 Dec 2022 15:46 (IST) भारत बनाम बांग्लादेश लाइव स्कोर: पुजारा 19वें टेस्ट शतक के करीब, स्कोर 260/4 भारत बनाम बांग्लादेश पहला टेस्ट लाइव स्कोर अपडेट: चेतेश्वर पुजारा अपने टेस्ट करियर के 19वें शतक के करीब पहुंच गए हैं. वहीं श्रेयस अय्यर भी पुजारा का जमकर साथ निभा रहे हैं. भारत ने 84 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 260 रन बना लिए हैं. श्रेयस अय्यर 78 रन ...