भारत बांग्लादेश स्कोर बोर्ड

  1. IND vs BAN: अंत में रोहित शर्मा के नाबाद 51 रन गए बेकार, भारत को बांग्लादेश ने नाटकीय अंदाज में हराया
  2. भारत vs बांग्लादेश मैच रिजल्ट बॉल by बॉल कॉमेंट्री
  3. IND vs BAN, 2nd Test, Day 1, Highlights: पहले दिन का खेल खत्म, भारत का स्कोर 19/0
  4. Ind Vs Ban Live Score T20 WC: बारिश थमी, अगर ओवर घटे तो बांग्लादेश को कितने रन बनाने होंगे?


Download: भारत बांग्लादेश स्कोर बोर्ड
Size: 56.11 MB

IND vs BAN: अंत में रोहित शर्मा के नाबाद 51 रन गए बेकार, भारत को बांग्लादेश ने नाटकीय अंदाज में हराया

IND vs BAN, 2nd ODI: बांग्लादेश ने ढाका के शेरे बांग्ला स्टेडियम में खेले गए दूसरे एकदिवसीय मैच में टीम इंडिया को 5 रन से हराते हुए सीरीज पर कब्जा जमा लिया। बांग्लादेश 2-0 से विजयी बढ़त लेने में सफल रही है। मेहदी हसन ने बांग्लादेश के लिए नाबाद शतक जड़ा था। भारत के लिए अंत में रोहित शर्मा की नाबाद फिफ्टी काम नहीं आ पाई। उन्होंने 28 गेंदों में नाबाद 51 रन बनाए। बांग्लादेश के 271/7 के स्कोर का जवाब देते हुए भारत ने 9 विकेट पर 266 रन बनाए। (Photo: ICC Twitter) विराट कोहली ने किया ओपन रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में भारतीय टीम के लिए शिखर धवन के साथ ओपन करने के लिए विराट कोहली आए। हालांकि कोहली ज्यादा देर नहीं टिक पाए और 5 रन बनाकर चलते बने। टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा के नहीं होने से मुश्किलें बढ़ गईं। श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने अर्धशतक जमाए। अय्यर ने 82 और पटेल ने 56 रन बनाए। अन्य बल्लेबाज फ्लॉप रहे। अंत में रोहित शर्मा ने मचाया धमाल रोहित शर्मा चोट के बाद भी अंत में खेलने के लिए मैदान पर आए। वह नौवें नम्बर पर आए और 28 गेंदों में 51 रन की नाबाद पारी खेली। रोहित के बल्ले से 5 छक्के और 3 चौके आए। अंतिम गेंद पर छह रन चाहिए थे लेकिन वह नहीं लगा पाए। मेहदी हसन ने की धाकड़ बैटिंग बांग्लादेश की टीम 69 रन पर 6 विकेट गंवाकर मुश्किल में थी लेकिन मेहदी हसन और महमुदुल्लाह ने क्रीज पर टिककर शानदार बैटिंग का प्रदर्शन किया। दोनों ने सातवें विकेट के लिए 148 रनों की शानदार साझेदारी की और बांग्लादेश की टीम को 200 के पार पहुंचा दिया। मेहदी हसन ने पचासवें ओवर की अंतिम गेंद पर शतक पूरा कर दिया। वह 83 गेंदों में 100 रन बनाकर नाबाद रहे। महमुदुल्लाह ने भी अपनी टीम के लिए 77 रनों की पारी खेली। इस तरह ...

भारत vs बांग्लादेश मैच रिजल्ट बॉल by बॉल कॉमेंट्री

The full commentary may be delayed by up to 6 deliveries. तो क्रिकेट फैन्स आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, तीसरे मुकाबले के साथ होगी आपसे मुलाकात जो 10 दिसम्बर को चटोग्राम के मैदान पर खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार... मुकाबला जीतकर बात करने आए बांग्लादेश टीम के कप्तान लिटन दास ने बताया कि मुझे काफ़ी ख़ुशी हो रही है कि मैं पहली बार अपनी टीम की कप्तानी करवा रहा हूँ और मैंने भारत जैसी टीम को सीरीज़ में शिकस्त दी है| आगे लिटन दास ने कहा कि हमने काफी कम रनों पर अपने 6 बल्लेबाजों को गंवा दिया था लेकिन उसके बाद मेहदी ने महमूदुल्लाह के साथ जिस तरह से साझेदारी की वो काबिले तारीफ बात है| जाते-जाते दास ने बताया कि हम अपने अंतिम मुकाबले में भी पूरी कोशिश करेंगे कि जीत के साथ सीरीज़ की समाप्ति की जाए| प्लेयर ऑफ़ द मैच का पुरस्कार मेहदी हसन को दिया गया जिसे हासिल करने के बाद वो बात करते हुए काफी खुश नज़र आये| मेहदी ने सबसे पहले ऊपर वाले का शुक्रिया अदा किया| इसके बाद उन्होंने बात करते हुए कहा कि मेरे इस प्रदर्शन के पीछे मेरे कप्तान और कोच की एक अहम भूमिका है| आगे कहा कि जब मैं महमुदुल्लाह के साथ खेल रहा था तो हमने बात की थी कि हम छोटे-छोटे रन्स बनाने को देखेंगे, खुश हूँ कि अंत में हम एक बड़े स्कोर तक जा सके| इसके बाद उन्होंने बांग्ला भाषा में अपने फैन्स को धन्यवाद दिया| मैच गंवाकर बात करने आए भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि मेरी अंगूठे की चोट थोड़ा अधिक है| हाँ कुछ टाँके पड़े हैं| आगे रोहित शर्मा ने कहा कि हमने शुरुआत में तो बांग्लादेश के विकटों को हासिल कर लिया था लेकिन मिराज और महमूदुल्लाह ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी की और एक बड़े स्कोर तक अपनी टी...

IND vs BAN, 2nd Test, Day 1, Highlights: पहले दिन का खेल खत्म, भारत का स्कोर 19/0

बांग्लादेश की प्लेइंग XI: नजमुल हुसैन, जाकिर हसन, मॉमिनुल हक, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुशफिकुर रहीम, लिट्टन दास, नुरूल हसन, मेहदी हसन, ताइजुल इस्लाम, खालेद अहमद, तस्कीन अहमद भारत की प्लेइंग XI:केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, आर. अश्विन, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज केएल राहुल पिछले दो ओवर में दो बार बाल-बाल बचे हैं. सातवें ओवर की दूसरी गेंद पर राहुल डिफेंड करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन बांग्लादेश ने कॉट बिहाइंड विकेट के लिए डीआरएस लिया लेकिन फैसला राहुल के पक्ष में रहा. वहीं अगले ओवर में भी उनके खिलाफ एलबीडब्ल्यू की जोरदार अपील हुई, अंपायर ने आउट भी दिया लेकिन रिव्यू के बाद फैसला बदलना पड़ा • 47वां ओवर काफी दिलचस्प रहा. ओवर की चौथी गेंद पर लिट्टन दास ने बैकफुट पर जाकर चौका जमाया. वहीं अगली गेंद पर उन्होंने फाइन लेग पर छक्का जड़ा. सिराज ने ओवर की आखिरी गेंद पर कॉट बिहाइंट विकेट के लिए जोरदार अपील की लिट्टन दास के खिलाफ. पंत ने कहा कि गेंद बल्ले से नहीं लगी, भारतीय टीम आश्वस्त नहीं थी और इसी वजह से रिव्यू नहीं लिया • भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मैच आज से शुरू हो रहा है. भारत की नजर चट्टोग्राम की ही तरह इस टेस्ट को भी जीतने पर है, ताकि सीरीज में क्लीन स्वीप किया जा सके. वहीं बांग्लादेश सीरीज लेवल की सोच रहा तो होगा. लेकिन उसके लिए उसे इतिहास पलटना पड़ेगा. Published On - Dec 22,2022 8:00 AM

Ind Vs Ban Live Score T20 WC: बारिश थमी, अगर ओवर घटे तो बांग्लादेश को कितने रन बनाने होंगे?

Ind Vs Ban Live Score T20 WC: बांग्लादेश से आखिरी ओवर में जीता भारत, अर्शदीप सिंह बने हीरो टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में बुधवार को खेले गए मैच में भारत की बांग्लादेश के खिलाफ शानदार जीत हुई है. बारिश से बाधित इस मैच में भारत ने जबरदस्त वापसी की और उसके बाद मैच को 5 रन से जीत लिया. इस जीत के साथ भारत का सेमीफाइनल में टिकट पक्का हो गया है. भारत का सेमीफाइनल का टिकट पक्का हुआ! Posted by :- Mohit Grover टीम इंडिया ने इस मैच में जीत के साथ अपने ग्रुप को टॉप कर लिया है. भारत के अब 4 मैच में 3 जीत के साथ 6 प्वाइंट हो गए हैं. भारत को अभी एक मैच और खेलना है, जो जिम्बाब्वे के खिलाफ है. ऐसे में अगर टीम इंडिया यह मैच जीत जाती है तो 8 प्वाइंट के साथ वह सेमीफाइनल में होगी. भारत की नज़र बेहतर प्वाइंट और नेटरनरेट के साथ ग्रुप टॉप करने पर होगी. टीम इंडिया के लिए खास हुई जीत Posted by :- Mohit Grover बारिश से प्रभावित इस मैच में टीम इंडिया का पांच रनों से जीत हुई है. भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 184 का स्कोर बनाया था. बांग्लादेश ने जब बल्लेबाजी शुरू की, तब वह 7 ओवर में बिना विकेट खोए 66 रन बना चुका था. लेकिन बारिश ने आकर खेल बिगाड़ दिया, बारिश के बाद बांग्लादेश पूरी तरह बैकफुट पर आ गया. अंत में उसकी पांच रनों से हार हुई. भारत के लिए इन बॉलर्स ने किया कमाल अर्शदीप सिंह- 4 ओवर 38 रन, 2 विकेट हार्दिक पंड्या- 3 ओवर 28 रन, 2 विकेट मोहम्मद शमी- 3 ओवर 25 रन, 1 विकेट पांच रनों से जीता भारत, अर्शदीप सिंह बने स्टार Posted by :- Mohit Grover टीम इंडिया के लिए इस जीत के स्टार अर्शदीप सिंह रहे जिन्होंने बांग्लादेश को आखिरी ओवर में 20 रन नहीं बनाने दिए. अर्शदीप सिंह की दमदार बॉलिंग की वजह से भारत ने बांग्लादे...