भारत का कोरोनावायरस

  1. अन्य देशों में कोविड
  2. कोरोनावायरस Live Updates : भारत में 17 हजार से ज्यादा लोगों की मौत
  3. कोरोना का कहर:भारत में इस वायरस ने कब और कहां दी दस्तक
  4. coronavirus 10 key highlights in India . कोरोनावायरस: हैदराबाद में नया मामला,देशभर में 25 केस,10 बड़ी बातें
  5. Group 4
  6. भारत में 10 लाख के पार हुए कोरोनावायरस संक्रमण के मामले, 25 हजार से ज्यादा की मौत, रिकवरी रेट 63 प्रतिशत
  7. 2020 भारत में कोरोनावायरस महामारी
  8. कोरोना का कहर:भारत में इस वायरस ने कब और कहां दी दस्तक
  9. coronavirus 10 key highlights in India . कोरोनावायरस: हैदराबाद में नया मामला,देशभर में 25 केस,10 बड़ी बातें
  10. Group 4


Download: भारत का कोरोनावायरस
Size: 79.49 MB

अन्य देशों में कोविड

नई दिल्ली: संयुक्त राज्य अमेरिका, चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, ब्राजील, आदि में कोरोनोवायरस के मामलों में अचानक वृद्धि को देखते हुए, भारत संभावित कोविड के प्रकोप से निपटने के लिए कमर कस रहा है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने अन्य देशों में कोविड-19 स्थिति के बारे में मंगलवार (20 दिसंबर) को एक अलर्ट जारी किया और सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (यूटी) को SARS-CoV-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) नेटवर्क के माध्यम से वैरिएंट को ट्रैक करने के लिए सभी सकारात्मक मामलों के नमूनों को ट्रैक करने का निर्देश दिया. राज्यों से यह भी सुनिश्चित करने का अनुरोध किया गया है कि वह कोविड-19 पॉजिटिव सैंपल तय किए हुए INSACOG जीनोम सीक्वेंसिंग लेबोरेटरीज (IGSLs) को भेजें, जो राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए मैप किए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इस तरह की कवायद समय पर किसी भी नए टाइप का पता लगाने और उसके लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य उपाय शुरू करने में मदद करेंगे. इसे भी पढ़ें: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया बुधवार (21 दिसंबर) को देश में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा के लिए वरिष्ठ अधिकारियों और विशेषज्ञों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे. In view of the recent rising cases of COVID19 in some countries, Union Health Ministry has requested States/UTs to send samples of all Health Ministry and INSACOG are keeping a sharp watch on the situation. — Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लिखे पत्र में केंद्रीय मंत्रालय ने कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में भाग लेने वाले लोगों से ...

कोरोनावायरस Live Updates : भारत में 17 हजार से ज्यादा लोगों की मौत

नई दिल्ली/ पेरिस। दुनियाभर में मंगलवार आधी रात तक कोरोनावायरस (Coronavirus) से मरने वालों का आंकड़ा 5 लाख 12 हजार से अधिक हो गया है जबकि संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ 5 लाख के पार पहुंच गई। भारत में 5 लाख 85 हजार से मरीज संक्रमित हैं और मरने वालों की संख्या 17 हजार के पार हो गई। कोरोना से जुड़ा हर अपडेट.. Monsoon in India: मौसम वैज्ञानिकों ने शुक्रवार को कहा कि अरब सागर से उठे चक्रवात बिपरजॉय के कारण उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में रविवार से बारिश के आसार हैं। साथ ही वैज्ञानिकों ने बिपरजॉय के पूर्वी भारत में मानसून को आगे बढ़ाने में मददगार होने की संभावना जताई है। पूर्वी भारत फिलहाल भीषण गर्मी की चपेट में है। Cyclone Biporjoy Effect : चक्रवात बिपारजॉय के गुजरात से राजस्थान की ओर बढ़ने के कारण गुरुवार रात से ही राजस्थान के कई इलाकों में बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने 17 जून को बाड़मेर और जोधपुर जिलों के लिए 'रेड अलर्ट' जारी किया है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने दो दिन पहले ही एक समीक्षा बैठक करके चक्रवात बिपारजॉय के प्रभावों से निपटने के लिए सभी तैयारियां पूरी रखने का निर्देश दिया था। ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 13 वर्षीय नाबालिग लड़की से कथित तौर पर छेड़छाड़ करने और धर्मांतरण के लिए उसे धमकाने के मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पीड़ित की मां की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक एक आरोपी ने लड़की को 12 जून को कुछ कपड़े, आभूषण और एक बुरका दिया और उससे कहा कि वह उसके साथ भागकर धर्म परिवर्तन कर ले। नई दिल्ली। दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर व्हिस्की की 2 बोतलों में कोकीन की तस्करी के आरोप में 25 वर्षीय केन्याई महिला को गिरफ्तार किया गया है। य...

कोरोना का कहर:भारत में इस वायरस ने कब और कहां दी दस्तक

चीन से फैले जानलेवा कोरोनावायरस ने भारत में भी पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। देश में तीन पॉजिटिव मिलने के 24 घंटे के अंदर मंगलवार को नोएडा से लेकर आगरा, लखनऊ और शिमला तक इसके संदिग्ध मरीज सामने आने से हड़कंप मच गया। दिल्ली के राममनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने वाले के एक ही परिवार के छह लोगों में इसके गंभीर लक्षण मिले हैं। आइए जानते हैं भारत में सबसे पहले कहां मिले कोरोनावयरस से संक्रमित मरीज... देश में अब तक छह पॉजिटिव, तीन ठीक हुए भारत में अब तक कोरोनावायरस के छह पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इनमें तीन केरल के थे, जिन्हें उपचार के बाद घर भेज दिया गया। तीन मरीज दिल्ली, जयपुर और तेलंगाना में मिले हैं, जिनका इलाज चल रहा है। तीनों की हालत फिलहाल स्थिर है। सबसे पहला मामला कहां सामने आया भारत में कोरोनावयरस का सबसे पहला मामला 30 जनवरी को केरल में सामने आया था। भारत सरकार ने इस बात की पुष्टि की कि चीन के वुहान विश्वविद्यालय से आए एक छात्र में कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए हैं। इसके बाद केरल में दो और मामले सामने आए थे। 02 मार्च: दिल्ली और तेलंगाना में सामने आए मामले दिल्ली में एक व्यक्ति और पार्टी से फैला संक्रमण: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि मयूर विहार निवासी दिल्ली के जिस मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई, उसने 28 फरवरी की रात दिल्ली के होटल हयात में बच्चे के जन्मदिन की पार्टी दी थी। इसमें 25 परिवार शामिल हुए थे। पार्टी में नोएडा से दो परिवार गए थे। इनके बच्चे नोएडा के दो अलग-अलग निजी स्कूलों में पढ़ते हैं। जिस स्कूल में पॉजिटिव मरीज का बच्चा पढ़ता है उसे छह मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया। दूसरे स्कूल को नौ मार्च तक बंद किया गया है...

coronavirus 10 key highlights in India . कोरोनावायरस: हैदराबाद में नया मामला,देशभर में 25 केस,10 बड़ी बातें

कोरोनावायरस को लेकर देशभर में डर का माहौल है. ताजा खबरों के मुताबिक, हैदराबाद से एक नया केस सामने आया है. DSM शेयर्ड सर्विसेस कंपनी का एक कर्मचारी पॉजिटिव पाया गया है. वहीं गुरुग्राम में पेटीएम के एक कर्मचारी का कोरोनावायरस का टेस्ट पॉजिटिव आया है. कंपनी ने एक बयान जारी कर ये जानकारी दी है. बयान में कहा गया है कि कर्मचारी हाल ही में इटली से छुट्टियां बिताकर लौटा था, जो कोरोनावायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में से एक है. भारत में अबतक कोरोनावायरस के 30 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिसमें 3 केरल के केस हैं जो ठीक हो चुके हैं यानी अब भी 27 लोग ऐसे हैं जो इससे संक्रमित हैं. • कोरोनावायरस के कम से कम 25 संदिग्ध मरीजों को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉ.राम मनोहर लोहिया अस्पताल में कोरोनावायरस के 4 संदिग्ध मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. • दिल्ली में जिस कोरोनावायरस संक्रमित मरीज की पहचान हुई थी, वो कुल 66 लोगों के संपर्क में था, आगरा में ही उसने अपने परिवार के 6 लोगों को संक्रमित कर दिया. • दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का कहना है कि एयरपोर्ट पर आने वाले हर यात्री की थर्मल स्कैनिंग की जा रही है. जिनमें भी थोड़े बहुत लक्षण मिल जाते हैं उन्हें राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भेज दिया जा रहा है. अभी तक 1,16,589 यात्रियों को एयरपोर्ट पर स्क्रीन किया जा चुका है. • 1 शख्स जो इटली से दिल्ली में सफर करके आया उसने अपने 6 रिश्तेदारों को संक्रमित किया और 16 इटलियन ग्रुप के लोग और 1 भारतीय ड्राइवर और 1 तेलंगाना में. • राजस्थान: जयपुर में इतालवी जोड़े का टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद 7 जिलों में हाईअलर्ट. राजस्थान के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह ने बुधवार को सात जिला...

Group 4

उन्होंने कहा, "बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल या पाकिस्तान जैसे पड़ोसियों ने लॉकडाउन को भारत से बेहतर हैंडल किया. प्रवासियों को घर लौटने का समय दिया और उन्हें सार्वजनिक परिवहन उपलब्ध कराया. जबकि भारत में प्रवासियों को क़रीब 45 दिन तक तो ट्रांसपोर्ट से वंचित रखा गया और जहाँ थे वहीं भूखे-प्यासे रहते रहे. फिर दबाव में ट्रेन शुरू की तो किराया ऐसे कि मध्यम-वर्गीय ही उसके टिकट ख़रीद सकें." उनके मुताबिक़, "ये सही नहीं है कि सरकार ने लॉकडाउन करते समय कामगारों के बारे में नहीं सोचा. प्रधानमंत्री लगातार इस पर नज़र बनाए हुए थे और मंत्रिमंडल में अलग-अलग कोर ग्रुप बना दिए गए थे. लेकिन ये स्थिति बिल्कुल नई थी, जिससे निपटने का भारत के पास कोई तजुर्बा नहीं था. न किसी बाबू के पास, न किसी नेता के पास. आख़िर भारत-पाक युद्ध के दौरान भी ट्रेन बंद नहीं करनी पड़ी थी. प्रयास पूरा किया गया लेकिन हम ये कह सकते हैं कि तकलीफ़ नहीं हुई लोगों को, मज़दूरों को ख़ासतौर से. लेकिन इसने ये भी दिखाया हमारे मज़दूर भाई-बहन पैदल भी यात्रा कर सकते हैं, वे कितने दृढ़ संकल्प वाले हैं और उनमें हुनर की कमी नहीं". भारत में कोरोनावायरस के मामले यह जानकारी नियमित रूप से अपडेट की जाती है, हालांकि मुमकिन है इनमें किसी राज्य या केंद्र शासित प्रदेश के नवीनतम आंकड़े तुरंत न दिखें. राज्य या केंद्र शासित प्रदेश कुल मामले जो स्वस्थ हुए मौतें महाराष्ट्र 1351153 1049947 35751 आंध्र प्रदेश 681161 612300 5745 तमिलनाडु 586397 530708 9383 कर्नाटक 582458 469750 8641 उत्तराखंड 390875 331270 5652 गोवा 273098 240703 5272 पश्चिम बंगाल 250580 219844 4837 ओडिशा 212609 177585 866 तेलंगाना 189283 158690 1116 बिहार 180032 166188 892 केरल 179923 1...

भारत में 10 लाख के पार हुए कोरोनावायरस संक्रमण के मामले, 25 हजार से ज्यादा की मौत, रिकवरी रेट 63 प्रतिशत

‘कोविड19इंडियाडॉटओआरजी’ के आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोनावायरस संक्रमण के 1001863 मामलों की गुरुवार रात तक पुष्टि हो चुकी है जबकि सुबह यह संख्या 968876 थी। अब तक कुल 634133 मरीज स्वस्थ हुए हैं जबकि 25589 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है। अन्य 341751 सक्रिय मामलों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है। इन आंकड़ों से यह स्पष्ट है कि सक्रिय मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या 2.92 लाख से अधिक हो चुकी है। इससे यह भी साफ है कि देश में अब तक कोरोनावायरस के जितने मरीज आए हैं, उनमें से आधे से अधिक पूरी तरह बीमारी से निजात पा चुके हैं। समय पर कोरोना के संदिग्ध मामलों की जांच और उनके सही तरीके से इलाज की अहम भूमिका रही। इस बीच कोरोना संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों में फिर संपूर्ण लॉकडाउन अथवा जनता कर्फ्यू जैसे प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं। देश के विभिन्न हिस्सों में राज्य सरकारें अपने स्तर से भी कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए लॉकडाउन या पूर्णबंदी या फिर जनता कर्फ्यू लागू कर रही हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के विशेष अधिकारी राजेश भूषण ने बताया कि विश्व में प्रति 10 लाख की आबादी में कोरोनावायरस मामलों का औसत 1638 व्यक्ति हैं जबकि भारत में यह 637 है और आंकड़ों के लिहाज से रूस और अमेरिका में भारत की तुलना में क्रमश: 7 तथा 14 गुना अधिक मामले सामने आ रहे हैं। रूस में 5028 प्रति 10 लाख और अमेरिका में 9746 मामले प्रति 10 लाख मामले सामने आ रहे हैं। ब्राजील और स्पेन में यह संख्या 8656 और 5421 प्रति 10 लाख हैं। उन्होंने बताया कि कोरोनावायरस से होने वाली मौतों की संख्या भी भारत में विश्व की तुलना में काफी कम है और वैश्विक औसत 73 मौतें प्रत...

2020 भारत में कोरोनावायरस महामारी

अनुक्रम • 1 समयरेखा • 1.1 2020 • 1.2 2021 • 2 आंकडे • 3 सरकार की प्रतिक्रियाएँ • 3.1 संदेश • 3.1.1 सार्क सम्मेलन • 3.1.2 कानूनी घोषणाएं • 3.2 निवारक उपाय • 3.3 हेल्पलाइन • 4 लॉकडाउन • 5 स्थिति • 5.1 तबलीगी जमात घटना • 5.2 ग़लत जानकारी • 5.3 आर्थिक प्रभाव • 6 इन्हें भी देखें • 7 सन्दर्भ • 8 बाहरी कड़ियाँ समयरेखा [ ] मुख्य लेख: टीकाकरण कार्यक्रम 16 जनवरी, 2021 से शुरू हुआ। 9 अप्रैल को, भारत ने 1 मिलियन सक्रिय मामलों को पार कर लिया। 25 अप्रैल को, पीएम CARES फंड ने घोषणा की कि वह सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं पर दबाव स्विंग सोखना का उपयोग कर 551 ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित करने के लिए धन आवंटित करेगा। अन्य देशों ने घोषणा की कि वे भारत को आपातकालीन सहायता प्रदान करेंगे, जिसमें यूरोपीय संघ के सदस्य देश शामिल हैं - जो कि ईयू नागरिक सुरक्षा तंत्र के माध्यम से ऑक्सीजन की आपूर्ति, दवाइयां और वेंटिलेटर भेज रहे हैं। 16 वर्षों में यह पहली बार था जब भारत ने चीन सहित विदेशी देशों से उपहार, दान और सहायता स्वीकार करना शुरू किया। 22 नवंबर को पिछले 24 घंटों में भारत में 8,488 नए मामले सामने आए, जो 538 दिनों में सबसे कम आंकड़ा था। आंकडे [ ] भारत में राज्य और केंद्र शासित प्रदेश में महामारी राज्य/केन्द्र शासित प्रदेश मामले मृत्यु ठीक होने वाले सक्रिय अंडमान और निकोबार द्वीप 48 0 37 11 आध्रं प्रदेश 8,999 106 4,331 4,562 अरुणाचल प्रदेश 135 0 15 120 असम 5,388 9 3,360 2,019 बिहार 7,612 53 5,580 1,979 चंडीगढ़ 406 6 316 84 छत्तीसगढ़ 2,275 11 1,447 817 दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव 88 0 26 62 59,746 2,175 33,013 24,558 गोवा 754 0 129 625 गुजरात 27,260 1,663 19,349 6,248 हरियाणा 10,635 160 5,557 4,918 ह...

कोरोना का कहर:भारत में इस वायरस ने कब और कहां दी दस्तक

चीन से फैले जानलेवा कोरोनावायरस ने भारत में भी पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। देश में तीन पॉजिटिव मिलने के 24 घंटे के अंदर मंगलवार को नोएडा से लेकर आगरा, लखनऊ और शिमला तक इसके संदिग्ध मरीज सामने आने से हड़कंप मच गया। दिल्ली के राममनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने वाले के एक ही परिवार के छह लोगों में इसके गंभीर लक्षण मिले हैं। आइए जानते हैं भारत में सबसे पहले कहां मिले कोरोनावयरस से संक्रमित मरीज... देश में अब तक छह पॉजिटिव, तीन ठीक हुए भारत में अब तक कोरोनावायरस के छह पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इनमें तीन केरल के थे, जिन्हें उपचार के बाद घर भेज दिया गया। तीन मरीज दिल्ली, जयपुर और तेलंगाना में मिले हैं, जिनका इलाज चल रहा है। तीनों की हालत फिलहाल स्थिर है। सबसे पहला मामला कहां सामने आया भारत में कोरोनावयरस का सबसे पहला मामला 30 जनवरी को केरल में सामने आया था। भारत सरकार ने इस बात की पुष्टि की कि चीन के वुहान विश्वविद्यालय से आए एक छात्र में कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए हैं। इसके बाद केरल में दो और मामले सामने आए थे। 02 मार्च: दिल्ली और तेलंगाना में सामने आए मामले दिल्ली में एक व्यक्ति और पार्टी से फैला संक्रमण: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि मयूर विहार निवासी दिल्ली के जिस मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई, उसने 28 फरवरी की रात दिल्ली के होटल हयात में बच्चे के जन्मदिन की पार्टी दी थी। इसमें 25 परिवार शामिल हुए थे। पार्टी में नोएडा से दो परिवार गए थे। इनके बच्चे नोएडा के दो अलग-अलग निजी स्कूलों में पढ़ते हैं। जिस स्कूल में पॉजिटिव मरीज का बच्चा पढ़ता है उसे छह मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया। दूसरे स्कूल को नौ मार्च तक बंद किया गया है...

coronavirus 10 key highlights in India . कोरोनावायरस: हैदराबाद में नया मामला,देशभर में 25 केस,10 बड़ी बातें

कोरोनावायरस को लेकर देशभर में डर का माहौल है. ताजा खबरों के मुताबिक, हैदराबाद से एक नया केस सामने आया है. DSM शेयर्ड सर्विसेस कंपनी का एक कर्मचारी पॉजिटिव पाया गया है. वहीं गुरुग्राम में पेटीएम के एक कर्मचारी का कोरोनावायरस का टेस्ट पॉजिटिव आया है. कंपनी ने एक बयान जारी कर ये जानकारी दी है. बयान में कहा गया है कि कर्मचारी हाल ही में इटली से छुट्टियां बिताकर लौटा था, जो कोरोनावायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में से एक है. भारत में अबतक कोरोनावायरस के 30 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिसमें 3 केरल के केस हैं जो ठीक हो चुके हैं यानी अब भी 27 लोग ऐसे हैं जो इससे संक्रमित हैं. • कोरोनावायरस के कम से कम 25 संदिग्ध मरीजों को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉ.राम मनोहर लोहिया अस्पताल में कोरोनावायरस के 4 संदिग्ध मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. • दिल्ली में जिस कोरोनावायरस संक्रमित मरीज की पहचान हुई थी, वो कुल 66 लोगों के संपर्क में था, आगरा में ही उसने अपने परिवार के 6 लोगों को संक्रमित कर दिया. • दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का कहना है कि एयरपोर्ट पर आने वाले हर यात्री की थर्मल स्कैनिंग की जा रही है. जिनमें भी थोड़े बहुत लक्षण मिल जाते हैं उन्हें राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भेज दिया जा रहा है. अभी तक 1,16,589 यात्रियों को एयरपोर्ट पर स्क्रीन किया जा चुका है. • 1 शख्स जो इटली से दिल्ली में सफर करके आया उसने अपने 6 रिश्तेदारों को संक्रमित किया और 16 इटलियन ग्रुप के लोग और 1 भारतीय ड्राइवर और 1 तेलंगाना में. • राजस्थान: जयपुर में इतालवी जोड़े का टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद 7 जिलों में हाईअलर्ट. राजस्थान के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह ने बुधवार को सात जिला...

Group 4

उन्होंने कहा, "बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल या पाकिस्तान जैसे पड़ोसियों ने लॉकडाउन को भारत से बेहतर हैंडल किया. प्रवासियों को घर लौटने का समय दिया और उन्हें सार्वजनिक परिवहन उपलब्ध कराया. जबकि भारत में प्रवासियों को क़रीब 45 दिन तक तो ट्रांसपोर्ट से वंचित रखा गया और जहाँ थे वहीं भूखे-प्यासे रहते रहे. फिर दबाव में ट्रेन शुरू की तो किराया ऐसे कि मध्यम-वर्गीय ही उसके टिकट ख़रीद सकें." उनके मुताबिक़, "ये सही नहीं है कि सरकार ने लॉकडाउन करते समय कामगारों के बारे में नहीं सोचा. प्रधानमंत्री लगातार इस पर नज़र बनाए हुए थे और मंत्रिमंडल में अलग-अलग कोर ग्रुप बना दिए गए थे. लेकिन ये स्थिति बिल्कुल नई थी, जिससे निपटने का भारत के पास कोई तजुर्बा नहीं था. न किसी बाबू के पास, न किसी नेता के पास. आख़िर भारत-पाक युद्ध के दौरान भी ट्रेन बंद नहीं करनी पड़ी थी. प्रयास पूरा किया गया लेकिन हम ये कह सकते हैं कि तकलीफ़ नहीं हुई लोगों को, मज़दूरों को ख़ासतौर से. लेकिन इसने ये भी दिखाया हमारे मज़दूर भाई-बहन पैदल भी यात्रा कर सकते हैं, वे कितने दृढ़ संकल्प वाले हैं और उनमें हुनर की कमी नहीं". भारत में कोरोनावायरस के मामले यह जानकारी नियमित रूप से अपडेट की जाती है, हालांकि मुमकिन है इनमें किसी राज्य या केंद्र शासित प्रदेश के नवीनतम आंकड़े तुरंत न दिखें. राज्य या केंद्र शासित प्रदेश कुल मामले जो स्वस्थ हुए मौतें महाराष्ट्र 1351153 1049947 35751 आंध्र प्रदेश 681161 612300 5745 तमिलनाडु 586397 530708 9383 कर्नाटक 582458 469750 8641 उत्तराखंड 390875 331270 5652 गोवा 273098 240703 5272 पश्चिम बंगाल 250580 219844 4837 ओडिशा 212609 177585 866 तेलंगाना 189283 158690 1116 बिहार 180032 166188 892 केरल 179923 1...