भारत का सेमी फाइनल कब है

  1. IND vs AUS India lost WTC final 2023 due to these two big mistakes Akash Chopra counted shortcomings
  2. Team India T20 World Cup 2022: सेमीफाइनल की टिकट पक्की? ग्रुप
  3. भारत का अगला मैच कब है 2023
  4. विश्व महिला टीम : हरिका
  5. एशियन नेशंस कप क्वाटर फाइनल
  6. इंग्लैंड वर्सेस न्यूजीलैंड सेमी फाइनल कब है? – ElegantAnswer.com
  7. WTC Final Ind vs Aus: फाइनल में हार के बाद ICC ने टीम इंडिया को दी कड़ी सजा, ऑस्ट्रेलिया पर भी चला चाबुक
  8. भारत का इतिहास


Download: भारत का सेमी फाइनल कब है
Size: 50.78 MB

IND vs AUS India lost WTC final 2023 due to these two big mistakes Akash Chopra counted shortcomings

इन दो बड़ी गलतियों की वजह से भारत हारा WTC फाइनल, दिग्गज ने गिना दी कमियां इंग्लैंड के ओवल में खेले गए WTC के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को 209 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद टीम के खिलाड़ियों की जमकर आलोचना हो रही है. इसी कड़ी में अब टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का नाम भी जुड़ गया है. 'टीम इंडिया से हुई दो गलती' आकाश चोपड़ा की मानें तो पहली गलती तब हुई जब भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. वहीं, दूसरी गलती रविचंद्रन अश्विन को न खिलाकर हुई है. 'टॉस जीतने के बाद करनी चाहिए थी बल्लेबाजी' आकाश चोपड़ा ने कहा, 'अगर आप इस मैच का आकलन करें तो शायद आपको टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी न करके बल्लेबाजी करनी चाहिए थी. अगर आपने तीन तेज गेंदबाजों और दो स्पिनर्स को खिलाया होता तो फिर अश्विन को आसानी से खिला सकते थे.' 'शार्दुल ठाकुर नहीं होंगे तीसरे तेज गेंदबाज' उन्होंने आगे कहा, 'ये दोनों ही बल्लेबाजी करते हैं. मेरी पर्सनल टीम में शार्दुल ठाकुर तीसरे तेज गेंदबाज नहीं होंगे. वे चौथे तेज गेंदबाज हो सकते हैं. अब मुझे पता नहीं कि ये सही है या गलत लेकिन मैं उनको तीसरा सीमर नहीं मानता हूं.' दोनों सीजन में भारत को मिली हार बता दें कि अभी तक WTC के कुल सीजन खेले गए हैं और इन दोनों सीजन में टीम इंडिया फाइनल में पहुंची है. हालांकि, दोनों ही बार हार का मुंह देखना पड़ा है. इससे पहले भारत को WTC में न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, अब ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी हार मिली है. फैंस को क्या थी उम्मीद भारत साल 2013 के बाद एक भी आईसीसी खिताब नहीं जीत पाया है. ऐसे में सभी को उम्मीद थी कि WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ कर भारत आईसीस...

Team India T20 World Cup 2022: सेमीफाइनल की टिकट पक्की? ग्रुप

टीम इंडिया का दमदार खेल टी-20 वर्ल्ड कप में जारी है. पाकिस्तान के बाद नीदरलैंड्स के खिलाफ भी टीम इंडिया को जीत मिली और इसी के साथ अपने ग्रुप में वह टॉप पर पहुंच गई है. भारत के तीन मैच बचे हैं, ऐसे में उसके पास सेमीफाइनल तक पहुंचने का मौका है. वहीं जिम्बाब्वे से हार के बाद पाकिस्तान के लिए मुश्किलें खड़ी हो गई हैं. टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम को लगातार दूसरी जीत मिली है. पाकिस्तान के बाद भारत ने नीदरलैंड को भी मात दे दी है और अब निगाहें सेमीफाइनल पर हैं. दो जीत हासिल करने के बाद भारतीय टीम ग्रुप-2 में टॉप पर पहुंच गई है, ऐसे में अब भारत का सेमीफाइनल में पहुंचना बहुत मुश्किल नहीं है. नीदरलैंड्स को मात देने के बाद टीम इंडिया की स्थिति क्या है, समझिए... ग्रुप-2 में टॉप पर पहुंचा भारत भारत ने अभी तक दो मैच खेले हैं और सभी में उसको जीत मिली है. पहले पाकिस्तान को आखिरी बॉल पर हराया और फिर अब नीदरलैंड्स को खिलाफ 56 रनों से जीत मिली. भारत के 2 मैच में 2 जीत के साथ 4 प्वाइंट हो गए हैं. भारत का नेट रनरेट भी बढ़िया है और अभी +1.425 है. टीम इंडिया के ग्रुप में साउथ अफ्रीका नंबर-2 पर है. साउथ अफ्रीका के 2 मैच में 1 जीत और 1 बेनतीजा मैच के साथ 3 प्वाइंट हैं. लेकिन साउथ अफ्रीका के साथ गजब की बात ये है कि उसका नेट रनरेट +5.200 हो गया है. तो पक्की हुई सेमीफाइनल की टिकट? यह पहले ही तय हो गया था कि टीम इंडिया को आसान ग्रुप मिला है, जिसका असर दिखने लगा है. अगर कोई बड़ा उलटफेर नहीं हुआ तो टीम इंडिया का सेमीफाइनल में पहुंचना बिल्कुल पक्का माना जा है. भारत को अभी तीन मैच खेलने हैं, जिसमें साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश और जिम्बाब्वे से टक्कर होनी है. कागज़ों पर इसमें साउथ अफ्रीका ही टक्कर की टी...

भारत का अगला मैच कब है 2023

तो आपको बता दे इन दिनों वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 खेली जा रही है. जिसमें ऑस्ट्रेलिया 152 पॉइंट के साथ अंक तालिका में पहले स्थान पर है जबकि आईपीएल से पहले टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराया था व अंक तालिका में 127 पॉइंट के साथ दूसरे स्थान पर रही थी. अब टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 का फाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया व भारत के बीच 07-11 जून तक केनिंगटन ओवल में खेला जायेगा.

विश्व महिला टीम : हरिका

by Niklesh Jain - 01/10/2021 भारतीय महिला शतरंज टीम नें इतिहास रचते हुए वो कारनामा कर दिया है जो इससे पहले कभी भी भारतीय महिला टीम के हिस्से नहीं आया था , भारत नें कल रात खेले गए विश्व महिला टीम शतरंज के क्वाटर फाइनल मुक़ाबले मे बेहद ही रोमांचक और कड़े मुक़ाबले मे कजाखिस्तान को मात देते हुए ना सिर्फ सेमी फाइनल मे अपना स्थान पक्का किया बल्कि पहली बार कम से कम एक पदक जीतना सुनिश्चित कर लिया है । भारत नें पहला मुक़ाबला जहां ड्रॉ खेला तो दूसरा मुक़ाबला 2.5-1.5 से जीतकर अंतिम चार मे स्थान बना लिया है । भारतीय टीम की जीत मे मेरी गोम्स और हरिका द्रोणावल्ली नें बेहद खास भूमिका निभाई ,खैर अब टीम को बेहद मजबूत टीम जॉर्जिया से सेमी फाइनल मे टकराना होगा । एक और सेमी फाइनल मे रूस और उक्रेन आपस मे टकराएँगे । पढे यह लेख विश्व महिला टीम शतरंज चैंपियनशिप भारत नें रचा इतिहास कजाखिस्तान को हराकर सेमी फाइनल मे सिट्जस , स्पेन। भारतीय महिला शतरंज टीम नें इतिहास रचते हुए विश्व महिला टीम शतरंज चैंपियनशिप के सेमी फाइनल मे प्रवेश कर लिया है । भारतीय टीम नें क्वाटर फाइनल मुक़ाबले मे काफी मजबूत नजर आ रही कजाखिस्तान को एक रोमांचक मुक़ाबले मे पराजित करते हुए विश्व महिला शतरंज के इतिहास का पहला पदक पक्का कर लिया है और यह बड़ी उपलब्धि इसीलिए भी है की भारत की टीम नें यह उपलब्धि अपने शीर्ष खिलाड़ी कोनेरु हम्पी की गैरमौजूदगी मे हासिल की है । भारत और कजाखिस्तान के बीच बेस्ट ऑफ टू मैच के दो राउंड हुए , पहले राउंड मे भारत और कजाखिस्तान के बीच जोरदार मुक़ाबला हुआ । शुरुआत तीसरे बोर्ड पर भक्ति कुलकर्णी के कमालीदेनोवा मेरुएर्ट के हाथो हार से हुई फिर पहले बोर्ड पर हरिका द्रोणावल्ली से अब्दुमालिक ज़्हंसाया के बीच और दूसरे बोर...

एशियन नेशंस कप क्वाटर फाइनल

by Niklesh Jain - 22/10/2020 कल सुबह 11.30 बजे से एशियन नेशंस कप के अंतिम चार मे पहुँचने की दौड़ शुरू हो जाएगी और बेस्ट ऑफ टू के क्वाटर फाइनल मुकाबलो के बाद यह तय हो जाएगा की कौन कौन सी टीम सेमी फाइनल मे आपस मे टकराने जा रही है । टूर्नामेंट की शीर्ष वरीय टीम भारत अपने पिछले प्रदर्शन को पीछे छोड़ आगे बढ्ने की तैयारी करेगी । महिला वर्ग और पुरुष वर्ग मे भारत की नजरे होगी सेमी फाइनल पर । महिला वर्ग ग्रुप चरण मे लगातार छह जीत से शानदार बढ़े हुए मनोबल के साथ पहले स्थान पर रहे भारत आठवे स्थान पर रहे कीर्गिस्तान से खेलेगा तो पुरुष वर्ग मे किसी तरह टॉप सीड टीम भारत छठे स्थान पर रही थी और अब उसके सामने तीसरे स्थान पर रही मंगोलिया की टीम होगी । हिन्दी चेसबेस इंडिया चैनल पर प्रतियोगिता का लाइव प्रसारण सुबह 11 .15 से किया जाएगा । पढे यह लेख एशियन नेशंस कप शतरंज क्वाटर फाइनल – भारत की नजर सेमी फाइनल पर एशियन ऑनलाइन नेशंस कप शतरंज मे ओलंपियाड स्वर्ण पदक विजेता भारतीय शतरंज टीम महिला और पुरुष दोनों ही वर्गो मे क्वाटर फाइनल खेलेगा और नजरे सेमी फाइनल पहुँचने पर रहेंगी । औसत रेटिंग 2284 वाली भारतीय टीम के सामने 1702 औसत रेटिंग की किर्गिस्तान की टीम वैसे तो बेहद कमजोर नजर आती है पर भारतीय टीम को बेहद सावधान रहना होगा । महिला वर्ग मे भारत नें ग्रुप चरण मे पहला स्थान हासिल किया था और अब ऐसे मे क्वाटर फाइनल मे टीम के सामने आठवे स्थान पर रही किरगिस्तान होगी । टीम की कप्तान मेरी गोम्स नें पंजाब केसरी और हिन्दी चेसबेस इंडिया से बातचीत मे कहा “अब तक टीम के प्रदर्शन से मे बेहद खुश हूँ और टीम नें किसी भी एक खिलाड़ी पर निर्भरता नहीं रखी है जो टीम की ताकत है ईरान से हार को भूलकर हमने लगातार छह मैच जीते जो श...

इंग्लैंड वर्सेस न्यूजीलैंड सेमी फाइनल कब है? – ElegantAnswer.com

इसे सुनेंरोकेंभारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और अफगानिस्तान की टीमें सेमीफाइनल तक पहुंची है। भारत को सेमीफाइनल में अब बुधवार को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना है। वहीं, अफगानिस्तान की टीम पहली बार सेमीफाइनल में पहुंची है। इंग्लैंड न्यूजीलैंड सेमी फाइनल कौन जीता? इसे सुनेंरोकेंEngland vs New Zealand 1st Semifinal: अबू धाबी के शेख जाएद क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए 2021 टी20 विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को पांच विकेट से हरा दिया. दूसरा सेमीफाइनल कब है? इसे सुनेंरोकेंभारत और आस्ट्रेलिया के बीच आइसीसी अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2022 का दूसरा सेमीफाइनल मैच भारतीय समयानुसार शाम 6.30 बजे से शुरू होगा। शाम 6 बजे टास होगा। फाइनल मुकाबला कब है? इसे सुनेंरोकेंआईपीएल 2022 के फाइनल मैच की तारीख सामने आ गई है. इसके साथ-साथ यह भी पता चल गया है कि यह सीजन कब शुरू होगा. इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का फाइनल मैच 29 मई को खेला जा सकता है. जबकि आईपीएल 2022 का आगाज मार्च के आखिरी हफ्ते में होना लगभग तय है. पहला सेमीफाइनल कब है? इसे सुनेंरोकेंवेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड की मेजबानी में खेले जा रहे अंडर 19 विश्व कप का पहला सेमीफाइनल 1 फरवरी यानी मंगलवार को खेला जाना है। इस मैच में पूर्व चैंपियन इंग्लैंड का सामना उलटफेर कर अंतिम चार में पहुंची अफगानिस्तान की टीम से है। सेमी फाइनल में कौन कौन सी टीम पहुंची 2021? इसे सुनेंरोकेंभारतीय टीम के ग्रुप से न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रही है. सेमीफाइनल में पाकिस्तान, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने जगह बनाई है. ग्रुप 1 से इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया, जबकि ग्रुप 2 से पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीम अंतिम चार म...

WTC Final Ind vs Aus: फाइनल में हार के बाद ICC ने टीम इंडिया को दी कड़ी सजा, ऑस्ट्रेलिया पर भी चला चाबुक

करारी हार के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने भी टीम इंडिया को बड़ा झटका दिया है. आईसीसी ने स्लो ओवर रेट के लिए भारतीय टीम पर मैच फीस का सौ प्रतिशत जुर्माना लगाया है. आईसीसी ने स्लो ओवर रेट के लिए चैम्पियन ऑस्ट्रेलियाई टीम पर भी कड़ा एक्शन लिया है. ऑस्ट्रेलियाई टीम पर स्लो ओवर रेट के लिए 80 प्रतिशत जुर्माना लगा है. 🚨 JUST IN: India, Australia and star opener sanctioned by the ICC. Details ⬇️ गौरतलब है कि खिलाड़ियों और खिलाड़ियों के सहयोगी स्टाफ के लिए आईसीसी आचार संहिता के धीमी ओवर गति से जुड़े अनुच्छेद 2.22 के अनुसार निर्धारित समय में ओवर पूरे न करने पर प्रति ओवर की दर से मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है. चूंकि भारतीय टीम ने निर्धारित समय में पांच ओवर कम फेंके थे, वहीं कंगारू टीम भी निर्धारित समय में चार ओवर पीछे रह गई थी. ऐसे में भारतीय टीम को मैच फीस का सौ प्रतिशत और ऑस्ट्रेलियाई को 80 प्रतिशत जुर्माना भरना होगा. टीम इंडिया के स्टार ओपनर शुभमन गिल को जुर्माने के तौर पर मैच फीस के 15 प्रतिशत अलग से भरने होंगे. गिल ने कैमरन ग्रीन के हाथों दूसरी पारी में कैच आउट होने के बाद अंपायर के फैसले का विरोध करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया था. गिल को तीसरे अंपायर ने विवादास्पद तरीके से कैच आउट दिया था. शुभमन गिल ने आईसीसी के अनुच्छेद 2.7 का उल्लंघन किया है. यह अनुच्छेद किसी अंतरराष्ट्रीय मैच को लेकर सार्वजनिक आलोचना या अनुचित टिप्पणी से संबंधित है. चूंकि टीम इंडिया पर 100 फीसदी फाइनल लगा है, ऐसे में शुभमन गिल को कुल मिलाकर 115 फीसदी जुर्माना देना होगा. फाइनल मुकाबले में हार के साथ ही भारतीय टीम का WTC खिताब जीतने का सपना लगातार दूसरी बार टूट गया था. साल 2021 में ...

भारत का इतिहास

• टैमबापन्नी के राज्य (५४३–५०५ ई.पू.) • उपाटिस्सा नुवारा का साम्राज्य (५०५–३७७ ई.पू.) • अनुराधापुरा के राज्य (३७७ ई.पू.–१०१७ ईसवी) • रोहुन के राज्य (२०० ईसवी) • पोलोनारोहवा राज्य (३००–१३१० ईसवी) • दम्बदेनिय के राज्य (१२२०–१२७२ ईसवी) • यपहुव के राज्य (१२७२–१२९३ ईसवी) • कुरुनेगाल के राज्य (१२९३–१३४१ ईसवी) • गामपोला के राज्य (१३४१–१३४७ ईसवी) • रायगामा के राज्य (१३४७–१४१२ ईसवी) • कोटि के राज्य (१४१२–१५९७ ईसवी) • सीतावाखा के राज्य (१५२१–१५९४ ईसवी) • कैंडी के राज्य (१४६९–१८१५ ईसवी) • • • अनुक्रम • 1 स्रोत • 2 प्रागैतिहासिक काल (३३०० ईसा पूर्व तक) • 3 पहला नगरीकरण (३३०० ईसापूर्व–१५०० ईसापूर्व) • 3.1 सिन्धु घाटी सभ्यता • 4 वैदिक सभ्यता (१५०० ईसापूर्व–६०० ईसापूर्व) • 5 दूसरा नगरीकरण (६०० ईसापूर्व–२०० ईसापूर्व) • 6 प्रारंभिक मध्यकालीन भारत (२०० ईसापूर्व–१२०० ईसवी) • 7 गत मध्यकालीन भारत (१२०० – १५२६ ईसवी) • 8 प्रारंभिक आधुनिक भारत (१५२६ – १८५८ ईसवी) • 8.1 भारत में उपनिवेश और ब्रिटिश राज • 9 आधुनिक और स्वतन्त्र भारत (१८५० ईसवी के बाद) • 10 इन्हें भी देखें • 11 सन्दर्भ • 12 बाहरी कड़ियाँ स्रोत प्राचीन भारत का इतिहास समान्यत विद्वान भारतीय इतिहास को एक संपन्न पर अर्धलिखित इतिहास बताते हैं पर भारतीय इतिहास के कई स्रोत है। प्रागैतिहासिक काल (३३०० ईसा पूर्व तक) मुख्य लेख: नव पाषाण युग के अंत तक मनुष्य की बुद्धि बहुत कुछ विकसित हो गई थी। इसी समय कृषि का आविष्कार हुआ। कृषि ही सम्यता की माता थी। आर्य ही संसार में सबसे प्रथम कृषक थे। कृषि के उपयोगी स्थानों की खोज में आर्य पंजाब की भूमि में आए और इसी का नाम सप्तसिन्धु प्रदेश रखा। आर्य लोग सम्पूर्ण सप्तसिन्धु प्रदेश में फैल गए, परन्तु उनकी सभ्यत...