भूत रिटर्न्स

  1. Bhoot Returns Movie Preview
  2. BBC Hindi
  3. Manisha Koirala Regrets Bad Choice Of Films


Download: भूत रिटर्न्स
Size: 8.3 MB

Bhoot Returns Movie Preview

PR भूत रिटर्न्स वर्ष 2003 में रिलीज हुई फिल्म ‘भूत’ का सीक्वल है। यह एक हॉरर मूवी है जिसे रामगोपाल वर्मा ने निर्देशित किया है। तरुण एक आर्किटेक्ट है। उसे एक शानदार बंगला बहुत कम किराए पर मिलता है तो वह उसमें शिफ्ट हो जाता है। उसकी पत्नी नम्रता को संदेह है कि जरूर कोई बात है वरना इतना बड़े बंगले का इतना कम किराया क्यों है, लेकिन उसकी बात उसका पति नहीं सुनता। तरुण और नम्रता के दो बच्चे हैं। दस वर्ष का बेटा तमन और 6 वर्ष की बेटी निम्मी। नए घर में बहुत सारी जगह है इसलिए बच्चें बेहद खुश हैं। तमन वीडियोगेम खेलने और टीवी देखने में वक्त बिताता है तो निम्मी पूरे घर में घूमती रहती है। PR एक दिन निम्मी को एक प्यारी सी गुड़िया मिलती है। इसके बाद निम्मी अपनी हर गतिवि‍धि में ‘शब्बू’ का नाम लेने लगती है। सभी को लगता है कि वह अपनी गुड़िया को इस नाम से बुलाती है, लेकिन एक दिन एक खाली जगह की ओर इशारा कर निम्मी अपने अदृश्य दोस्त ‘शब्बू’ से सभी का परिचय करवाती है तो सभी हैरान हो जाते हैं, लेकिन अपने मन को वे ये तसल्ली देते हैं कि निम्मी छोटी है और यह उसकी कल्पना है। PR निम्मी की बात सुनकर घर में काम करने वाला नौकर लक्ष्मण कहता है कि निम्मी की जिंदगी में कोई आत्मा है। उसकी यह बात सुन तरुण उसे खूब डांटता है। इसके बाद घर में अजीब घटनाएं घटना शुरू हो जाती है। तरह-तरह की आवाजें आती हैं, दरवाजे अपने आप खुलते हैं, आहट होने लगती है। तरुण को लगता है कि यह सब लक्ष्मण कर रहा है और वह अपने घर में कैमरे लगा देता है। इसी बीच वह निम्मी को डॉक्टर के पास भी ले जाता है। जांच में डॉक्टर निम्मी को एकदम तंदुरुस्त पाता है। वह कहता है कि कई बार बच्चे ध्यान आकर्षित करने के लिए ऐसी बातें करते हैं। तमन्ना हिंदी और साउ...

BBC Hindi

मनीषा की आने वाली भूत रिटर्न्स है 'बॉम्बे' और 'दिल से' जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग के आगे हीरो को भी पानी पिला देने वाली मनीषा कोइराला अब राम गोपाल वर्मा की फिल्म 'भूत रिटर्न्स' से फिल्मों में वापसी कर रही हैं. मनीषा मानती है कि आज का दौर हीरोइन का है. बीबीसी से बातचीत में मनीषा कहती हैं "आज एक अभिनेत्री भी कहानी की नायक हो सकती है. बड़े हीरो को लेना अब इतना जरुरी नहीं है. बस एक अच्छी स्क्रिप्ट और अच्छा अभिनय, फिल्म को सफल बना सकता है". काफी समय से बड़े पर्दे से गायब रही मनीषा इससे पहले निर्देशक ऑनीर की फिल्म 'आई एम' में नजर आई थी. इस बीच मनीषा ने जिन फिल्मों में काम किया उसे लेकर उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा. मनीषा भी मानती हैं कि उनसे फिल्मों का चयन करने में गलती हुई. मनीषा कोइराला, अभिनेत्री मनीषा के मुताबिक "मैं अपने काम से बोर हो रही थी. मुझे एक ब्रेक की जरुरत थी. अगर में सही वक्त पर ब्रेक ले लेती तो शायद खराब फिल्में नहीं करती. पर मैंने ऐसा नहीं किया. ब्रेक तो लिया पर ज़रा लेट लिया. पर खैर अब मैं अपना काम एन्जॉय कर रही हूं". राम गोपाल वर्मा की फिल्म भूत रिटर्न्स में काम करने का अनुभव बताते हुए मनीषा ने कहा कि उन्हें रामू के साथ काम करना पसंद है क्योंकि रामू उनके अच्छे दोस्त हैं. इससे पहले मनीषा ने रामू की फिल्म कंपनी में भी अहम रोल निभाया था. उस फिल्म को याद करते हुए मनीषा ने बताया "कंपनी में मेरा रोल रामू ने मुझे एक दिन में समझाया था और भूत रिटर्न्स में भी उन्होंने यही किया". मनीषा ने बताया कि पिछले दिनों जब वो काठमांडू से मुंबई शिफ्ट हुई, रामू ने उन्हें ये रोल ऑफर किया औऱ उन्होंने हां कह दी. जैसा कि नाम से ही ज़ाहिर है भूत रिटर्न्स एक हॉरर फिल्म है ...

Manisha Koirala Regrets Bad Choice Of Films

बिना किसी फिल्म का नाम लेते हुए उन्होंने कहा, मैंने कुछ फिल्में ऐसी कीं, जो मुझे नहीं करनी चाहिए थीं। यही एक वजह है कि मुझे अवकाश लेना पड़ा, क्योंकि मैं अपने काम से ऊब गई थी। मैं एक अवकाश चाहती थी। मनीषा ने कहा, मेरी रुचि फिल्म से हट गई थी, इसलिए मैंने कुछ फिल्में नहीं कीं। अगर मैंने उस वक्त अवकाश लिया होता, यह मेरे लिए मददगार साबित होता। मैंने बाद में अवकाश लिया, लेकिन इसकी बहुत जरूरत थी।