बिहार में कितने नगर निगम है

  1. Bihar Nikay Chunav Result: मधुबनी के पहले मेयर बने अरुण राय, जानें कहां
  2. 2023 में बिहार में कुल कितने जिले हैं? साथ ही जानिएं प्रमंडलों की संख्या
  3. Counting Continues For 805 Posts In Bihar Municipal Corporation Elections
  4. 11 municipal councils and one municipal corporation of bihar have been expanded know how many villages added in new nagar parishad and nagar nigam bihar list skt
  5. nitish kumar cabinet approval for formation of 111 new municipal body see full list of new nagar panchayat nagar nigam and nagar parishad bihar list skt
  6. बिहार नगर निगम चुनाव : 805 पदों के लिए मतगणना जारी – ThePrint Hindi
  7. Bihar Nagar Nikay Chunav 2023 LIVE Updates Voting on 806 Post for Chief Councillor Ward Councillor


Download: बिहार में कितने नगर निगम है
Size: 17.48 MB

Bihar Nikay Chunav Result: मधुबनी के पहले मेयर बने अरुण राय, जानें कहां

बिहार में सभी 31 नगर निकायों के लिए मतगणना लगातार जारी है। कई सीटों पर हार- जीत का परिणाम सामने आ गया है। बता दें कि बिहार के 58 नगरपालिकाओं के लिए 31 शहरी स्थानीय निकायों में वार्ड पार्षद, डिप्टी मेयर और मेयर के 806 पदों के लिए 9 जून को 1,673 केंद्रों पर मतदान हुआ था। उसके बाद आज 11 जून को परिणाम जारी किया जा रहा है। चलिए जानते हैं कहां किसने मारी बाजी? किसे मिली हार और किसे मिली जीत? मधुबनी के पहले मेयर बने अरुण राय, डिप्टी मेयर की भी घोषणा नवगठित मधुबनी नगर निगम में अरुण राय (Arun Rai) पहले मेयर और अमानुल्लाह खान पहले डिप्टी मेयर बने हैं। बता दें कि रविवार को आरके कॉलेज में मतगणना हो रही थी। शाम 4 बजे के आसपास दोनों उम्मीदवार के विजय की घोषणा कर दी गई। अरुण राय के प्रतिद्वंदी असलम अंसारी थे जो लगातार पिछड़ते जा रहे थे। शुरुआती दौर में थोड़ी टक्कर देखने को मिली थी लेकिन बाद में अरुण राय ने बाजी मार ली। नगर निगम मधुबनी में वार्ड संख्या 1 से वार्ड संख्या 45 तक की गिनती पूरी हो गई। इसमें अरुण राय (Arun Rai) को 22,586 मत मिले हैं। वहीं, दूसरे नंबर पर असलम अंसारी को 13,699 मत मिले हैं। गुणानंद यादव 9089 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। समस्तीपुर के ताजपुर से पूनम देवी विजयी (Tajpur Deputy Chairman) समस्तीपुर के ताजपुर नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद के पद पर पूनम देवी को जीत हासिल हुई है। चुनाव में कुल आठ प्रत्याशी आमने-सामने थे लेकिन पूनम देवी ने बाजी मार ली। पूनम देवी ने अपने प्रतिद्वंदी साहिना खातून को 3256 मत से पराजित किया है। पूनम देवी को कुल 6311 वोट प्राप्त हुआ। वहीं, साहिना खातून को 3055 वोट मिले। झंझारपुर में बबीता शर्मा मुख्य पार्षद बनीं (Jhanjharpur Mukhya Parshad) झं...

2023 में बिहार में कुल कितने जिले हैं? साथ ही जानिएं प्रमंडलों की संख्या

BPSC और BSSC जैसे राज्य स्तरीय की परीक्षाओं में बिहार के जिलों से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। जिलों की संख्या एक सामान्य ज्ञान का प्रश्न हैं जिसका उत्तर हर किसी को पता होना चाहिए। कारण यह एक प्रश्न ना होकर देश के भौगालिक ज्ञान को भी दर्शाता है। दोस्तों यदि आप भ्री किसी प्रदेश या केंद्र स्तर की प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और Bihar Me Kitne Jile Hai से संबंधित प्रश्न का उत्तर खोज रहे हैं तो आपकी तलाश पूरी हुई। इस पोस्ट में आपकों 2023 में बिहार में कुल कितने जिले हैं? साथ ही जानिएं प्रमंडलों की संख्या के बारे में संपूर्ण जानकारी मिलेंगी। देखने में आता है कि प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तकों में गलत आंकड़े छाप दिए जाते हैं। जिसे पढ़कर परीक्षार्थी परीक्ष्राओं में सफल नहीं हो पाते हैं। आपकी मदद के लिए हमारे द्वारा विभिन्न पुस्तकों और शासकीय दस्तावेजों का अध्ययन कर यह लेख लिखा गया है, जो आपके लिए बेहद ही मददगार साबित होगा। दोस्तों आपकों जानकर बेहद हैरानी होगी कि, बीते 2 दशकों यानी की 20 सालों से बिहार में कोई नए जिला का नामकरण या गठन नहीं हुआ है। वर्तमान वर्ष 2023 में बिहार राज्य में कुल जिलों की संख्या 38 हैं। Bihar Me Kul Kitne Jile Hai 2023 Table of Contents • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • बिहार का 38वां जिला कौन सा हैं? बिहार का अंतिम यानी आखिरी बनने वाला जिला कौन सा हैं? इन दोनों ही प्रश्नों का उत्तर अरवल जिला है। अरवल जिला का गठन अगस्त 2001 में किया गया था। बताते चलें कि, अरवल पूर्व में जहानाबाद जिले का एक अभिन्न हिस्सा हुआ करता था। वर्तमान वर्ष 2023 में बिहार में महज 38 जिले हैं। यदि आप भी किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी ...

Counting Continues For 805 Posts In Bihar Municipal Corporation Elections

बिहार में 31 नगर निकायों के लिए रविवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना जारी है. राज्य निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि वार्ड पार्षदों, महापौरों और उप महापौरों के 805 पदों के लिए सुबह आठ बजे जिन 58 केंद्रों पर मतगणना शुरू हुई, वहां शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतगणना प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए सशस्त्र पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. बिहार में 31 नगर निकायों के लिए नौ जून को चुनाव हुए थे. बिहार नगर निकाय चुनाव में इस बार कुल 4431 (पुरुष- 2197 और महिला- 2234) उम्मीदवार मैदान में हैं. नौ उम्मीदवारों को पहले ही निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया जा चुका है. बिहार राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) ने कहा कि पटना, बक्सर, रोहतास, औरंगाबाद, वैशाली, नालंदा, नवादा, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, दरभंगा, मधुबनी, किशनगंज, मुंगेर, लखीसराय, सहरसा, जमुई और बांका जिलों में मतदान हुआ. पहली बार एसईसी ने मतदाताओं की पहचान की पुष्टि के लिए चेहरे की पहचान प्रणाली (एफआरएस) का इस्तेमाल किया. अधिकारियों ने कहा कि 31 शहरी स्थानीय निकायों में 24 ऐसे निकाय शामिल हैं जहां दिसंबर में पिछले शहरी चुनावों में चुनाव नहीं हुए थे. अन्य सात नगर निकायों के बोर्ड का पांच साल का कार्यकाल जून में खत्म हो जाएगा। इसमें सहरसा और मधुबनी नगर निगम शामिल हैं.

11 municipal councils and one municipal corporation of bihar have been expanded know how many villages added in new nagar parishad and nagar nigam bihar list skt

बिहार के 11 नगर परिषद व एक नगर निगम का किया गया सीमा विस्तार, जानिए कहां बढ़े कितने गांव... नये नगर निकायों के गठन के अलावा 11 नगर परिषदों (nagar parishad bihar) व एक नगर निगम(nagar nigam in bihar) का सीमा विस्तार भी किया गया है. अब इन निकायों की चौहद्दी से लेकर जनसंख्या तक बढ़ जायेगी. कई परिषदों के कुछ गांव आंशिक रूप से जुड़े हैं, जबकि कुछ गांव पूर्ण रूप से जोड़ लिया गया है. अब नगर विकास व आवास विभाग की ओर से इन बढ़े हुए नगर पर्षदों को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गयी है. इन पर भी आम लोगों को डीएम व आयुक्त के माध्यम से 30 दिनों के भीतर आपत्ति देनी है. फिर दावा- आपत्ति निराकरण के बाद नये पर्षदों को लेकर फाइनल रिपोर्ट जारी कर दी जायेगी. नये नगर निकायों के गठन के अलावा 11 नगर परिषदों (nagar parishad bihar) व एक नगर निगम(nagar nigam in bihar) का सीमा विस्तार भी किया गया है. अब इन निकायों की चौहद्दी से लेकर जनसंख्या तक बढ़ जायेगी. कई परिषदों के कुछ गांव आंशिक रूप से जुड़े हैं, जबकि कुछ गांव पूर्ण रूप से जोड़ लिया गया है. अब नगर विकास व आवास विभाग की ओर से इन बढ़े हुए नगर पर्षदों को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गयी है. इन पर भी आम लोगों को डीएम व आयुक्त के माध्यम से 30 दिनों के भीतर आपत्ति देनी है. फिर दावा- आपत्ति निराकरण के बाद नये पर्षदों को लेकर फाइनल रिपोर्ट जारी कर दी जायेगी. नगर परिषद हाजीपुर : इस परिषद में दिग्घी कला खुर्द, दिग्घी कला, सैराचक, चक खजुललाह, चक विहजानी, अदलपुर, नौरंगाबाद, बाग असतुल्लाह, जगदीपुर, सैफपुर, कर्णपुरा, चक मोहम्मद चिस्ती, नवादा खुर्द, नवादा कला, चांदनी सहदुल्लहपुर सातन, फुलचक, चक जलाल, जयराम चक गांव को शामिल किया गया है. अब इस परिषद की जनसंख्या 191275 हो...

nitish kumar cabinet approval for formation of 111 new municipal body see full list of new nagar panchayat nagar nigam and nagar parishad bihar list skt

बिहार में अब शहरीकरण को मिलेगी गति, 111 नये नगर निकाय के गठन को नीतीश कैबिनेट की मंजूरी, देखें पूरी सूची राज्य में शहरीकरण को गति देेने के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की हुई विशेष बैठक में नगर निकायों के गठन व पुनर्गठन की मंजूरी दी गयी. कैबिनेट ने राज्य में 103 नयी नगर पंचायतों और आठ नये नगर परिषद क्षेत्रों के गठन की स्वीकृति दी. 32 नयी नगर पंचायतों को नगर परिषद का दर्जा दिया गया. कैबिनेट ने पांच नगर परिषद क्षेत्र सासाराम, मोतिहारी, बेतिया, मधुबनी और समस्तीपुर को नगर निगम का दर्जा दिया है. इसके अलावा राज्य में नगर परिषद के क्षेत्र में विस्तार की अनुमति दी गयी है. राज्य में शहरीकरण को गति देेने के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की हुई विशेष बैठक में नगर निकायों के गठन व पुनर्गठन की मंजूरी दी गयी. कैबिनेट ने राज्य में 103 नयी नगर पंचायतों और आठ नये नगर परिषद क्षेत्रों के गठन की स्वीकृति दी. 32 नयी नगर पंचायतों को नगर परिषद का दर्जा दिया गया. कैबिनेट ने पांच नगर परिषद क्षेत्र सासाराम, मोतिहारी, बेतिया, मधुबनी और समस्तीपुर को नगर निगम का दर्जा दिया है. इसके अलावा राज्य में नगर परिषद के क्षेत्र में विस्तार की अनुमति दी गयी है. कैबिनेट विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने नगर विकास विभाग के सचिव आनंद किशोर के साथ संवाददाता सम्मेलन में बताया कि राज्य सरकार ने प्रदेश में शहरीकरण को गति देने के लिए पहल की है. 111 नये नगर निकायों के गठन की मंजूरी दी गयी है. देश में शहरी जनसंख्या का औसत 31.16 प्रतिशत है जबकि बिहार में शहरी जनसंख्या सिर्फ 11.27 फीसदी है. यह राष्ट्री...

बिहार नगर निगम चुनाव : 805 पदों के लिए मतगणना जारी – ThePrint Hindi

पटना, 11 जून (भाषा) बिहार में 31 नगर निकायों के लिए रविवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना जारी है। राज्य निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वार्ड पार्षदों, महापौरों और उप महापौरों के 805 पदों के लिए सुबह आठ बजे जिन 58 केंद्रों पर मतगणना शुरू हुई, वहां शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतगणना प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए सशस्त्र पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। बिहार में 31 नगर निकायों के लिए नौ जून को चुनाव हुए थे। बिहार नगर निकाय चुनाव में इस बार कुल 4431 (पुरुष- 2197 और महिला- 2234) उम्मीदवार मैदान में हैं। नौ उम्मीदवारों को पहले ही निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया जा चुका है। बिहार राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) ने कहा कि पटना, बक्सर, रोहतास, औरंगाबाद, वैशाली, नालंदा, नवादा, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, दरभंगा, मधुबनी, किशनगंज, मुंगेर, लखीसराय, सहरसा, जमुई और बांका जिलों में मतदान हुआ। पहली बार एसईसी ने मतदाताओं की पहचान की पुष्टि के लिए चेहरे की पहचान प्रणाली (एफआरएस) का इस्तेमाल किया। अधिकारियों ने कहा कि 31 शहरी स्थानीय निकायों में 24 ऐसे निकाय शामिल हैं जहां दिसंबर में पिछले शहरी चुनावों में चुनाव नहीं हुए थे। अन्य सात नगर निकायों के बोर्ड का पांच साल का कार्यकाल जून में खत्म हो जाएगा। इसमें सहरसा और मधुबनी नगर निगम शामिल हैं। इसके अलावा, शहरी स्थानीय निकायों के उन सात वार्ड में उपचुनाव हुए थे, जहां निर्वाचित प्रतिनिधियों ने दिसंबर के शहरी चुनावों के बाद पिछले कुछ महीनों में इस्तीफा दे दिया था। भाषा अनवर सुरभि सुरभि यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिं...

Bihar Nagar Nikay Chunav 2023 LIVE Updates Voting on 806 Post for Chief Councillor Ward Councillor

Bihar Nagar Nikay Chunav Highlights: छिटपुट घटनाओं के बीच नगर निकाय चुनाव संपन्न, सबसे ज्यादा अररिया में 82.02 फीसदी वोटिंग Bihar Nagar Nikay Chunav 2023: बिहार नगर निकाय का चुनाव छिटपुट घटनाओं के बीच शुक्रवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया. राज्य के 31 जिलों के 54 शहरों में मतदान हुआ है. मतगणना 11 जून को होगी. जमुई के झाझा नगर परिषद चुनाव के लिए 25 वार्ड में बने 42 मतदान केंद्रों पर का जायजा लेने के लिए जमुई जिलाधिकारी अवनीश कुमार और जमुई पुलिस कप्तान डॉ.शौर्य सुमन झाझा केंद्रीय विद्यालय में बने आदर्श मतदान केंद्र और पिंक मतदान केंद्र पहुंचे और पीठासीन पदाधिकारी से मतदान को लेकर कई चीजों की जानकारी ली. वहीं मतदान केंद्र पर बैठे पोलिंग एजेंट की भी तलाशी ली गई और पहचान से संबंधित कागजात की जांच की गई. वहीं पीठासीन पदाधिकारी से मतदान केंद्र पर कितना प्रतिशत मतदान हुआ है इसकी भी जानकारी ली. जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने केंद्रीय विद्यालय में बने मतदान केंद्र के अलावा अन्य मतदान केंद्र पर भी पहुंचकर चल रहे मतदान कार्य का जायजा लिया. जिलाधिकारी ने बताया कि हमलोगों का एक ही लक्ष्य था कि मतदान शांतिपूर्ण रूप से हर मतदान केंद्र पर पूरा किया जाये. वहीं पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन को भी अलर्ट रखा गया. यहां कुल 70 प्रतिशत मतदान हुआ है. मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ. इस बीच कोई भी अप्रिय घटना की कोई खबर नहीं है. जमुई के झाझा नगर परिषद चुनाव के लिए 25 वार्ड में बने 42 मतदान केंद्रों पर का जायजा लेने के लिए जमुई जिलाधिकारी अवनीश कुमार और जमुई पुलिस कप्तान डॉ.शौर्य सुमन झाझा केंद्रीय विद्यालय में बने आदर्श मतदान केंद्र और पिंक मतदान केंद्र पहुंच...