बजरंग दल

  1. Indore Bajrang Dal Lathicharge
  2. Incharge Of Police Station Line Attached In Connection With Lathicharge On Bajrang Dal Workers ANN
  3. कर्नाटक निवडणुकीत 'बजरंग दल' केंद्रस्थानी; खुनासारखे गंभीर आरोप असलेल्या संघटनेला एवढे महत्त्व का?
  4. Scuffle between police and Bajrangdal protestors pelting stones on police lathi charge video viral
  5. police officer transferred after bajrang dal workers lathicharged by cops Indore news


Download: बजरंग दल
Size: 3.16 MB

Indore Bajrang Dal Lathicharge

Indore Bajrang Dal Lathicharge | इंदौर में बीती रात पलासिया थाने के बाहर जमकर हंगामा हुआ जहां पुलिस ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया बताया जा रहा है कि चक्का जाम करने के प्रयास पर पुलिस ने बजरंग कार्यकर्ताओं पर लाठी भांजी विरोध में बजरंग दल कार्यकर्ताओं में जमकर नारेबाजी की वही लाठीचार्ज के दौरान कुछ पुलिसकर्मी और बजरंग दल के कार्यकर्ता घायल भी हुए इंदौर में नशे के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद के अनुषांगिक संगठन बजरंग दल द्वारा पलासिया चौराहे पर स्थित थाने पर प्रदर्शन किया जा रहा था इस दौरान बड़ी संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ता थाने के बाहर मौजूद थे कहा यह भी जा रहा है कि किसी बजरंग दल के कार्यकर्ता के खिलाफ F.i.r. का विरोध करने के कार्यकर्ता पहुंचे थे काफी देर तक बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मौके पर नारेबाजी की और पुलिस ने इस दौरान उन्हें हटाने का प्रयास भी किया बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का कहना है कि वे शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन पुलिस का कोई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर उपस्थित नहीं था ऐसे में आक्रोशित हुए बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने पलासिया चौराहे पर चक्का जाम कर दिया पुलिस के मुताबिक मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को चक्का जाम खोलने और हटने के लिए कई बार निर्देशित किया लेकिन कार्यकर्ता नहीं माने ऐसे में पुलिस ने लाठीचार्ज करते हुए रास्ता खुलवाने का प्रयास किया हालांकि जो वीडियो सामने आए हैं उसमें बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज की सूरते हाल साफ नजर आते हैं इधर बजरंग दल ने इस मामले में मध्य प्रदेश सरकार और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से निष्पक्ष जांच की मांग की है बजरंग दल ने कहा है कि जिस तरह से बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर हमला कर उन्...

Incharge Of Police Station Line Attached In Connection With Lathicharge On Bajrang Dal Workers ANN

Action on Police: इंदौर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज और गिरफ्तारी की गाज थाना प्रभारी पर गिरी है. मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने टीआई को लाइन हाजिर कर दिया है. इस मामले की जांच एडीजी स्तर के अधिकारी को सौंपी गई है. दरअसल गुरुवार रात इंदौर में नशे के खिलाफ पुलिस थाने पर प्रदर्शन कर रहे हैं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया था. इसमें कई कार्यकर्ता घायल हो गए थे. पुलिस ने इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार भी किया था. कब और कहां हुआ हंगामा इंदौर में यह हंगामा पलासिया थाने के बाहर हुआ था.वहां पुलिस ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया था.बताया जा रहा है कि चक्का जाम करने के प्रयास पर पुलिस ने बजरंग कार्यकर्ताओं पर लाठियां बरसाई थीं. इसके विरोध में बजरंग दल कार्यकर्ताओं में जमकर नारेबाजी की. बजरंग दल ने इस मामले में मध्य प्रदेश सरकार और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से निष्पक्ष जांच की मांग की थी. इंदौर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज और गिरफ्तारी की गाज थाना प्रभारी पर गिरी, गृह मंत्री — Brajesh Rajput (@brajeshabpnews) विश्व हिंदू परिषद के अनुषांगिक संगठन बजरंग दल ने इंदौर के पलासिया चौराहे पर नशे के खिलाफ प्रदर्शन किया. इसमें शामिल होने बड़ी संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ता पहुंचे थे. हालांकि चर्चा यह भी है कि बजरंग दल के किसी कार्यकर्ता के खिलाफ दर्ज एफआईआर का विरोध करने ये लोग वहां गए थे. पुलिस थाने पर काफी देर तक बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की.इस दौरान पुलिस ने उन्हें हटाने का भी प्रयास किया. क्या कहना है बजरंग दल के कार्यकर्तओं का बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का कहना है कि वे शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे, ...

कर्नाटक निवडणुकीत 'बजरंग दल' केंद्रस्थानी; खुनासारखे गंभीर आरोप असलेल्या संघटनेला एवढे महत्त्व का?

कर्नाटक विधानसभा निवडणुकीच्या पार्श्वभूमीवर येथे राजकीय घडामोडींना चांगलाच वेग आला आहे. येत्या १० मे रोजी येथे मतदान होणार आहे. याच कारणामुळे काँग्रेस-भाजपाकडून टोकाचे आरोप-प्रत्यारोप केले जातात. काँग्रेस पक्षाने आपल्या जाहीरनाम्यात पीएफआय, बजरंग दल या संघटनांवर बंदी घालण्याचे आश्वासन दिले आहे. हाच मुद्दा सध्या येथे केंद्रस्थानी आहे. बजरंग दल या संघटनेवर बंदी घालण्याची काँग्रेसमध्ये हिंमत नाही, असे भाजपाकडून म्हटले जात आहे. पंतप्रधान नरेंद्र मोदीदेखील याच मुद्द्यावरून काँग्रेसला लक्ष्य करीत आहेत. याच पार्श्वभूमीवर बजरंग दल या संघटनेची स्थापना कधी झाली? या संघटनेचा उद्देश काय आहे? या संघटनेवर आतापर्यंत किती वेळा बंदी घालण्यात आली? हे जाणून घेऊ या. नरेंद्र मोदी यांच्याकडून काँग्रेसवर टीका काँग्रेसने आम्ही सत्तेत आल्यास ‘बजरंग दल’ या संघटनेवर बंदी घालू, असे कर्नाटकच्या जनतेला आश्वासन दिले आहे. काँग्रेसच्या या भूमिकेनंतर पंतप्रधान नरेंद्र मोदी यांनी काँग्रेसवर कठोर शब्दांत टीका केली आहे. मोदी यांनी कर्नाटकमध्ये बुधवारी (४ मे) एकूण तीन सार्वजनिक सभांना संबोधित केले. या तिन्ही सभांमध्ये मोदी यांनी हाच मुद्दा उपस्थित केला. तसेच ‘जय बजरंग बली’ म्हणत त्यांनी एक प्रकारे बजरंग दल या संघटनेच्या समर्थनार्थ भूमिका घेतली आहे. याआधी “जे भगवान हनुमानाची भक्ती करतात, त्यांना काँग्रेस तुरुंगात टाकू पाहात आहे. त्यांनी प्रभू रामाला बंद (बाबरी मशिदीचा संदर्भ) करून ठेवले होते,” असा आरोपही मोदी यांनी काँग्रेसवर केला. यांचं ठरलं! प्रथमेश लघाटे आणि मुग्धा वैशंपायन यांनी दिली प्रेमाची कबुली, पोस्ट शेअर करत म्हणाले… हेही वाचा >>> ‘बेकायदेशीर धर्मपरिवर्तन’ आणि ‘लव्ह जिहाद’च्या मुद्द्यावरून बजरंग दलाचे...

Scuffle between police and Bajrangdal protestors pelting stones on police lathi charge video viral

मध्य प्रदेश के इंदौर में एक बेहद व्यस्त चौराहे पर धरना-प्रदर्शन और चक्काजाम कर रहे बजरंग दल कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हुई। पुलिस ने प्रदर्शन कार्यों को तितर-बितर करने के लिए देर रात लाठीचार्ज किया। 11 लोगों को एहतियातन गिरफ्तार भी किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। प्रदर्शनकारियों द्वारा शहर के पलासिया चौराहे पर यह आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था कि नशे के अवैध कारोबार में शामिल लोगों की शिकायत किए जाने पर इन व्यक्तियों की शह पर बजरंग दल कार्यकर्ताओं के खिलाफ झूठे मामले दर्ज किए जा रहे हैं। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) धर्मेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि बजरंग दल कार्यकर्ता बिना किसी अनुमति के इस बेहद व्यस्त चौराहे पर अचानक पहुंचकर धरना-प्रदर्शन करने लगे जिससे चारों रास्तों पर यातायात जाम की स्थिति पैदा हो गई। उन्होंने बताया कि जब पुलिस के कई बार समझाने के बाद भी धरना-प्रदर्शन और चक्काजाम खत्म नहीं किया गया, तो हल्का बल प्रयोग कर प्रदर्शनकारियों को सड़क से हटाया गया। डीसीपी ने बताया कि दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 151 (संज्ञेय अपराध घटित होने से रोकने के लिये की जाने वाली एहतियातन गिरफ्तारी) के तहत 11 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया। भदौरिया के मुताबिक चक्काजाम के दौरान बजरंग दल के उग्र कार्यकर्ताओं पर काबू पाने के दौरान पांच पुलिस कर्मियों को चोटें आई हैं और इस दौरान कुछ लोगों ने पुलिस बल पर पथराव भी किया।डीसीपी ने कहा कि पुलिस इस घटनाक्रम को लेकर उचित कानूनी कार्रवाई कर रही है। चश्मदीदों ने बताया कि बजरंग दल कार्यकर्ताओं के घंटे भर तक चले धरना-प्रदर्शन से पलासिया चौराहे पर वाहनों की लम्बी कतारें लग गईं और यातायात ब...

police officer transferred after bajrang dal workers lathicharged by cops Indore news

मध्य प्रदेश के इंदौर में गुरुवार की देर शाम चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन कर रहे बजरंग दल और VHP के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज के बाद आज पलासिया थाना प्रभारी को हटा दिया गया है। लाठीचार्ज कर कंट्रोल करने के दौरान 11 बजरंग दल कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया था। वहीं, घटना में हिंदूवादी संगठन के 11 और 4 पुलिस कर्मी घायल भी हुए थे। मामले का संज्ञान लेते हुए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, "पलासिया थाना प्रभारी संजय सिंह बैस को तुरंत हटा दिया गया है और एक अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रैंक के अधिकारी मामले की जांच करेंगे।" पुलिसअधिकारियों के मुताबिक गुरुवार को बजरंग दल के कार्यकर्ता नशे के खिलाफ पलासिया चौक पर धरना दे रहे थे, कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए तीन थानों के पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था। विरोध के लिए 500 से अधिक लोग एकत्र हुए और वे इंदौर पुलिस आयुक्त को एक ज्ञापन सौंपना चाहते थे। जब आयुक्त नहीं पहुंचे, तो वे काफी देर तक विरोध करते रहे और पुलिस को उनमें से कुछ को हिरासत में लेना पड़ा। इसके बाद कुछ कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर पथराव किया, जिसके बाद प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज किया गया। भारतीय दंड संहिता की धारा 147 (दंगा) और धारा 332 के तहत अज्ञात कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। गुरुवार की देर रात बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का समर्थन करने के लिए स्थानीय भाजपा नेता पलासिया थाने पहुंचे। बजरंग दल इंदौर के संयोजक तनु शर्मा ने पुलिस पर बिना किसी कारण के लाठीचार्ज का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, ''हम शांतिपूर्वक विरोध कर रहे थे लेकिन पुलिस ने बिना किसी कारण के हमें पीटा। किसी ने पथराव नहीं किया और पुलिस झूठ बोल रही है।" घटना के बाद बजरंग ...