ब्लाउज के पीछे के गले की डिजाइन

  1. ब्लाउज की डिजाइन: पहने फुल लेंथ बाजू और नेट वर्क की लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन
  2. Blouse Stitching Tips
  3. ब्लाउज के डिजाइन 2019 में जरूर करें ट्राई
  4. ब्लाउज डिजाइन की बढ़ी डिमांड, देखिए लेेटेस्ट ब्लाउज के डिजाइन


Download: ब्लाउज के पीछे के गले की डिजाइन
Size: 25.36 MB

ब्लाउज की डिजाइन: पहने फुल लेंथ बाजू और नेट वर्क की लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन

ब्लाउज डिजाइंस | ब्लाउज की डिजाइन | लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन | Blouse Designs हाल ही में दीपावली, करवाचौथ और शादियों का सीजन बीता है, इस दौरान खूबसूरत दिखने के लिए भारतीय परिधान साड़ी और ब्लाउज की खूब चर्चा में रही। टेलर्स के पास हर रोज नई- नई डिजाइन की ब्लाउज की स्टिचिंग के लिए महिलाएं और लड़कियां पहुंचती रही और ढेर सारे नए लुक के ब्लाउज बाजार में आए। आपके लिए भी पेश है कुछ ऐसे ही डिजाइन जिसे आप पहन कर एक दम अलग दिखेंगी… ब्लाउज की डिजाइन फोटो । Blouse Design Photo | Latest Blouse Designs इस ब्लाउज में फुल लेंथ के लिए नेट वर्क का यूज किया गया है। जिससे की आपकी खूबसूरती में चार चांद लग जाएगा। हॉफ बैक ब्लाउज की डिजाइन अब आपको ब्लाउज की दूसरी डिजाइन दिखाते हैं, इसे पहना है अदाकारा मनीषा कोइराला ने, इसमें बैक साइड हाल लेंथ ब्लाउज है और कमर के पास तक इसकी लंबाई रखी गई है। इसे आप हॉफ बैक ब्लाउज भी कह सकते हैं। इसमें आप नेट वर्क भी करा सकते हैं। यह भी शादियों के सीजन में आप पर खूब फबेगी। लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन | ब्लाउज बैक नेक डिजाइंस | हाफ बैक ब्लाउज की डिजाइन | Blouse Back Neck Designs कढ़ाई के साथ हॉफ शोल्डर ब्लाउज की डिजाइन तीसरी डिजाइन ऐसे ब्लाउज की है जिसमें बाजू नहीं होगी और इसमें बैक साइड से बटन लगाकर आप इस पर आगे की तरफ कढ़ाई या अपनी मनपसंद डिजाइन बनवा सकते हैं। ब्लाउज नेक डिजाइंस | Blouse Neck Designs बिना डीप नेक के फुल लेंथ ब्लाउज की डिजाइन लड़कियों की पहली पसंद डीप नेक होती है, लेकिन बिना डीप नेक कराए भी आप अपने ब्लाउज या चोली को खूबसूरत बना सकती हैं। देखिए यह तस्वीर सिंपल ब्लाउज डिजाइंस फोटो | Simple Blouse Designs Photo कढ़ाई के साथ फुल लेंथ ब्लाउज की डिजाइन बिना डीप न...

Blouse Stitching Tips

यदि आप साड़ी पहनती और चाहती है की उसमे खूबसूरत लगे तो यह इस बात पर निर्भर करता है की आपने उसके साथ ब्लाउज कैसा पहना है। यदि साड़ी प्लेन या बॉर्डर की हो और उस पर आप स्टाइलिश और अलग डिज़ाइन का ब्लाउज पहनती हैं तो ऐसा करने से उसकी ख़ूबसूरती और भी बढ़ जाती है। साथ ही इससे आपको भी स्टनिंग लुक पाने में मदद मिलती है। ऐसे में यदि आप ब्लाउज सिलवाने के लिए जाती है तो आपको बहुत सी बातों का ध्यान रखना चाहिए। जैसे की ब्लाउज की फिटिंग, गले का डिज़ाइन, फैब्रिक और लाइनिंग आदि बहुत सी बातों का ध्यान रखना चाहिए। तो आइये अब विस्तार से जानते हैं वो टिप्स जिनका ध्यान आपको ब्लाउज सिलवाते समय रखना चाहिए। Blouse Stitching Tips • • • • • • • इन बातों का ध्यान रखें : शायद आपको ऐसा लगता है की साड़ी के खूबसूरत होने पर आपकी लुक को बेहतर बनाया जा सकता है, लेकिन साड़ी की असली लुक का तभी पता चलता है जब आप साड़ी के ऊपर परफेक्ट फिटिंग का ब्लाउज पहनती हैं। और ब्लाउज के बेहतर और फिटिंग के लिए आपको किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए आइये जानते हैं। Blouse Stitching Tips फिटिंग का रखें ध्यान : ब्लाउज को स्टाइलिश बनवाने के लिए आपको इस बात का खास ध्यान देना चाहिए की आप अपनी फिटिंग सही दें, जैसे की जब आप ब्लाउज की फिटिंग देने के लिए जा रही हैं तो आपने साइज की ब्रा पहने, न की ज्यादा टाइट या खुली, ऐसा करने से आपका सही माप लिया जा सकता है जिससे आपके ब्लाउज को परफेक्ट तरीके से सिलने में मदद मिलती है। पैडेड या नॉन पैडेड : आज कल दो तरह के ब्लाउज आते हैं एक नॉन पैडेड जिसमे ब्रा पहननी पड़ती है और एक एते है पैडेड जो को बिना ब्रा के भी ब्लाउज को यही फिटिंग देते हैं। ऐसे में आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए की आप पैडेड ब्लाउज सिलवाना च...

ब्लाउज के डिजाइन 2019 में जरूर करें ट्राई

ब्लाउज डिजाइन (blauj dizain) :अपनी शादी के लिए हर लड़की खास व डिजाइनर लहंगा चूज करती है जिसमें वह ट्रेंड का भी पूरा ध्यान रखती हैं। जब लहंगा ट्रेंड के मुताबिक चूज कर रही है तो ब्लाउज का डिजाइनक्योंओल्ड हो। जी हां, लहंगे के साथ ब्लाउज की डिजाइन भी ट्रेंडी ही स्टिच करवाएं और बोरिंग ब्लाउज के डिजाइन को गुड़बाय कहें। ब्लाउज में सबसे खास होता है ब्लाउज बैक डिजाइन। इन दिनों दुल्हनें लहंगे या साड़ी के साथ ब्लाउज बैक डिजाइनको ज्यादा अहमियत दे रही है लेकिन आज भी बहुत सी लड़कियां जो इस तरह के ब्लाउज कैरी करने से झिझकती हैं। ऐसे में वो कम बैकलेस डिजाइन चूज कर सकती हैं जो उन्हें सेक्सी के साथ कंफर्ट भी रखेगा। चलिए आज हम आपको ब्लाउज के पीछे के गले की डिजाइनदिखाते है जो न सिर्फ 2018 बल्कि 2019 की दुल्हनों में भी पॉपुलर रहेंगे। आप इन्हें अपनी पसंद व सुविधा के हिसाब से स्टिच करवा सकती हैं। ब्लाउज के ये डिजाइन न केवल आप अपने शादी के लहंगे के साथ बल्कि शादी के बाद पहनी जानी वाली ड्रेस के साथ भी कैरी कर सकती हैं जो आपको सेक्सी लुक देंगे। Blouse Designs Photos - ब्लाउज डिजाइन फोटो Latest blouse designs- लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन Simple Blouse Designs - सिंपल ब्लाउज डिजाइन सिल्वर इम्ब्रॉयडरी विद राउंड पोट ब्लाउज Blouse Back Designs- ब्लाउज बैक डिजाइन fancy blouse design- फैंसी ब्लाउज डिजाइन 2019 हैगिंग झूमका विद डोली डिजाइनर ब्लाउज Bridal Blouse Designs - ब्राइडल ब्लाउज डिजाइन हैगिंग टैस्सल विद डीप यू-नेक ब्लाउज Blouse Back Neck Designs -ब्लाउज के बैक डिजाइन ओपन नेक विद टू-स्ट्रिंग (Two Strings) Blouse ke back design -ब्लाउज के पीछे के गले की डिजाइन Blouse Designs Back Side - ब्लाउज के पीछे की डिज...

ब्लाउज डिजाइन की बढ़ी डिमांड, देखिए लेेटेस्ट ब्लाउज के डिजाइन

ब्लाउज डिजाइन: सेक्सी लुक के लिए ब्राइड्स लहंगे के साथ ट्रैंडी ब्लाउज कैरी करना पसंद करती है। बात अगर ट्रैंडी ब्लाउज की करें तो इन दिनों मार्किट में बेकलेस, वी-नेकलाइन, ट्रांसपेरेंट ब्लाउज की डिमांड हो रही है। मगर इनके अलावा साउथ इंडियन ब्राइड्स में डोली इंस्पायर्ड ब्लाउज डिजाइन्स का ट्रैंड खूब चल रहा हैं जिन्हें न केवल साउथ इंडियन बल्कि इंडियन ब्राइड्स भी पहनना पसंद कर रही हैं। Blouse Designs Photos - ब्लाउज डिजाइन फोटो इस तरह के ब्लाउज की बैक साइड पर डोली या पाल्की इंस्पायर्ड इम्ब्रॉयडरी वर्क किया होता है। इसके ऊपर वाली साइड पर आप अपनी पसंद से झूमका स्टाइल लटकन या गोटा वर्क करवा सकते हैं। डोली ब्लाउज के ये डिजाइन्स इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहे हैं। Blouse Back Designs- ब्लाउज बैक डिजाइन अगर आप भी अपने Latest blouse designs- लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन अगर आप ब्लाउज के बैक साइड नहीं तो स्लीव्स पर पाल्की स्टाइल इम्ब्रॉयडरी डलवा सकती हैं। Blouse Back Neck Designs -ब्लाउज के बैक डिजाइन स्लीव्स में ट्विस्ट लाने के लिए नैट फैब्रिक विद डोली डिजाइन्स भी सूट करेंगा। Blouse ke back design -ब्लाउज के पीछे के गले की डिजाइन आप ट्रांसपेरेंट ब्लाउज की बैक पर डोली इंस्पायर्ड पैच लगवा सकती हैं। Blouse Designs Back Side - ब्लाउज के पीछे की डिजाइन डोली पैच के साथ झूमका स्टाइल लटकन काफी खूबसूरत लगते है। latest back Blouse Design- लेटेस्ट ब्लाउज नेक डिजाइन हैंड इम्ब्रॉयडरी में भी आप कटवर्क वाला पाल्की डिजाइन्स ब्लाउज की बैक साइड पर डलवा सकती है। Embroidery Blouse Back Neck Designs ब्लाउज का यह डिजाइन्स भी काफी खूबसूरत लग रहा हैं। Blouse ka Gala ka design पाल्की पैच वाला यह ब्लाउज भी स्टनिंग लुक देग...