बॉम्बे डाइंग शेयर प्राइस

  1. Bombay Dyeing&Mfg. शेयर
  2. Bombay Dyeing अब SEBI के आदेश के खिलाफ SAT का खटखटाएगी दरवाजा, जानिए पूरा मामला
  3. Share Market Today, 04 May 2023: दिख रहे कमजोर शुरुआत के संकेत, अमेरिकी मार्केट के बाद SGX निफ्टी भी गिरा
  4. SEBI का Bombay Dyeing और नेस वाडिया के खिलाफ बड़ा एक्शन! सिक्योरिटी मार्केट से 2 सालों के लिए किया बैन


Download: बॉम्बे डाइंग शेयर प्राइस
Size: 37.49 MB

Bombay Dyeing&Mfg. शेयर

The Bombay Dyeing and Manufacturing Company Limited produces and sells polyester staple fiber products in India. It operates through Real Estate, Polyester, and Retail/Textile segments. The company is also involved in the manufacture of textile grade PET chips; and retail of home textiles. In addition, it develops real estate properties, such as residences, offices, hotels, serviced apartments, hospitals, schools, and retail facilities. The company exports its products to Europe, North and South America, the Middle East, Africa, and Asia. The Bombay Dyeing and Manufacturing Company Limited was incorporated in 1879 and is headquartered in Mumbai, India. लूज़र्स नाम वॉल्यूम क़ीमत 32.15M 19,000.00 +1.60% 13.13M 71,500.00 -0.56% 8.98M 59,615.00 -0.07% 8.29M 296,606.00 -0.52% 2.23M 322,542.00 +3.54% नाम वॉल्यूम क़ीमत 1.01M 0.0001 +1,000.00% 22.95K 9.50 +1,000.00% 924.03K 0.00005 +1,000.00% 250.00K 0.0001 +1,000.00% 10.16M 0.0001 +1,000.00% नाम वॉल्यूम क़ीमत 0.00 0.0005 -98.57% 30.00K 0.0001 -97.18% 3.50K 0.001 -83.33% 50.52K 36.46 -79.01% 2.69K 112.80 -78.12%

Bombay Dyeing अब SEBI के आदेश के खिलाफ SAT का खटखटाएगी दरवाजा, जानिए पूरा मामला

शेयर बाजार को रेग्युलेट करने वाली एजेंसी SEBI ने बॉम्बे डाइंग एंड मैन्युफैक्चरिंग कंपनी लिमिटेड (Bombay Dyeing & Manufacturing Company Ltd ) के अलावा कंपनी के प्रमोटर्स और अरबपति वाडिया परिवार पर दो साल के लिए बैन लगा दिया है। इस पर कंपनी ने कहा है कि वो सेबी के आदेश के खिलाफ सिक्योरिटीज अपीलेट ट्रिब्यूनल (Securities Appellate Tribunal -SAT) का दरवाजा खटखटाएगी। बता दें कि सेबी ने कंपनी के प्रमोटरर्स नुस्ली एन वाडिया, नेस वाडिया और जहांगीर वाडिया पर सिक्योरिटीज मार्केट से 2 साल के लिए बैन लगा दिया है। इतना ही नहीं सेबी ने इन पर 15.75 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। उन्हें 45 दिन के भीतर जुर्माने की रकम भरना होगा। सेबी ने कंपनी के पूर्व डायरेक्टर डी एस गगराट, एनएच दातानवाला, शैलेश कार्णिक, आर चंद्रशेखरन और दुर्गेश मेहता पर भी कार्रवाई की है। दरअसल, बॉम्बे डाइंग एंड मैन्युफैक्चरिंग लिमिटेड कंपनी पर फाइनेंशियल डिटेल को गलत तरीके से पेश करने के आरोप हैं। शिकायत मिलने के बाद सेबी ने फाइनेंशियल ईयर 2011-12 से 2018-19 के बीच बॉम्बे डाइंग एंड मैन्युफैक्चरिंग कंपनी लिमिटेड (बीडीएमसीएल) के मामलों की विस्तार से जांच की।

Share Market Today, 04 May 2023: दिख रहे कमजोर शुरुआत के संकेत, अमेरिकी मार्केट के बाद SGX निफ्टी भी गिरा

पोस्ट ऑफिस की इस सुपरहिट स्कीम में हर महीने जमा करें 1,500 रुपये और मैच्योरिटी पर पाएं 35 लाख, जानें- क्या है स्कीम? © Times Now Navbharat द्वारा प्रदत्त share market today news, sensex, nifty, bse, nse, share price 04 may 2023 Share Market News Today, 04 May 2023: आज शेयर बाजार के लिए कारोबारी हफ्ते का चौथा कारोबारी दिन है। शेयर बाजार (Share Bazar) में कमजोर शुरुआत की संभावना है। दरअसल सुबह एशियन मार्केट में मिला-जुला रुख दिख रहा है। जापान का निक्कई आज बंद है। चीन का शंघाई कंपोजिट 0.54 अंक नीचे चढ़ कर 3,341.15 पर है। वहीं साउथ कोरिया का कॉस्पी 0.24 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। सुबह के समय SGX Nifty 57.5 या 0.32% की भारी कमजोरी के साथ 18,103 पर है। कैसा है ग्लोबल मार्केटग्लोबल मार्केट पर नजर डालें तो अमेरिका बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 270 अंक, जबकि नैस्डैक 55 अंक और एसएंडपी 500 करीब 13 अंक नीचे गिरा। वहीं यूरोपीय मार्केट बुधवार को बढ़त के साथ बंद हुए। पैन-यूरोपियन स्टॉक्स 600 इंडेक्स 0.3 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ। ये फैक्टर्स रहेंगे बाजार पर हावी • अमेरिकी फेड रिजर्व ने नीतिगत दरों में बढ़ोतरी कर दी है। फेड रिजर्व ने मई की पॉलिसी में नीतिगत दरों में 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी की है। इस बढ़ोतरी के बाद नीतिगत दरें 5.0-5.25 फीसदी के बीच हो गई है। • एनएसई के डेटा के अनुसार FII ने 3 मई को 1,338 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जबकि DII ने 583.99 करोड़ रुपये के शेयर बेचे • डॉलर इंडेक्स फ्यूचर में 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 101.13 पर कारोबार कर रहा था, जबकि एक डॉलर का रेट 81.70 रुपये के आसपास रहा • बुधवार को सोने में मजबूती आई। गोल्ड स्पॉट 1.13 प्रतिशत ...

SEBI का Bombay Dyeing और नेस वाडिया के खिलाफ बड़ा एक्शन! सिक्योरिटी मार्केट से 2 सालों के लिए किया बैन

भारतीय प्रतिभूति व विनिमय बोर्ड (Securities and Exchange Board of India-SEBI) ने बॉम्बे डाइंग एंड मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी लिमिटेड और इसके प्रमोटर्स नुस्ली एन वाडिया, नेस वाडिया और जहांगीर वाडिया को दो साल तक सिक्योरिटी मार्केट में लेनदेन करने से रोक दिया है, इसके साथ ही कंपनी के वित्तीय बयानों को गलत तरीके से पेश करने पर कुल 15.75 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. सेबी ने वाडिया समूह की कंपनी स्काल सर्विसेज लिमिटेड और इसके तत्कालीन निदेशक डी एस गगरात, एन एच दतनवाला, शैलेश कार्णिक, आर चंद्रशेखरन और बॉम्बे डाइंग के संयुक्त प्रबंध निदेशक और मुख्य वित्तीय अधिकारी दुर्गेश मेहता पर भी यह पाबंदी और जुर्माना लगाया है. क्या है पूरा मामला? कुछ शिकायतें मिलने पर सेबी ने 2011-12 और 2018-19 की अवधि के लिए बॉम्बे डाइंग एंड मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी लिमिटेड को लेकर विस्तार में जांच की थी. इसमें सेबी ने पाया कि ये कंपनियां वित्तीय बयानों को गलत तरीके से पेश करने की योजना में शामिल रही हैं. जांच में पता चला कि ये कंपनियां, बीडीएमसीएल की ओर से स्काल को 2011-12 और 2017-18 के बीच फ्लैटों की कथित बिक्री से मिले 2,492.94 करोड़ रुपये और 1,302.20 करोड़ रुपये के मुनाफे को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाने और बीडीएमसीएल की वित्तीय जानकारी को गलत तरीके से पेश करने की धोखाधड़ी की योजना में शामिल थीं. नियामक ने कहा कि स्काल का शेयरहोल्डर स्ट्रक्चर कुछ इस तरह से बनाया गया था कि सीधे तौर पर बीडीएमसीएल की इसमें महज 19 फीसदी हिस्सेदारी थी लेकिन स्काल के दूसरे शेयरहोल्डर्स में अप्रत्यक्ष हिस्सेदारी के जरिए स्काल की पूरी शेयर पूंजी पर उसका पूरा कब्जा था.