ब्रेन हेमरेज इन हिंदी

  1. ब्रेन हेमरेज के कारण, लक्षण, परहेज और बचाव के उपाय
  2. Brain Hemorrhage in Hindi: ब्रेन हेमरेज क्या होता है?
  3. लकवा और ब्रेन हेमरेज में क्या अंतर है?
  4. ब्रेन हेमरेज
  5. Malkhan aka Deepesh Bhan Death Amrish Puri and these stars also passed away due to Brain Hemorrhage


Download: ब्रेन हेमरेज इन हिंदी
Size: 60.38 MB

ब्रेन हेमरेज के कारण, लक्षण, परहेज और बचाव के उपाय

6 ब्रेन हेमरेज से बचाव के उपाय (Prevention of Brain Hemorrhage in Hindi) ब्रेन हेमरेज क्या है ? (What is Brain Hemorrhage in Hindi) brain hemorrhage kya hota hai – आधुनिक प्रतियोगिता के युग ने मनुष्य को मशीनवत बना दिया है, निरंतर काम ही काम, बस आगे बढ़ने की होड़ ! इस अनवरत भाग दौड़ से मनुष्य सदैव तनावग्रस्त रहता है। दिमाग में हमेशा तनाव रहना अर्थात उसका कुछ न कुछ परिणाम शरीर पर होता है, यह तनाव की स्थिति अनेक कष्टों को उत्पन्न कर सकती है। इसी तनाव से ब्लड प्रेशर बढ़कर दिमाग की नस फटती है, जिसे ब्रेन हेमरेज कहते है व जिसका अंजाम लकवा हो सकता है। लकवा शब्द सुनकर मन में सिहरन सी उठती है। वैसे तो लकवा वृद्धावस्था में अनेक कारणवश पाया जाता है पर युवा या मध्य वर्ग भी इसका शिकार हो सकता है। आयुर्वेद ग्रंथों में इस बात का उल्लेख है कि ब्रेन हेमरेज (रक्तस्राव) से लकवा हो सकता है जैसा कि निम्न श्लोक से स्पष्ट है। “ तदति प्रवृत्तम ………. आक्षेपकं पक्षाघातमेंकांग विकारम् ………. जनयति“ अर्थात रक्तस्राव से आक्षेपक, पक्षाघात, एकांग विकार इत्यादि विकारों का प्रादुर्भाव होता है। ब्रेन हेमरेज के मुख्य कारण (Brain Hemorrhage Causes in Hindi) brain hemorrhage kis karan hota hai – • अधिक उम्र के व्यक्ति में ब्रेन हेमरेज (दिमाग की नस फटना) का कारण उच्च रक्तचाप (हाय ब्लडप्रेशर) व मधुमेह (डायबिटीज) है। • मोटापा, शराब, मानसिक तनाव, धूम्रपान इत्यादि गलत आदतें ब्रेन हेमरेज की संभावना को बढ़ाती है। • इसके अलावा धमनी काठिन्य (ऐथरोस स्केलोरोसिस) रोग से किसी धमनी का फट जाना, • संक्रमण के फलस्वरूप, • आघात, • रक्तवाहिनी की जन्मजात विकृति, • ब्रेन ट्यूमर, • रक्तगत विकार जैसे परप्युरा, ल्यूकेमिआ (Leukemia) इत्य...

Brain Hemorrhage in Hindi: ब्रेन हेमरेज क्या होता है?

आज की भागदौड़ भरी एवं तनाव भरी जिंदगी में मनुष्य के लिए स्वस्थ रहना इतना आसान नहीं रह गया है। प्रतिवर्ष हमें ब्रेन हेमरेज के मामले अपने आसपास या समाचारों में देखने को मिलते है। लेकिन यदि सही समय पर ब्रेन हेमरेज के लक्षणों का पता लगा लिया जाए तो इसका उपचार संभव है। अतः आज कि इस पोस्ट में हम आपके लिए ब्रेन हेमरेज क्या होता है (Brain Hemorrhage in Hindi) से जुड़ी अहम जानकारियां शेयर कर रहे हैं, क्योंकि हमारे शरीर की संपूर्ण क्रियाएं दिमाग से ही संभव होती है। लेकिन यदि दिमाग अस्वस्थ हो जाए तो फिर आप सोच सकते हैं यह कितना खतरनाक साबित हो सकता है। दिमागी समस्या एवं बीमारियों की बात करें तो इसमें सबसे लोकप्रिय है ब्रेन हेमरेज। क्योंकि आज एक छोटे बच्चों से लेकर युवाओं एवं बुजुर्गों में भी यह समस्या हो रही है। तो आइए सबसे पहले हम जान लेते हैं कि ब्रेन हेमरेज होता क्या है, ब्रेन हेमरेज रिकवरी टाइम कितना है और ब्रेन हेमरेज का ऑपरेशन कैसे होता है? आपके लिए: What is Brain Hemorrhage in Hindi ब्रेन हैमरेज का अर्थ: ब्रेन हेमरेज को हम Stroke, Brain attack जैसे नामों से भी जानते हैं। ब्रेन हेमरेज एक मानसिक दौरा होता है। यह समस्या मनुष्य के दिमाग की धमनियों से शुरू होती है। धमनियों का कार्य दिल के माध्यम से शरीर के विभिन्न हिस्सों तक खून पहुंचाना होता है, लेकिन जब यह धमनियां फट जाती हैं तो आसपास की सभी tissues में bleeding होने लगती है, तथा इसका परिणाम यह होता है कि मनुष्य के मस्तिष्क की कोशिकाओं नष्ट हो जाती है और इससे मनुष्य की मृत्यु भी हो जाती है। Brain Hemorrhage Meaning in Hindi ब्रेन हेमरेज को सरल शब्दों में समझें तो यह एक ऐसी आपातकालीन स्थिति होती है जिसमें मनुष्य के दिमाग की नसें फ...

लकवा और ब्रेन हेमरेज में क्या अंतर है?

लकवा और मस्तिष्क रक्तस्राव दो चिकित्सा स्थितियां हैं जो भ्रामक और अक्सर गलत समझी जा सकती हैं। दोनों गंभीर परिणाम दे सकते हैं और तत्काल चिकित्सा ध्यान देने की आवश्यकता है। जबकि पक्षाघात शरीर के एक हिस्से में मांसपेशियों के कार्य के नुकसान को संदर्भित करता है, ब्रेन हेमरेज एक प्रकार का स्ट्रोक है जो मस्तिष्क में रक्तस्राव के कारण होता है। इस लेख में हम पक्षाघात और ब्रेन हेमरेज के बीच के अंतर के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे। • • • • • • लकवा क्या है? पक्षाघात शरीर के एक हिस्से में मांसपेशियों को नियंत्रित करने वाली नसों को नुकसान के कारण मांसपेशियों के कार्य का नुकसान है। पक्षाघात के कारण अलग-अलग हो सकते हैं, जिनमें चोटें, संक्रमण, तंत्रिका संबंधी रोग और ऑटोइम्यून विकार शामिल हैं। पक्षाघात अस्थायी या स्थायी हो सकता है और एक मांसपेशी या मांसपेशियों के समूह को प्रभावित कर सकता है। स्थिति की गंभीरता के आधार पर, पक्षाघात किसी व्यक्ति की चलने, बोलने, सांस लेने या यहां तक कि निगलने की क्षमता को प्रभावित कर सकता है। पक्षाघात के कई प्रकार हैं, जिनमें शामिल हैं: • मोनोपलेजिया: एक अंग का पक्षाघात, जैसे कि एक हाथ या पैर। • अर्धांगघात: हाथ, पैर और चेहरे सहित शरीर के एक तरफ का पक्षाघात। • नीचे के अंगों का पक्षाघात: पैरों सहित शरीर के निचले आधे हिस्से का पक्षाघात। • चतुरांगघात: हाथ और पैर सहित सभी चार अंगों का पक्षाघात। पक्षाघात के लक्षण स्थिति के प्रकार और गंभीरता के आधार पर भिन्न हो सकते हैं। सामान्य लक्षणों में मांसपेशियों में कमज़ोरी, संवेदना की कमी, और शरीर के प्रभावित हिस्से को हिलाने में कठिनाई शामिल हैं। गंभीर मामलों में, पक्षाघात अन्य जटिलताओं को जन्म दे सकता है, जैसे श्वसन वि...

ब्रेन हेमरेज

ब्रेन हेमरेज ( brain hemorrhage) एक प्रकार का स्ट्रोक है। यह मस्तिष्क में एक धमनी के फटने और आसपास के सेल्स में रक्तस्राव के कारण होता है. यह रक्तस्राव मस्तिष्क में आसपास की कोशिकाओं को मारता है. मानव मस्तिष्क खोपड़ी (Skull) के अंदर होता है। मस्तिष्क से रक्तस्राव खोपड़ी और मस्तिष्क के बीच दबाव बनाता है, जो मस्तिष्क के कई आसपास हिस्सों को नुकसान पहुंचा सकता है। जब रक्त वाहिका फटने के कारण मस्तिष्क में रक्त बहता है, तो इसे रक्तस्रावी स्ट्रोक (hemorrhagic stroke) कहा जाता है. ब्रेन हेमरेज ( brain hemorrhage) को सेरेब्रल हेमोरेज (cerebral hemorrhage), इंट्राक्रैनील हेमोरेज intracranial hemorrhages या इंट्रासेरेब्रल हेमोरेज (intracerebral hemorrhage) भी कहा जाता है. ये प्रकार लगभग, 13% स्ट्रोक के लिए जिम्मेदार है. चूंकि कुछ ब्रेन हेमरेज ( brain hemorrhage) किसी को अक्षम बना सकता है या जीवन के लिए खतरा भी हो सकता है, इसलिए यदि आपको लगता है कि किसी को ब्रेन हेमरेज ( brain hemorrhage) हुवा है, तो तुरंत चिकित्सा सहायता प्राप्त करना अति आवश्यक है. यहां इस आर्टिकल में, हम आपको ब्रेन हेमरेज ( brain hemorrhage) कारणों, लक्षणों, उपचारों आदि के बारे में बताएँगे, जिससे जानने की आवश्यकता है. ब्रेन हेमरेज के प्रकार | Types of Brain Hemorrhage in Hindi रक्तस्राव मस्तिष्क के टिस्सुस (tissues) के अंदर या उसके बाहर हो सकता है। जब वे मस्तिष्क के टिस्सुस के बाहर होते हैं, तो उनमें एक या अधिक सुरक्षात्मक परतें (झिल्ली) होती हैं जो मस्तिष्क को ढकती हैं: मस्तिष्क में उस स्थान के आधार पर, जहां यह हुआ है, ब्रेन हैमरेज चार प्रकार के होते हैं: • एपिड्यूरल हेमरेज : यह तब होता है जब, खोपड़ी और मोटी बाहरी ...

Malkhan aka Deepesh Bhan Death Amrish Puri and these stars also passed away due to Brain Hemorrhage

Deepesh Bhan Death: 'भाभी जी' के मलखान ही नहीं, ब्रेन हेमरेज ने इन हस्तियों की भी छीन ली जिंदगी Deepesh Bhan Death: मलखान के रूप घर-घर में मशहूर एक्टर दीपेश भान का ब्रेन हेमरेज के कारण अचानक मौत हो गई. दीपेश से पहले भी कई सितारे ऐसे हैं, जो इस गंभीर बीमारी के कारण अचानक ही इस दुनिया को अलविदा कह गए. नई दिल्ली: सुपरहिट टीवी शो 'भाभीजी घर पर हैं' (Bhabi Ji Ghar Par Hai) में मलखान (Malkhan) के रूप में दर्शकों को एंटरटेन करने वाले एक्टर दीपेश भान (Deepesh Bhan) ने शनिवार, 23 जुलाई को हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. बताया जा रहा है कि एक्टर की मौत ब्रेन हेमरेज के कारण हुई है. इस खबर से पूरी टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर है. दीपेश भान के निधन की खबर जंगल में आग की तरह सोशल मीडिया पर फैल गई है. कहा जा रहा है कि एक्टर शनिवार की सुबह क्रिकेट खेल रहे थे और इसी दौरान वह गिर पड़े. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. दीपेश अभी सिर्फ 41 साल के थे. 3 साल पहले ही वह शादी के बंधन में बंधे थे और उनका 1 साल का प्यारा सा बेटा भी है. अमरीश पुरी (Amrish Puri) मौगैंबो के नाम से अमरीश पुरी जैसा एक्टर दूसरा कभी फिल्म इंडस्ट्री में कोई हो ही नहीं सकता. उन्होंने अपने हर किरदार को इतनी खूबसूरती से पर्दे पर उतारा कि वह यादगार बन गया. अमरीश पुरी भी ब्रेन हेमरेज से जिंदगी की जंग हार गए. 12 जनवरी, 2005 को उनकी इसी खतरनाक बीमारी ने जान ले ली. उस समय वह 72 साल के थे. मनीषा यादव (Manisha Yadav) टीवी शो 'जोधा अकबर' में सलीमा बेगम का किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर हुईं एक्ट्रेस मनीषा को भी ब्रेन हेमरेज ने अपनी चपेट में ले लिया था. एक्ट्रेस का निधन बीते वर्ष...