ब्रिटेन के नए पीएम

  1. Rishi Sunak Got A Magic Number, Know How The Next PM Of Britain Will Be Chosen
  2. Britain PM Election Rishi Sunak Elected As New Prime Minister Of Britain
  3. ब्रिटेन में बेरोजगारी की दर अप्रत्याशित रूप से घटी
  4. Rishi Sunak होंगे ब्रिटेन के अगले पीएम, कई पूर्व मंत्रियों का भी मिला सपोर्ट
  5. ब्रिटेन के नए पीएम बने भारतवंशी ऋषि सुनक। 28 अक्टूबर को लेंगे 57 वें प्रधानमंत्री पद कि शपथ। भारतीय व्यवसायी एन.आर. नारायण मूर्ति के दामाद भी हैं ऋषि सुनक।


Download: ब्रिटेन के नए पीएम
Size: 61.35 MB

Rishi Sunak Got A Magic Number, Know How The Next PM Of Britain Will Be Chosen

लंदन: ब्रिटेन (Britain) की प्रधानमंत्री पद से लिज़ ट्रस (liz truss) के इस्तीफे के बाद से पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) प्रधानमंत्री बनने की दौड़ में सबसे आगे हैं. वह पिछली बार नेविगेट करने में विफल रहे थे, लेकिन इस बार पहले चरण में उनको सफलता मिलती दिखाई दे रही है. ऋषि सुनक को पहले कदम पर 100 सांसदों का समर्थन प्राप्त हुआ है. ब्रिटिश संसद में कंजर्वेटिव पार्टी के कुल 357 सांसद हैं. वहीं बोरिस जॉनसन के समर्थकों का कहना है कि उनको 100 सांसदों का समर्थन मिल चुका है. ब्रिटेन के सबसे प्रमुख समाचार आउटलेट - द संडे टाइम्स, बीबीसी और स्काई न्यूज - ने जॉनसन के करीबी एक सूत्र का हवाला देते हुए कहा कि उनके पास 100 समर्थक हैं और इसलिए "हो सकता है" कि दोनों के बीच वोटिंग हो. यह भी पढ़ें • EXCLUSIVE: वीसा को लेकर भारतीय चिंतित न हों, ब्रिटेन हमेशा पढ़ने वालों का साथ देगा : ब्रिटेन के विदेश उपमंत्री • हिरोशिमा में पीएम मोदी और ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक ने द्विपक्षीय रणनीतिक संबंधों की समीक्षा की • ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक और उनकी पत्नी को इस साल 20 करोड़ पाउंड का हुआ नुकसान , जानिए, क्या है वजह? बता दें कि ब्रिटेन में लिज़ ट्रस को प्रधानमंत्री के पद से 45वें दिन इस्तीफा देना पड़ा, क्योंकि टैक्स कटौती की उनकी योजना नहीं चल सकी. इस पर कोई स्पष्टता नहीं थी कि वह उन्हें कैसे निधि देंगी. लिज़ ट्रस का यह यूके के प्रधानमंत्री के लिए सबसे छोटा कार्यकाल था. कोविड लॉकडाउन के दौरान पार्टी करने जैसे घोटालों की एक श्रृंखला के कारण, बोरिस जॉनसन ने जुलाई में तीन साल की सेवा के बाद इस्तीफा दे दिया था. ऐसे होगा ब्रिटिश प्रधानमंत्री का चुनाव पीएम पद के लिए नामांकन सोमवार, 24 अक्टूबर को बंद होंगे. ...

Britain PM Election Rishi Sunak Elected As New Prime Minister Of Britain

Rishi Sunak New Britain PM: भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री होंगे. इससे पहले पेनी मॉरडॉन्ट (Penny Mordaunt) ने कंजरवेटिव पार्टी की नेता बनने की दौड़ से अपना नाम वापस ले लिया. पूर्व वित्त मंत्री सुनक (42) ने आसानी से जीत हासिल की. कंजरवेटिव पार्टी के 357 सांसदों में से आधे से अधिक सांसदों ने उनका समर्थन किया. पार्टी का नेता बनने के लिए ऋषि सुनक (Rishi Sunak) को कम से कम 100 सांसदों के समर्थन की जरूरत थी. ऋषि सुनक ने पीएम चुने जाने के बाद ब्रिटेन को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि अपने संसदीय सहयोगियों का समर्थन पाकर और कंजरवेटिव और यूनियनिस्ट पार्टी के नेता के रूप में चुने जाने पर विनम्र और सम्मानित महसूस कर रहा हूं. यह मेरे जीवन का सबसे बड़ा सौभाग्य है. जिसके लिए मैं बहुत आभारी हूं. ऋषि सुनक 28 अक्टूबर को पीएम पद की शपथ लेंगे और 29 अक्टूबर को कैबिनेट का गठन किया जा सकता है. ऋषि सुनक ने देश को किया संबोधित उन्होंने कहा कि यूके एक महान देश है, लेकिन हम एक गहन आर्थिक चुनौती का सामना कर रहे हैं. अब हमें स्थिरता और एकता की आवश्यकता है और मैं अपनी पार्टी और देश को एक साथ लाना अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता बनाऊंगा क्योंकि यही एकमात्र तरीका है जिससे हम चुनौतियों से पार पा सकते हैं और अपने बच्चों और नाती-पोतों के लिए बेहतर भविष्य का निर्माण कर सकते हैं. मैं प्रतिज्ञा करता हूं कि मैं ईमानदारी और नम्रता के साथ आपकी सेवा करूंगा. ब्रिटेन के पहले हिंदू प्रधानमंत्री ब्रिटेन के कंजरवेटिव पार्टी के नेता ऋषि सुनक यूनाइटेड किंगडम के पहले हिंदू और अश्वेत प्रधानमंत्री होंगे. ब्रिटिश प्रधानमंत्री पद की रेस में पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के नाम वापस लेने के बाद ऋषि सुनक की कंजरवेट...

ब्रिटेन में बेरोजगारी की दर अप्रत्याशित रूप से घटी

June 15, 2023JP Morgan ने देसी आईटी सेक्टर की रेटिंग घटाकर की ‘अंडरवेट’ June 15, 2023व्यापक बाजारों में अच्छी तेजी, नई ऊंचाई पर पंहुचा भारत का Mcap June 15, 2023ZEEL Vs SEBI: ज़ी के प्रोमोटर्स को सैट से नहीं मिली तात्कालिक राहत, अगली सुनवाई 19 जून को June 15, 2023सेना को मजबूत करने के लिए सरकार ने साइन किया 500 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट June 15, 2023पिछले साल के मुकाबले इस साल कोयले की कोई कमी नहीं, 44% बढ़ा स्टॉक June 15, 2023Cyclone Biparjoy: श्रद्धालुओं के लिए द्वारकाधीश मंदिर बंद, हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया June 15, 2023Go First की सभी फ्लाइट्स अब 19 जून तक रद्द, टिकट रिफंड का भी बताया तरीका June 15, 2023जुलाई से भारत में यहां पेट्रोल से चलने वाले दोपहिया वाहन नहीं खरीद पाएंगे आप June 15, 2023cyclone Biparjoy: चक्रवात अम्फान से लेकर फेनी तक, बीते 10 सालों में भारत में आए घातक समुद्री चक्रवातों पर एक नजर June 15, 2023वकील अपने ग्राहकों के संदिग्ध लेन-देन की रिपोर्ट करें, इस योजना पर काम कर रही सरकार ब्रिटेन में बेरोजगारी की दर अप्रत्याशित रूप से घट गई है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक काम पर जाने वाले लोगों की संख्या महामारी से पहले के स्तर को पार कर गई है। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने मंगलवार को कहा कि अप्रैल तक तीन महीने में बेरोजगारी दर गिरकर 3.8 प्रतिशत रह गई, जो इससे पिछली तिमाही में 3.9 प्रतिशत थी। बेरोगजारी दर ऐसे वक्त में घटी है, जब ज्यादातर अर्थशास्त्री अनुमान जता रहे थे कि यह चार प्रतिशत तक बढ़ जाएगी। इस दौरान देश में रोजगार दर 75.9 प्रतिशत से बढ़कर 76 प्रतिशत हो गई। रोजगार पाने वाले लोगों की संख्या 3.31 करोड़ के सर्वकालिक उच्च स्तर पर थी। राष...

Rishi Sunak होंगे ब्रिटेन के अगले पीएम, कई पूर्व मंत्रियों का भी मिला सपोर्ट

ऋषि सुनक भारतीय मूल के ब्रिटिश राजनेता हैं. वे साउथेम्पटन में पूर्वी अमेरिका से आए भारतीय माता-पिता की संतान हैं. जन्म 12 मई 1980 को हुआ था. ऋषि सुनक बचपन से ही मेधावी छात्र रहे हैं. उनकी पढ़ाई-लिखाई विनचेस्टर कॉलेज और लिकंन कॉलेज से हुई. ऑक्सफोर्ड से उन्होंने दर्शनशास्त्र, अर्थशास्त्र और राजनीति की पढ़ाई की, और स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से एमबीए किया. यॉर्कशायर के रिचमंड से सांसद ऋषि सुनक 2015 में पहली बार संसद पहुंचे थे. उस समय ब्रेग्जिट का समर्थन करने के चलते टोरी पार्टी में उनका कद लगातार बढ़ता चला गया. इसके बाद फरवरी 2020 में उस समय इतिहास रच दिया था, जब बोरिस जॉनसन ने उन्हें देश का वित्त मंत्री नियुक्त किया था. सांसद के तौर पर अपने पांचवें ही साल में, सुनक को ब्रिटेन के वित्त मंत्रालय का कार्यभार सौंप दिया गया. फरवरी 2020 में, साजिद जाविद के इस्तीफा देने के बाद उन्हें ब्रिटेन का नया चांसलर ऑफ द एक्सचेकर नियुक्त किया गया. इससे पहले ऋषि सुनक ने 2019 से 2020 के बीच ट्रेजरी के मुख्य रूप में काम किया.

ब्रिटेन के नए पीएम बने भारतवंशी ऋषि सुनक। 28 अक्टूबर को लेंगे 57 वें प्रधानमंत्री पद कि शपथ। भारतीय व्यवसायी एन.आर. नारायण मूर्ति के दामाद भी हैं ऋषि सुनक।

ब्रिटेन के नए पीएम बने भारतवंशी ऋषि सुनक। 28 अक्टूबर को लेंगे 57 वें प्रधानमंत्री पद कि शपथ। भारतीय व्यवसायी एन.आर. नारायण मूर्ति के दामाद भी हैं ऋषि सुनक। ब्रिटेन के नए पीएम ऋषि सुनक का जीवन परिचय | Rishi Sunak biography in hindi ऋषि सुनक का जीवन परिचय (ऋषि सुनक, विकी, जन्म, शिक्षा, घर, परिवार, राजनीतिक करियर, ब्रिटेन के नए पीएम, पत्नी, बच्चे, नेटवर्थ) | Rishi Sunak Biography in Hindi [ Rishi Sunak, Wiki, Birth, Education, Family, Political Career, UK Prime Minister, Wife, Children, Net worth ] ऋषि सुनक | Rishi Sunak ब्रिटिश राजनीतिज्ञ Rishi Sunak Biography in Hindi : दोस्तों, ब्रिटेन (युके) की राजनीतिक में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री, बोरिस जॉनसन के कार्यकाल खत्म होने और नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद, ऋषि सुनक ने ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री के रूप में पदभार ग्रहण किया है। वे 28 अक्टूबर को ब्रिटेन के 57 वें प्रधानमंत्री पद कि शपथ लेंगे। इससे पहले के इस्तीफा देने के बाद, किंग चार्ल्स III (King Charles III) ने ऋषि सुनक को ब्रिटेन में अपनी सरकार बनाने के लिए कहा। जिसके बाद वह ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बन गए हैं। Advertisement आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, ऋषि सुनक भारतीय मूल के हैं और ब्रिटेन की सरकार में वे पूर्व वित्त मंत्री रह चुके हैं। और बोरिस जॉनसन के प्रधानमंत्री कार्यकाल खत्म होने के बाद से ही वे ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री के प्रबल दावेदार माने जा रहे थे। ऋषि सुनक, वर्ष 2014 से ब्रिटेन की राजनीति में सक्रिय हैं। तो आइए जानते हैं कौन है ऋषि सुनक? और उनके अब तक राजनैतिक सफर से लेकर कर उनके जीवन से जुड़े अन्य पहलुओं के बारे में विस्ता...