छत्तीसगढ़ के नये जिले

  1. छत्तीसगढ़ के जिले
  2. छत्तीसगढ़ के जिलों के नाम 2023
  3. Chhattisgarh Gets 3 New Districts; Step Towards Development, Says Bhupesh Baghel
  4. छत्तीसगढ़ के नए जिले सामान्य ज्ञान
  5. छत्तीसगढ़ के 4 जिले और 18 तहसीलों का संपूर्ण विवरण
  6. छत्तीसगढ़ : छत्तीसगढ़ में 6 नये जिले.... 19 अनुविभाग और 77 तहसील की मिली ऐतिहासिक सौगात.. अब छत्तीसगढ़ में जिला, अनुविभाग और तहसील की संख्या बढ़ कर हुई इतनी... प्रतियोगी परीक्षार्थी जरुर देखें.... जाने सभी जिला, तहसील और अनुविभाग का उद्घाटन कब हुआ...। चमन बहार : Chamanbahar
  7. Chhattisgarh New Map Ready Border Changed Due To Formation Of 5 New Districts ANN


Download: छत्तीसगढ़ के नये जिले
Size: 68.4 MB

छत्तीसगढ़ के जिले

भारत के एक राज्य छत्तीसगढ़ में 33 प्रशासनिक जिले हैं। छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश से विभाजन के समय छत्तीसगढ़ में मूल रूप से कुल 16 जिले थे। दो नए जिले: बीजापुर और नारायणपुर को11मई, 2007 को और ९ नए जिलों को 1जनवरी, 2012 को बनाया गया था। नए जिलों को अधिक लक्षित, केंद्रित और करीबी प्रशासन की सुविधा के लिए मौजूदा जिलों को तोड़कर कर बनाया गया है। इन जिलों के नाम सुकमा, कोंडागांव, बालोद, बेमेतरा, बलौदा बाजार, गरियाबंद, मुंगेली, सूरजपुर और बलरामपुर हैं। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले का उद्घाटन 10 फरवरी 2020 को किया गया था। 15 अगस्त 2021को चार और नए जिलों- मनेंद्रगढ़, मानपुर-मोहला, शक्ति और सारंगढ़-बिलाईगढ़ की घोषणा की गई थी। नव जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई की घोषणा 17अप्रैल 2022 को की गई

छत्तीसगढ़ के जिलों के नाम 2023

b (छत्तीसगढ़ के जिलों के नाम 2023 | Chhattisgarh District List छत्तीसगढ़ के जिले, छत्तीसगढ़ के जिलों के निर्माण वर्ष व जिला मुख्यालय, छत्तीसगढ़ के तहसील और विकासखंड के नाम, छत्तीसगढ़ राज्य में कुल संभाग की सम्पूर्ण जानकारी विस्तार से इस लेख में हम जानेगें ) छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण 1 नवंबर वर्ष 2000 को मध्य प्रदेश राज्य से अलग होकर हुआ है। मध्य प्रदेश से अलग होने के समय छत्तीसगढ़ में मूल रूप से 16 जिले और तीन संभाग थे, 11 मई 2007 को बीजापुर और नारायणपुर को नये जिले बनाया गया। 1 जनवरी 2012 को छत्तीसगढ़ सरकार ने अधिक लक्षित, केंद्रित और करीबी प्रशासन की सुविधा के लिए मौजूदा जिलों को तोड़कर कर 9 नये जिले बनाए गए। है। 15 अगस्त 2021 को छत्तीसगढ़ में 4 के नये जिले बनाए गए है तथा 17 अप्रैल 2022 एक और नया जिला खैरागढ़–छुईखदन–गंडई को नया जिला बनाया गया। छत्तीसगढ़ राज्य भारत की क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का 10 वां सबसे बड़ा राज्य है और वर्तमान में छत्तीसगढ़ में 33 जिले है। Chhattisgarh District List छत्तीसगढ़ के जिलों के नाम 2023 | Chhattisgarh District List दोस्तों आज इस लेख हम छत्तीसगढ़ के जिलों के नाम 2023 (Chhattisgarh District List) में जानेंगे साथ ही इन जिलों का निर्माण कब हुआ और इनका जिला मुख्यालय कहाँ है। क्रमांक जिलों के नाम जिला मुख्यालय निर्माण वर्ष 1. रायपुर रायपुर 1861 2. धमतरी धमतरी 1998 3. बालोद बालोद 01/01/2012 4. बिलासपुर बिलासपुर 1861 5. दुर्ग दुर्ग 01/01/1906 6. बलौदाबाजार बलौदाबाजार 01/01/2012 7. जांजगीर-चांपा जांजगीर 06/071998 8. बलरामपुर बलरामपुर 01/01/2012 9. कांकेर कांकेर 25/05/1998 10. कोरबा कोरबा 25/05/1998 11. कबीरधाम कबीरधाम 06/071998 12. बस्तर जगदलपुर 194...

Chhattisgarh Gets 3 New Districts; Step Towards Development, Says Bhupesh Baghel

नई दिल्ली : छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में शनिवार को नवगठित तीन जिलों के शुभारंभ के साथ अब 31 जिले हो गए हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने(Chief Minister Bhupesh Baghel) तीन नये जिलों (Three New Districts) का उद्घाटन किया. शुक्रवार को मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी जिले का उद्घाटन किया गया था. और आज सारंगढ़-बिलाईगढ़ और खैरागढ़-छुईखदान-गंडई का उद्घाटन किया गया है. जिसके बाद छत्तीसगढ़ की जनता को दो दिनों के अंतराल में तीन नये जिलों की सौगात मिली है. मुख्यमंत्री बघेल ने कहा किमुझे नये जिले के गठन के निर्णय से लोगों में अभूतपूर्व खुशी दिखी. उन्होने कहा रोड शो में जो भीड़ दिखी, उससे स्पष्ट है कि लोगों के लाभ के लिए कितना बड़ा फैसला लिया गया. उन्होंने आगे कहा कि ‘छत्तीसगढ़ महतारी के कोरा में नवा जिला जुड़ गे हे'. लोगों की मुश्किल कम हो गई. पुरखों के देखे सपने सच हो रहे हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मोहला, सारंगढ़ और खैरागढ़ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान नवगठित जिलों के शुभारंभ के साथ क्षेत्रवासियों को 1037.37 करोड़ रूपए के कई विकास कार्यों की सौगात दी. इससे पहले, भूपेश बघेल ने 15 अगस्त 2021 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रशासनिक कार्यों में कसावट लाने एवं आम जनता को सहूलियत पहुंचाने के उद्देश्य से नए जिलों के गठन की घोषणा की थी. अब जिलों के शुभारंभ के साथ ही मुख्यमंत्री श्री बघेल ने छत्तीसगढ़ बनने के बाद से इन क्षेत्रों के निवासियों की बरसों पुरानी मांग पूरी कर दी है. मुख्यमंत्री बघेल ने मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी में 106 करोड़ रूपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया, इसके अलावा, सारंगढ़ और खैरागढ़ में विकास एवं निर्माण कार्यों के लिए 931 करोड़ 37 लाख रूपए की सौगात दी. उन्होंने सारंगढ़-बिल...

छत्तीसगढ़ के नए जिले सामान्य ज्ञान

छत्तीसगढ़ में कितने जिले हैं ? 33 CG New District GK 2023 छत्तीसगढ़ में नये जिलों के गठन के बाद हुए परिवर्तन 2023 अपडेट CG Distric GK Questions 2023 | छत्तीसगढ़ जिला सामान्य ज्ञान • छत्तीसगढ़ राज्य में कुल जिलों की संख्या – 33 • सर्वाधिक जिलों वाला संभाग – बिलासपुर (8 जिले) • न्यूनतम जिलों वाला संभाग – रायपुर (5 जिले) • सीमावर्ती जिलों की संख्या – 22 • भू-आवेष्ठित जिलों की संख्या – 11 • (पहले 10 थे, 11वां भू-आवेष्ठित जिला सक्ती) • क्षेत्रफल के आधार पर सबसे बड़ा जिला– कोरबा • क्षेत्रफल के आधार पर सबसे छोटा जिला– मनेन्द्रगढ़ – भरतपुर- चिरमिरी • कर्क रेखा अब छत्तीसगढ़ के कुल 4 जिलों से गुजरती है (मनेन्द्रगढ़, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर)। • छत्तीसगढ़ के सर्वाधिक जिलों के साथ सीमा बनाने वाला राज्य – मध्यप्रदेश (9 जिले) • सर्वाधिक जिलों के साथ सीमा बनाने वाला जिला – कोरबा (9 जिलों के साथ) • छत्तीसगढ़ के 22 जिले अनुसूचित क्षेत्र के अंतर्गत आता है जिसमें से 16 जिले पूर्णतः व 6 जले अंशतः शामिल हैं। • अब छत्तीसगढ़ के प्राचीन इतिहास में प्रसिद्ध गुंजी नामक स्थल जांजगीर चांपा की जगह अब सक्ती जिला में आता है। • महानदी बेसिन प्राकृतिक प्रदेश का विस्तार अब छत्तीसगढ़ के 20 जिलों तक होगा। • पूर्वी बघेलखण्ड का पठार प्राकृतिक प्रदेश का विस्तार अ ब 5 जिलों तक होगा। • शिवनाथ नदी का उद्गम राजनांदगांव की जगह मोहेला-मानुपर-अंबागढ़ चौकी जिला है। • रायगढ़ में आने वाला गोमर्दा अभ्यारण्य सांरगढ़ -बिलाईगढ़ जिले के अंतर्गत आ रहा है। • आमनेर, मुरकी व पिपरिया नदी का उद्गम राजनांदगांव की जगह खैरागढ़ -छुईखदान-गंडई जिला है। • सीतामढ़ी हरचौका नामक पर्यटन स्थल कोरिया जिला की जगह मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले क...

छत्तीसगढ़ के 4 जिले और 18 तहसीलों का संपूर्ण विवरण

Chhattisgarh Current Affairs 2021 (छत्तीसगढ़ करंट अफेयर्स 2021)- cgvyapamgkquiz में आप सभी अभ्यर्थियों का तहे दिल से स्वागत है. इस आर्टिकल में हम छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा 75वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर की गई 4 नए जिले और 18 तहसीलों का संपूर्ण अध्ययन करेगे . ये 4 नये जिले बनाने के बाद छत्तीसगढ़ में कुल 32 जिले हो जायेगे . छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री बघेल ने ये घोषणा 15 अगस्त 2021 स्वतंत्रता दिवस के अवसर में किया . चार नए जिले है मोहला -मानपुर चौकी, सक्ती, सारंगढ़ -बिलाईगढ़ और महेंद्र गढ़ . नये जिले और उनके मातृ जिला S.No. नये जिले मातृ जिला 1. मोहला -मानपुर चौकी राजनांदगांव जिला 2. सक्ती जांजगीर – चांपा जिला 3. सारंगढ़ -बिलाईगढ़ रायगढ़ + बलौदाबाजार जिला 4. मनेन्द्रगढ़ कोरिया जिला S.No. जिला चयनित तहसीले 1. कोरबा अजगरबहार, बरपाली 2. कांकेर सरोना, कोरर 3. दुर्ग अहिवारा 4. दंतेवाडा बारसूर 5. कोंडागांव मर्दोपाल, धनोरा 6. जांजगीर -चाम्पा अड़भार 7. बीजापुर कुटरू , गंगालूर 8. राजनांदगांव लालबहादुर नगर 9. सुकमा तोंगपाल 10. बेमेतरा नांदघाट 11. बलौदाबाजार सुहेला, भटगांव 12. बिलासपुर सीपत, बोदरी 13. बलरामपुर चांदो,रघुनाथ नगर, डोरा – कोचली,कोटमी -सकोला 14. रायगढ़ सरिया, छाल Recent Posts • Top 40 Computer GK For Cgvyapam Exam |टॉप 40 कंप्यूटर सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी • 50 कंप्यूटर सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी |50 impotent computer question answer in hindi |computer gk quiz • छ.ग. व्यापम छात्रावास अधीक्षक से संबंधित कंप्यूटर प्रश्नोत्तरी | Top 50 Computer GK Question Answer • छ. ग. करंट अफेयर्स से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी|Chhattisgarh Current Affairs MCQ Quiz • खाद्य ...

छत्तीसगढ़ : छत्तीसगढ़ में 6 नये जिले.... 19 अनुविभाग और 77 तहसील की मिली ऐतिहासिक सौगात.. अब छत्तीसगढ़ में जिला, अनुविभाग और तहसील की संख्या बढ़ कर हुई इतनी... प्रतियोगी परीक्षार्थी जरुर देखें.... जाने सभी जिला, तहसील और अनुविभाग का उद्घाटन कब हुआ...। चमन बहार : Chamanbahar

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले पौने चार साल में प्रशासनिक विकेन्द्रीकरण का एक नया अध्याय जुड़ गया है। राज्य में नवगठित जिलों से विकास की नई रोशनी आएगी। लोगों तक विकास के लिए तैयार की गई योजनाओं का लाभ उन तक पहुंचेगा । प्रशासनिक विकेन्द्रीकरण जनआकांक्षाओं की पूर्ति के साथ-साथ पिछड़े और अविकसित क्षेत्र को भी विकास की बराबरी में आने का मौका मिलेगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य में लोकतांत्रिक प्रक्रिया को और अधिक मजबूत करने तथा शासन-प्रशासन में लोगों की भागीदारी बढ़ाने के साथ आम व्यक्ति तक योजनाओं की पहुंच बढ़ाने के लिए प्रशासनिक विकेन्द्रीकरण का फैसला लिया। इस फैसले के अमलीजामा होने से लोगों की जनभावनाओं की जहां पूर्ति हुई है, वहीं इन क्षेत्रों को विकास के रास्ते में आगे बढ़ने के लिए नया वातावरण मिला है। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छह नये जिले, 19 अनुविभाग और 77 तहसील बनाया गया है। छत्तीसगढ़ के नवगठित सभी छह जिलों में कामकाज की शुरूआत हो चुकी है। इन जिलों में कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक पदस्थ किए जा चुके हैं। अन्य विभागों के जिला अधिकारियों की नियुक्ति हो चुकी है। नये जिले अस्तित्व में आने के बाद लोगों को राजस्व प्रशासन के साथ जिले में कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों को मिलना शुरू हो गया है।छत्तीसगढ़ भौगोलिक दृष्टि से देश का नवां बड़ा राज्य है। 1 नवम्बर 2000 कोे गठित इस राज्य में शुरू में 16 जिले थे। प्रशासनिक आवश्यकता को देखते हुए यहां वर्ष 2007 में 2 नए जिले नारायणपुर व बीजापुर का गठन किया गया। इसी प्रकार 1 जनवरी 2012 को 9 नये जिले सुकमा, कोंडागांव, बालोद, बेमेतरा, बलौदाबाजार-भाटापारा, गरियाबंद, मुंगेली, सूरजपुर और बलरामपुर-रामानुजगंज बनाए गए। मु...

Chhattisgarh New Map Ready Border Changed Due To Formation Of 5 New Districts ANN

Raipur News: छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) में प्रशासनिक कसावट मजबूत करने के लिए पिछले महीने 5 नए जिले बनाए गए हैं. वहीं अब राज्य में जिलों की संख्या 28 से 33 हो गई है. इससे अब राज्य का मैप भी बदल दिया गया है. भौगोलिक स्वरूप में नई रेखाएं खींची गई हैं. छत्तीसगढ़ के नए मैप की आधिकारिक तस्वीर भी अब सामने आ गई है. इसमें मूल जिले से अलग हुए नए जिलों के बॉर्डर निर्धारित कर दिए गए हैं. 4 साल में 6 नए जिले दरअसल, बीते 4 साल में 6 नए जिले और 77 तहसील बनाए गए हैं. नवगठित सभी छह जिलों में कामकाज की शुरूआत हो चुकी है. इन जिलों में कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक पदस्थ किए जा चुके हैं. अन्य विभागों के जिला अधिकारियों की नियुक्ति हो चुकी है. नये जिले के अस्तित्व में आने के बाद लोगों को राजस्व प्रशासन के साथ जिले में सरकारी योजनाओं का लाभ मिलने लगा है. अब 22 जिले लगेंगे पड़ोसी राज्यों से दुर्ग संभाग में राजनांदगांव जिले से दो नए जिले बनाए गए हैं. उत्तर राजनांदगांव को खैरागढ़-छुईखदान-गंडई और दक्षिण राजनांदगांव को मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी जिला बनाया गया है. इससे महाराष्ट्र की सीमा मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी से लगेंगी. इसके साथ अब 7 पड़ोसी राज्यों से सीमा बनाने वाले जिलों की संख्या 22 हो गई है. ये संख्या पहले 18 थी. 4 साल में 27 से 33 हो गए जिलों की संख्या गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ भौगोलिक दृष्टि से देश का नवां बड़ा राज्य है. एक नवंबर 2000 को गठित इस राज्य में शुरू में 16 जिले थे. प्रशासनिक आवश्यकता को देखते हुए यहां साल 2007 में 2 नए जिले नारायणपुर व बीजापुर का गठन किया गया. इसी प्रकार एक जनवरी 2012 को 9 नये जिले सुकमा, कोंडागांव, बालोद, बेमेतरा, बलौदाबाजार-भाटापारा, गरियाबंद, मुंगेली, सूरजपुर और बलरामपुर-...