चीन में मेंथा ऑयल का रेट

  1. Mentha Oil Price Today: मेंथा ऑयल में तेज गिरावट, कैसे बनाएं मुनाफे की रणनीति
  2. इस काम में चीन को आगे बढ़ने नहीं देगा US, भारत पर लगेगा दांव? PM मोदी और बाइडेन में हो सकती है ये डील!
  3. Mentha Oil Price Today: मेंथा ऑयल के भाव में बढ़त, ट्रेड वार का निर्यात पर दिखेगा असर
  4. Mentha Oil Price Today: मेंथा ऑयल में हल्की तेजी, कैसे बनाएं मुनाफे की रणनीति
  5. Commodity Market: 3 दिनों की गिरावट के बाद क्रूड में लौटी तेजी, जानिए क्या है सोने
  6. रिकवरी मोड में क्रूड, 1 दिन में 3.50% चढ़ा कच्चे तेल का भाव, जानें तेजी की क्या है वजह
  7. Commodity Market: 3 दिनों की गिरावट के बाद क्रूड में लौटी तेजी, जानिए क्या है सोने
  8. Mentha Oil Price Today: मेंथा ऑयल में हल्की तेजी, कैसे बनाएं मुनाफे की रणनीति
  9. रिकवरी मोड में क्रूड, 1 दिन में 3.50% चढ़ा कच्चे तेल का भाव, जानें तेजी की क्या है वजह
  10. Mentha Oil Price Today: मेंथा ऑयल में तेज गिरावट, कैसे बनाएं मुनाफे की रणनीति


Download: चीन में मेंथा ऑयल का रेट
Size: 66.77 MB

Mentha Oil Price Today: मेंथा ऑयल में तेज गिरावट, कैसे बनाएं मुनाफे की रणनीति

Mentha Oil: मेंथा ऑयल की कीमतों में सोमवार को गिरावट दिख रही है. Mentha Oil Price Today: मेंथा ऑयल की कीमतों में सोमवार को गिरावट दिख रही है. आज के कारोबार में मेंथा करीब 30 रुपये कमजोर होकर 1448.80 रुपये प्रति किलो के भाव पर खुला. फिलहाल 28.40 रुपये की गिरावट के साथ 1450 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है. एक्सपर्ट का कहना है कि मेंथा की नई आवक शुरू होने का समय है. वहीं हाजिर मांग में कमी आने की वजह से भी कीमतों में गिरावट है. उनका कहना है कि आने वाले दिनों में मेंथा में ज्यादा तेजी की उम्मीद नहीं है, क्योंकि इस बार पैदावार ज्यादा रही है. सिजंबर के पहले तक मांग में कुछ खास तेजी आने की उम्मीद नहीं है. केडिया कमोडिटी के डायरेक्टर अजय केडिया का कहना है कि पिछले हफ्ते फ्रेश डोमेस्टिक डिमांड और इंडस्ट्रियल डिमांड देखी गई थी. वहीं आवक में भी कुछ देरी थी. लेकिन अब आवक का समय शुरू हो हो रहा है, वहीं हाजिर मांग में भी कमी आई है. जिसका असर कीमतों पर दिख रहा है. एक बार आवक शुरू हो गई तो कीमतों में और गिरावट देखने को मिल सकती है. कैसे बनाएं मुनाफे की रणनीति केडिया का कहना है कि निवेशकों को इंट्राडे के लिए खरीददारी करनी है तो 1440.9 रुपये का स्टॉप लॉस लगाकर 1456.7 रुपये पर एंट्री करनी चाहिए. 1456.7 रुपये का भाव क्रॉस करने पर 1469.9 रुपये की तेजी देखने को मिल सकती है. वहीं अगर नीचे की ओर 1440.9 रुपये का भाव टूटता है तो 1427.7 रुपये तक कीमतें गिर सकती हैं. चीन, US मेंथा ऑयल के बड़े आयातक अमेरिका और चीन के बीच चह रहे ट्रेड वार का असर भी मेंथा ऑयल की कीमतों पर दिखाई देगा. अजय केडिया का कहना है कि चीन और अमेरिका भारतीय मेंथा ऑयल के बड़े आयातक हैं. दोनों देशों के बीच ट्रेड वार से इस बार निर्या...

इस काम में चीन को आगे बढ़ने नहीं देगा US, भारत पर लगेगा दांव? PM मोदी और बाइडेन में हो सकती है ये डील!

दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाएं अमेरिका और चीन (America-China) आमने-सामने हैं, दोनों के बीच वैसे तो तमाम मुद्दे तनातनी के कारण हैं. लेकिन सेमीकंडक्टर को लेकर दोनों देश एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में है. वहीं इस बीच भारत (India) को बड़ा मौका हाथ लगा है. सेमीकंडक्टर इंडस्ट्रीज में अपनी मौजूदगी को मजबूत करने के लिए भारत ने कदम बढ़ा दिए हैं. दरअसल, भारत एडवांस्ड माइक्रोचिप या सेमीकंडक्टर (Semiconductor) का बड़ा प्लेयर बनकर उभर सकता है. पिछले साल सितंबर में कैबिनेट ने भारत में सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग के लिए 76000 करोड़ रुपये की PLI स्कीम को मंजूरी दी थी. अब खबर है कि कैबिनेट फिर सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग के लिए 25,000 करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी दे सकती है. सेमीकंडक्टर आज की जरूरत सभी स्मार्ट डिवाइस के लिए चिप यानी सेमीकंडक्टर सबसे जरूरी हिस्सा होता है. इसे स्मार्ट डिवाइसेज का दिमाग भी कहा जा सकता है. किसी डिवाइस या मशीन में जितने ऑटोमैटिक फीचर होंगे, उसे बनाने में चिप की उतनी अधिक जरूरत होती है. यही कारण है कि आज के समय में स्मार्टफोन से लेकर कारों तक में चिप का इस्तेमाल जरूरी हो गया है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 जून से अमेरिका के दौरे पर होंगे. इस दौरे को आर्थिक नजरिये से भी अहम माना जा रहा है. भारत और अमेरिका के बीच कई समझौते हो सकते हैं. खासकर सेमीकंडक्टर को लेकर पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच बातचीत हो सकती है. Glad to receive US National Security Advisor भारत-अमेरिका के बीच हो सकती है डील पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे से पहले 13 जून को अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) जेक सुलविन (Jake Sulwin) ने उनसे मुलाकात की. प...

Mentha Oil Price Today: मेंथा ऑयल के भाव में बढ़त, ट्रेड वार का निर्यात पर दिखेगा असर

चीन और अमेरिका भारतीय मेंथा ऑयल के बड़े आयातक हैं. दोनों देशों के बीच ट्रेड वार से इस बार निर्यात कम रहेगा. Mentha Oil Price Today: मेंथा ऑयल का बुधवार को वायदा कारोबार में सुस्त शुरुआत हुई. मेंथा ऑयल का भाव करीब 10 रुपये की गिरावट के साथ 1381 रुपये प्रति किलो पर खुला. कारोबार के आखिर में भाव 1395 रुपये पर ही बंद हुए. मंगलवार को यह 1391.80 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था. बुधवार को हाजिर मार्केट में भाव 1520.20 रुपये प्रति किलो पर दर्ज किया गया. सुबह 10:10 बजे मेंथा ऑयल 1385 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. केडिया कमोडिटी के डायरेक्टर अजय केडिया का कहना है कि चुनाव, मानसून में देरी, फसल की देरी से आवक के चलते कीमतों पर दबाव बना हुआ है. हालांकि इस साल पैदावार अच्छी रहने की उम्मीद है. उन्होंने बताया कि संभल, चंदौसी, अमरोहा जैसे मेंथा के बड़े उत्पादक क्षेत्रों से उत्पादन इस साल 18 फीसदी अधिक रह सकता है. अगले हफ्ते से नई फसल की आवक शुरू हो जाएगी. ऐसे में कीमतों में आगे नरमी की संभावना है. ट्रेड वार का कीमतों पर असर अमेरिका और चीन के बीच चह रहे ट्रेड वार का असर भी मेंथा ऑयल की कीमतों पर दिखाई देगा. केडिया का कहना है कि चीन और अमेरिका भारतीय मेंथा ऑयल के बड़े आयातक हैं. दोनों देशों के बीच ट्रेड वार से इस बार निर्यात कम रहेगा. इसके चलते भी कीमतों पर दबाव बना रह सकता है. 2019-20 में मेंथा ऑयल का उत्पादन 30 से 40 फीसदी अधिक रहने का अनुमान है, इसके चलते कीमतों पर दबाव बना हुआ है. वहीं, हाजिर बाजार में डिमांड कम बनी हुई है. उत्तर प्रदेश के बड़े केंद्रों में आवक भी कम है. मेंथा का बुवाई रकबा बढ़ने के चलते में​था ऑयल उत्पादन इस साल 20 से 30 फीसदी बढ़ सकता है. बता दें, भारत अपने कुल मेंथा ...

Mentha Oil Price Today: मेंथा ऑयल में हल्की तेजी, कैसे बनाएं मुनाफे की रणनीति

गुरूवार को मेंथा ऑयल में हल्की तेजी है. Mentha Oil Price Update: गुरूवार को मेंथा ऑयल में हल्की तेजी है. मेंथा आज के कारोबार में 1.40 रुपये की तेजी के साथ 1224 रुपये प्रति किलो के भाव पर ट्रेड कर रहा है. बुधवार को मेंथा करीब 2 रुपये की तेजी के साथ 1222.60 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ था. वहीं आज यह 1223 रुपये के स्तर पर खुला. एक्सपर्ट का कहना है कि बुधवार को हाजिर बाजार में डिमांड में सुधार होने से मेंथा में हल्की तेजी दिखी. लेकिन मॉनसून में लगातार देरी से आवक बढ़ी है, जिससे कीमतों पर दबाव फिर देखा जा सकता है. दूसरी ओर यूएस और चीन के ट्रेड वार के चलते इन देशों में मेंथा की मांग घटी है. मेंथा में निवेशकों को सतर्क रहकर ट्रेडिंग की सलाह है. केडिया कमोडिटी के डायरेक्टर अजय केडिया का कहना है कि कंज्यूमिंग इंडस्ट्री की ओर से बुधवार को डिमांड बढ़ने से मेंथा में हल्की तेजी रही. लेकिन अभी मॉनसून में देरी की वजह से आवक ज्यादा है. लंबी अवधि के लिहाज से भी मेंथा में ज्यादा तेजी की उम्मीद नहीं है. इस साल मेंथा की फसल पिछले सीजन के मुकाबले 30 से 40 फीसदी ज्यादा हुई है. ऐसे में हार्वेस्टिंग पूरी होने से बाजार में डिमांड और सप्लाई का गैप बढ़ने से मेंथा में दबाव रहने की उम्मीद है. आज मेंथा में ट्रेडिंग केडिया का कहना है कि मेंथा में सतर्क रहकर ट्रेडिंग की सलाह है. मेंथा में आज की बात करें तो नीचे की ओर से 1215.4 का सपोर्ट लेवल है. अगर यह स्तर टूटता है तो मेंथा 1208.2 का स्तर भी छू सकता है. वहीं, अगर उपर की ओर 1231.4 का स्तर ब्रेक होता है तो 1240.2 का भाव भी दिखा सकता है. आज मेंथा 1208.2-1240.2 के रेंज में दिख सकता है. चीन, US मेंथा ऑयल के बड़े आयातक अमेरिका और चीन के बीच चह रहे ट्रेड वार क...

Commodity Market: 3 दिनों की गिरावट के बाद क्रूड में लौटी तेजी, जानिए क्या है सोने

Commodity Market: 3 दिनों की गिरावट के बाद क्रूड में लौटी तेजी, जानिए क्या है सोने-चांदी का हाल लगातार 3 दिनों की गिरावट के बाद क्रूड में तेजी लौटी है। चीन के ब्याज दरों में कटौती से कच्चा तेल 3% से ज्यादा उछलकर 74 डॉलर के पार निकला है। कल WTI का भाव $69.81 तक पहुंचा है । ब्रेंट का भाव कल $74.64 तक पहुंचा। कल की तेजी के बाद आज क्रूड में दबाव देखने को मिल रहा है • • • • • • लगातार 3 दिनों की गिरावट के बाद क्रूड में तेजी लौटी है। चीन के ब्याज दरों में कटौती से कच्चा तेल 3% से ज्यादा उछलकर 74 डॉलर के पार निकला है। कल WTI का भाव $69.81 तक पहुंचा है । ब्रेंट का भाव कल $74.64 तक पहुंचा। कल की तेजी के बाद आज क्रूड में दबाव देखने को मिल रहा है। US में महंगाई घटने से कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है। बाजार को US में दरें नहीं बढ़ने की उम्मीद है।चीन में शॉर्ट टर्म लेंडिंग रेट घटने से भी दाम चढ़े है। सप्लाई में बढ़ोतरी से कीमतों पर दबाव कायम है। वहीं रूस, नाइजीरिया, UAE और ईरान के उत्पादन बढ़ाने से कीमतों पर लगातार दबाव बना हुआ है। अमेरिका में पिछले हफ्ते इन्वेंटरी 10.24 लाख बैरल बढ़ने से भी कीमतों पर दबाव है। वहीं OPEC ने अपनी रिपोर्ट में 2023 के लिए अपने अनुमान में कोई बदलाव नहीं किया है। OPEC का मानना है कि 2023 में क्रूड की ग्लोबल मांग 23.52 लाख बैरल प्रति दिन बढ़ोतरी की उम्मीद है। मांग 23.52 लाख BPD बढ़ने की उम्मीद है। मई में कई सदस्य देशों ने उत्पादन घटाया है। मई में उत्पादन 4.64 लाख BPD गिरा है जबकि मई में उत्पादन 2.806 करोड़ BPD रहा। इधर चीन में एक से दो दिनों में राहत पैकेज का ऐलान हो सकता है। जिसका असर मेटल्स पैक पर दिखाई दे रहा है। कॉपर 2% से ज्यादा चढ़कर $3.8/Lbs के पार निकल ग...

रिकवरी मोड में क्रूड, 1 दिन में 3.50% चढ़ा कच्चे तेल का भाव, जानें तेजी की क्या है वजह

रिकवरी मोड में क्रूड, 1 दिन में 3.50% चढ़ा कच्चे तेल का भाव, जानें तेजी की क्या है वजह कल ब्रेंट $76 के करीब पहुंचा। WTI कल $71 के करीब पहुंचा। MCX क्रूड कल 5800 के पार निकाला है। डॉलर इंडेक्स $103 के नीचे कायम है। जिसके कारण कच्चे तेल की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है।दरअसल चीन में ऑयल रिफाइनिंग में बढ़ोतरी का असर भी कच्चे तेल की कीमतों पर देखने को मिल रहा है • • • • • • Curde Oil: कच्चा तेल की कीमत 1 दिन में 3.50 फीसदी चढ़ी है। कल ब्रेंट क्रूड $76 प्रति बैरल के करीब पहुंचा। WTI कल $71 प्रति बैरल के करीब पहुंचा। MCX क्रूड कल 5800 रुपये के पार निकाला है। डॉलर इंडेक्स $103 के नीचे कायम है। इसके कारण कच्चे तेल की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है। दरअसल चीन में ऑयल की रिफाइनिंग बढ़ी है, जिसका असर भी कच्चे तेल की कीमतों पर देखने को मिल रहा है।चीन में ऑयल प्रोडक्ट्स की बढ़ी बिक्री, डॉलर इंडेक्स में कमजोरी, और अमेरिका के अच्छे रिटेल आंकड़े क्रूड में बढ़त के कारण हैं। बाजार ये मान कर चल रहा है कि अमेरिकी फेड जुलाई में 0.25% दरें बढ़ा सकता है। इस बीच चीन में रिटेल बिक्री एक साल की ऊंचाई पर पहुंच गई है। मई में रिटेल बिक्री बढ़कर 12.7% पर है। इसमें सबसे ज्यादा योगदान ऑयल प्रोडक्ट्स की बिक्री का रहा। मई में चीन में ऑयल प्रोडक्ट्स की बिक्री 4.1% पर रही। कपड़ों की बिक्री में 17.6% का इजाफा हुआ। लगातार 4 दिनों की गिरावट के बाद आज सोने में बढ़त रही। सोने का भाव 59,492 रुपये पर कारोबार कर रहा है। गोल्ड का रेट 558 रुपये चढ़ गया है। चांदी के भाव में 1,208 रुपये की तेजी आई और ये 72,284 रुपये पर कारोबार कर रहा है। डॉलर इंडेक्स में कमजोरी का असर सोने चांदी की कीमतों पर दिखाई दे रहा है।...

Commodity Market: 3 दिनों की गिरावट के बाद क्रूड में लौटी तेजी, जानिए क्या है सोने

Commodity Market: 3 दिनों की गिरावट के बाद क्रूड में लौटी तेजी, जानिए क्या है सोने-चांदी का हाल लगातार 3 दिनों की गिरावट के बाद क्रूड में तेजी लौटी है। चीन के ब्याज दरों में कटौती से कच्चा तेल 3% से ज्यादा उछलकर 74 डॉलर के पार निकला है। कल WTI का भाव $69.81 तक पहुंचा है । ब्रेंट का भाव कल $74.64 तक पहुंचा। कल की तेजी के बाद आज क्रूड में दबाव देखने को मिल रहा है • • • • • • लगातार 3 दिनों की गिरावट के बाद क्रूड में तेजी लौटी है। चीन के ब्याज दरों में कटौती से कच्चा तेल 3% से ज्यादा उछलकर 74 डॉलर के पार निकला है। कल WTI का भाव $69.81 तक पहुंचा है । ब्रेंट का भाव कल $74.64 तक पहुंचा। कल की तेजी के बाद आज क्रूड में दबाव देखने को मिल रहा है। US में महंगाई घटने से कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है। बाजार को US में दरें नहीं बढ़ने की उम्मीद है।चीन में शॉर्ट टर्म लेंडिंग रेट घटने से भी दाम चढ़े है। सप्लाई में बढ़ोतरी से कीमतों पर दबाव कायम है। वहीं रूस, नाइजीरिया, UAE और ईरान के उत्पादन बढ़ाने से कीमतों पर लगातार दबाव बना हुआ है। अमेरिका में पिछले हफ्ते इन्वेंटरी 10.24 लाख बैरल बढ़ने से भी कीमतों पर दबाव है। वहीं OPEC ने अपनी रिपोर्ट में 2023 के लिए अपने अनुमान में कोई बदलाव नहीं किया है। OPEC का मानना है कि 2023 में क्रूड की ग्लोबल मांग 23.52 लाख बैरल प्रति दिन बढ़ोतरी की उम्मीद है। मांग 23.52 लाख BPD बढ़ने की उम्मीद है। मई में कई सदस्य देशों ने उत्पादन घटाया है। मई में उत्पादन 4.64 लाख BPD गिरा है जबकि मई में उत्पादन 2.806 करोड़ BPD रहा। इधर चीन में एक से दो दिनों में राहत पैकेज का ऐलान हो सकता है। जिसका असर मेटल्स पैक पर दिखाई दे रहा है। कॉपर 2% से ज्यादा चढ़कर $3.8/Lbs के पार निकल ग...

Mentha Oil Price Today: मेंथा ऑयल में हल्की तेजी, कैसे बनाएं मुनाफे की रणनीति

गुरूवार को मेंथा ऑयल में हल्की तेजी है. Mentha Oil Price Update: गुरूवार को मेंथा ऑयल में हल्की तेजी है. मेंथा आज के कारोबार में 1.40 रुपये की तेजी के साथ 1224 रुपये प्रति किलो के भाव पर ट्रेड कर रहा है. बुधवार को मेंथा करीब 2 रुपये की तेजी के साथ 1222.60 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ था. वहीं आज यह 1223 रुपये के स्तर पर खुला. एक्सपर्ट का कहना है कि बुधवार को हाजिर बाजार में डिमांड में सुधार होने से मेंथा में हल्की तेजी दिखी. लेकिन मॉनसून में लगातार देरी से आवक बढ़ी है, जिससे कीमतों पर दबाव फिर देखा जा सकता है. दूसरी ओर यूएस और चीन के ट्रेड वार के चलते इन देशों में मेंथा की मांग घटी है. मेंथा में निवेशकों को सतर्क रहकर ट्रेडिंग की सलाह है. केडिया कमोडिटी के डायरेक्टर अजय केडिया का कहना है कि कंज्यूमिंग इंडस्ट्री की ओर से बुधवार को डिमांड बढ़ने से मेंथा में हल्की तेजी रही. लेकिन अभी मॉनसून में देरी की वजह से आवक ज्यादा है. लंबी अवधि के लिहाज से भी मेंथा में ज्यादा तेजी की उम्मीद नहीं है. इस साल मेंथा की फसल पिछले सीजन के मुकाबले 30 से 40 फीसदी ज्यादा हुई है. ऐसे में हार्वेस्टिंग पूरी होने से बाजार में डिमांड और सप्लाई का गैप बढ़ने से मेंथा में दबाव रहने की उम्मीद है. आज मेंथा में ट्रेडिंग केडिया का कहना है कि मेंथा में सतर्क रहकर ट्रेडिंग की सलाह है. मेंथा में आज की बात करें तो नीचे की ओर से 1215.4 का सपोर्ट लेवल है. अगर यह स्तर टूटता है तो मेंथा 1208.2 का स्तर भी छू सकता है. वहीं, अगर उपर की ओर 1231.4 का स्तर ब्रेक होता है तो 1240.2 का भाव भी दिखा सकता है. आज मेंथा 1208.2-1240.2 के रेंज में दिख सकता है. चीन, US मेंथा ऑयल के बड़े आयातक अमेरिका और चीन के बीच चह रहे ट्रेड वार क...

रिकवरी मोड में क्रूड, 1 दिन में 3.50% चढ़ा कच्चे तेल का भाव, जानें तेजी की क्या है वजह

रिकवरी मोड में क्रूड, 1 दिन में 3.50% चढ़ा कच्चे तेल का भाव, जानें तेजी की क्या है वजह कल ब्रेंट $76 के करीब पहुंचा। WTI कल $71 के करीब पहुंचा। MCX क्रूड कल 5800 के पार निकाला है। डॉलर इंडेक्स $103 के नीचे कायम है। जिसके कारण कच्चे तेल की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है।दरअसल चीन में ऑयल रिफाइनिंग में बढ़ोतरी का असर भी कच्चे तेल की कीमतों पर देखने को मिल रहा है • • • • • • Curde Oil: कच्चा तेल की कीमत 1 दिन में 3.50 फीसदी चढ़ी है। कल ब्रेंट क्रूड $76 प्रति बैरल के करीब पहुंचा। WTI कल $71 प्रति बैरल के करीब पहुंचा। MCX क्रूड कल 5800 रुपये के पार निकाला है। डॉलर इंडेक्स $103 के नीचे कायम है। इसके कारण कच्चे तेल की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है। दरअसल चीन में ऑयल की रिफाइनिंग बढ़ी है, जिसका असर भी कच्चे तेल की कीमतों पर देखने को मिल रहा है।चीन में ऑयल प्रोडक्ट्स की बढ़ी बिक्री, डॉलर इंडेक्स में कमजोरी, और अमेरिका के अच्छे रिटेल आंकड़े क्रूड में बढ़त के कारण हैं। बाजार ये मान कर चल रहा है कि अमेरिकी फेड जुलाई में 0.25% दरें बढ़ा सकता है। इस बीच चीन में रिटेल बिक्री एक साल की ऊंचाई पर पहुंच गई है। मई में रिटेल बिक्री बढ़कर 12.7% पर है। इसमें सबसे ज्यादा योगदान ऑयल प्रोडक्ट्स की बिक्री का रहा। मई में चीन में ऑयल प्रोडक्ट्स की बिक्री 4.1% पर रही। कपड़ों की बिक्री में 17.6% का इजाफा हुआ। लगातार 4 दिनों की गिरावट के बाद आज सोने में बढ़त रही। सोने का भाव 59,492 रुपये पर कारोबार कर रहा है। गोल्ड का रेट 558 रुपये चढ़ गया है। चांदी के भाव में 1,208 रुपये की तेजी आई और ये 72,284 रुपये पर कारोबार कर रहा है। डॉलर इंडेक्स में कमजोरी का असर सोने चांदी की कीमतों पर दिखाई दे रहा है।...

Mentha Oil Price Today: मेंथा ऑयल में तेज गिरावट, कैसे बनाएं मुनाफे की रणनीति

Mentha Oil: मेंथा ऑयल की कीमतों में सोमवार को गिरावट दिख रही है. Mentha Oil Price Today: मेंथा ऑयल की कीमतों में सोमवार को गिरावट दिख रही है. आज के कारोबार में मेंथा करीब 30 रुपये कमजोर होकर 1448.80 रुपये प्रति किलो के भाव पर खुला. फिलहाल 28.40 रुपये की गिरावट के साथ 1450 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है. एक्सपर्ट का कहना है कि मेंथा की नई आवक शुरू होने का समय है. वहीं हाजिर मांग में कमी आने की वजह से भी कीमतों में गिरावट है. उनका कहना है कि आने वाले दिनों में मेंथा में ज्यादा तेजी की उम्मीद नहीं है, क्योंकि इस बार पैदावार ज्यादा रही है. सिजंबर के पहले तक मांग में कुछ खास तेजी आने की उम्मीद नहीं है. केडिया कमोडिटी के डायरेक्टर अजय केडिया का कहना है कि पिछले हफ्ते फ्रेश डोमेस्टिक डिमांड और इंडस्ट्रियल डिमांड देखी गई थी. वहीं आवक में भी कुछ देरी थी. लेकिन अब आवक का समय शुरू हो हो रहा है, वहीं हाजिर मांग में भी कमी आई है. जिसका असर कीमतों पर दिख रहा है. एक बार आवक शुरू हो गई तो कीमतों में और गिरावट देखने को मिल सकती है. कैसे बनाएं मुनाफे की रणनीति केडिया का कहना है कि निवेशकों को इंट्राडे के लिए खरीददारी करनी है तो 1440.9 रुपये का स्टॉप लॉस लगाकर 1456.7 रुपये पर एंट्री करनी चाहिए. 1456.7 रुपये का भाव क्रॉस करने पर 1469.9 रुपये की तेजी देखने को मिल सकती है. वहीं अगर नीचे की ओर 1440.9 रुपये का भाव टूटता है तो 1427.7 रुपये तक कीमतें गिर सकती हैं. चीन, US मेंथा ऑयल के बड़े आयातक अमेरिका और चीन के बीच चह रहे ट्रेड वार का असर भी मेंथा ऑयल की कीमतों पर दिखाई देगा. अजय केडिया का कहना है कि चीन और अमेरिका भारतीय मेंथा ऑयल के बड़े आयातक हैं. दोनों देशों के बीच ट्रेड वार से इस बार निर्या...