चित्तौड़गढ़ में बारिश कब आएगी

  1. 11 अक्टूबर तक बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी; जानिए
  2. जयपुर, भरतपुर, कोटा के आसपास इलाकों में होगी बरसात; राज्य से विदा होने लगा मानसून
  3. चित्तौड़गढ़ में मूसलाधार बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात, कपासन हाईवे बंद
  4. झारखंड में बारिश कब होगी – Jharkhand Me Barish Kab Hogi 2023
  5. Hurricane Tauktae entry in Rajasthan today heavy rains Warning in these districts
  6. Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में आंधी तूफान के साथ बारिश का ऑरेंज अलर्ट
  7. चित्तौड़गढ़


Download: चित्तौड़गढ़ में बारिश कब आएगी
Size: 36.28 MB

11 अक्टूबर तक बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी; जानिए

जयपुर, अजमेर, भरतपुर, कोटा, उदयपुर संभाग के 22 जिलों में 11 अक्टूबर तक बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है। 12 अक्टूबर से मौसम सामान्य होगा। आसमान साफ रहेगा और बारिश नहीं होगी। उधर, रविवार को जयपुर में दिन भर बादल छाए रहे। कहीं-कहीं बूंदाबांदी हुई है। सबसे ज्यादा बारिश करौली जिले में एक इंच (31MM) रिकॉर्ड की गई। वहीं, धौलपुर में 12एमएम और अंता में 11एमएम बारिश हुई। पिछले 2 दिन से हो रही बारिश ने मौसम को ठंडा कर दिया है। 8 शहरों में दिन और रात का तापमान 30 डिग्री से नीचे चला गया है। सबसे ज्यादा चूरू में तापमान 13 डिग्री सेल्सियस गिरा है, जबकि झुंझुनूं और अलवर में 12-12 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट रिकॉर्ड हुई है। अलवर, भरतपुर, जयपुर, दौसा, करौली, सवाई माधोपुर , उदयपुर और नागौर जिलों में भारी बारिश रिकॉर्ड हुई है। 48 घंटे में पूर्वी राजस्थान में सबसे ज्यादा बारिश सेवर बांध (भरतपुर) में 9 इंच (227MM) रिकॉर्ड हुई है। पश्चिमी राजस्थान के परबतसर (नागौर) में 4 इंच (109MM) बारिश हुई है। बेमौसम बारिश से फसलों को भारी नुकसान हुआ है। यहां के लिए चेतावनी जारी जयपुर, टोंक, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, सवाईमाधोपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, सीकर, नागौर, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ जिलों और आस-पास के क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है। इनमें से ​​​जयपुर, दौसा,​​ अलवर, भरतपुर, टोंक, सवाईमाधोपुर, करौली, धौलपुर, कोटा, बूंदी, झालावाड़,​​​ बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़ में कहीं-कहीं बिजली गिरने, भारी बारिश की आशंका है भरतपुर में शनिवार से बारिश का दौर जारी है। शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए।...

जयपुर, भरतपुर, कोटा के आसपास इलाकों में होगी बरसात; राज्य से विदा होने लगा मानसून

मानसून की विदाई के बीच बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर सिस्टम के असर से राजस्थान में तेज बारिश के आसार बन गए हैं। मौसम विभाग ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के दक्षिण-पूर्वी हिस्से भरतपुर, कोटा और जयपुर संभाग के 10 से ज्यादा जिलों में 12 से 18 घंटे के दौरान बरसात हो सकती है। मंगलवार को भी भरतपुर, बांसवाड़ा, धौलपुर, प्रतापगढ़ के कई हिस्सों में अच्छी बारिश हुई थी। पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा बरसात बांसवाड़ा के घाटोल में 88MM हुई। इसके अलावा भरतपुर के कामां में 81, धौलपुर के बसेड़ी में 52, प्रतापगढ़ के अरनोद में 32 और अलवर के किशनगढ़ बास में 26MM पानी बरसा है। इन जिलों के अलावा राजसमंद, उदयपुर और झालावाड़ के जिलों में भी कहीं-कहीं 18 से 23MM के बीच बारिश रिकॉर्ड की गई। दिनभर उमस और गर्मी के बाद बांसवाड़ा के घाटोल कस्बे में 2 घंटे बारिश हुई। 88 एमएम यानी साढ़े तीन इंच बारिश दर्ज की गई। तेज बारिश से सड़कों पर 3-3 फीट पानी भर गया। 25 डिग्री के नीचे आया रात का पारा बारिश के चलते राज्य के कई हिस्सों में रात के तापमान में गिरावट आई। भीलवाड़ा, अलवर, चित्तौड़गढ़, जैसलमेर, उदयपुर, बीकानेर और चूरू जिलों में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे रिकॉर्ड किया गया। इन जिलों में बरसात की चेतावनी मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक बुधवार को झुंझुनूं, सीकर, जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, टोंक, सवाई माधोपुर, कोटा और बारां जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है। इसके अलावा 22 सितंबर को जयपुर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, करौली, टोंक, सवाई माधोपुर, कोटा, बूंदी, भीलवाड़ा, झालावाड़ और बारां जिलों में, जबकि 23 सितंबर को इन सभी जिलों के अलावा अजमेर, नागौर, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़ जिलों ...

चित्तौड़गढ़ में मूसलाधार बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात, कपासन हाईवे बंद

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश का दौर जारी है. बारिश के चलते यहां हालात बिगड़ने लगे हैं. पानी भरने के चलते निचली बस्तियों को खाली कराया गया है. तीन कच्ची बस्तियां जलमग्न हो चुकीं हैं और अधिकांश स्कूलें बंद हैं. जोरदार बारिश के चलते गंभीरी और घोसुंडा बांध लबालब हो गए हैं. प्रशासन, पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीमें अलर्ट हैं. वहीं कपासन-चित्तौड़गढ़ हाईवे बारिश के चलते यातायात के लिए बंद कर दिया गया है. अलर्ट मोड में आया जिला प्रशासन: लगातार बारिश के चलते कलेक्टर ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए है कि सभी अपने-अपने क्षेत्र में पैनी नजर रखें. एसपी प्रसन्न खमेसरा ने भी जिलेभर में एसएचओ तक को किया अलर्ट जारी किया है. वहीं आपदा प्रबंधन की टीम भी अलर्ट मोड पर है. घोसुंडा बांध के खोले गए चार गेट: चित्तौड़गढ़ में लगातार 24 घंटे बारिश के बाद जिलेभर के बांधों में पानी की आवक तेज हो गई है. जिले का सबसे बड़ा गंभीरी बांध भी लबालब हो चुका है और अब किसी भी समय गंभीरी बांध के गेट खोले जा सकते हैं. . Tags: , CNN name, logo and all associated elements ® and © 2020 Cable News Network LP, LLLP. A Time Warner Company. All rights reserved. CNN and the CNN logo are registered marks of Cable News Network, LP LLLP, displayed with permission. Use of the CNN name and/or logo on or as part of NEWS18.com does not derogate from the intellectual property rights of Cable News Network in respect of them. © Copyright Network18 Media and Investments Ltd 2020. All rights reserved.

झारखंड में बारिश कब होगी – Jharkhand Me Barish Kab Hogi 2023

Contents • 1झारखंडमेंबारिशकबहोगी • 1.1कलझारखंडमेंमौसमकैसारहेगा? • 1.2झारखंडमेंआजकामौसमकैसारहेगा? झारखंडमेंबारिशकबहोगी झारखंडमेंआजबारिशहोगीयानहींइसकीताजाअपडेटनिचेदिएगएग्राफमेंदेखसकतेहै. जिसदिनवर्षाहोगीउसदिनबादलछायेहुएदिखाईदेंगेऔरबारिशकापानीबादलोंसेनिचेगिरतेहुएदिखाईदेगाइससेआपकोपताचलजायेगाकीआजबारिशहोगीयानहींइसकेअलावामौसमसेजुड़ीअन्यजानकारीभीदीगईहै. इनशहरोंकोभीदेखें: • आंध्रप्रदेशमेंबारिशकबहोगी– Andhra Pradesh Me Barish… • अरुणाचलप्रदेशमेंबारिशकबहोगी– Arunachal Pradesh Me… • असममेंबारिशकबहोगी– Assam Me Barish Kab Hogi 2023 • बिहारमेंबारिशकबहोगी– Bihar Me Barish Kab Hogi 2023 • छत्तीसगढ़मेंबारिशकबहोगी– Chhattisgarh Me Barish Kab… • गोवामेंबारिशकबहोगी– Goa Me Barish Kab Hogi 2023 • गुजरातमेंबारिशकबहोगी– Gujarat Me Barish Kab Hogi 2023 • हरियाणामेंबारिशकबहोगी– Haryana Me Barish Kab Hogi 2023 • हिमाचलप्रदेशमेंबारिशकबहोगी– Himachal Pradesh Me Barish… • कर्नाटकमेंबारिशकबहोगी– Karnataka Me Barish Kab Hogi… • केरलमेंबारिशकबहोगी– Kerala Me Barish Kab Hogi 2023 • मध्यप्रदेशमेंबारिशकबहोगी– Madhya Pradesh Me Barish Kab… Latest Posts • उत्तरकाशीमेंबारिशकबहोगी– Uttarkashi Me Barish Kab Hogi 2023 • टिहरीमेंबारिशकबहोगी– Tehri Me Barish Kab Hogi 2023 • रुद्रप्रयागमेंबारिशकबहोगी– Rudraprayag Me Barish Kab Hogi 2023 • पिथौरागढ़मेंबारिशकबहोगी– Pithoragarh Me Barish Kab Hogi 2023 • पौड़ीमेंबारिशकबहोगी– Pauri Me Barish Kab Hogi 2023 • नैनीतालमेंबारिशकबहोगी– Nainital Me Barish Kab Hogi 2023 • हरिद्वारमेंबारिशकबहोगी– Haridwar Me Barish Kab Hogi 2023 • देहरादूनमेंबारिशकबहोगी– Dehradun Me Barish Kab Hog...

Hurricane Tauktae entry in Rajasthan today heavy rains Warning in these districts

राजस्थान में आज देर रात या कल सुबह ताऊते की एन्ट्री होगी. प्रदेश में जालौर (Jalore) जिले से तूफान प्रवेश करेगा. इस तूफान का सबसे ज्यादा असर उदयपुर (Udaipur) और जोधपुर (Jodhpur) संभाग में देखने को मिलेगा. यह भी पढे़ं मौसम विभाग ने दोनो संभागों में भारी बारिश की चेतावनी दी है हालांकि मौमस वैज्ञानिकों की मानें तो राजस्थान में आते-आते तूफान का असर कम देखने को मिलेगा लेकिन तेज बारिश की संभावनाए बनी हुई हैं. राजस्थान में मौसम बदलते रूप को देखते हुए ज़ी मीडिया संवाददाता आशीष चौहान ने मौसम विभाग के डायरेक्टर राघेश्याम शर्मा से ताऊते तूफान पर खास बातचीत की- 1. सवाल- राजस्थान में ताऊते तूफान का कितना असर देखा जाएगा, कब प्रवेश प्रदेश में ये तूफान करेगा? जवाब- राजस्थान में आते-आते इस तूफान का असर कम होने लगेगा, लेकिन फिर भी कई जिलों में तेज बारिश होगी. यह तूफान आज देर रात या कल सुबह जल्दी जालौर जिले से राजस्थान में प्रवेश करेगा. 2. सवाल- किन-किन जिलों में ताऊते तूफान का असर देखा जाएगा? जवाब- इस तूफान का सबसे ज्यादा असर उदयपुर और जोधपुर संभाग के जिलों में देखने को मिलेगा. दोनों संभाग में भारी बारिश की चेतावनी दी है. जयपुर में भारी बारिश की संभावनाएं हैं. 3. सवाल- क्या शहरी इलाकों में भी तूफान का असर दिखेगा, क्या बारिश के साथ साथ तेज हवाएं भी चलेंगी? जवाब- जयपुर समेत संभाग के कई जिलों के शहरी इलाकों में तूफान का असर देखा जाएगा. तेज बारिश जरूर होगी, लेकिन तेज हवा चलने की संभावनाएं कम ही है लेकिन प्रशासन को सतर्क रहतना होगा, पैनिक होनी ही जरूरत नहीं है. नागौर में दिखने लगा असर दक्षिण पूर्वी अरब सागर से उठे चक्रवाती तूफान ताऊते उग्र रूप ले चुका है. मौसम विभाग जयपुर ने नागौर के लिए ऑरेंज अल...

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में आंधी तूफान के साथ बारिश का ऑरेंज अलर्ट

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में आंधी तूफान के साथ बारिश का ऑरेंज अलर्ट मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने राज्य में अगले चार दिन 11 जून से 14 जून तक गरज चमक के साथ बारिश, आंधी तूफान ओलावृष्टि का यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान केंद्र ने इस दौरान लोगों से एहतियात बरतने की सलाह भी दी है. देहरादून: उत्तराखंड में रविवार से पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसम का मिजाज बिगड़ने की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने राज्य में अगले चार दिन 11 जून से 14 जून तक गरज चमक के साथ बारिश, आंधी तूफान ओलावृष्टि का यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान केंद्र ने इस दौरान लोगों से एहतियात बरतने की सलाह भी दी है. मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूवार्नुमान के मुताबिक रविवार 11 जून को राज्य के 7 जनपदों, उधम सिंह नगर, नैनीताल, देहरादून, हरिद्वार, उत्तरकाशी, टिहरी और पौड़ी जनपदों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बारिश ओलावृष्टि के साथ ही 50 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झक्कड़ हवाएं चलने की संभावना है जिसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा राज्य के शेष जनपदों में गरज चमक के साथ बारिश ओलावृष्टि के साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने 11 जून से 14 जून तक ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सचेत करते हुए कहा कि कहीं कहीं बिजली गिरने से जान माल की हानि हो सकती है तथा ओलावृष्टि वृक्षारोपण और बागवानी को खतरा हो सकता है. उन्होंने लोगों से खुले स्थानों पर ना जाने और ओलावृष्टि के समय अपने मवेशियों को घर के अंदर बांधे रहने की सलाह दी है. • LIVE Biparjoy Cyclone: गुजरात में बिपरज...

चित्तौड़गढ़

अनुक्रम • 1 विवरण • 2 सार्विक जानकारी • 3 मौसम • 4 चित्तौड़गढ़ का दुर्ग • 5 राणा पूंजा भवन • 6 बीका खोह • 7 भाक्सी • 8 घोड़े दौड़ाने के चौगान • 9 पद्मिनी का महल • 10 खातन रानी का महल • 11 गोरा - बादल की घुमरें • 12 राव रणमल की हवेली • 13 कालिका माता का मंदिर • 14 सूर्यकुण्ड (सूरज कुण्ड) • 15 पत्ता तथा जैमल की हवेलियाँ • 16 गौमुख कुण्ड • 17 समिद्धेश्वर (समाधीश्वर) महादेव का मंदिर • 18 महासती (जौहर स्थल) • 19 विजय स्तम्भ, जय स्तम्भ • 20 कीर्ति स्तंभ • 21 जटाशंकर महादेव देवालय • 22 कुम्भस्वामी (कुंभश्याम) का मंदिर • 23 मीराबाई का मंदिर • 24 जैन सातबीस देवरी • 25 महाराणा कुंभा के महल • 26 फतह प्रकाश • 27 मोती बाजार • 28 शृंगार चौरी (सिंगार चौरी) • 29 महाराणा साँगा का देवरा • 30 तुलजा भवानी का मंदिर • 31 बनवीर की दीवार • 32 नवलखा भण्डार • 33 पातालेश्वर महादेव का मंदिर • 34 भामाशाह की हवेली • 35 आल्हा काबरा की हवेली • 36 नगरी • 37 इन्हें भी देखें • 38 बाहरी कड़ियाँ • 39 सन्दर्भ विवरण [ ] चित्तौड़गढ़ शूरवीरों का शहर है जो पहाड़ी पर बने दुर्ग के लिए प्रसिद्ध है। चित्तौड़गढ़ की प्राचीनता का पता लगाना कठिन कार्य है, किन्तु माना जाता है कि चित्तौड़गढ़, वह वीरभूमि है जिसने समूचे भारत के सम्मुख शौर्य, देशभक्ति एवम् बलिदान का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया। यहाँ के असंख्य राजपूत वीरों ने अपने देश तथा धर्म की रक्षा के लिए असिधारारुपी तीर्थ में स्नान किया। वहीं राजपूत वीरांगनाओं ने कई अवसर पर अपने सतीत्व की रक्षा के लिए अपने बाल-बच्चों सहित जौहर की अग्नि में प्रवेश कर आदर्श उपस्थित किये। इन स्वाभिमानी देशप्रेमी योद्धाओं से भरी पड़ी यह भूमि पूरे भारत वर्ष के लिए प्रेरणा स्रोत बनकर रह गयी है। य...