Computer kaise sikhe

  1. कंप्यूटर कैसे चलाते हैं
  2. Computer Course in Hindi: फ्री कंप्यूटर कोर्स लिस्ट, बेसिक कोर्स
  3. कंप्यूटर कैसे चलाते हैं? और कंप्यूटर चलाना कैसे सीखें? (With VIDEO)
  4. How to learn Computer in hindi
  5. जानिए कोडिंग कैसे सीखे और कैसे बनायें कोडिंग में शानदार करियर
  6. कंप्यूटर कैसे सीखें घर बैठे
  7. Python Tutorial


Download: Computer kaise sikhe
Size: 6.58 MB

कंप्यूटर कैसे चलाते हैं

असल में Computer का शब्द अंग्रेजी के “ Compute” शब्द से बना है, जिसका अर्थ होता है है “गणना”, करना. इसीलिए हिंदी में Computer को गणक या संगणक या अभिकलक यंत्र भी कहा जाता है। कंप्यूटर के प्रमुख भाग अगर Computer के parts की जाये तो ये मुख्य रूप से दो प्रकार के होते हैं। Internal Parts :ये वो parts होते हैं जो की computer के भीतर स्तिथ होते हैं. ये थोड़े shophesticated होते हैं इसलिए इन्हें cabinet के भीतर रखा जाता है. साथ में computer का सभी processing वाला काम इन्ही के द्वारा किया जाता है. उदाहरण के लिए, CPU, Mother Board, Drives इत्यादि। External Parts :ये वो parts होते हैं जो की computer के बहार आपको देखने को मिल जाता है. ये बहुत ही hard और robust होते हैं और इनका इस्तमाल users के द्वारा किया था है computer को data feed करने के लिए. उदाहरण के लिए, Monitor, Mouse, Keyboard, Printer, Speaker इत्यादि। OutPut Devices vs InPut Devices आउटपुट डिवाइस वो devices होते हैं जिनका इस्तमाल computer के processed results को बहार users को दिखाने के लिए होता है. इसमें सबसे बेहतर उदाहरण है Monitor. Output Devices के उदाहरण 1. मोनीटर 2. स्पीकर 3. प्रिन्टर 4. प्रोजेक्टर 5. हेडफोन 6. प्रिंटर इनपुट डिवाइस उन devices को कहा जाता है जिनका इस्तमाल user के द्वारा computer में data feed करने के लिए किया जाता है. Input Devices के उदाहरण 1. माऊस 2. की-बोर्ड 3. स्केनर 4. डी.वी.डी.ड्राइव 5. पेनड्राईव 6. कार्डरीडर 7. माइक्रोफोन 1. Keyboard 2. Mouse 3. UPS 4. Monitor 5. CPU 6. Scanner Scanner या 7. Printer कंप्यूटर की कार्य प्रणाली कंप्यूैटर के कार्यप्रणाली को समझने के लिए आपको इसके प्रक्रिया को समझना होग...

Computer Course in Hindi: फ्री कंप्यूटर कोर्स लिस्ट, बेसिक कोर्स

आज का युग कम्प्यूटर का युग है और हम यदि यह कहे कि कम्प्यूटर के बिना हमारी जिंदगी अधूरी है तो किसी हद तक यह सही ही होगा। आज हर काम कंप्यूटर या टेक्नोलॉजी के जरिए होता है। डिजिटल इंडिया का दौर होने से कंप्यूटर और टेक्नोलॉजी का यूज दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है। हम हमारे चारों ओर देखें तो टेक्नोलॉजी और कंप्यूटर इन दो चीजों का बहुत महत्व है। चाहे फिर स्कूल, कॉलेज में एडमिशन लेना हो, जॉब के लिए हो या कोई ऑनलाइन फॉर्म भरना है सभी में कंप्यूटर की आवश्यकता है। कोरोना वायरस के चलते कंप्यूटर का उपयोग और बढ़ता जा रहा है तथा कंप्यूटर से संबंधित वैकेंसी निकलती जा रही है। इसी को देखते हुए आज यह महत्वपूर्ण ब्लॉग Computer Course in Hindi, कंप्यूटर कोर्स , फ्री कंप्यूटर कोर्स , 12 वीं के बाद कंप्यूटर कोर्स की सूची आपके लिए लाए हैं। टॉप कंप्यूटर कोर्सेज कंप्यूटर के टॉप कोर्सेज की सूची नीचे दी गई है, जिनमें छात्र एडमिशन ले सकते हैं: • बेसिक कम्प्यूटर कोर्स (Introduction to Computers – Hindi) • एक्सेल का बेसिक कोर्स – Microsoft Excel Basic & Advanced Hindi • एम एस वर्ड का बेसिक कोर्स – Microsoft Word Basic & Advanced Hindi • डीटीपी कोर्स (DTP Course) – Desk Top Publishing Course in Hindi • साइबर सुरक्षा और एथिकल हैकिंग कोर्स(Cyber security and Ethical Hacking) • प्रोग्रामिंग लैंग्वेज कोर्स – Programming Languages Courses • वेब डिजाइनिंग कोर्स – Web Designing Courses • एनीमेशन और मल्टीमीडिया कोर्स ANIMATION & MULTIMEDIA Courses • कंप्यूटर विज्ञान में डिप्लोमा (Diploma in Computer Science) • डाटा एंट्री ऑपरेटर कोर्स (Data entry operator Course) • कम्प्यूटरीकृत लेखा कोर्स (COMPUTERIZED ACCOUNTING...

कंप्यूटर कैसे चलाते हैं? और कंप्यूटर चलाना कैसे सीखें? (With VIDEO)

आज के समय में कम्प्यूटर हर एक की ज़िंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। स्कूल की पढ़ाई से लेकर सरकारी नौकरी तक सारा काम कंप्यूटर की मदद से किया जाता है। कंप्यूटर की मदद से बड़े से बड़े काम आसानी से और बड़े कम समय में पूरे हो जाते है। आजके इस पोस्ट में हम जानिंगे की कंप्यूटर कैसे चलाते हैं? और कंप्यूटर चलाना कैसे सीखें? डिजिटल भारत अभियानके बाद कंप्यूटर की योग्यता टेक्नोलॉजी क्षेत्र में काफी ज्यादा बढ़ गई है। कोरोना जैसी महामारी में भी कंप्यूटर की वजह से पूरे भारत में जॉब, एग्जाम आदि ऑनलाइन बिजनेस जैसे काम बंद नहीं हुए। इस वजह से आज कंप्यूटर कैसे चलाते हैं? और कंप्यूटर चलाना कैसे सीखें? यह जानना जरूरी है। • Computer Question in Hindi • Computer Basic Knowledge in Hindi • Parts of Computer in Hindi आज भी भारत में काफ़ी सारे ऐसे लोग हैं जिन्हें पता नहीं होता इसकी वजह से वह कंप्यूटर के फायदे नहीं उठा पाते हैं।तो आइए इस आर्टिकल में हम जानते हैं कि कंप्यूटर कैसे चलाते हैं? और कंप्यूटर चलाना कैसे सीखें? और “कंप्यूटर चलाने के फायदे क्या है” आज के समय में कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज होना बहुत ही जरूरी है। अगर आप किसी भी जॉब इंटरव्यू में जाते हैं तो वहां पर आपको कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज ज़रूर पूछी जाती है और टेक्नोलॉजी के बढ़ते समय में कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज होना बहुत आवश्यक हो चुका है। • कंप्यूटर चलाना सीखना क्यों जरूरी है? कंप्यूटर की मदद से हम मुश्किल से मुश्किल काम को काफ़ी आसानी से कर सकते हैं अगर आपके पास कंप्यूटर है और इसमें आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं है या फिर किसी भी तरह की पेमेंट करना चाहते हैं तो आप बड़ी आसानी से अपने घर बैठकर कंप्यूटर की मदद से कर सकते हैं। इतना ही नहीं बल्कि क...

How to learn Computer in hindi

दोस्तों, इस शब्द को आपने कई बार सुना होगा और हर दिन सुनते भी होंगे और यही नहीं कभी न कभी आपको इसकी जरूरत भी पड़ी होगी। और पड़े भी क्यों ना, क्योंकि आज के समय में सर्वाधिक कार्य इसी की सहायता से किये जा रहे हैं। दोस्तों, आज के समय में Computer एक ऐसी महत्वपूर्ण मशीन बन चुकी है जिसका यूज़ दिनोदिन हर फील्ड में बढ़ता ही जा रहा है और इस चीज को देखते हुए यदि हम इसे Computer का युग कहे तो शायद गलत नहीं होगा। दोस्तों, जिस तरीके सेComputer का यूज़ बढ़ता जा रहा है उसको देखते हुए हर व्यक्ति को Computer की जानकारी होना बहुत ही आवश्यक हो गया है। खासकर विद्यार्थी वर्ग (Students Community) और वर्किंग पर्सन को। क्योंकि आज के समय में स्कूल हो या कॉलेज, ऑफिस हो या कोई बड़ी शॉप हर जगह Computer का ही यूज़ किया जा रहा है। इसलिए आज के समय में Computer की जानकारी होनी आवश्यक है। मौजूदा समय में ये भी देखा जा रहा है कि विद्यार्थी वर्ग स्कूल/कालेज या किसी संस्थान से इसकी ट्रेनिंग भी ले रहे हैं जो कि एक बहुत ही अच्छी बात है। इसके अलावा भी बहुत सारे लोग है जो इसको सीखने की इच्छा रखते है और न केवल इच्छा रखते है बल्कि सीख भी रहे हैं। जो कि बहुत प्रसंसनीय है। Computer Course करने के बाद बहुत लोग अपने अपने काम में सफल भी होते है लेकिन इसमें एक बड़ा वर्ग है जो असफल भी हो जाता है जो कि एक कड़वी सच्चाई है। वो कौन से कारण हैं जिसकी वजह से लोग असफल हो जाते हैं आज के इस पोस्ट में जानेंगे। तो चलिए जानते हैं- Computer सीखने व सिखाने वाले- प्रायः आपने देखा होगा कि Institution/Class में Computer सीखने के लिए Students बहुत सारे आते है जो की वाकई में बहुत अच्छा लगता है यह देखकर आभास होता है कि हमारे विद्यार्थी Computer को ले...

जानिए कोडिंग कैसे सीखे और कैसे बनायें कोडिंग में शानदार करियर

The Blog Includes: • • • • • • • • • • • • • • • • कोडिंग क्या होती है? कंप्यूटर की अपनी भाषा है जिसे मशीन कोड कहते हैं, वो कंप्यूटर को बताता है कि क्या करना है और कैसे करना है। यानि कंप्यूटर जो भाषा समझता है उसे कोडिंग कहते हैं। मशीन कोड एक कंप्यूटर प्रोग्राम है, जो बाइनरी (0,1) में लिखा जाता है। अन्य प्रोग्रामिंग भाषाओँ को मशीन कोड में ट्रांसलेट किया जाता है ताकि कंप्यूटर उन्हें पढ़ सके। मशीन कोड की जगह प्रोग्रामिंग भाषा (HTML, CSS, Java आदि) का इस्तेमाल करते हैं, जिसे समझना भी आसान है। Coding kaise sikhe जानने के साथ-साथ आपको यह जानना बेहद ज़रूरी है कि विश्व की हर वेबसाइट कोडिंग की सहायता से ही काम करती है। कोडिंग, जिसे कंप्यूटर प्रोग्रामिंग भी कहा जाता है, निर्देशों का सेट है, जो कंप्यूटर को बताता है कि उसे क्या करना है। उदाहरण के लिए कंप्यूटर हम इंसानों की लैंग्वेज नहीं समझते। अब यदि उनसे कोई टास्क करवाना है, तो हमें ऐसी लैंग्वेज का उपयोग करना होगा, जिसे वे समझ जाएं। कोडिंग कैसे सीखें? कोडिंग कैसे सीखे इसके लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड दी गई है- • कोडिंग को आप अपना करियर चुनना चाहते हैं, तो आप कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग, MCA डिग्री आदि कर सकते हैं। • कोडिंग करने के लिए आपको ज़रूरी नहीं कि आप डिग्री करें, कोडिंग में महारत हासिल करने के लिए इंस्टिट्यूट या ऑनलाइन टुटोरिअल्स आपकी मदद कर सकते हैं। • कोडिंग की दुनिया में सबसे पहले आपको HTML और CSS को सीखना होगा, जिसके जरिए केवल बुनियादी वेबसाइटों को विकसित कर सकते हैं। • भुगतान प्रणाली या डेटाबेस, सुरक्षा से जुड़ी अधिक इंटरैक्टिव वेबसाइटों के लिए, आपको JavaScript, PHP, SQL, Python अदि को जानना होगा। • मोबाइल iOS और एंड्राइड...

कंप्यूटर कैसे सीखें घर बैठे

Table of Contents • • • • • • • • • • • • • कंप्यूटर कैसे सीखे ( Computer kaise sikhe) Computer kaise sikhe : हेलो दोस्तों अगर आप भी आज के इस तकनीकी युग के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना चाहते हैं तो आपको Computer की जानकारी होना बहुत ही ज्यादा आवश्यक है. तो चलिए आज के इस आर्टिकल में सीखते हैं कि आप कंप्यूटर कैसे सीख सकते हैं? और आज के इस आर्टिकल में मैं आपको कंप्यूटर से रिलेटेड बेसिक जानकारी और कंप्यूटर सीखने की कुछ इंपोर्टेंट टिप्स भी शेयर करूंगा जिससे आप बहुत ही कम समय और बहुत ही आसानी से Computer चलाना सीख सकते हैं. कंप्यूटर चलाना सीखना क्यूँ जरुरी है? आज के समय में हर छोटे-बड़े काम के लिए Computer का प्रयोग किया जाता है ऐसा इसलिए क्योंकि आप किसी भी क्षेत्र में चले जाएं Computer का इस्तेमाल हर क्षेत्र में किया जाता है क्योंकि Computer का इस्तेमाल करने से हम घंटों का काम मिनटों में कर सकते हैं इससे हमारे समय की बहुत बचत होती है.जहां पहले के समय मैं इंसानों को कोई काम करने में काफी समय लगता था वहीं आज हम उस काम को Computer की सहायता से बहुत ही कम समय में कर सकते हैं वहीं ऐसे में आपको Computer की बेसिक जानकारी भी नहीं है तो आप हो Computer की बेसिक जानकारी जरूर लेनी चाहिए. कंप्यूटर का इस्तेमाल किन किन क्षेत्रों में किया जाता है? आज के इस युग में कंप्यूटर में इस्तेमाल सभी फिल्डो में किया जाता है फिर वह चाहे कृषि क्षेत्र हो एकिशन क्षेत्र हो या फिर खाना बनाने का क्षेत्र इन सभी क्षेत्रों में कंप्यूटर का इस्तेमाल किसी ना किसी कार्य के लिए अवश्य किया जाता है आप किसी भी बड़ी कंपनी को देख लीजिए उसमें कंपनी एम्पलाई को हायर करने से पहले चाहती है कि कम से कम उनके एंप्लॉय के पास कंप्यूटर ...

Python Tutorial

print("Hello, World!") Click on the "Try it Yourself" button to see how it works. Python File Handling In our File Handling section you will learn how to open, read, write, and delete files. Python Database Handling In our database section you will learn how to access and work with MySQL and MongoDB databases: Python Exercises Test Yourself With Exercises Python Examples Learn by examples! This tutorial supplements all explanations with clarifying examples. Python Quiz Test your Python skills with a quiz. My Learning Track your progress with the free "My Learning" program here at W3Schools. Log in to your account, and start earning points! This is an optional feature. You can study W3Schools without using My Learning. Python Reference You will also find complete function and method references: Download Python Download Python from the official Python web site: W3Schools is optimized for learning and training. Examples might be simplified to improve reading and learning. Tutorials, references, and examples are constantly reviewed to avoid errors, but we cannot warrant full correctness of all content. While using W3Schools, you agree to have read and accepted our