Csjmu kanpur

  1. Students Give Feedback At Open Forum Held At Csjmu
  2. कानपुर के CSJMU में स्टूडेंट्स के लिए एडमिशन लेने का अंतिम मौका, यहां से करें अप्‍लाई
  3. CSJMU will not do PhD in Hindi History


Download: Csjmu kanpur
Size: 43.69 MB

Students Give Feedback At Open Forum Held At Csjmu

Kanpur: Chhatrapati Shahuji Maharaj University held an open forum in the university’s Centre for Academics on Tuesday where vice-chancellor Prof The possibilities for senior-junior collaboration to make the department better were also discussed. Dr The students discussed their journey from being freshers to now in the final year of their course. They also shared their experience about different subjects, their attachment with the department, their consultation with teachers, classroom teaching and plans for the future. Prof Pathak also discussed the improvements suggested by the students as per their perspectives. In his conversation with the students, he said their experiences can become crucial contributing factors to the department’s development.

कानपुर के CSJMU में स्टूडेंट्स के लिए एडमिशन लेने का अंतिम मौका, यहां से करें अप्‍लाई

जो भी छात्र-छात्राएं कानपुर विश्वविद्यालय में संचालित अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं उन्हें सबसे पहले कानपुर विश्वविद्यालय के वेबसाइट www.csjmu.ac.in पर विजट कर न्यू एडमिशन पर क्लिक करना है. इसके बाद, एडमिशन के लिए एक पोर्टल ओपन हो कर आएगा. इसमें अपनी सभी जरूरी जानकारियां भरें और डॉक्यूमेंट अपलोड करें. इसके लिए छात्र-छात्राओं को 300 रुपये का शुल्क भी देना पड़ेगा. इसके बाद एक रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा. वहीं, विश्वविद्यालय के द्वारा खुद आपसे दाखिले को लेकर संपर्क किया जाएगा. छात्र-छात्राएं 15 जून तक यह फॉर्म भर कर दाखिला लेने के लिए अप्लाई कर सकते हैं. पहली बार मेरिट के आधार पर दाखिला मिलेगा बता दें कि, कानपुर विश्वविद्यालय में दाखिला लेने की प्रक्रिया दो महीने से शुरू है. इस बार विश्वविद्यालय में संचालित हो रहे पाठ्यक्रमों के लिए बड़ी संख्या में आवेदन आए हैं जिसको लेकर विश्वविद्यालय के द्वारा मेरिट के आधार पर दाखिला देने की भी योजना तैयार की जा रही है. जिन कोर्स में दाखिला सीट के अनुपात में ज्यादा आएंगे, वहां पर मेरिट के आधार पर एडमिशन दिए जाएंगे. कानपुर विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. विशाल शर्मा ने बताया कि विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 जून, 2023 तक खुली हुई है. अभी छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है. 15 जून तक वो विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आगे दाखिले के लिए डेट बढ़ने का निर्णय 15 जून को किया जाएगा. . Tags: , , , , CNN name, logo and all associated elements ® and © 2020 Cable News Network LP, LLLP. A Time Warner Company. All rights reserved. CNN and the CNN logo are regist...

CSJMU will not do PhD in Hindi History

छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) इस साल हिन्दी में पीएचडी नहीं कराएगा। विवि की ओर से जारी की गई पीएचडी सूची से हिन्दी, इतिहास, भूगोल विषय नदारद है। विवि इस साल 43 विषय की 112 सीटों में दाखिले के लिए आवेदन करा रहा है। जिसमें सबसे अधिक सीटें केमिस्ट्री में हैं। इसमें 8 हैं। जबकि छह सीटें इकोनॉमिक्स में हैं। 22 विषयों में दो-दो सीटों पर पीएचडी कराई जाएगी। विवि में पीएचडी की प्रवेश प्रक्रिया 8 जून से शुरू हो गई है। अभ्यर्थी सात जुलाई तक अपना आवेदन कर सकेंगे। 30 जुलाई को विवि प्रवेश परीक्षा कराएगा। इसको लेकर विवि प्रशासन ने वेबसाइट पर पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया का नोटिफिकेशन जारी करने के साथ विषयवार सीटों की संख्या भी जारी कर दी है। इस सूची से हिन्दी, इतिहास व भूगोल जैसे महत्वपूर्ण व प्रमुख विषय ही गायब हैं। हालांकि इन विषयों के प्रोफेसरों का कहना है कि अभी कई शिक्षक ऐसे हैं, जिनके पास पीएचडी छात्र नहीं है। इन विषयों के कनवीनर ने इसकी शिकायत भी विवि में की है। इन विषयों में है पीएचडी की सीटें केमिस्ट्री- 8 इकोनॉमिक्स-6 एग्रीकल्चर, बायोटेक्नोलॉजी, बॉटनी, इंग्लिश लिट्रेचर, गणित-5 लाइफ साइंस, संस्कृत, सोश्योलॉजी-4 - लाइब्रेरी एंड इंफार्मेशन साइंस, फिजिक्स, साइकोलॉजी-3 - बायोकेमिस्ट्री, बिजनेस मैनेजमेंट, केमिकल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस, मिलिट्री स्टडीज, ड्राइंग एंड पेंटिंग, एजुकेशन, एजुकेशन ट्रेनिंग, फूड टेक्नोलॉजी, गृहविज्ञान, हार्टिकल्चर, जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन, लॉ, सोशल वर्क, माइक्रोबायोलॉजी, म्यूजिक, फार्मेसी, फिलॉस्पी, फिजिकल एजुकेशन, राजनीति विज्ञान, जुलोजी, दीनदयाल शोध केंद्र-2 - कंप्यूटर एप्लीकेशन, इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्युनिकेशन, एमएलटी, फिजियोथेरेपी...