चुन्नी में परफ्यूम लगावे

  1. ‘परफ्यूम लगावे चुन्नी में...’ महिला डांसर ने BJP की जन आक्रोश रैली में लगाए ठुमके, VIDEO
  2. gaya news dispute between barati and gharati for changing song playing on dj one man killed rjs


Download: चुन्नी में परफ्यूम लगावे
Size: 23.56 MB

‘परफ्यूम लगावे चुन्नी में...’ महिला डांसर ने BJP की जन आक्रोश रैली में लगाए ठुमके, VIDEO

राजस्थान के खेड़ली में भाजपा की जन आक्रोश महासभा की गई. इस दौरान स्टेज पर महिला डांसर ने जमकर ठुमके लगाए. इस मामले को लेकर भाजपा नेताओं का कहना है कि कार्यक्रम समाप्त होने के बाद भाजपा को बदनाम करने के लिए अश्लील डांस करवाया गया. भाजपा जिला अध्यक्ष ने स्थानीय विधायक और कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधा. राजस्थान के अलवर के कठुमर विधानसभा क्षेत्र के खेड़ली में भाजपा की जनाक्रोश महासभा हुई. इस दौरान भीड़ जुटाने के लिए स्टेज पर महिला डांसरों ने जमकर ठुमके लगाए. इस मामले का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. कार्यक्रम के जिस मंच पर भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे थे, उसी मंच पर अश्लील डांस हुआ, लेकिन नेता नदारद दिखाई दिए. एक वीडियो में भाजपा कार्यकर्ता मंच पर लगाए गए बड़े बैनर को हटाकर उसे एकत्रित करते दिखाई दे रहे हैं, उसी दौरान महिला ठुमके लगाती दिखाई दे रही है. इस मामले में भाजपा जिला अध्यक्ष संजय नरूका ने एक वीडियो जारी कर कहा कि खेड़ली की सभा और अन्य जगहों पर भाजपा की जन आक्रोश रैली में मिल रही अपार भीड़ को देखते हुए कांग्रेस नेताओं के द्वारा इस तरीके की ओछी हरकत की जा रही है. यहां देखें वीडियो जिलाध्यक्ष बोले- इस डांस से बीजेपी का कोई लेनादेना नहीं है भाजपा जिला अध्यक्ष नरूका ने कहा कि खेड़ली में जब कार्यक्रम समाप्त हो गया था, उसके बाद डांस करवाया गया है, इससे बीजेपी का कोई लेना देना नहीं है. नरूका ने इस दौरान स्थानीय विधायक और कांग्रेसी नेताओं पर भी गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि भाजपा को बदनाम करने के लिए महिला डांसर को बुलाकर मंच पर डांस कराया गया है. कार्यक्रम आयोजक खेरली भाजपा मंडल अध्यक्ष शिव चरण अवस्थी ने कहा कि जब कार्यक्रम समाप्त होने के बाद नेता कार्यक्रम से चले गए थ...

gaya news dispute between barati and gharati for changing song playing on dj one man killed rjs

Gaya News: डीजे पर गाना बजाने को लेकर आपस में भिड़े बाराती व घराती, फिर क्या हुआ पढ़िए यहां... बिहार के गया में डीजे पर गाना बजाने को लेकर वर -वधू पक्ष आपस में भिड़ गए. इसको लेकर बारात में अफरा तफरी मच गई. मामले की सूचना मिलने पर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई और फिर किसी प्रकार आनन फानन में विवाह के रस्मों को पूरा किया गया बिहार के गया जिले के बेलागंज थानाक्षेत्र के नीम चक गांव में वर-वधू पक्ष के बीच गाना को लेकर विवाद हो गया. इस विवाद में डीजे संचालक की मौत हो गयी. यह घटना शुक्रवार की देर रात की है. सूत्रों का कहना है कि शुक्रवार की देर शाम चंदौती थाना क्षेत्र के बलना गांव के रहने वाले सुरेश यादव अपने बेटे की बारात को लेकर बेलागंज थाना क्षेत्र के नीमचक गांव आए थे. सुरेश यादव के बेटे की मिथिलेश यादव की बेटी से शादी होनी थी. वहां सब कुछ सामान्य चल रहा था. शादी की कुछ रस्मों के बाद बारात के लोगों ने जमकर खाना खाया. इसके बाद फिर जब शादी के रस्म के लिए रात के दो बजे वर पक्ष के लोग मंडप पर पहुंचे. डीजे पर गाना बजाने को लेकर वर व वधू पक्ष में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि लोग एक-दूसरे पर लाठी-डंडे से प्रहार करने लगे. इस दौरान मारपीट में डीजे संचालक बलना गांव निवासी कमलेश चौधरी (30 वर्ष) को गंभीर चोट लग गयी और उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. हालांकि, बाराती उसे अपने साथ लेकर मगध मेडिकल काॅलेज गये. घटना के बाद किसी प्रकार शादी की रश्म पूरी कर विदाई की गयी. घटना की सूचना के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची व मामले की छानबीन की. गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है.