डैंड्रफ का आयुर्वेदिक इलाज

  1. ये आयुर्वेदिक नुस्खा करेगा आपकी रुसी का जड़ से इलाज़This Ayurvedic recipe will cure your dandruff from the root:
  2. Best dandruff treatment के लिए अपनाएं यह 9 असरदार घरेलू तरीके
  3. जानिए क्या है बालो में डैंड्रफ होने के कारण Dandruff kyu hota hai hindi
  4. जयपुर नगर निगम में हुआ था पहला प्रयोग, अब कोटा में बचाएंगे गोवंश
  5. Cholesterol Ayurvedic Remedy: सख्त हो चुकी वसा को भी नसों से बाहर निकाल देंगी ये आयुर्वेदिक जड़ी
  6. डैंड्रफ साफ करने के लिए आयुर्वेदिक हेयर मास्क


Download: डैंड्रफ का आयुर्वेदिक इलाज
Size: 62.10 MB

ये आयुर्वेदिक नुस्खा करेगा आपकी रुसी का जड़ से इलाज़This Ayurvedic recipe will cure your dandruff from the root:

रूसी यानी "डैंड्रफ" की समस्या कभी न कभी हर किसी को होती है। कई लोगों को तो यह लगातार बनी रहती है। चाहे महिला हो या पुरुष दोनों को ही डैंड्रफ की समस्या होती है। डैंड्रफ की समस्या होने पर बालों में रूखापन आ जाता है इसके साथ ही बाल कमजोर हो जाते हैं और झड़ने भी लगते हैं। यह आम समस्या है जिसके लिए हम कई तरह के महंगे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं जोकि एक समय के बाद नुकसानदायक होते हैं। लेकिन, इसके लिए कुछ आयुर्वेदिक उपाय हैं जो इस समस्या से छुटकारा दिला सकते हैं। 1. डैंड्रफ का आयुर्वेदिक इलाज में नीम और तुलसी का पानी है कारगर उपाय साबित होता है. डैंड्रफ की समस्या होने पर नीम और तुलसी का पानी काफी कारगर माना गया है। यह प्राचीन समय से इस्तेमाल किया जाने वाला उपाय है। इसके लिए नीम और तुलसी की कुछ पत्तियों को लें और पानी में डालकर अच्छे से उबाल लें। पानी जब आधा हो जाए तो इसे छान कर ठंडा होने के बाद इससे बालों को धोएं। हफ्ते में 3-4 बार ऐसा करने से रूसी की समस्या दूर हो सकती है। 2. डैंड्रफ का आयुर्वेदिक इलाज में मुल्तानी मिट्टी से बाल धोना भी शामिल है. मुल्तानी मिट्टी जितना चेहरे के लिए फायदेमंद है उतना ही बालों के लिए भी। मुल्तानी मिट्टी पाउडर में एप्पल साइड वीनेगर मिला लें और नाहते वक्त इसे शैंपू की तरह इस्तेमाल करें। सप्ताह में दो बार करने से कुछ ही दिनों में फर्क नजर आने लगेगा। 3. डैंड्रफ का आयुर्वेदिक इलाज में नींबू के रस को सर पर लगाने से मिलता है रूसी से राहत. गर्मी के मौसम में नींबू पानी खूब पसंद किया जाता है। नींबू सेहत के लिए बेहद ही फायदेमंद होता है। इसके साथ ही ये बालों के लिए भी लाभकारी है। रूसी की समस्या होने पर नींबू के रस को सरसों के तेल या कोकोनट ऑयल में मिला लें और...

Best dandruff treatment के लिए अपनाएं यह 9 असरदार घरेलू तरीके

आज के समय अनुचित खानपान व प्रदूषित वातावरण के कारण बालों में रुसी ( Dandruff problem), बाल झड़ने तथा असमय सफेद बालों जैसी समस्याएं होना कॉमन है। ज्यादातर मामलों में डैंड्रफ की समस्या को गंभीरता से नहीं लिया जाता है। सर्दियों के मौसम में डेंड्रफ की समस्या अधिक देखी जाती है। रूसी से छुटकारा पाने ( Dandruff treatment) के लिए कुछ घरेलू नुस्खे है जिनको आजमा कर डेंड्रफ का रामबाण इलाज किया जा सकता है जानतें है Dandruff treatment in hindi डेंड्रफ का आयुर्वेदिक उपचार क्या है। डेंड्रफ का इलाज / Dandruff treatment in hindi आजकल बाजार में एंटी डैंड्रफ शैंपू व तेल बहुतायत में मौजूद है लेकिन इनका अधिक प्रयोग करने से बालों में रूखापन की समस्या का खतरा बना रहता है। ऐसे में बेहतर यही होगा कि आप आयुर्वेद के घरेलू उपायों या नुस्खों को आजमा कर डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा पाएं, क्योंकि डेंड्रफ का इलाज ( Dandruff treatment) करने के लिए बहुत से ऐसे घरेलू प्रयोग मौजूद हैं जिनको अपनाकर इस समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है। Table of Contents • 1 डेंड्रफ का इलाज / Dandruff treatment in hindi • 1.1 रुसी क्या है (What is dandruff in hindi) • 1.2 बालों में डैंड्रफ होने के कारण (Dandruff causes in hindi) • 1.3 डेंड्रफ का आयुर्वेदिक घरेलू उपचार (Dandruff treatment for ayurvedic in hindi) • 1.3.1 डैंड्रफ से राहत दिलाने में नींबू का रस (Dandruff treatment in lemon juice) • 1.3.2 डैंड्रफ में दही व नींबू के रस का प्रयोग (Dandruff treatment in curd) • 1.3.3 रूसी में टी ट्री ऑयल का प्रयोग (Dandruff treatment in tea tree oil) • 1.3.4 रूसी में मुल्तानी मिट्टी का प्रयोग (Dandruff treatment in multani mitti) • 1....

जानिए क्या है बालो में डैंड्रफ होने के कारण Dandruff kyu hota hai hindi

डेन्ड्रफ से बचाव के अनेक तरीके है तथा हमे ज्यादा पैसे खर्च करने की आवश्यकता भी नही है। इसकी समस्या से हम अक्सर परेशान रहते है, यह सिर की स्किन की मृत सेल्स के कारण होता है। Read Dandruff kyu hota hai hindi Dandruff In Hindi Dandruff kyu hota hai hindi • आधे से अधिक लोग डेन्ड्रफ से ग्रस्त रहते है। • यह आनुवाशिंकता के कारण नहीं है, अक्सर देखा गया है कि नहाने तथा शेम्पू करने के बाद सिर व बालो में सफेद परत दिखाई देती है, यही डेन्ड्रफ कहलाती है जबकि ऐसा नहीं है। • डेन्ड्रफ को दूर करने के लिए अनेक आसान घरेलु नुस्खे है। • डेन्ड्रफ सिर की एक समस्या है, इसका कारण स्किन में जलन एवं खुजली हो सकती है। डेन्ड्रफ के कारण (Reason For Dandruff): • सिवम तथा अन्य बालो के तेल का कम होना। • स्किन के सूक्ष्म छिद्रो का खुला होना। डेन्ड्रफ का इलाज (Cure For Dandruff): • बहुत से मामलों में डेन्ड्रफ का इलाज विशेष शेम्पू के द्वारा किया जाता है, ये शेम्पू डेन्ड्रफ कम करते है। • लेकिन वास्तव में डेन्ड्रफ का इलाज इतना आसान नहीं है। • अच्छे इलाज में स्कीन ओइल के उत्पादन में वृद्धि की जाती है। डेन्ड्रफ का करे जड से नाश (Remedies For Dandruff): नीचे कुछ आसान व कारगर तरीके दिए जा रहे है। यह आपकी ड्रेन्डफ की समस्या को स्थायी रूप से खत्म करने में सहायक है • नीम में जीवाणु नाशक तत्व होते है, यह ड्रेन्ड्रफ को खत्म करने में सहायक है। नीम की प्रकृति से ड्रेन्ड्रफ नाशक होता है। • आयुर्वेद में कालीमिर्च को ड्रेन्डफ नाशक माना गया है। • चन्दन का पाउडर, तेल एवं निम्बू ड्रेन्डफ के इलाज में सहायक है। आयुर्वेद में चन्दन अनेक रोगो के इलाज में काम में लिया जाता था। • अन्य प्रभावशाली इलाज में अण्डे का तेल, एन्टी फंगल एजेंट...

जयपुर नगर निगम में हुआ था पहला प्रयोग, अब कोटा में बचाएंगे गोवंश

जिसके बाद अब गोवंशों के पेट में जमा थैलियां को बिना ऑपरेशन के निकालने का प्रयोग किया जा रहा है। इसके लिए जयपुर नगर निगम व पशुपालन विभाग के अधिकारी और डॉक्टर कैलाश मोड़े ने निगम की कोटा स्थित गौशाला में इस इलाज का प्रयोग शुरू किया है। ऐसे होगा इलाज गौशाला समिति के अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ने बताया कि डॉक्टर के बताए फार्मूले के अनुसार 5 गायों को अलग ब्लॉक में 1 महीने तक रखा जाएगा। उन्हें हर रोज 100 ग्राम अरंडी का तेल, 100 ग्राम नीम का तेल 100 ग्राम सरसों का तेल, 100 ग्राम तिल्ली का तेल, सेंधा नमक, फिटकरी व राई को गाय के दूध की छाछ में घोलकर पिलाया जाएगा। इसके साथ गायों को खाने के लिए केवल हरा चारा ही दिया जाएगा। इससे गाय पेट के अंदर जमा हुई थैलियों को गोबर के साथ बाहर निकाल सकेगी। लगातार एक महीने तक गायों को कर्मचारियों की निगरानी में रखा जाएगा। इससे पहले जयपुर नगर निगम में ऐसे ही प्रयोग की सफलता के बाद पहली बार नगर निगम कोटा की गौशाला में इस प्रोजेक्ट को शुरू किया जा रहा है। गौशाला समिति के अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ने बताया कि पॉलीथिन से गायों की मौतें हो रही हैं। इसे देखते हुए पशु पालन विभाग द्वारा गायों की जान बचाने के लिए इस नए प्रयोग को अपनाया गया है। जिससे जीवित रहते हुए ही उनके पेट से पॉलीथिन को निकाला जा सकेगा। इससे उनकी मृत्यु दर को कम किया जा सकेगा। गौरतलब है कि निगम को गौशाला में लावारिस हालत में पकड़ी जा रही गायों में से के पेट में पॉलीथिन का मिलना पाया गया है। जिससे उनकी मौत हो रही। गौशाला में रोजाना 10 से 15 गायों की मौत होने के बाद इनका पोस्टमॉर्टम कराया गया था, रिपोर्ट में भी गायों की मौत का कारण पॉलिथीन की थैलियां ही बताया गया था।

Cholesterol Ayurvedic Remedy: सख्त हो चुकी वसा को भी नसों से बाहर निकाल देंगी ये आयुर्वेदिक जड़ी

Cholesterol Ayurvedic Remedy: सख्त हो चुकी वसा को भी नसों से बाहर निकाल देंगी ये आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियां, कोलेस्ट्रॉल का जमना रुकेगा कम उम्र में भी अब नसें गंदे और जिद्दी वसा के कारण जाम होने लगी हैं. खून में बहते इन गंदे कोलेस्ट्रॉल को रोकने मे 5 तरह की आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियां किसी वरदान से कम नहीं हैं. डीएनए हिंदीः ​कोलेस्ट्रॉल के कारण नसें जाम होती हैं और इसका नतीजा ये होता है कि खून बहने के लिए जगह नसों में कम होती जाती है. इससे शरीर में खून का दौरा रूकता है और हार्ट को खून खींचने के लिए अधिक पंप करना पड़ता है. नतीजा हार्ट पर इतना प्रेशर पड़ता है कि वह फेल हो जाता है और कई बार स्ट्रोक का भी खतरा रहता है. अगर आपके खून में गंदा कोलेस्ट्रॉल (Bad Cholesterol) स्टोर हो रहा तो समझ ले कि आपकी नसें वसा से सख्त होकर सूज रही हैं और ये जिद्दी फैट खून को दौरे को डिस्टर्ब करने लगे हैं. ऐसे में आपको कुछ आयुर्वेदिक जड़ी बूटियां (Ayurvedic Herbs For Cholesterol) का सहारा लेना चाहिए. ये नसों में जमे कोलेस्ट्रॉल रूपी गंदे वसा को यूरिन और स्टूल के जरिए बाहर कर सकती हैं. लहसुन- सुबह उठने के साथ हीलहसुन की 4 कलियां गुनगुने पानी के साथ निगल लें. नसों में जमा कोलेस्ट्रॉल पिघलकर यूरिन और स्टूल के जरिए बाहर आ जाएगा. एंटी-ऑक्सीडेंट और इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरा लहसुन कई समस्याओं का इलाज है.इसे खाने से यूरिक एसिड और एड़ियों का दर्द भी दूर होगा. अर्जुन छाल-अर्जुन की छाल वसा से जमी नसों को खोलकर गंदे कोलेस्ट्रॉल खत्म करता है. अर्जुन की छाल का पाउडर रोज 2 चम्मच खाने से कोलेस्ट्रॉल पिघलेगा और हार्ट ब्लॉकेज भी खुलेगी. पाउडर को सुबह (नाश्ते से पहले) गुनगुने पानी के साथ सेवन कर सकते हैं. धनिया- ...

डैंड्रफ साफ करने के लिए आयुर्वेदिक हेयर मास्क

Ayurvedic Hair Mask For dandruff: गर्मियों के मौसम में लोगों को बालों से जुड़ी समस्याओं का काफी सामना करना पड़ता है। इन दिनों बालों में रूखापन बढ़ता है और बाल झड़ते हैं। इन दिनों डैंड्रफ की समस्या भी लोगों में काफी देखने को मिलती है, जिसके कारण लोगों के स्कैल्प में काफी खुजली होती है और हेयर फॉल भी होता है। साथ ही डैंड्रफ के कारण बालों की ग्रोथ भी प्रभावित होती है। गर्मियों में डैंड्रफ का एक बड़ा कारण पसीना अधिक आना है। इन दिनों अधिक तापमान के कारण लोगों के सिर में पसीना काफी अधिक आता है, जो स्कैल्प पर जम जाता है और बैक्टीरिया को जन्म देता है। पसीने के साथ धूल-मिट्टी और तेल भी स्कैल्प पर बैक्टीरिया का कारण बनता है। इससे स्कैल्प में डैंड्रफ की समस्या होती है। इसके अलावा, गर्मियों में लोग बार-बार सिर धोते हैं, जिसकी वजह से स्कैल्प काफी ड्राई भी हो जाता है। अब सवाल यह उठता है कि आप गर्मियों में डैंड्रफ से छुटकारा कैसे पा सकते हैं? या इससे कैसे बच सकते हैं? आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. ऐश्वर्या संतोष ने अपनी एक इंस्टाग्राम पोस्ट में एक ऐसे आयुर्वेदिक हेयर मास्क की रेसिपी शेयर की है, जो डैंड्रफ के लिए रामबाण उपाय साबित हो सकता है। इस लेख में हम आपके साथ इस हेयर मास्क की आसान रेसिपी शेयर कर रहे हैं। डैंड्रफ के लिए आयुर्वेदिक हेयर मास्क की रेसिपी- Ayurvedic Hair Mask Recipe For Dandruff In Hindi एक कटोरी में एक चम्मच त्रिफला पाउडर डालें। अब इसमें 1-2 चम्मच घर पर बनी छाछ डालें और मिक्स करें। अगर पेस्ट गाढ़ा है, तो छाछ और भी डाल सकते हैं। इस पेस्ट को स्कैल्प पर लगाएं और हल्के हाथ से मसाज करें। इसे 10-15 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें। उसके बाद सादे पानी और माइल्ड शैंपू की मदद से धो लें। सप्...