डैंड्रफ का इलाज

  1. Dandruff Treatment At Home In Hindi
  2. रूसी (डैंड्रफ) का होम्योपैथिक इलाज, उपचार और दवा
  3. जानिए डैंड्रफ क्यो होता है और क्या है इसका रामबाण इलाज – NAMHYA
  4. डैंड्रफ क्या होता है? कारण और डैंड्रफ का रामबाण इलाज
  5. Onion And Ginger Hair Mask To Get Rid Of Dandruff In Hindi
  6. रूसी (डैंड्रफ) के कारण, लक्षण, इलाज और परहेज
  7. डैंड्रफ का रामबाण इलाज : डैंड्रफ का घरेलू इलाज करने के लिए अपनाएं ये 7 असरदार तरीके


Download: डैंड्रफ का इलाज
Size: 69.70 MB

Dandruff Treatment At Home In Hindi

अगर आप भी बालों में हुए डैंड्रफ से परेशान हैं, तो आप अकेले नहीं हैं। हर 5 में से एक व्यक्ति को रूसी की समस्या होती है। हालांकि यह एक आम समस्या है। लेकिन सही समय पर उपचार न करने पर यह चिंता का विषय बन सकती है। बालों से चूने की भांति रूखे त्वचा की पपड़ी का गिरना, डैंड्रफ की पहली निशानी है। किसी जिद्दी मेहमान की ही तरह, न यह बता कर आते हैं। और न ही जल्द जाने का नाम लेते हैं। फिर सिर में खुजली होना, बालों का झड़ना और उनका बेजान दिखना लाज़िमी हो जाता है। रूसी की समस्या यूं तो सभी को कभी न कभी अवश्य होती है। हालांकि कुछ मामलों में यह एक्जिमा ( Eczema) जैसी गंभीर त्वचा रोग के होने का कारण बन सकती है। इसलिए यह ज़रूरी है कि आप अपने बालों की रूसी को नजरंदाज करने की भूल न करें। बालों को सेहतमंद रखने के लिए डैंड्रफ का सही समय पर उचित उपचार करना बहुत आवश्यक है। लेकिन सवाल यह उठता है कि कौनसा इलाज बालों के लिए लाभदायक होगा? हेयर प्रोडक्ट्स , दवाइयां या घरेलू उपाय। इस जिज्ञासा का हल आपको इस लेख में अवश्य मिल जाएगा। जानिए बालों से रूसी कम करने के 5 बेहतरीन घरेलू उपाय (dandruff treatment in hindi at home), 5 बेस्ट रेटेड एन्टी – डैंड्रफ प्रोडक्ट और डैंड्रफ दूर रखने के 10 असरदार टिप्स केवल इस लेख में। पर उसके पहले आइये जानते है की बालों का यह जिद्दी दुश्मन कैसे जन्म लेता है? साधारण तौर पर आपके सिर की त्वचा महीने में एक बार झड़ती है। यानी कि सिर पर मौजूद नए स्किन सेल्स को पूरी तरह पुराने होकर झड़ने में एक महीने का समय लगता है। लेकिन यदि आपको रूसी की समस्या है, तो यही प्रक्रिया एक माह के बजाय 2 से 7 दिन के भीतर ही शुरू हो जाती है। आपके स्किन सेल्स जल्दी मरने लगते हैं। और त्वचा पपड़ी की तरह आपके सिर स...

रूसी (डैंड्रफ) का होम्योपैथिक इलाज, उपचार और दवा

यहां दिए लिंक पर क्लिक करके आप जान पाएंगे कि स्‍कैल्‍प यानी सिर की त्‍वचा में सिबेशियस ग्रंथियां होती हैं जो कि त्‍वचा को मुलायम और नरम रखने के लिए सीबम का स्राव करती हैं। सीबम के अधिक बनने पर त्‍वचा तैलीय हो जाती है और स्‍कैल्‍प पर खुजली होने लगती है। त्‍वचा में इस तरह के बदलावों के कारण कई प्रकार के आमतौर पर यौवनावस्‍था (प्‍यूबर्टी) के बाद डैंड्रफ होता है और ये समस्‍या पुरुषों में ज्‍यादा देखी जाती है। सिबोरिया के लक्षण के रूप में भी रूसी हो सकती है। सिबोरिया में त्वचा लाल और स्किन पर जलन होती है। डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए होम्‍योपैथी में कई दवाओं का इस्‍तेमाल किया जा सकता है। डैंड्रफ के उपचार में इस्‍तेमाल होने वाली • • • • • • नेट्रम म्‍यूरिएटिकम (Natrium Muriaticum) सामान्‍य नाम : क्‍लोराइड ऑफ सोडियम (Chloride of sodium) लक्षण: त्‍वचा विकारों और पाचन मार्ग से संबंधित स्थितियों को नियंत्रित करने में नेट्रम म्‍यूरिएटिकम सबसे असरकारी दवा है। ये श्लेष्मा झिल्लियों के सूख जाने और • तैलीय और चिपचिपे बाल • छिलकेदार और रूखे उभार, खासतौर पर स्‍कैल्‍प के किनारों पर • खुजली • रात के समय लेटने पर (लगभग 10 बजे), गर्म कमरे, समुद्र तट के किनारे और मानसिक • बैराइटा कोर्बोनिका (Baryta Carbonica) सामान्‍य नाम : कार्बोनेट ऑफ बैराइटा (Carbonate of baryta) लक्षण: स्‍कैल्‍प पर खुजली के इलाज में खासतौर पर इस दवा का इस्‍तेमाल किया जाता है। इस दवा से डैंड्रफ से जुड़े निम्‍न लक्षणों को भी नियंत्रित किया जा सकता है: • सिर में • सिर की त्‍वचा पर उभार और पपड़ी बनना • बाल झड़ना लक्षणों के बारे में सोचते रहने पर, वो और खराब होते चले जाते हैं। प्रभावित हिस्‍से को धोने और • ग्रेफाइट्स (Graphites...

जानिए डैंड्रफ क्यो होता है और क्या है इसका रामबाण इलाज – NAMHYA

Log in • Twitter • Facebook • Instagram • Best Sellers • • • • • • Women Health • • • • • • • • Men's Health • • • • • Herbal Teas • • • • • • Diabetic • • • Skin/Hair • • • • • Weight Management • • • • Liver Health • • • • • Constipation • • • • Sleep/Anxiety/Stress • • • • Breakfast Cereal and Health Drinks • • • • • • Dry Fruits • • • • • Herbs • • • • • • • • • • • • • • • Combo Pack • • • • • आजकल प्रदूषण भरे वातावरण के कारण सबसे ज्यादा मार हमारे बालों को ही झेलनी पड़ती है। बालों में कई तरह की समस्याएं पैदा होने लगती हैं जैसे बालों का समय से पहले झड़ना, सफेद होना और बालों में रूसी होने जैसी परेशानी। आज 80 फीसदी से ज्यादा आबादी डैंड्रफ की परेशानी से जूझ रही है। खासकर सर्दी के मौसम में जब स्कैल्प ड्राई होने लगता है तो डैंड्रफ की समस्या पैदा होने लगती हैं। इस रूसी की समस्या से ही बाल समय से पहले सफेद होने लगते है...

डैंड्रफ क्या होता है? कारण और डैंड्रफ का रामबाण इलाज

डैंड्रफ स्कैल्प की एक सामान्य स्थिति है, जिसके कारण स्कैल्प की त्वचा पपड़ीदार हो जाती है। यह अक्सर खुजली के साथ होता है और जिन लोगों को यह होता है उनके लिए शर्मिंदगी का कारण हो सकता है। डैंड्रफ कई कारणों से हो सकता है, जिनमें शुष्क त्वचा, तैलीय त्वचा, फंगल संक्रमण और यहां तक कि कुछ चिकित्सीय स्थितियां भी शामिल हैं। हालांकि यह एक गंभीर स्थिति नहीं है, यह लगातार और इलाज के लिए मुश्किल हो सकता है। कई प्रकार के शैंपू और अन्य उपचार उपलब्ध हैं जो रूसी को नियंत्रित करने और इसके लक्षणों को कम करने में मदद कर सकते हैं। Table of Contents • • • • • • • • • रूसी या डैंड्रफ होने का कारण रूसी एक तरह की स्केल्प समस्या है जो बालों के झड़ने और त्वचा के खुश्क होने से होती है। यह एक उपशमक होता है जो बालों की त्वचा पर फंगल या अन्य संक्रमण के कारण उत्पन्न होता है। रूसी आमतौर पर बालों के झड़ने और त्वचा के खुश्क होने के साथ आता है जो बहुत असुविधाजनक हो सकता है। रूसी का कारण अनेक हो सकते हैं, जैसे शैम्पू या अन्य बालों की देखभाल उत्पादों में उपयोग किए जाने वाले केमिकल, बालों की समय से पहले साफ न करना, उपयोग में होने वाले जबरदस्त शैम्पू, अनियमित खान-पान और तनाव आदि। अनुभवी सलाह: डैंड्रफ से मुक्त होने के लिए रूसी को रोकने के लिए आप अपने बालों को नियमित रूप से धोने, एक संतुलित खान-पान अपनाने और तनाव को कम करने में मदद करने वाली एक स्वस्थ जीवनशैली अपना सकते हैं। आप अपने बालों के लिए स्केल्प के लिए उपयुक्त शैम्पू भी उपयोग कर सकते हैं जो रूसी को दूर करने में मदद करते हैं। डैंड्रफ के निम्नलिखित कारण हो सकते हैं: • रूखी त्वचा: शुष्क त्वचा वाले लोगों को अधिक रूसी का अनुभव होता है क्योंकि उनके सर की त्वचा प...

Onion And Ginger Hair Mask To Get Rid Of Dandruff In Hindi

How To Make Onion and Ginger Hair Mask: प्याज और अदरक दोनों में ही एंटीफंगल और एंटी बैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं. इसलिए ये दोनों ही बालों से डैंड्रफ को दूर करने में सहायक होेते हैं. अदरक में जिंजरोल नामक तत्व मौजूद होता है जोकि आपकी स्कैल्प पर मौजूद बैक्टीरिया को जड़ से खत्म करने में सहायक होता है. वहीं प्याज में सल्फर पाया जाता है जोकि बालों में पावरफुल एंटी बैक्टीरियल की तरह काम करता है. ऐसे में आज हम आपके लिए प्याज और अदरक हेयर मास्क बनाने की विधि लेकर आए हैं. प्याज और अदरक हेयर मास्क आपके बालों से डैंड्रफ को दूर भगाता है साथ ही बालों को संपूर्ण सुरक्षा भी प्रदान करता है, तो चलिए जानते हैं (How To Make Onion and Ginger Hair Mask) प्याज और अदरक हेयर मास्क कैसे बनाएं...... एक प्याज अदरक शहद प्याज और अदरक हेयर मास्क कैसे बनाएं? (How To Make Onion and Ginger Hair Mask) प्याज और अदरक हेयर मास्क बनाने के लिए आप सबसे पहले एक प्याज लें. फिर आप इसको काटें और मिक्सी में पीसकर रस निकाल लें. इसके बाद आप अदरक को काटकर रस निकाल लें. फिर आप इन दोनों रसों को एक बाउल में डालकर एक साथ मिलाएं. इसके बाद आप इसमें शहद डालकर मिलाएं. अब आपका प्याज और अदरक हेयर मास्क बनकर तैयार है. प्याज और अदरक हेयर मास्क कैसे लगाएं? (How To Apply Onion and Ginger Hair Mask) प्याज और अदरक हेयर मास्क को आप रुई की मदद से बालों की जड़ों पर लगाएं. फिर आप मास्क को अपने पूरे बालों पर अच्छी तरह से लगाएं. इसके बाद आप इसको करीब 20 से 30 मिनट तक लगाकर छोड़ दें. फिर आप साधारण पानी से बालों को धोकर साफ कर लें. अच्छे रिजल्ट के लिए आप इस नुस्खे को हफ्ते में 2-3 बार आजमाएं. इसके नियमित उपयोग से डैंड्रफ की समस्या आसानी से दू...

रूसी (डैंड्रफ) के कारण, लक्षण, इलाज और परहेज

6 रूसी (डैंड्रफ) का घरेलू इलाज (Dandruff Treatment in Hindi) रूसी (डैंड्रफ) क्या है ? : What is Dandruff in Hindi बालों में रूसी या डैंड्रफ (Dandruff) का होना आजकल एक आम समस्या हो गई है। यह स्वस्थ बालों की सबसे बड़ी परेशानी होती है। काले, लंबे व घने बाल होने के बावजूद डैंड्रफ से उनका आकर्षण खत्म सा हो जाता है। इस परेशानी में सिर खुजलाने या कंघी करने पर सफेद रंग के छोटे-छोटे कण बुरादे की तरह यहां-वहां फैले नजर आते हैं। यह एक संक्रामक रोग है, जो दूसरों के सौंदर्य प्रसाधनों के उपयोग या कंघी के इस्तेमाल से भी हो सकता है। जितनी जल्दी इसका संक्रमण होता है, उतनी ही रफ्तार से यह फैलती भी है। डैंड्रफ (रूसी) के प्रकार (Types of Dandruff in Hindi) रुसी (डैंड्रफ) के निम्नलिखित प्रकार होते हैं – डैंड्रफ (Dandruff) या रूसी तैलीय (Oily) और सूखी (Dry) दो प्रकार की होती है। रूखे बालों में सूखी रूसी होती है, जिसमें सिर खुजलाने से वह बालों पर नजर आने लगती है और नाखूनों में लग जाती है। जबकि बालों में बुरी तरह से चिपकी रहने वाली रूसी को तैलीय रूसी कहते हैं, जो पपड़ी बनकर सिर की त्वचा पर जमी रहती है। रूसी (डैंड्रफ) के लक्षण (Dandruff Symptoms in Hindi) rusi hone ke lakshan kya hai रूसी (डैंड्रफ) रोग के प्रमुख लक्षणों में – • भूसी के समान छोटे-छोटे सफेद रंग के कणों का बालों में यहां-वहां फैले दिखाई पड़ना। • बालों का टूटना व झड़ना। • पपड़ी के जमने से बालों की जड़ों में हवा का न पहुंचना। • जिससे कारण बालों का कमजोर होकर टूटना। • सर में कंघी करने व खुजलाने पर भूसी झड़ना। • बालों मे • बार-बार अतिशय खुजलाने से पैदा हुई गर्मी के कारण बालों का कमजोर होकर झड़ना । आदि देखने को मिलते हैं। रूसी (डैंड्रफ) क...

डैंड्रफ का रामबाण इलाज : डैंड्रफ का घरेलू इलाज करने के लिए अपनाएं ये 7 असरदार तरीके

डैंड्रफ का रामबाण इलाज : डैंड्रफ का घरेलू इलाज करने के लिए अपनाएं ये 7 असरदार तरीके डैंड्रफ का रामबाण इलाज : डैंड्रफ का घरेलू इलाज करने के लिए अपनाएं ये 7 असरदार तरीके By November 27, 2020 03:22 PM 2020-11-27T15:22:43+5:30 2020-11-27T15:29:07+5:30 रूसी या डैंड्रफ का उपचार क्या है : आपके घर में मौजूद है रूसी का उपचार Highlights इससे सिर में सूखापन और खुजली होती है सर्दियों में डैंड्रफ का अधिक खतरा इरिटेड और ऑयली स्किन डैंड्रफ के दो मुख्य कारण आप बालों में होने वाली डैंड्रफ या रूसी के बारे में जरूर जानते होंगे। डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जिसमें आपके सिर में मृत त्वचा यानी डेड स्किन की एक परत बन जाती है। इससे सर में सूखापन और खुजली होती है। यह सूखकर आपके सिर से झड़ती रहती है। सिर में रूसी होने से बालों के कमजोर और टूटने का भी खतरा बना रहता है। क्या डैंड्रफ होना कोई गंभीर समस्या है ? सर्दियों में डैंड्रफ का अधिक खतरा होता है। एक्सपर्ट्स मानते हैं कि यह कोई गंभीर समस्या नहीं है लेकिन, अगर एंटी डैंड्रफ शैंपू भी काम न करे और खोपड़ी में सूजन या खुजली ज्यादा बढ़ने लगे तो आपको डॉक्टर या डर्मटोलॉजिस्ट से संपर्क करना चाहिए। खोपड़ी में डैंड्रफ क्यों होती है ? इरिटेड और ऑयली स्किन डैंड्रफ के दो मुख्य कारण है। इसमें खोपड़ी में सफेद और पीले रंग की परत बन जाती है। इसके अलावा बालों की ठीक से साफ सफाई नहीं करने से भी डैंड्रफ बनता है। डैंड्रफ के लिए घरेलू उपचार मेथी का पानी डैंड्रफ की समस्या से बचन के लिए मेथी काफी फायदेमंद होता है। इसके दानों को 7-8 घंटे पानी में भिगोकर रख दें। फिर इसका पेस्ट तैयार कर लें और इसे खोपड़ी पर लगाएं और आधे घंटे के बाद धो लें। ऐसा कम से कम सप्ताह में एक बार करना चाहिए। दह...