डैंड्रफ का रामबाण इलाज

  1. home remedies to get rid of dandruff problem natural hair care Tips
  2. डैंड्रफ का रामबाण इलाज पतंजलि
  3. 3 Ayurvedic Remedies And Methi To Get Rid Of Dandruff And Hair Fall
  4. Try These 6 Easy And Very Effective Dandruff Removal Home Remedies
  5. रूसी से हमेशा के लिए मुक्ति पाने के 11 घरेलू घरेलू उपाय : Home Remedies For Dandruff


Download: डैंड्रफ का रामबाण इलाज
Size: 13.72 MB

home remedies to get rid of dandruff problem natural hair care Tips

Hair Care Tips: डैंड्रफ की परेशानी सर्दियों के दिनों में ज्यादा बढ़ जाती है. सफेद रूसी कभी बालों की शोभा खराब करती है तो कभी कपड़ों पर गिरकर शर्मिंदगी की वजह बनती है. डैंड्रफ की वजह से बाल खोल पाना और कंघी कर पाना मुश्किल होता है. कितने ही महंगे हेयर केयर प्रॉडक्ट लगा लो, इनसे एक बार तो डैंड्रफ जाता है लेकिन फिर लौट आताा है. अगर आप डैंड्रफ की परेशानी से जूझ रहे हैं तो कुछ नेचुरल तरीकों के जरिए हमेशा के लिए इस परेशानी से छुटकारा पा सकते हैं. नींबू के रस से डैंड्रफ की परेशानी से छुटकारा मिल सकता है. डैंड्रफ हटाने के लिए सरसों के तेल में नींबू डालकर लगाने से डैंड्रफ से छुटकारा मिल सकता है. नींबू को नारियल तेल के साथ मसाज करने से भी डैंड्रफ की परेशानी दूर हा जाएगी. नींबू डले इन तेलों से बालों की स्कैल्प की मसाज करें. कुछ घंटों तक लगा रहने दें फिर इसे धो लें. पहली बार से ही फायदा मिलना शुरू हो जाएगा. मुल्तानी मिट्टी और विनेगर मुल्तानी मिट्टी को बालों के लिए फायदेमंद है. पुराने समय में मुल्तानी मिट्टी से ही बाल धोए जाते थे. मुल्तानी मिट्टी में एप्पल साइडर मिलाकर बाल धोने से डैंड्रफ की परेशानी दूर हो जाती है. हफ्ते में 2 बार इस तरीके से बाल धोएंगे तो परेशानी हमेशा के लिए दूर रहेगी. दही और बेकिंग सोडा दही को बेकिंग सोडा के साथ मिलाकर लगाने से डैंड्रफ की परेशानी दूर हो जाती है. एक कप दही में एक चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं और जड़ से लेकिर सिरे तक लगाएं. इससे डैंड्रफ भी दूर हो जाएगा साथ ही बालों में चमक भी आ जाएगी. नीम और तुलसी नीम और तुलसी दोनों की पत्तियां ही कई औषधीय गुणों से भरपूर हैं. नीम और तुलसी को पानी में डालकर अच्छी तरह उबाल लें. फिर इसे ठंडा होने के बाद इससे बालों को धोएं. इस...

डैंड्रफ का रामबाण इलाज पतंजलि

डैंड्रफ का रामबाण इलाज पतंजलि – सबसे असरदार इलाज –आजकल बालों में डैंड्रफ होना एक आम बात हो गई हैं. यह समस्या किसी के भी साथ किसी भी उम्र में हो सकती हैं. ऐसा माना जाता है डैंड्रफ की समस्या सर्दी के मौसम में काफी हद तक बढ़ जाती हैं. यह समस्या वैसे तो आम समस्या मानी जाती हैं. लेकिन इसको भी गंभीरता से लेना बहुत ही जरूरी होता हैं. लोग बालों में डैंड्रफ हो जाने के बाद ध्यान नहीं देते हैं. लेकिन अगर आपके बालों में काफी अधिक समय से डैंड्रफ की समस्या हैं. तो इससे आपके बाल झड़ने की समस्या उत्पन्न हो सकती हैं. बाल झड़ने की समस्या के पीछे सबसे बड़ा कारण डैंड्रफ ही माना जाता हैं. इसलिए डैंड्रफ होने पर समय रहते है उसका निवारण कर ले. नहीं तो आपको बाल झड़ने की समस्या का सामना भी करना पड़ सकता हैं. दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से डैंड्रफ का रामबाण इलाज पतंजलि में बताने वाले हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े. तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं. • • • • डैंड्रफ का रामबाण इलाज पतंजलि कई बार हम देखते है की काफी इलाज करवाने के बाद भी हमारे डैंड्रफ का इलाज जडमूल से खत्म नहीं होता हैं. कई लोग डॉक्टर से इलाज करवाते है. तो कई लोग छोटे-मोटे घरेलू उपाय करके डैंड्रफ का इलाज करते हैं. लेकिन इतना सब करने के बाद भी इस समस्या का कई बार निवारण नहीं होता हैं. लेकिन आज हम आपको पतंजलि का डैंड्रफ निवारण रामबाण इलाज बताने वाले हैं. जो आपके डैंड्रफ को जडमूल से खत्म कर देगा. और फिर कभी आपके बालों में डैंड्रफ की समस्या उत्पन्न नहीं होगी. अगर आप पतंजलि का डैंड्रफ निव...

3 Ayurvedic Remedies And Methi To Get Rid Of Dandruff And Hair Fall

Hair Care: कहीं बाहर तैयार होकर जाना हो और अचानक सिर पर डैंड्रफ नजर आने लगे तो पूरा मजा किरकिरा हो जाता है. इस डैंड्रफ से बाल गंदे तो दिखते ही हैं साथ ही खुजली और बाल झड़ने जैसी दिक्कतें भी होने लगती हैं. और तो और बालों पर हाथ लगाते ही डैंड्रफ झड़कर गिरने लगे तो शर्मिंदगी का पात्र बनना पड़ता है सो अलग. आपको इन हालातों से ना गुजरना पड़े इसीलिए आपके लिए यहां दिए गए हैं कुछ ऐसे नुस्खे जो डैंड्रफ (Dandruff) दूर करने में बेहद अच्छा असर दिखाते हैं. इन आयुर्वेदिक उपायों को आजमाना आसान है और ना आपको अलग से पैसे खर्च करने पड़ेंगे और ना ही किसी तरह की जद्दोजहद उठानी होगी. डैंड्रफ के लिए आयुर्वेदिक नुस्खे | Ayurvedic Remedies For Dandruff सिर की सतह पर जमा हुआ डैंड्रफ डेड स्किन सेल्स के रूप में वाइट फ्लेक्स बनकर झड़ने लगता है. फंगस सीबम को खाने लगता है जिससे स्कैल्प जरूरत से ज्यादा ड्राई हो जाती है. ऐसे में डैंड्रफ ना हो पहले तो इसके लिए बालों में बहुत ज्यादा देर तक तेल लगाकर नहीं रखना चाहिए. अब जानिए कि डैंड्रफ हो जाए तो इसे हटाएं कैसे. नीम एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुणों से भरपूर नीम (Neem) सिर से डैंड्रफ का सफाया कर देती है. नीम के पत्तों को बालों से खुजली दूर करने के लिए भी इस्तेमाल में लाया जा सकता है. इसके लिए नीम के पत्तों को पानी में उबाल लीजिए. अब नीम के पानी को सादे पानी के साथ मिलाकर सिर धोइए. इससे डैंड्रफ दूर होगा. बिना पानी में मिलाए नीम के रस का इस्तेमाल ना करें क्योंकि इससे स्किन इरिटेट हो सकती है. लहसुन ना सिर्फ खाने में बल्कि बालों पर लगाने मे भी आप लहसुन का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके एंटीफंगल गुण खासतौर से डैंड्रफ दूर करने में काम आते हैं. 2 लहसुन (Garlic)लें और उन...

Try These 6 Easy And Very Effective Dandruff Removal Home Remedies

Home Remedies: गर्मियों में डैंड्रफ होना बालों से जुड़ी सबसे आम समस्याओं में से एक है. सिर की जड़ों में ये सफेद रूसी (Dandruff) पैठ जमाए बैठ जाती है और जहां जाओ वहीं शर्मिंदा करती है. आपको भी कई बार ना चाहते हुए भी इस डैंड्रफ के चलते बालों कोखुजाना पड़ जाता होगा. इससे लोगों के सामने अजीब तो लगता ही है और कपड़ों पर रूसी गिरने लगती है सो अलग.लेकिन, जब यह डैंड्रफ सिर पर पैठ जमकर बैठाहुआहैतो इससे जल्द से जल्द छुटकारा पाने में देरी कैसी? ये आसान घरेलू उपाय आजमाने पर आपके सिर से रूसी तेजी से गायब हो जाएगी और आपके बाल एकबार फिर खूबसूरत दिखने लगेंगे. बालों को शैंपू करते समय उसमें एक चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं और अच्छी तरह सिर परमसाज करें और फिर सिर धो लें. इससे सिर की जड़ों पर चिपकी हुई जमा रूसी निकल जाएगी. एलोवेरा जेल स्किन केयर से लेकर हेयर केयर (Hair Care) तक में एलोवेरा जेल का खूब इस्तेमाल होता है. यह डैंड्रफ पर भी अच्छा असर दिखाता है. अपने बालों को कंघी से हल्का रगड़ें ताकि सफेद रूसी जड़ों से चिपकी न रहे और फिर एलोवेरा जेल को अच्छी तरह पूरे सिर में लगाएं. 20-25 मिनट रखने के बाद सिर अच्छी तरह धो लें. एपल साइडर विनेगर फ्लेकी डैंड्रफ (Flaky Dandruff) को हटाने के लिए एक कटोरी में एपल साइडर विनेगर और उतना ही नींबू का रस लें और दुगुना पानी मिलाएं. अब इस तैयार मिश्रण को स्प्रे बोतल में भरकर इसे अपने बालों पर छिड़कें और 20 मिनट रखने के बाद सिर धो लें. नारियल का तेल एक कटोरी में नारियल का तेल (Coconut Oil) लें और हल्का गर्म कर लें. अब सिर पर तेल से अच्छी तरह मसाजकरें और तकरीबन आधे से एक घंटा रखने के बाद सिर धो लें. दही दही को डैंड्रफ का रामबाण इलाज माना जाता है. एककटोरी में दही लेकर सिर को अच्छ...

रूसी से हमेशा के लिए मुक्ति पाने के 11 घरेलू घरेलू उपाय : Home Remedies For Dandruff

Contents • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • बाल हमारे व्यक्तित्व का अहम हिस्सा हैं। बालों को चमकाने और स्वस्थ रखने के लिए, खासकर महिलाएं क्या कुछ नहीं करती हैं। वहीं, बालों से जुड़ी कुछ परेशानियां ऐसी भी हैं, जो जल्दी पीछा नहीं छोड़तीं और डैंड्रफ इनमें सबसे आम है। रूसी हटाने के उपाय अगर शुरुआत में ही नहीं किए गए तो बाल खराब भी हो सकते हैं। इतना ही नहीं डैंड्रफ के चलते बालों को भी बहुत नुकसान होता है, इससे बालों की जड़ें कमजोर हो जाती हैं और बाल गिरना शुरू हो जाते हैं. ऐसे में डैंड्रफ को हटाने के (Home Remedies For Dandruff ) उपाय के रूप में कुछ प्राकृतिक और घरेलू नुस्खों को अपनाया जा सकता है। रूसी क्या है?- (What is Dandruff?) हमारे शरीर में उपस्थित कफ और वात दोष के असंतुलित हो जाने पर सिर की त्वचा पर सफेद पपड़ी जैसी फफूंदी जमने लगती है जिसे रूसी कहते हैं और रूसी को चिकित्सकीय भाषा में seborrhea कहते हैं यह दरअसल डेड स्किन है, जो सही तरीके से कंघी न करने, ड्राई स्किन (सूखी त्वचा) की वजह से हो जाती है। सर्दियों में, यह समस्या बहुत ज्यादा बढ़ जाती है। यह न सिर्फ़ बड़ों को बल्कि बच्चों को भी हो जाती है। नवजात बच्चों में से कई इस समस्या से ग्रस्त रहते हैं। रूसी (डैंड्रफ) के लक्षण – (Dandruff Symptoms in Hindi) सबसे बड़ा सवाल यह है कि हमें कैसे पता चलेगा कि हमारे बालों में रूसी ने घर बना लिया है की नहीं? रूसी दरअसल एक पपड़ीनुमा सफ़ेद रंग का तैलीय चकत्ते की तरह है, जो बालों के अंदर स्कैल्प पर छिपा रहता है। कई बार यह इतना सघन होता है कि यह कंघी करने पर भी नहीं निकलता, इसे नाखूनों से नोचकर निकालना पड़ता है। इसकी वजह से बालों में खुजली भी होती है। नवजात बच्चों को होने वाल...