डेविड वॉर्नर ipl 2023

  1. IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स ने डेविड वॉर्नर और अक्षर पटेल को दी बड़ी जिम्मेदारी, पंत की जगह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज संभालेंगे टीम की कमान
  2. VIDEO : DC vs CSK मैच में घटी मजेदार घटना, वॉर्नर
  3. SRH Vs DC IPL 2023 David Warner Fined Rs 12 Lakh For Slow Over Rate Sunrisers Hyderabad Vs Delhi Capitals
  4. IPL 2023
  5. GT vs DC: हार्दिक को रौंदने के लिए पृथ्वी शॉ का सहारा लेंगे डेविड वॉर्नर, गुजरात के खिलाफ ऐसी होगी दिल्ली की प्लेइंग
  6. IPL 2023 David Warner Thanks Wridhiman Saha In Denial After Bails Remain Unmoved Off Shami DC Vs GT
  7. IPL 2023 Final David Warner has highest Score by Captain in an IPL final will Dhoni Hardik broke it


Download: डेविड वॉर्नर ipl 2023
Size: 2.17 MB

IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स ने डेविड वॉर्नर और अक्षर पटेल को दी बड़ी जिम्मेदारी, पंत की जगह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज संभालेंगे टीम की कमान

जहां एक तरफ डेविड वॉर्नर को दिल्ली फ्रेंचाइजी की कप्तानी सौंपी गई है वहीं अक्षर पटेल टीम की उपकप्तानी करते हुए नजर आएंगे। बता दें, अक्षर पटेल इस समय तीनों ही प्रारूप में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और इसी वजह से उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई है। इस समय खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 में भी उनका प्रदर्शन काफी सराहनीय रहा है। सिर्फ अपनी बल्लेबाजी से ही नहीं बल्कि गेंदबाजी से भी पटेल मुकाबले का रुख मोड़ सकते हैं। IPL में पहले भी कप्तानी कर चुके हैं डेविड वॉर्नर बता दें, डेविड वॉर्नर की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद ने 2016 सत्र में अपना पहला IPL खिताब जीता था। उनके पास कप्तानी का काफी अनुभव है और आगामी सत्र में वो दिल्ली कैपिटल्स को उनका पहला IPL खिताब जिताने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे। हालांकि अभी तक फ्रेंचाइजी ने इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है। दिल्ली कैपिटल्स के स्वामित्व समूह के एक सदस्य ने क्रिकबज को बताया कि, ‘डेविड हमारे नए कप्तान होंगे और अक्षर पटेल को उपकप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।’ डेविड वॉर्नर के IPL आंकड़ों की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक 162 मैचों में 42.01 के औसत और 140.69 के स्ट्राइक रेट से 5881 रन बनाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 126 रन है। वॉर्नर ने इस टूर्नामेंट में 55 अर्धशतक और 4 शतक जड़े हैं। टीम के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग होंगे। चोटिल होने की वजह से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बचे हुए मुकाबलों से बाहर हो गए हैं। हालांकि इस सीरीज के बाद होने वाली तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज में वो जबरदस्त वापसी करने को देखेंगे।

VIDEO : DC vs CSK मैच में घटी मजेदार घटना, वॉर्नर

: IPL 2023 : आईपीएल 2023 का 67वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स (DC vs CSK) के बीच अरुणजेटली स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में CSK ने शानदार जीत दर्ज की और 2 अक हासिल कर प्लेऑफ में जगह बना ली है. लेकिन इस मैच के दौरान डेविड वॉर्नर (David Warner) और रवींद्र जडेजा के बीच एक मजेदार वाक्या देखने को मिला, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. इसका वीडियो खुद दिल्ली कैपिटल्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है. तो आइए आपको भी दिखाते हैं वो एंटरटेनिंग वीडियो... वॉर्नर और जडेजा के बीच हुई मस्ती Pure entertainment from Warner and Jadeja 😂👌 दिल्ली कैपिटल्स के कैप्टन डेविड वॉर्नर (David Warner) अपने फैंस को एंटरटेन करना काफी पसंद करते हैं. आज चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खेले गए मैच में भी वॉर्नर ने कुछ ऐसा किया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. असल में, वॉर्नर ने बल्लेबाजी के दौरान जडेजा के साथ मस्ती की. दरअसल, वॉर्नर एक रन पूरा करने के बाद दूसरे रन के लिए भागने का मन बना रहे थे, तभी गेंद जडेजा के हाथों में आ गई, तब वॉर्नर ने जड्डू को देखते हुए उनका पसंदीदा तलवारबाजी वाला एक्शन किया, जिसे देखकर खुद जडेजा भी मुस्कुराने लगे. वॉर्नर ने ऐसा पहली बार नहीं किया है, वह अक्सर अपने फैंस को गेम के साथ-साथ इन छोटी-छोटी हरकतों से भी हंसाते रहते हैं. ये भी पढ़ें : RCB vs GT : बैंगलोर में हो रही है तेज बारिश, टूटेगा RCB का प्लेऑफ में पहुंचने का सपना वॉर्नर के लिए अच्छा रहा सीजन ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में दिल्ली कैपिटल्स ने डेविड वॉर्नर को टीम की कमान सौंपी थी. वॉर्नर की कप्तानी में DC कुछ खास नहीं कर सकी और 14 लीग मैचों में 5 जीत और 9 हार के बाद 10 अंकों के...

SRH Vs DC IPL 2023 David Warner Fined Rs 12 Lakh For Slow Over Rate Sunrisers Hyderabad Vs Delhi Capitals

SRH vs DC IPL 2023 : अटीतटीच्या लढतीत दिल्लीने हैदराबादचा सात धावांनी पराभव केला. दिल्लीच्या विजयानंतर डेविड वॉर्नर उत्साहित दिसून आला... त्याचे सेलिब्रेशन चर्चेचा विषय ठरला. हैदराबादवरील विजयाचा आनंद वॉर्नरसाठी काही काळच राहिला.. कारण स्ले ओव्हररेटमुळे आयपीएलच्या कमिटीने डेविड वॉर्नर याला आर्थिक दंड ठोठावला आहे. डेविड वॉर्नर कधीकाळी हैदराबाद संघाचा कर्णधार होता... पण फ्रेंचायझी आणि डेविड वॉर्नर यांच्यातील मतभेद वाढले.. त्यानंतर वॉर्नर याला मॅनेजमेंटने संघातून बाहेरचा रस्ता दाखवलाय. हैदराबादमध्ये डेविड वॉर्नर याला चाहत्यांकडून खूप प्रेमही मिळाले. काल झालेल्या सामन्यातही दिसून आले. हैदराबादचा पराभव केल्यानंतर डेविड वॉर्नर याचा आनंद गगणात मावेनासा झाला होता. त्याने केलेले सेलिब्रेशन सोशल मीडियावर चर्चेचा विषय ठरला होता. पण आयपीएलच्या समितीने वॉर्नर याला स्लो ओव्हररेटमुळे 12 लाख रुपयांचा दंड ठोठावला आहे. दिल्ली आणि हैदराबाद यांच्यातील सामन्यादरम्यान डेविड वॉर्नर स्लो ओवर रेटप्रकरणी दोषी आढळला. गोलंदाजीवेळी दिल्ली संघाला जास्त वेळ लागला... निर्धारित वेळेत षटकांचा कोटा पूर्ण केला नाही. त्यामुळे आयपीएलच्या कमिटीने डेविड वॉर्नर याला 12 लाख रुपयांचा आर्थिक दंड ठोठावला. दरम्यान, विराट कोहली आणि संजू सॅमसन यांना स्लो ओव्हररेटमुळे आधीच दंड बसला आहे. निर्धारित वेळात षटके पूर्ण करण्याचे आव्हान आयपीएलच्या कर्णधारासमोर आहे. यामध्ये काही कर्णधारांना अपयश येत आहे. 🚨 NEWS 🚨 David Warner has been fined INR 12 lakhs for maintaining slow over-rate against Sunrisers Hyderabad 💰 — SportsBash (@thesportsbash) The vintage David Warner celebration. 🔥 दिल्लीचा सलग दुसरा विजय - DC vs SRH, Match Highl...

IPL 2023

• • Cricket Hindi • IPL 2023- डेविड वॉर्नर ने जड़ी धीमी फिफ्टी, लेकिन रिकॉर्ड बुक में गौतम गंभीर को पछाड़ा IPL 2023- डेविड वॉर्नर ने जड़ी धीमी फिफ्टी, लेकिन रिकॉर्ड बुक में गौतम गंभीर को पछाड़ा डेविड वॉर्नर ने आईपीएल में बतौर कप्तान तीन हजार रन का आंकड़ा पार कर लिया. ऐसा करने वाले वह 5वें खिलाड़ी हैं और अब वॉर्नर गौतम गंभीर से आगे हैं. दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर @IPL-BCCI आईपीएल में मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स (DC) और मुंबई इंडियन्स (MI) की टीमें खेल रही हैं. इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) ने धीमी मगर उपयोगी हाफ सेंचुरी अपने नाम की. उनके इस प्रदर्शन की बदौलत दिल्ली ने मुंबई के सामने 173 रनों का लक्ष्य रखा है. वॉर्नर ने 47 बॉल में 51 रन बनाए, जिसमें सिर्फ 6 चौके शामिल थे. वॉर्नर इस सीजन में यह चौथी पारी खेल रहे थे और यह उनकी तीसरी फिफ्टी रही लेकिन अब तक उन्होंने कोई हाफ सेंचुरी अपने नाम नहीं की है. लेकिन आज उन्होंने बतौर कप्तान आईपीएल में 3000 रन बनाने का आंकड़ा पार कर लिया और अब वह गौतम गंभीर से आगे हैं. डेविड वॉर्नर ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में दो रन बनाते ही आईपीएल में बतौर कप्तान तीन हजार रन का आंकड़ा छू लिया. उन्होंने बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में गौतम गंभीर (3035 रन) को पीछे छोड़ दिया है. उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में 38 रन बनाते ही गंभीर को पीछे छोड़ दिया. डेविड वॉर्नर ने इस मैच में अर्धशतक जड़ा. आईपीएल में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी: • विराट कोहली- आरसीबी- 140 मैच- 4881 रन • एमएस धोनी- चेन्नई सुपरकिंग्स- 213 मैच- 4582 रन • रोहित शर्मा- मुंबई इंडियंस- 145 मैच- 3696 रन • डेव...

GT vs DC: हार्दिक को रौंदने के लिए पृथ्वी शॉ का सहारा लेंगे डेविड वॉर्नर, गुजरात के खिलाफ ऐसी होगी दिल्ली की प्लेइंग

इस (DGT vs DC) मुकाबले में कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. चलिए आपको बताते हैं कि गुजरात के खिलाफ दिल्ली की प्लेइंग-11 कैसी हो सकती है? डेविड वॉर्नर और फिलिप साल्ट कर सकते हैं ओपनिंग गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की ओर सलामी बल्लेबाज के रूप में डेविड वार्नर और फिलिप साल्ट को देखा जा सकता है दोनों खिलाड़ी धुआंधार आगाज करने के लिए जाने जाते हैं. डेविड वार्नर पिछले मुकाबले में बिना खाता खोले आउट गए थे. जबकि पृथ्वी शॉ की जगह ओपनिंग करने आए साल्ट ने 59 रनों की पारी खेली थी. ऐसे में यह दोनों गुजरात के गढ़ में हल्ला बोल कर सकते हैं. अगर दिल्ली के मिडिल ऑर्डर की बात कि जाए जाए को डीसे के मध्य क्रम में अपनी टीम को काफी निराश किया है. नंबर तीन पर पिछले मैच में फ्लॉप साबित हुए मिचेल मार्श एक बार फिर से बल्लेबाज़ी करते हुए नजर आ सकते हैं. उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ 63 रन की पारी खेलकर फॉर्म में लौटने के संकेत दे दिए हैं.जबकिनंबर 4-5 पर मनीष पांडे और प्रियम गर्ग को बैटिंग करते हुए देखा जा सकता है. वहीं सरफ़राज़ खान अंतिम ओवरों में मोर्चा संभाल सकते हैं. ये खिलाड़ी निभा सकते हैं ऑलराउंडर की भूमिका क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में हिटर बल्लेबाज काफी मायने रखते हैं. इसलिए सभी टीमें मैच के अंत में अपने ऑलराउंडर को बचा कर रखती है. ताकि जरूरत पड़ने पर कम गेंदों में ज्यादा रन अर्जित किए जा सकें. तो ऐसे में अच्छी फॉर्म में चल रहे अक्षर पटेल को ऑलराउंडक की भूमिका अदा करते हुए देखा जा सकता है. जिनके बल्ले से लगातार रन देखने को मिल रहे हैं. GT vs DC: कुछ ऐसा हो दिल्ली का बॉलिंग यूनिट गुज...

IPL 2023 David Warner Thanks Wridhiman Saha In Denial After Bails Remain Unmoved Off Shami DC Vs GT

IPL 2023 Viral Video: व्हिडीओ सोशल मीडियावर व्हायरल कालच्या सामन्यात दिल्ली कॅपिटल्सचा कर्णधार डेव्हिड वॉर्नर बाद होण्यापासून थोडक्यात बचावला. त्याचवेळी गुजरात टायटन्सचे खेळाडू रिव्ह्यू घेण्याचा विचार करत राहिले, मात्र कर्णधार हार्दिक पांड्याने रिव्ह्यू न घेण्याचा निर्णय घेतला. खरं तर त्यावेळी यष्टिरक्षक वृद्धिमान साहा व्यतिरिक्त गुजरात टायटन्सच्या बाकीच्या खेळाडूंना वाटलं की, चेंडू डेव्हिड वॉर्नरच्या बॅटच्या कडेने येऊन विकेटकिपरपर्यंत पोहोचला. पण चेंडू डेव्हिड वॉर्नरच्या बॅटला लागलाच नसल्याचं रिप्लेमध्ये स्पष्ट झालं. मात्र चेंडू विकेटला स्पर्श करुन गेला होता. हा व्हिडीओ सोशल मीडियावर मोठ्या प्रमाणात व्हायरल होत आहे. वॉर्नर-सर्फराजचा संघर्ष दिल्लीचा कर्णधार डेविड वॉर्नर आणि सर्फराज खान संघर्ष करताना दिसले. दोघांनाही चांगली सुरुवात मिळाली होती. पण मोठी धावसंख्या उभारण्यात अपयश आले. डेविड वॉर्नर 32 चेंडूत 37 धावा काढून बाद झाला. तर सर्फराज खान याने 34 चेंडूत 30 धावांची खेळी केली. या दोन्ही फलंदाजांना चांगली सुरुवात मिळाली होती, पण मोठी खेळी करण्यात अपयश आले. दिल्लीची फलंदाजी ढासळली गुजरातच्या भेदक गोलंदाजीसमोर दिल्लीची फलंदाजी ढासळली. पृथ्वी शॉ, मिचेल मार्श, रीले रुसे यांना लौकिसास साजेशी खेळी करता आली नाही. पृथ्वी शॉ अवघ्या सात धावा काढून बाद झाला. तर रुसोला खातेही उघडता आले नाही. मिचेल मार्श अवघ्या चार धावा काढून बाद झाला. लागोपाठ विकेट पडल्यामुळे दिल्लीची धावसंखेला खीळ बसली. अमन खान यालाही संधीचे सोने करता आले नाही. अमन खान आठ धावांवर बाद झाला. दिल्ली-गुजरात संघात बदल गुजरातचा कर्णधार हार्दिक पांड्या याने नाणेफेक जिंकून प्रथम गोलंदाजी करण्याचा निर्णय घेतला. गुजरातच्या संघ...

IPL 2023 Final David Warner has highest Score by Captain in an IPL final will Dhoni Hardik broke it

IPL 2023 Final CSK vs GT: आईपीएल 2023 से पहले इस लीग में 15 फाइनल मुकाबले खेले जा चुके हैं, लेकिन बतौर कप्तान इन फाइनल मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व कप्तान डेविड वॉर्नर के नाम पर दर्ज है। आईपीएल इतिहास में किसी भी फाइनल मैच में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन डेविड वॉर्नर ने साल 2016 में बनाए थे। वॉर्नर ने जो रिकॉर्ड सात साल पहले बनाया था वो अब तक अटूट है। वॉर्नर ने आईपीएल फाइनल में बतौर कप्तान बनाए हैं सबसे ज्यादा रन डेविड वॉर्नर ने साल 2016 में आरसीबी के खिलाफ फाइनल मुकाबले में 38 गेंदों पर 3 छक्के और 8 चौकों की मदद से 69 रन की पारी खेली थी। डेविड की इस पारी के दम पर हैदराबाद ने उस मैच में पहली पारी में 20 ओवर में 7 विकेट पर 208 रन बनाए थे। इसके जबाव में आरसीबी टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 200 रन ही बना पाई थी और हैदराबाद चैंपियन बनी थी। आईपीएल फाइनल में कप्तान द्वारा उच्चतम स्कोर 69 रन – डेविड वार्नर 68 रन – रोहित शर्मा 65* रन – श्रेयस अय्यर 63* रन – एमएस धोनी 54 रन – विराट कोहली 51 रन – स्टीव स्मिथ इस बार आईपीएल के 16वें सीजन के फाइनल में हार्दिक पांड्या और एमएस धोनी के पास डेविड वॉर्नर के रिकॉर्ड को तोड़ने का बेहतरीन मौका है और इन दोनों में से क्या कोई इस कीर्तिमान को ध्वस्त कर सकता है।