डीएसपी का फुल फॉर्म

  1. DSP Full Form in hindi
  2. डीएसपी क्या होता है
  3. डीएसपी (DSP) कैसे बने


Download: डीएसपी का फुल फॉर्म
Size: 53.3 MB

DSP Full Form in hindi

DSP Stands Deputy Superintendent of Police D –Deputy S – Superintendent of P – Police आजकलप्रत्येकव्यक्तिसरकारीनौकरीकीतलाशमेंरहताहैऔरआजभीबहुतसेअभ्यार्थीसरकारीनौकरियोंकेलिएपरीक्षादेतेहैंएवंउसकीतैयारीकरतेहैं।जिनमेंसेकईभारतीयप्रशासनिकसेवाआयोगयायूपीएससी (Union Public Service Commission) द्वाराकराईजानेवालीपरीक्षामेंउपस्थितहोतेहैं।इसपरीक्षाकोउत्तीर्णकरनेकेबादपरिणामआतेहैंजिनकेपश्चातअनेकविद्यार्थीभारतीयपुलिसप्रशासनिकसेवामेंभर्तीकिएजातेहैं।इसप्रकारवहपरीक्षामेंसफलहोनेकेपश्चातपुलिसडिपार्टमेंटमेंसेवादेनेयोग्यमानेजातेहैंऔरउन्हेंभारतसरकारद्वाराआगेकीकार्यशक्तिप्रदानकरीजातीहै। भारतीयपुलिसप्रशासनिकसेवामेंअनेकयुवाउम्मीदवारचयनितहोतेहैं।पुलिसडिपार्टमेंटमेंअनेकप्रकारकेपदहोतेहैंहरपदकीअपनीगरिमाएवंमहत्वताहोतीहै।कईउम्मीदवारडीएसपी (DSP) पदपरपहुंचनाचाहतेहैंऔरउसपदपरकार्यरतहोकरसमाजकीसेवाकरनाचाहतेहैं।तोआजहमइसीपदकेविषयमेंचर्चाकरेंगेएवंस्पष्टतासेइसपदकेबारेमेंजानेंगे। डीएसपी (DSP) क्याहोताहै ? डीएसपी (DSP) पदपुलिसप्रशासनिकसेवा ( Indian Police Services) काएकबेहदमहत्वपूर्णशक्तिशालीएवंवरिष्ठपदमानाजाताहै।इसेबहुतकमउम्मीदवारहीप्राप्तकरपातेहैं।सैकड़ोंउम्मीदवारसिविलसेवापरीक्षाउत्तीर्णकरनेकेपश्चातभारतीयपुलिससेवामेंचयनितहोतेहैं।इसप्रकारवहआगेचलकरअपनीअपनीरैंककेअनुसारपदोन्नतकिएजातेहैं।परंतुफिरभीहरउम्मीदवारडीएसपीकेपदकोप्राप्तनहींकरपाताहै।यहक्योंहोताहैएवंडीएसपीसेजुड़ीसारीजानकारीजैसेकिउसकाफुलफॉर्म, डीएसपीकाकार्य, उसकाइतिहास, उसकावेतनएवंडीएसपीबननेकेलिएयोग्यताइनसबविषयपरहमआपसेआगेचर्चाकरेंगे।किसप्रकारएकउम्मीदवारपुलिसप्रशासनिकसेवामेंकार्यकरतेहुए डीएसपी (DSP)कापदप्राप्तकरताहैयहहमआपकोबताएंगे। DSP काफुलफॉर्म सर्वप्रथमहमारेलिएयहज...

डीएसपी क्या होता है

डीएसपी(DSP) पुलिस विभाग का बहुत ही सम्माननीय तथा शक्तिशाली पद होता है | इस पद पर आसीत् व्यक्ति को सम्मान, प्रतिष्ठा के साथ – साथ अच्छा वेतन भी प्राप्त होता है | डीएसपी(DSP) का अर्थ उप पुलिस निरीक्षक भी होता है | यह पुलिस विभाग के उच्च पदों में से एक है, डीएसपी(DSP) के पास अनेको अधिकारों के साथ– साथ उत्तरदायित्व भी होते है, जिनके आधार पर वह अपने कार्य क्षेत्र के अंतर्गत निरीक्षण भी करते है | इस पद के लिए अभ्यर्थी का चयन राज्य लोक सेवा आयोग के द्वारा किया जाता है | इस पद को प्राप्त करने के लिए कठिन मेहनत के साथ अच्छे अध्ययन तथा सही दिशा में तैयारी की भी आवश्यकता होती है | इस पृष्ठ पर आपको “ डीएसपी क्या होता है, DSP Kaise Bane, डीएसपी का फुल फॉर्म, सैलरी” इसके विषय में पूरी जानकारी उपलब्ध कराई गयी है | नायब तहसीलदार क्या है डीएसपी का फुल फॉर्म (DSP Full Form In Hindi ) डीएसपी का फुलफॉर्म “Deputy Superintendent of Police” होता है, इसे हिंदी में “उप पुलिस अधीक्षक” भी कहते है | यह पुलिस विभाग का एक उच्च अधिकारी पद होता है | इस पद के चुनाव के लिए परीक्षा का आयोजन राज्य लोक सेवा आयोग के द्वारा किया जाता है| डीएसपी राज्य पुलिस का प्रतिनिधि होता है, जिसके द्वारा राज्य के अन्य पुलिस अधिकारियो को निर्देशित किया जाता है | डीएसपी के पास किसी भी समय तथा किसी भी स्थान पर औचक निरिक्षण करने का अधिकार होता है | डीएसपी की योग्यता (Qualification for DSP Post) इस पद के लिए अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य होता है| स्नातक के अंतिम वर्ष में भी अभ्यर्थी इस परीक्षा में सम्मिलित हो सकते है, लेकिन अंतिम वर्ष वाले अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्...

डीएसपी (DSP) कैसे बने

जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं कि पुलिस डिपार्टमेंट में कई सारे अलग-अलग पद होते हैं और उन पदों का अपना एक अलग ही महत्व होता है। आप में से बहुत सारे लोग ऐसे होंगे जो पुलिस डिपार्टमेंट में जाकर देश की सेवा करना चाहते हैं। और अगर हम बात करें डीएसपी की तो यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण और पावरफुल पद होता है जो हर कोई हासिल करना चाहता है लेकिन उसके लिए जरूरी यह है कि आपको डीएसपी से संबंधित सभी जानकारी होना बहुत आवश्यक है। तो चलिए दोस्तों आज हम आपको अपनी इस पोस्ट के माध्यम से डीएसपी से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे DSP की तैयारी कैसे करें, सैलरी, योग्यता, कार्य आदि के बारे में बताएंगे। देखा जाए तो आज के समय में प्रत्येक व्यक्ति ज्यादातर Deputy Superintendent of Police होता है। जिससे हिंदी में उप पुलिस अधीक्षक भी कहा जाता है। यह पद बहुत ही जिम्मेदारी के साथ निभाया जाता हैऔर इसी के साथ-साथ डीएसपी को समाज में मान सम्मान तो मिलता ही है लेकिन डीएसपी को एक अच्छी सैलरी भी प्रदान की जाती है। डीएसपी बनने के लिए पहले विद्यार्थियों को एक परीक्षा देनी पड़ती है और उस परीक्षा का आयोजन राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा कराया जाता है। डीएसपी का कार्य राज्य के पुलिस अधिकारियों को निर्देश देने का होता है क्योंकि वही राज्य पुलिस का प्रतिनिधि होता है। DSP Kaise Bane यह भी पढ़े: DSP की सेलरी वैसे तो DSP Officer को प्रति महीने लगभग 9300 रुपए से लेकर 34800 रुपए तक का वेतन दिया जाता है और ग्रैंड पे 5400 मिलते हैं। इसके अलावा डीएसपी अफसर को अच्छी सैलरी के साथ अन्य भत्ते भी दिए जाते हैं। वेतन के अलावा डीएसपी अधिकारी को सरकारी की तरह से और भी कई सारी सुविधा दी जाती है। डीएसपी अधिकारी को प्रदान की जाने वाली सुविधाएं...