डिफेंडर कार प्राइस

  1. मारुति सुजुकी की आने वाली एमपीवी का नाम होगा इनविक्टो, 5 जुलाई को होगी लॉन्च
  2. अनिल सिंघवी ने इंट्राडे के लिए चुना ये स्टॉक, कहा
  3. फुल चार्ज पर 371KM चलेगी लग्जरी इलेक्ट्रिक कार, एक्सपेक्टेड प्राइस ₹60 लाख
  4. Suniel Shetty Buys Land Rover Defender
  5. लैंड रोवर डिफेंडर 3.0 एल डीजल 130 एचएसई ऑन
  6. मर्सिडीज जी क्लास 400डी एडवेंचर एडिशन ऑन


Download: डिफेंडर कार प्राइस
Size: 76.57 MB

मारुति सुजुकी की आने वाली एमपीवी का नाम होगा इनविक्टो, 5 जुलाई को होगी लॉन्च

मारुति सुजुकी का आने वाला प्रमुख मॉडल, जो टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस पर आधारित एक नई हाइब्रिड एमपीवी होगी, इसे मारुति सुजुकी इनविक्टो नाम दिया गया है. नई एमपीवी को हाल ही में पूरी तरह से साफ-साफ देखा गया था, जिसमें जासूसी तस्वीरों से पुष्टि होती है कि इसका चेहरा टोयोटा हाइक्रॉस से अलग होगा. इनविक्टो को भारत में 5 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा, और यह मारुति सुजुकी के यात्री वाहन लाइन-अप में सबसे ऊपर स्थित होगी, क्योंकि यह कार निर्माता का सबसे महंगा मॉडल होगा. जिस हाइक्रॉस पर यह आधारित है, उसकी तुलना में इनविक्टो का चेहरा अलग होगा इनविक्टो को कर्नाटक के बिदादी में टोयोटा के प्लांट में निर्मित किया जाएगा, जो टोयोटा का भारत में सुजुकी-बैज तले बेचा जाने वाला पहला मॉडल होगा, बता दें दोनों ऑटोमोटिव दिग्गजों ने 2017 में अपने साझेदारी की घोषणा की थी. अब तक यह मारुति सुजुकी है जो टोयोटा को अपने वाहनों की सप्लाई करती रही है ( बलेनो को ग्लांजा के रूप में और विटारा ब्रेज़ा को अब बंद हो चुकी अर्बन क्रूजर के रूप में), और अर्टिगा और सियाज़ सहित कई मॉडलों को कुछ विदेशी बाजारों में टोयोटा के रूप में बेचा जाता है. दोनों कार निर्माताओं ने मारुति सुजुकी ग्रांड विटारा और टोयोटा अर्बन क्रूजर हायराइडर के रूप में दो सह-विकसित एसयूवी भी तैयार की हैं, दोनों का निर्माण टोयोटा द्वारा किया जा रहा है. यह भी पढ़ें: मारुति सुजुकी 'इनविक्टो' एमपीवी 5 जुलाई को लॉन्च होने से पहले पूरी तरह साफ-साफ नजर आई हाइक्रॉस अपने लॉन्च के बाद से बेहद लोकप्रिय रही है, और इसके नई पीपुल-कैरियर के लिए प्रतीक्षा अवधि बढ़ने के साथ टोयोटा को हाल ही में सबसे महंगे ZX और ZX (O) वेरिएंट के लिए ऑर्डर बुक बंद करने के लिए मजबूर होना पड़ा. इनव...

अनिल सिंघवी ने इंट्राडे के लिए चुना ये स्टॉक, कहा

शेयर बाजार में कारोबारी हफ्ते के पहले दिन जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है. खबरों और अन्य ट्रिगर्स के चलते कई शेयर बाजार के रडार में रहेंगे. ऐसा ही एक शेयर TVS Motor का है, जो पॉजिटिव ट्रिगर के चलते रडार पर है. इसलिए मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने ऑटो सेक्टर के इस शेयर पर खरीदारी की राय दी है. शेयर पर इंट्राडे टारगेट के साथ स्टॉपलॉस भी दिया है. शेयर पर खरीदारी की राय, अपसाइड का टारगेट अनिल सिंघवी ने कहा कि TVS Motor के फ्यूचर्स को खरीदने की सलाह है. इसके लिए 1323 रुपए का स्टॉप लॉस रखें और शेयर पर 1338, 1349 और 1360 रुपए का टारगेट है. कंपनी ने TVS credit में 9.7% हिस्सेदारी बेची है. इसे Premji Invest ने 740 करोड़ रुपए खरीदा. उन्होंने कहा कि सब्सिडियरी कंपनी की वैल्यू अनलॉकिंग हो रही है, जोकि अच्छी प्राइस पर हो रही है. डिमांड बेहतर, एक्सपोर्ट बढ़ने की उम्मीद मार्केट गुरु ने कहा कि TVS Motor की सब्सिडियरी में प्रेमजी जैसे अच्छे निवेशक एंट्री ले रहे. इसके अलावा बिजनेस भी बढ़िया है. मजबूत घरेलू मांग के साथ-साथ एक्सपोर्ट डिमांड भी अच्छी होने की उम्मीद है. अनिल सिंघवी ने कहा यह शेयर महंगा था, महंगा है और महंगा रहेगा. शेयर आज 2-3 फीसदी बढ़ सकता है. ऐसे में शेयर पर खरीदारी की राय है. Stock of The Day ⚡️ 📷अनिल सिंघवी ने आज किन स्टॉक को चुना खरीदारी के लिए? क्या है स्टॉपलॉस और टारगेट्स? देखिए इस विडियों में...

फुल चार्ज पर 371KM चलेगी लग्जरी इलेक्ट्रिक कार, एक्सपेक्टेड प्राइस ₹60 लाख

देश में कंपनी की ये दूसरी इलेक्ट्रिक कार है। इससे पहले वोल्वो ने जुलाई 2022 में XC40 रिचार्ज EV को 56.90 लाख रुपए (दिल्ली, एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था। कंपनी वॉल्वो C40 रिचार्ज EV को बेंगलुरू के पास अपने होसकोटे प्लांट में असेंबल करेगी। अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार लग्जरी ईवी कार सेगमेंट में मर्सिडीज बेंज, BMW, ऑडी और हुंडई की आयोनिक 5 को टक्कर देगी। वोल्वो C40 रिचार्ज : बैटरी स्पेसिफिकेशन वोल्वो C40 रिचार्ज EV सिंगल और ट्विन मोटर्स के साथ अवेलेबल है, ग्लोबल मार्केट में कार रियर-व्हील-ड्राइव और ऑल-व्हील-ड्राइव ऑप्शन के साथ मिलती है। सिंगल मोटर वैरिएंट 235bhp की पावर और 420Nm का टॉर्क जनरेट करती है। कार 7.4 सेकेंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। C40 रिचार्ज का ट्विन मोटर वैरिएंट 402bhp की पावर और 487Nm का टार्क जनरेट करता है। यह ऑल-व्हील-ड्राइव वर्जन 4.7 सेकेंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेता है। दोनों वैरिएंट की टॉप स्पीड 180 किमी प्रति घंटा है। वोल्वो ने पुष्टि नहीं की है कि कार के इंडियन वर्जन में दोनों वैरिएंट अवेलेबल होंगे या नहीं। वोल्वो C40 रिचार्ज : बैटरी और रेंज वोल्वो C40 रिचार्ज EV में 78kWh का लिथियम-आयन बैटरी बैटरी पैक दिया गया है। फुल चार्ज पर कार के 371 किमी की ड्राइविंग रेंज होने का दावा किया गया है। कार को 150kW के डीसी फास्ट चार्जर से 10 से 80% तक चार्ज करने में 37 मिनिट लगेंगे। कार को 11kW के लेवल 2 चार्जर से फुल चार्ज होने में 7-8 घंटे लगते हैं। वोल्वो C40 रिचार्ज : डिजाइन और डायमेंशन वोल्वो C40 रिचार्ज अट्रैक्टिव और मॉर्डन है। कंपनी के सिग्नेचर स्टाइलिंग एलिमेंट्स मिलते हैं। इनमें नॉर्मल रेडिएटर ग्रिल, प्रोजेक्...

Loading...

लैंड रोवर डिफेंडर, एक 5 सीटर एसयूवी, की क़ीमत Rs. 93.55 लाख - 2.30 तक है करोड़। It is available in 30 variants, with engine options ranging from 1997 to 4999 cc and a choice of 1 transmission: Automatic. डिफेंडरकी एनकैप रेटिंग 5 है and 6 एयरबैग्स के साथ आता है।लैंड रोवर डिफेंडर218 का ग्राउंड क्लियरेंस mm है and 11 रंगों में उपलब्ध है। उपयोगकर्ताओं ने डिफेंडर के लिए 6.8 से 40 किमी प्रति लीटर के माइलेज की सूचना दी है। लैंड रोवर डिफेंडर की क़ीमत Rs. 93.55 लाख से शुरू होती है और Rs. 2.30 करोड़ (औसत एक्स-शोरूम) तक जाती है। डिफेंडर 30 वेरीएंट्स में उपलब्ध है। डिफेंडर पेट्रोल में टॉप मॉडल की क़ीमत Rs. 2.30 करोड़ है। डीज़ल में बेस मॉडल की डिफेंडर क़ीमत Rs. 1.16 करोड़ है। प्लग-इन हाइब्रिड (इलेक्ट्रिक + पेट्रोल) में मॉडल की डिफेंडर क़ीमत Rs. 1.39 करोड़ है। वहीं डिफेंडर के ऑटोमैटिक वर्ज़न की शुरुआती क़ीमत Rs. 93.55 लाख है। फ़्यूल टाइप ट्रैंस्मिशन एआरएआई माइलेज पेट्रोल (1997 cc) स्वचालित (टीसी) 9.24 किमी प्रति लीटर पेट्रोल (2996 cc) स्वचालित (टीसी) 8.79 किमी प्रति लीटर डीज़ल (2997 cc) स्वचालित (टीसी) 12.04 किमी प्रति लीटर प्लग-इन हाइब्रिड (इलेक्ट्रिक + पेट्रोल) (1997 cc) स्वचालित (टीसी) 40 किमी प्रति लीटर पेट्रोल (4999 cc) स्वचालित (टीसी) 6.8 किमी प्रति लीटर

Suniel Shetty Buys Land Rover Defender

बॉलीवुड सितारों का लग्जरी वाहनों से प्रेम जगजाहिर है। फिल्म नगरी से जुड़े बॉलीवुड के कई नए-पुराने सेलेब्स अपनी गाड़ियों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। अब इस लिस्ट में दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी का भी नाम जुड़ गया है। उन्होंने हाल ही में अपने लिए एक नई लैंड रोवर डिफेंडर 110 एसयूवी खरीदी है, जिसकी कीमत 1.5 करोड़ रुपये है। लैंड रोवर डिफेंडर की बात करें तो, बॉलीवुड से लेकर दक्षिण भारत के फिल्मी कलाकारों तक इस एसयूवी का क्रेज है। मलयाली सिनेमा के सुपर स्टार ममूटी से लेकर अर्जुन कपूर, सनी देओल आयुष शर्मा, रवि तेजा और पृथ्वीराज डिफेंडर एसयूवी के मालिक हैं। बॉलीवुड एक्टर्स के अलावा राजनीति और बिजनेस से जुड़े नामचीन हस्तियों के पास भी ये महंगी एसयूवी है। भारत में लैंड रोवर डिफेंडर दो वेरिएंट- डिफेंडर 90 और डिफेंडर 110 में आती है। डिफेंडर 90 शार्ट व्हीलबेस और 3-डोर वेरिएंट है, जबकि डिफेंडर 110 लॉन्ग व्हीलबेस वाली फुल साइज एसयूवी है जिसमें 5-डोर मिलते हैं। शार्ट व्हीलबेस वेरिएंट ऑफरोडिंग में अधिक सक्षम है जबकि लॉन्ग व्हीलबेस मॉडल में ज्यादा स्पेस मिलती है। भारत में लैंड रोवर डिफेंडर को 1.05-1.5 करोड़ रुपये की कीमत पर बेचा जा रहा है। इंजन की बात करें तो इसमें दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन उपलब्ध है। इसके 2-लीटर 4-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन 300 बीएचपी की पॉवर और 400 एनएम का टॉर्क पैदा करता है, जबकि 3-लीटर 6-सिलेंडर पेट्रोल इंजन 400 बीएचपी की पॉवर और 550 एनएम का टॉर्क जनरते करता है। यह एसयूवी 3-लीटर डीजल इंजन के साथ भी आती है जो 300 बीएचपी की पॉवर और 650 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। सभी इंजन में जेडएफ 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ वेरिएंट में स्टैंडर्ड तौ...

लैंड रोवर डिफेंडर 3.0 एल डीजल 130 एचएसई ऑन

लैंड रोवर डिफेंडर 3.0 एल डीजल 130 एचएसई प्राइस: नई दिल्ली में लैंड रोवर डिफेंडर 3.0 एल डीजल 130 एचएसई इंजन और ट्रांसमिशन: इसमें Automatic ट्रांसमिशन के साथ 2998 cc इंजन दिया गया है।यह 2998 cc इंजन 296.3bhp@5500rpm की पावर और 400nm@1500-4000rpm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। लैंड रोवर डिफेंडर 3.0 एल डीजल 130 एचएसई माइलेज: यह 14.01 kmpl का माइलेज देने में सक्षम है। लैंड रोवर डिफेंडर 3.0 एल डीजल 130 एचएसई कलर्स: इस वेरिएंट में 3: कलर कार्पेथियन ग्रे, gondwana स्टोन and pangea ग्रीन कलर का ऑप्शन दिया गया है। लैंड रोवर डिफेंडर 3.0 एल डीजल 130 एचएसई vs समान कीमत पर मिलने वाले दूसरी कंपनियों के वेरिएंट: इस प्राइस रेंज में आप जीप ग्रैंड चेरोकी limited o पर भी गौर कर सकते हैं,जिसकी प्राइस 78.50 लाख है। टोयोटा लैंड क्रूजर 300 जेडएक्स पर भी गौर कर सकते हैं,जिसकी प्राइस 2.10 करोड़ है और लैंड रोवर रेंज रोवर 3.0 आई डीजल एसई पर भी गौर कर सकते हैं,जिसकी प्राइस 2.39 करोड़ है। डिफेंडर 3.0 एल डीजल 130 एचएसई स्पेक्स & फीचर्स - लैंड रोवर डिफेंडर 3.0 एल डीजल 130 एचएसई 6 सीटर डीजल कार है | डिफेंडर 3.0 एल डीजल 130 एचएसई के प्रमुख फीचर्स हैं - मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हीलपावर, एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिररटचस्क्रीनऑटोमेटिक, क्लाइमेट कंट्रोलइंजन, स्टार्ट स्टॉप बटनएंटी-लॉक, ब्रैकिंग सिस्टमअलॉय, व्हीलफॉग, लाइट्स - फ्रंटफॉग, लाइट्स - पीछेपावर, विंडो रियर मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील Yes पावर एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर Yes टचस्क्रीन Yes ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल 2 zone इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन Yes एंटी-लॉक ब्रैकिंग सिस्टम Yes अलॉय व्हील Yes फॉग लाइट्स - फ्रंट Yes फॉग लाइट्स - पीछे उपलब्ध ...

मर्सिडीज जी क्लास 400डी एडवेंचर एडिशन ऑन

मर्सिडीज जी क्लास 400डी एडवेंचर एडिशन प्राइस: नई दिल्ली में मर्सिडीज जी क्लास 400डी एडवेंचर एडिशन इंजन और ट्रांसमिशन: इसमें Automatic ट्रांसमिशन के साथ 2925 cc इंजन दिया गया है।यह 2925 cc इंजन 325.86bhp@3600-4200rpm की पावर और 700nm@1200-3200rpm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। मर्सिडीज जी क्लास 400डी एडवेंचर एडिशन माइलेज: यह का माइलेज देने में सक्षम है। मर्सिडीज जी क्लास 400डी एडवेंचर एडिशन कलर्स: इस वेरिएंट में : कलर कलर का ऑप्शन दिया गया है। मर्सिडीज जी क्लास 400डी एडवेंचर एडिशन vs समान कीमत पर मिलने वाले दूसरी कंपनियों के वेरिएंट: इस प्राइस रेंज में आप रोल्स-रॉयस फैंटम सीरीज एलआई पर भी गौर कर सकते हैं,जिसकी प्राइस 8.99 करोड़ है। रोल्स-रॉयस घोस्ट वी12 पर भी गौर कर सकते हैं,जिसकी प्राइस 6.95 करोड़ है और रोल्स-रॉयस डॉन कन्वर्टिबल पर भी गौर कर सकते हैं,जिसकी प्राइस 7.06 करोड़ है। जी क्लास 400डी एडवेंचर एडिशन स्पेक्स & फीचर्स - मर्सिडीज जी क्लास 400डी एडवेंचर एडिशन 5 सीटर डीजल कार है | जी क्लास 400डी एडवेंचर एडिशन के प्रमुख फीचर्स हैं - मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हीलपावर, एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिररटचस्क्रीनऑटोमेटिक, क्लाइमेट कंट्रोलइंजन, स्टार्ट स्टॉप बटनएंटी-लॉक, ब्रैकिंग सिस्टमअलॉय, व्हीलफॉग, लाइट्स - फ्रंटपावर, विंडो रियरपावर, विंडो फ्रंट मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील Yes पावर एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर Yes टचस्क्रीन Yes ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल Yes इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन Yes एंटी-लॉक ब्रैकिंग सिस्टम Yes अलॉय व्हील Yes फॉग लाइट्स - फ्रंट Yes पावर विंडो रियर Yes पावर विंडो फ्रंट Yes पैसेंजर एयरबैग Yes ड्राइवर एयरबैग Yes पावर स्टीयरिंग Yes एयर कंडीशन Yes जी क...