डॉ श्रीकांत जिचकर

  1. श्रीकांत जिचकार
  2. देश का वो नेता जो सबसे ज्यादा पढ़ा
  3. पवारांचा अर्थसंकल्प चुकला होता
  4. कहानी भारत के सबसे योग्य व्यक्ति श्रीकांत जिचकर की
  5. Know about the great man who took India's highest degree, who had stepped into politics
  6. Dr.Shrikant Jichkar: जानिए इंडिया के 'मोस्ट क्वालिफाइड पर्सन' के बारे में जिनके पास 42 यूनिवर्सिटी की डिग्री है
  7. Shrikant Jichkar Meet Indias most educated man 20 degrees from 42 universities doctor lawyer IAS IPS
  8. maharastra dr shrikant jichkar indias most qualified man limca book record know about him


Download: डॉ श्रीकांत जिचकर
Size: 72.53 MB

श्रीकांत जिचकार

खासदार कार्यकाळ १९९२–१९९८ जन्म ( 1954-09-14) काटोल मृत्यू नागपूर राजकीयपक्ष पत्नी राजश्री जिचकार अपत्ये २ श्रीकांत जिचकार (१४ सप्टेंबर, इ.स. १९५४ - २ जून, इ.स. २००४) हे महाराष्ट्रातील एक प्रमुख व्यक्तिमत्त्व होते सुरुवातीचे शिक्षण [ ] जिचकारांनी आपल्या शिक्षणाची सुरुवात ही एम.बी.बी.एस. अभ्यासक्रमापासून केली. त्यानंतर त्यांनी आंतरराष्ट्रीय कायद्याचा अभ्यासक्रम घेऊन एल.एल.एम. पदवी घेतली. त्यांनी इ.स. १९९० पर्यंत एकूण ४२ विद्यापीठाच्या परीक्षा दिल्या व यातील २८ परीक्षांमध्ये सुवर्णपदक, इतर परीक्षांमध्ये प्रथम वर्ग मिळवला. त्यांचे नाव हे भारतामधील सर्वांत जास्त शिक्षित व्यक्ती म्हणून घेतले जाते जिचकारांच्या पदव्या [ ] जिचकारांनी मिळवलेल्या २० पदव्यांमध्ये एमबीबीएस आणि एमडी, एलएलबी, एलएलएम, डीबीएम आणि एमबीए, जर्नालिझम यांचा समावेश आहे. जिचकरांनी १० विषयांत एम ए केले. यामध्ये लोकप्रशासन, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, संस्कृत, इतिहास, इंग्रजी साहित्य, फिलॉसॉफी, राज्यशास्त्र, भारताचा प्राचीन इतिहास संस्कृती आणि पुरातत्त्व व मानसशास्त्र यांचा समावेश आहे. जिचकारांनी संस्कृतमध्ये मानाची डी.लिट ही पदवी मिळवली. ते आय.पी.एस. (इंडियन पोलीस सर्व्हिस-उत्तीर्ण) होते आणि आय.ए.एस.(इंडियन ॲडमिनिस्ट्रेटिव्ह सर्व्हिस-उत्तीर्ण)ही होते. जिचकारांनी मिळवलेल्या बहुतेक पदव्या या प्रथम श्रेणीतून मिळवल्या आहेत. [ संदर्भ हवा ] कारकीर्द [ ] सामाजिक [ ] त्यांनी इ.स. १९७८ मध्ये भारतीय पोलीस सेवेची परीक्षा उत्तीर्ण केली व इ.स. १९८० मध्ये श्रीकांत जिचकार पत्रकार होते आणि कीर्तनकारही होते. ते वकील होते, पोलीस होते आणि डॉक्टरही होते. राजकीय [ ] जिचकार निधन [ ] जिचकारांचा २ जून, इ.स. २००४ रोजी हे सुद्धा पहा [ ] • सं...

देश का वो नेता जो सबसे ज्यादा पढ़ा

leader of india with high qualification and academic degrees देश का वो नेता जो सबसे ज्यादा पढ़ा-लिखा और डिग्रियों वाला, नहीं टूटने वाला ये रिकॉर्ड लोग कहते हैं कि हमारे देश के नेता कम पढ़े लिखे हैं. लेकिन हमारे देश में एक नेता ऐसा भी था, जो सबसे ज्यादा पढ़ा लिखा था. अगर उसकी डिग्रियों और उपलब्धियों की बात करें तो वो दुनिया का सबसे पढ़ा लिखा और डिग्रियों वाला नेता कहला सकता है. महाराष्ट्र सरकार में वह लोकप्रिय मंत्री रहा. एक सड़क हादसे में उनकी मृत्यु हो गई. • Last Updated :December 15, 2022, 09:20 IST • Author संजय श्रीवास्तव 01 देश में एक नेता ऐसे भी थे, जिन्हें सबसे ज्यादा पढ़ा लिखा कहा जा सकता है. उनका रिकॉर्ड शायद कोई नेता या पढ़ा लिखा शख्स भी तोड़ नहीं सके. उनका नाम डॉ श्रीकांत जिचकर था. उन्हें भारत का सबसे पढ़ा-लिखा शख्स भी कहा जाता है. उन्होंने करियर की शुरुआत एमबीबीएस डॉक्टर के रूप में की. फिर नागपुर से एमडी की. जब वह आईपीएस बने तब उनके पास 20 से ज्यादा डिग्रियां थीं. फिर वो आईएएस में सेलेक्ट हुए. दोनों ही बार उन्होंने इन शानदार नौकरियों को ठुकरा दिया. 14 सितंबर 1954 के दिन जिचकर का जन्म हुआ था. लिम्का बुक ने उन्हें देश का सबसे योग्य व्यक्ति बताया था. 02 श्रीकांत 1978 में इंडियन सिविल सर्विसेज एग्जाम में बैठे. उनका सेलेक्शन भारतीय पुलिस सेवा यानी आईपीएस में हुआ. उन्होंने इसे छोड़ दिया. वो फिर इसी एग्जाम में बैठे. अबकी बार उनका चयन एक आईएएस के रूप में हो गया. चार महीने बाद ही उन्होंने इस नौकरी से इस्तीफा दे दिया. वजह थी चुनाव मैदान में कूदना. 1980 में वो महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में विजयी रहे. 26 साल की उम्र में देश के सबसे युवा विधायक बने. 03 अब श्रीकांत की अन्य...

पवारांचा अर्थसंकल्प चुकला होता

महाराष्ट्राला अनेक अभ्यासू नेत्यांची परंपरा लाभली आहे. महाराष्ट्राच्या विधिमंडळात होणाऱ्या चर्चा या देशभर आदर्श समजल्या जायच्या. ही परंपरा टिकली जावी म्हणून नवीन येणाऱ्या आमदाराला संसदीय कामकाजाच व्यवस्थित ज्ञान मिळावं या कडे जेष्ठ नेत्यांचा कटाक्ष असे. त्यामुळेच फक्त विरोधी पक्षातच नव्हे तर सत्ताधारी पक्षात देखील सभागृह गाजवणारे नेते आपण पहिले आहेत. काही वर्षापूर्वी महाराष्ट्र विधानमंडळाचा अमृत महोत्सव होता, त्या प्रसंगी “ सभागृहातील आठवणी” म्हणून एक पुस्तक सरकारतर्फे प्रकाशित करण्यात आले होते. त्यात तत्कालीन आमदार उपराकार लक्ष्मण माने यांनी एक किस्सा सांगितला आहे. माने यांची विधानपरिषदेवर आमदार म्हणून निवड झाली होती.मुख्यमंत्री शरद पवार यांनी त्यांना पहिल्या दिवशी भेटायला बोलावलं आणि सांगितल की रा.सु.गवई आणि श्रीकांत जिचकर यांच्या शेजारी बसून संसदीय कामकाजाच प्रशिक्षण घ्यायचं. डॉ. श्रीकांत जिचकर हे वीस पदव्या मिळवलेले अनेक विषयांचे व्यासंगी असे काँग्रेसचे तरूण नेते होते. तेव्हा त्यावर्षीचा अर्थसंकल्प विधानसभेत पास होऊन विधानपरिषदेमध्ये चर्चेसाठी आलेला. जिचकरांनी मानेंना अर्थसंकल्प शिकवायचं ठरवलं. दोघे आमदारांना मिळतात त्या बजेटची कागदपत्रे असलेल्या भल्यामोठ्या बगा घेऊन विधानपरिषदेच्या पाठीमागच्या बाकावर जाऊन बसले. जिचकरांनी लक्ष्मण मानेना बजेटबद्दल सगळ समजावून सांगितलं. पण बजेट समजावून सांगत असताना डॉक्टर जिचकरांना काही तरी गडबड दिसली. त्यांनी कॅलक्युलेटर मागवले. माने आणि त्यांनी मिळून सगळे हिशोब तपासले. अर्थसंकल्पाच्या ताळमेळ मध्ये गडबड होती. बजेट बनवताना बेरीज वजाबाकीच्या चुका झाल्या होत्या. त्यांनी विधिमंडळ सचिवाच्या ऑफिसमध्ये जाऊन बजेट परत चेक करून पाहिलं. ग्रंथालयात...

कहानी भारत के सबसे योग्य व्यक्ति श्रीकांत जिचकर की

श्रीकांत जिचकार एक ऐसा व्यक्तित्व जिसे भारत का सबसे योग्य व्यक्ति कहना गलत नहीं हैं! क्या आपने कभी सोचा है की एक आदमी डॉक्टर, IPS, IAS, वकील, MBA, विधायक, पीएचडी, अभिनेता, पेंटर और फोटोग्राफर हो सकता हैं। इसका उदाहरण है श्रीकांत जिचकर! डॉ. श्रीकांत जिचकर का जन्म 14 सितंबर 1954 को स्वतंत्रता के सात साल बाद महाराष्ट्र के नागपुर जिले के काटोल के पास आजगाँव में एक अमीर मराठा परिवार में हुआ था। डॉ श्रीकांत जी ने अपने जूनून का पीछा किया और अपने समर्पण से 20 से अधिक डिग्री हासिल की। डॉ श्रीकांत जिचकर उन सभी के लिए एक बहुत बड़ी प्रेरणा है जिनके लिए एक educational degree अर्जित करना मुश्किल है, यहाँ तक की इस उन्नत युग में लोगों के पास प्रौद्योगिकी तक पहुँच है।लेकिन डॉक्टर श्रीकांत जिचकर ने उस समय में 20 से अधिक डिग्री अर्जित की जब मोबाइल, इंटरनेट या यहाँ तक की कंप्यूटरों की शिक्षा संबंधित पहलुओं को सीखने में, मदद करने वाली कोई भूमिका नहीं थी। डॉ. श्रीकांत जिचकर जिन्हें "भारत का सबसे योग्य व्यक्ति" माना जाता है। वो महज 25 साल की उम्र में विधान सभा के सदस्य बने और सफलतापूर्वक अपने निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया। यहाँ आपको Dr. Shrikant Jichkar के बारे में कुछ ऐसी बाते पढ़ने को मिलेंगी जो आपको अपनी आरामदायक कुर्सी से उठने, जीवन में कुछ कर गुजरने और हासिल करने के लिए प्रेरित करेंगी। श्रीकांत जिचकर का नाम लिम्का बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स में भारत के सबसे योग्य व्यक्ति के रूप में गर्व से दर्ज किया गया हैं। उन्होंने 1972 और 1990 के बीच 42 विश्वविधालय स्तर की परीक्षाएं दी जिनमे से 20 में वो पास हुए और ज्यादातर में वो फर्स्ट डिवीजन से पास हुए थे। उपलब्धियां: • मेडिकल डॉक्टर, MBBS और MD (Medic...

Know about the great man who took India's highest degree, who had stepped into politics

आज के अपने इस आर्टिकल में हम बात करने जा रहे है भारत के सबसे योग्य व्यक्ति के बारें में या यूं कहिए कि भारत के सबसे ज्यादा पढ़े लिखे नेता के बारे में, जी हां आपने कभी सोचा भी नहीं होगा कि कैसे एक व्यक्ति एक साथ इतनी ज्यादा डिग्रियां ले सकता है। लेकिन इस बात को सच कर दिखाया है, डॉ श्रीकांत जिचकर ने..... डॉ. श्रीकांत जिचकर ने IPS, IAS, वकील, MBA, विधायक, पीएचडी, अभिनेता, पेंटर और फोटोग्राफर के डिग्रियां ली हुई थी। उनके पास 20 बड़ी डिग्रीयां थी। डॉक्टर श्रीकांत जिचकर ने उस समय में 20 से अधिक डिग्री अर्जित की जब मोबाइल, इंटरनेट या यहां तक की कंप्यूटरों की शिक्षा संबंधित पहलुओं को सीखने में, मदद करने वाली कोई भूमिका नहीं थी। जिचकर सभी छात्रों के लिए एक बेहतर उदाहरण है। जिन्होंने एक नहीं बल्कि 20 डिग्रियां प्राप्त की। डॉ. श्रीकांत जिचकर का जन्म 14 सितंबर 1954 को स्वतंत्रता के सात साल बाद महाराष्ट्र के नागपुर जिले के काटोल के पास आजगांव में एक अमीर मराठा परिवार में हुआ था। डॉ श्रीकांत जी ने अपने जूनून का पीछा किया और अपने समर्पण से 20 से अधिक डिग्री हासिल की। श्रीकांत जिचकर का नाम लिम्का बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स में भारत के सबसे योग्य व्यक्ति के रूप में गर्व से दर्ज किया गया हैं। उन्होंने 1972 और 1990 के बीच 42 विश्वविधालय स्तर की परीक्षाएं दी जिनमे से 20 में वो पास हुए और ज्यादातर में वो फर्स्ट डिवीजन से पास हुए थे। डॉ. श्रीकांत जिचकर की शिक्षा: अपने जीवनकाल के दौरान श्रीकांत जिचकर ने 42 विश्वविधालयों में से 20 बड़ी डिग्रीयां हासिल की, जो इस प्रकार हैं। मेडिकल डॉक्टर, MBBS और MD (Medical Doctor, MBBS and MD) Law, LL.B अन्तर्राष्ट्रीय कानून, LL.M. (International law) बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन,...

Dr.Shrikant Jichkar: जानिए इंडिया के 'मोस्ट क्वालिफाइड पर्सन' के बारे में जिनके पास 42 यूनिवर्सिटी की डिग्री है

डॉक्टर, वकील, आईपीएस, आईएएस, राजनीतिज्ञ, डीबीएम, एमबीए, पीएचडी, आर्टिस्ट, पेंटर, प्रोफेशनल फोटोग्राफर और डीलिट (डॉक्टर ऑफ लिटरेचर)…. ये करियर ऑप्शंस नहीं बल्कि किसी एक व्यक्ति की योग्यता है। जी हां, डॉ. श्रीकांत जिचकर… भारत के ‘मोस्ट क्वालिफाइड पर्सन’ (Most qualified person of india Dr. Shrikant Jichkar) जिनके पास साइंस से लिटरेचर तक, एलएलबी से एमबीए तक, स्वास्थ्य से धर्म तक लगभग हर विषय में ज्ञान का भंडार था। भारत के सबसे योग्य व्यक्ति की कहानी श्रीकांत जिचकर (Dr. Shrikant Jichkar) का जन्म 14 सितंबर 1954 को नागपुर (Nagpur) के काटोल के पास आजगाँव के एक मराठी परिवार में हुआ था। लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भारत के ‘सबसे योग्य व्यक्ति’ के रूप में अपना नाम दर्ज कराने वाले श्रीकांत आज भी सबसे शिक्षित भारतीय के रूप में जाने जाते हैं। 42 यूनिवर्सिटीज की परीक्षाओं में बैठने के बाद श्रीकांत ने 20 बड़ी डिग्रियां और यह अतुलनीय सफ़लता हासिल की। श्रीकांत जिचकर के नाम 42 यूनिवर्सिटीज की 20 डिग्रियां (Dr. Shrikant Jichkar holds 20 Degrees from 42 Universities) एक यूनिवर्सिटी में एग्जाम उत्तीर्ण कर अभ्यर्थी ख़ुद को सफ़ल मानने लगते हैं लेकिन श्रीकांत सबसे अलग थे। वह 1973 से 1990 के बीच 42 यूनिवर्सिटीज के परीक्षाओं में शामिल हुए, जिनमें से 20 में पास हुए। अधिकांश विषय में फर्स्ट डिवीजन से पास हुए और कुछ में तो गोल्ड मेडलिस्ट भी रहें। इतना ही नहीं श्रीकांत ने कई विषयों में रिसर्च भी किए हैं। कई विषयों में मास्टर्स की डिग्री, संस्कृत से D.Litt (Masters Degree in Multiple Subjects, D.Litt in Sanskrit) डॉ. श्रीकांत जिचकर के डिग्रियों की फेहरिस्त बड़ी लंबी है। श्रीकांत जिचकर ने कई विषयों (अर्थशा...

Shrikant Jichkar Meet Indias most educated man 20 degrees from 42 universities doctor lawyer IAS IPS

Shrikant Jichkar Meet Indias most educated man 20 degrees from 42 universities doctor lawyer IAS IPS | Shrikant Jichkar: मिलिए भारत के सबसे पढ़े-लिखे शख्स से, 42 यूनिवर्सिटीज से 20 डिग्री, डॉक्टर, बकील, IAS, IPS मैनेजर सबकुछ | Hindi News Shrikant Jichkar: मिलिए भारत के सबसे पढ़े-लिखे शख्स से, 42 यूनिवर्सिटीज से 20 डिग्री, डॉक्टर, बकील, IAS, IPS मैनेजर सबकुछ जब वह 25 साल के थे, तब तक जिचकर के नाम पर पहले से ही 14 पोर्टफोलियो थे और उन्हें लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में लिस्टेड किया गया था. लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के मुताबिक, जिचकर देश के सबसे योग्य व्यक्ति होने का खिताब बरकरार रखते हैं. जिचकर ने अपनी ज्यादातर परीक्षाओं में न केवल फर्स्ट डिवीजन प्राप्त की बल्कि कई गोल्ड मेडल भी जीते. साल 1973 और 1990 के बीच, वह यूनिवर्सिटीज में 42 परीक्षाओं में शामिल हुए. आईएएस परीक्षा में बैठने के लिए उन्होंने आईपीएस परीक्षा पास करने के बाद जल्दी से इस्तीफा दे दिया, जिसे उन्होंने पास भी कर लिया. पहले राष्ट्रीय चुनाव में हिस्सा लेने के लिए उन्होंने चार महीने बाद अपना पद छोड़ दिया. 1980 में, उन्हें महाराष्ट्र विधान सभा में सेवा के लिए चुना गया, जिससे वे देश के सबसे युवा सांसद बन गए. उन्होंने राज्य मंत्री, राज्यसभा सदस्य और महाराष्ट्र विधान परिषद के सदस्य के रूप में भी पद संभाला. उनके पास हमेशा एक रचनात्मक भावना थी और उन्हें पेंटिंग करना, तस्वीरें लेना और नाटकों में अभिनय करना पसंद था. उन्होंने धर्म, स्वास्थ्य और शिक्षा पर भाषण देने के लिए देश भर में यात्राएं कीं. उन्होंने उसी समय यूनेस्को में भारत का प्रतिनिधित्व भी किया था. लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था, 2 जून 2004 को बस ने उनकी कार में टक्क...

maharastra dr shrikant jichkar indias most qualified man limca book record know about him

पुण्यतिथि विशेष: देश के एक ऐसा नेता जिनके पास था डिग्रियों का अंबार, लिम्का बुक में दर्ज है रिकॉर्ड अगर कोई आपसे कहे कि किसी व्यक्ति के पास 20 से अधिक पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्रियां है, तो शायद आपको यकीन नहीं होगा. अगर इसे मान भी लिया जाए तो आप उस व्यक्ति को वेबकूफ कहेंगे क्योंकि कई लोग समान्य तौर पर एक ही पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री लेते हैं. हालांकि, भारत का एक ऐसा व्यक्ति था जिसके पास 20 पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्रियां थी. हमारे देश में कई ऐसे नेता हैं जिनकी डिग्रियां सवालों के घेरे में हैं. लेकिन इन सबके बीच एक भारतीय राजनीति में एक नाम ऐसा भी है जिसके पास 1-2 नहीं, 20 ड‍िग्र‍ियां थीं. भारतीय राजनीति में जहां महज आठवीं और दसवीं पास नेता बड़े-बड़े मंत्रालय संभाल चुके हों, वहां एक नेता ऐसा था, जिसकी शिक्षा उसकी पहचान बनी. हम बात कर रहे हैं कांग्रेस के नेता श्रीकांत जिचकर की. उनके पास एक नहीं बल्कि 20 बड़ी डिग्र‌ियां थीं. इतनी डिग्रियों के कारण इनका नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में 'मोस्ट क्वालिफाइड इंडियन' के रूप में दर्ज है. नागपुर में जन्मे श्रीकांत जिचकर जिचकर 20 डिग्री थी, भारत के सबसे क्वालिफाइड व्यक्ति के रूप में प्रसिद्ध हुए. वो आईपीएस और आईएएस में सेलेक्ट हुए लेकिन इन शानदार नौकरियों को ठुकरा दिया. महाराष्ट्र विधानसभा का चुनाव लड़ा और कांग्रेस के विधायक बने. फिर 14 विभागों के ताकतवर मंत्री. 1986 से 92 तक वो महाराष्ट्र विधान परिषद और 1992-98 में राज्यसभा के सांसद रहे. 1980 में 25 साल की उम्र में वह विधायक बन गए थे. श्रीकांत जिचकर ने सबसे पहले एमबीबीएस किया उसके बाद उन्होंने एमडी भी किया. मेडिसिन में सफलतापूर्वक मास्टर्स करने के बाद, उन्होंने वकील बनने के लिए एलएलबी किया और अंतर्र...